AAJ KA RASHIFAL | 04 October आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

04 अक्टूबर मंगलवार

नमस्कार दर्शको!


World Animal Welfare Day

एक बार जंगल में एक शेर को बहुत जोरों से भू लगी। वह खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। कुछ देर भटकने के बाद उसे एक खरगोश मिला लेकिन शेर ने खरगोश को खाने के बजाय उसे छोड दिया। क्योंकि खरगोश उसे बहुत छोटा लगा। फिर थोडी देर बाद उसे एक हिरण मिला। फिर शेर ने उस हिरण का पीछा किया लेकिन भू से थकने के कारण उसे पकड नहीं पाया। अब जब उसे कुछ भी नहीं मिला तो वह वापस उस खरगोश को खाने के लिए सोचता है। फिर जैसे ही वह उस स्थान पर आया तो उसे वह खरगोश वहां पर नहीं मिला क्योंकि वो वहां से जा चुका था। अब शेर काफी दुखी हुआ और उसे कई दिनों तक भुखा ही रहना पड़ा और अपनी गलती पर पछतावा होने लगा की काश, उस खरगोश को मैं उस वक्त ही खा लेता। क्या सीख मिलती है हमें भी अपनी जिंदगी में आने वाले हर छोटे मौके का फायदा ले लेना चाहिए। अगर बडे के चक्कर में रहेंगे तो वो भी मिलना कठीन हो जाएगा।

 

उपाय :-

Job में तरक्की के लिए करे यह उपाय।

माता की चारों भुजाओं में गदा, चक्र, डमरु और कमल का फूल विराजमान है माता को बैंगनी रंग अत्यंत प्रिय है। इस दिन माता को नौ प्रकार के फूल अर्पित करने मिठाई का भोग लगाने से माता जल्दी प्रसन्न होती है और Job में तरक्की का आशीर्वाद मिलेगा।

 

पंचाग :-

      आज दोपहर 02:20 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:50 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, अतिगंड योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वही चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।     

  

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।      

बुधादित्य योग के बनने से आपके व्यवसाय में गति आएगी। परंतु अपनी किसी भी व्यवसायिक योजना और गतिविधि के बारे