AAJ KA RASHIFAL | 12 October आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

12 अक्टूबर बुधवार

नमस्कार दर्शको!


एक समय में एक गाँव में निर्धन साहूकार अपनी पुत्री के साथ रहता था। उसकी बेटी प्रतिदिन पीपल के वृक्ष को पानी देने जाती थी। उसी वृक्ष पर माँ लक्ष्मी का निवास था, जिन्होंने उससे मित्रता करने का प्रस्ताव दिया। साहूकार की बेटी ने अपने पिता से पूछकर माँ लक्ष्मी से मित्रता कर ली। एक दिन माँ लक्ष्मी उसकी बेटी को अपने घर लेकर गयी तथा उसकी बहुत आवाभगत की। जब वह जाने लगी तो लक्ष्मी माँ ने भी एक दिन उसके घर आने को कहा। चूँकि वह बहुत निर्धन थी इसलिये उसने अपने घर पर दिया जलाकर माँ लक्ष्मी की आराधना शुरू कर दी। उसी समय आकाश से एक चील नौलखा हार उसके यहाँ गिराकर चली गयी। साहूकार उसकी पुत्री ने वह हार बेचकर माँ लक्ष्मी के लिए भोजन की व्यवस्था की। जब लक्ष्मी माँ भगवान गणेश के साथ वहां आई तब साहूकार और उसकी बेटी ने मिलकर उनकी बहुत आवाभगत की। यह देखकर माँ लक्ष्मी बहुत प्रसन्न हुई तथा उसके बाद से साहूकार को कभी धन की कमी नही हुई।

 

सीख - शिष्टाचार कहता है कि किसी स्त्री से उसकी आयु और किसी पुरुष से उसकी आय नहीं पूछनी चाहिए। इसके पीछे शायद एक खुबसूरत बात छिपी है कोई भी स्त्री अपने लिए नहीं जीती और कोई पुरुष अपने लिए नहीं कमाता। इसलिए माता समझ गई थी की उसके पास धन का कोई आसार नहीं है।

............................

एक दिन कार्तिक अमावस्या की रात को माँ लक्ष्मी मृत्यु लोक में भ्रमण कर रही थी। रात्रि को विश्राम करने के लिए उन्होंने एक घर की खोज की लेकिन सभी के द्वार बंद थे। तभी उन्हें दूर एक वृद्ध महिला की झोपड़ी दिखाई दी, जिसका द्वार खुला था एक दीपक जल रहा था। माँ लक्ष्मी वहां गयी तो देखा वह वृद्धा चरखा चला रही हैं। उस बूढ़ी महिला ने माँ लक्ष्मी को वहां रहने का स्थान दिया तथा स्वयं कार्य करने लगी। सुबह उठकर जब उस बूढ़ी महिला ने देखा तो लक्ष्मी माँ वहां से जा चुकी थी तथा उसकी झोपड़ी एक भव्य महल में परिवर्तित हो चुकी थी। इसलिये लोग दिवाली की रात को अपने घर के द्वारो को खुला रखते हैं ताकि लक्ष्मी माता उनके घर आए।

सीख - परोपकार करना, दूसरों की सेवा करना और उसमें जरा भी अहंकार करना, यही सच्ची शिक्षा है।

.......................

उपाय :-

अगर व्यवसाय में Electronic चीजें बार-बार खराब हो रही है तो करे यह उपाय।

यदि आपका व्यवसाय Machinery से संबंधित है और आए दिन कोई ना कोई Machine खराब होती है तो आप काली हल्दी को पीसकर केसर गंगा जल मिलाकर प्रथम बुधवार को उस Machine पर स्वास्तिक बना दें। इस उपाय से Machine जो कि जल्दी-जल्दी खराब होती थी, वो अब खराब नही होगी।

 

पंचाग :-

आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी। आज शाम 05:09 तक भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, वज्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा रात्रि 11:28 के बाद वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर 01:45 के बाद स्वर्गलोक की भद्रा रहेगी, जो की शुभ है।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

Students अपने मन में निराशा के भाव लाएं, ऐसे भाव आपको लक्ष्य से दो कदम पीछे कर सकते हैं, बस मेहनत जारी रखें। Business संबंधी नई कार्यप्रणाली पर विचार करना फायदेमंद रहेगा। बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे। Business में मुनाफा बढ़ेगा, इसलिए इसी तरह मेहनत से जुटे रहें। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। कामकाज को लेकर ठोस और महत्वपूर्ण फैसले लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। नौकरी में स्थायित्व रहेगा परंतु अपना Target पूरा करने के लिए दबाव भी बना रहेगा। नौकरी में अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसे माफ कर दें।माफ करना और शांत रहना सीखों, ऐसी ताकत बन जाओगे कि पहाड़ भी रास्ते देंगे।पारिवारिक वातावरण को देखकर प्रसन्नता रहेगी, कोई खुशखबरी भी मिल सकती है, किसी तरह की यात्रा भी संभव है।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

कार्यक्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से कार्य होने से आप परेशान रहेंगे। Staff तथा कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी नहीं निभाएंगे। नौकरीपेशा लोग Extra Income के लिए किसी भी तरह से जोखिम लें। मानहानि की स्थिति भी बन सकती है। दिन मुश्किलों और तकलिफों से भरा रहेगा।आज मुश्किल है, पर कल बेहतर होगा, बस तुम उम्मीद मत छोड़ना।Active रहें, सजग रहें और दूसरों की चिकनी चुपड़ी बातों में आएं। समय पर Office पहुंचे। घर की साफ-सफाई को पूरा करने में दिन बीत सकता है। आपकी कोई बात किसी के दिल को चोट पहुंचा सकती हैं, ऐसे लोगों के संपर्क में रहें जो कटु वचन, तीखी बोली बोलते हों। Students अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है। कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है।

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।

नौकरी में आपको अपने Pending कामों को पूरा करने के लिए Focus करना होगा। आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को खुशी से अपनाएं। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।दुनियां में किसी पर भी हद से ज्यादा निर्भर रहें, क्योंकि जब आप किसी की छाया में होते है, तो आपको अपनी परछाई नज़र नहीं आती।” Wholesaler हो या Retailer, Business में आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती सकती है। Students के अपने Field में किए गए प्रयास सार्थक रहेंगे।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।

वासी और सुनफा योग के बनने से सेहत के मामले में दिन शानदार रहेगा। Marketing संबंधी कामों में ज्यादा ध्यान दें और व्यवसाय संबंधी रुका पैसा जल्दी निकलवाने की कोशिश करें, अन्यथा फंस सकता है। Festival Season को देखते हुए Market में अपना Business को बढ़ाने के लिए Social Media का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। उन्नति होगी। ज्यादा Work होने पर नौकरीपेशा लोगों को घर पर भी Office का काम करना पड़ेगा। किसी Project पर दोबारा से काम भी करना पड़ सकता है। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। आपकी राय परिवार में सभी के सामने रखें आपकी राय परिवार वालों को पसंद आएगी और सभी उस पर अमल भी करेंगे। दूसरों की खुले दिल से मदद करें।मौका मिले किसी की मदद करने का तो बनना सारथी, ना कि स्वार्थी।” Students अडियल स्वभाव को दूर करें दिन आपके लिए अच्छा दिन रहेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।             

Workspace में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। कार्यस्थल पर आपके अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे, अपना काम ऐसे ही रखें। Media और Online गतिविधियों से आपको Business संबंधी नई जानकारियां हासिल होंगी। बुधादित्य योग के बनने से नौकरी पेशा व्यक्तियों को स्थानांतरण संबंधी खुशखबरी मिल सकती है। ससुराल पक्ष में मांगलिक कार्य के होने की सूचना प्राप्त होगी, इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें। घर की साफ-सफाई से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आज शारीरिक एवं मानसिक स्थितियों का तालमेल आपको स्वस्थ रखेगा, व्यर्थ की चिंता नहीं करनी चाहिए। समाज में उच्च पदों पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बनेंगे, यही संपर्क आगे चल कर लाभ देंगे। Students के लिए नए Ideas के साथ आगे बढ़ने का दिन रहेगा। सेहत ठीक रहेगी, फिर भी सात्विक आहार लेने पर जोर देना होगा।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे। 

ग्रहण दोष के बनने से Business में पैसों की तंगी से आप परेशान रहेंगे। तंगी के कारण आप चाहते हुए भी आप अपने कारोबार को ऊंचाई पर नहीं ले जा पाएंगे। आप धैर्य रखें। स्वयं को Negativity और चिंता से स्वयं को दुर रखें। Office के कार्यभार की अधिकता की वजह से Overtime भी करना पड़ेगा। आप अपनी समझदारी और कार्यशीलता के चलते कार्यक्षेत्र में दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे। घर से काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। भविष्य को लेकर परेशान हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। Students आप में ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की। सेहत को लेकर सजग रहें।जीवन में शिक्षा और एक अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाइयों पर ले जाता है।

 

दीपावली Special :-

क्यों खरीदे जाते है बर्तन, सोना, चांदी धनतेरस पर ?

धनत्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी जब प्रकट हुए थे। तब उनके हाथों में अमृत से भरा कलश था। इसलिए इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा चली रही है। इस दिन बर्तन, चांदी, सोने की खरीददारी करने से उसमें तेरह गुना वृद्धि होती है। 

      अगर हम सोने की बात करे तो सोना गुरू का धातु है और गुरू धन का कारक ग्रह माना गया है इसलिए आज के दिन सोना खरीदने से रूपये-पैसों में बरकत होती है और माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती हैं और घर में समृद्धि आती हैं। वहीं अगर हम चांदी खरीदते है तो चांदी चंद्रमा से जुड़ी है और चांदी खरीदने से सुख, वैभव, यश ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। साथ ही आज के दिन चांदी के सिक्कें जिस पर देवी-देवताओं की आकृति बनी होती हैं उन्हें खरीदने का बड़ा प्रचलन हैं। इसलिए धनत्रयोदशी पर बर्तन, सोना, चांदी खरीदना शुभ फलदायक माना गया है।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business से हो सकती है अनबन।

Office कार्य समय पर पूरा करने का प्रयास करें। नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। घर से काम की परिपाटी में आपका Focus बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा करें। आपके पुराने Deposit आपको समाज में पुण्य, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे, ऐसे ही अच्छे काम करते रहे। Students Tension Free रहते हुए अपने Field में लगे रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ कम होने लगेगी। सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में अनुभवी इंसान की सलाह से रुकावटें दूर होंगी। आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल करवाएगा। Insurance तथा Commission संबंधी व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा। 

Students एकाग्र होकर अपने गोल को प्राप्त करने में जूट जाएं। उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। व्यवसायिक काम मनोनुकूल तरीके से पूरे हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति भी पहले से और बेहतर होगी। आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे।सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के सामान हैं, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मूल्यवान हो जाता है।कोई महत्त्वपूर्ण Deal आपके हक में हो सकती है। Festival Season को देखते हुए Business में नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही पुराने ग्राहकों पर भी अवश्य ही दृष्टि रखें, इस समय पुराने ग्राहक ही लाभ दिलाएंगे। Workspace पर दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो। Festival Season को देखते हुए आपका पूरा ध्यान घर की साफ-सफाई पर रहेगा। जीवनसाथी के साथ Shopping की Planning बन सकती है। सेहत अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगी।

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।

सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे। Electronics And Electric Business के छोटे मुनाफे भी आर्थिक स्थिति में राहत देने का काम करेंगे, बड़े सौदों के इंतजार में छोटे सौदे Ignore  करें। नकारात्मक विचारों को युवा अपने मन मस्तिष्क में स्थान दें, हमेशा Positive रहने का प्रयास करें। कार्यस्थल पर कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल रखने से व्यवसायिक काम होते जाएंगे और आपका प्रभुत्व बना रहेगा। Workspace पर आपको अपने काम के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। आत्मतविश्वास की कमी होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। Students नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।जीत और हार दोनों आपकी सोच पर निर्भर होते है। मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत। सकारात्मक सोच आपको जीत की ओर ले जाती है, वहीं नकारात्मक सोच आपको हार की ओर ले जाती है।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।

इस समय Business या कोई भी Official यात्रा को स्थगित रखना ठीक रहेगा। काबिलियत के दम पर आपको नई उपलब्धियां हासिल होंगी। सरकारी नौकरी वाले लोग Extra जिम्मेदारी की वजह से तनाव में रह सकते हैं। ग्रहण दोष के बनने से Workspace पर दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश हों।छोटी-छोटी घटना से हताश मत होइए।, जो चंदन घिस जाता है, वह भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है, और जो नहीं घिसता वह सिर्फ जलाने के काम ही आता है।परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताने के लिए निकालना चाहेंगे। Students अपनी Study पर ध्यान दें, Result तक पहुंचने के बाद ध्यान रहे कि Study में लापरवाही हो जाए। Parents बातें और सलाह आपको तीखी और चुभ सकती हैं, लेकिन उसे दिल तक लें, वह आपके भले के लिए ही कह रहे हैं। Driving करते समय वाहन संभलकर चलाए। Limit में चलाए।

 


चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद। 

किसी Project पर पैसा लगाने का Plan है तो उसके संदर्भ में उचित सोच विचार अवश्य कर लें। व्यवसाय में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी। परंतु Partnership संबंधी व्यवसाय में सफलता मिलने की बेहतरीन स्थिति बन रही है। Festival Season को देखते हुए आप अपने Business में लाभ कमाने के लिए अपने Network को और बढ़ाने पर ध्यान देना होगा।, ताकि ग्राहक बढ़ें। सुनफा और वासी योग के बनने से Workspace पर अपने साथियों से पूरा सहयोग मिलेगा। अपने भविष्य को लेकर आप ज्यादा सतर्क रहेंगे। दुविधाओं में निर्णय लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं। Students को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। पैर के दर्द से राहत मिलेगी।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा। सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से व्यवसायिक नजरिये से समय अच्छा चल रहा है। इस समय भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्त रूप देने की भी कोशिश कामयाब रहेगी। लेकिन साथ ही ज्यादा कोशिश और मेहनत की भी स्थिति बनी रहेगी। कोर्ट केस संबंधी मामलों में ज्यादा उलझें। पूर्व में किए गए निवेश अब आपके लिए इस समय बहुत ही कारगर साबित होंगे। Workspace पर दिन आपके लिए सहयोग और समर्थन का रह सकता है। Students अपनी बातों या विचारों में अड़ियल हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। आप खुद को घर की साफ-सफाई के साथ-साथ आप घर के रंग-रोगन में भी हाथ अजमा सकती है। थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे। आंखों में जलन की समस्या से परेशान रहेंगे।

 

Astrology ज्ञान

सिंह, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, मिथुन, धनु, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप चार सूखे जटा वाले नारियल लेकर उनकी एक माला बनायें और गणेशजी को चढ़ा दें, इस उपाय के बाद कार्य में आने वाली बाधायें कम होने लगेगी।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

 

Comments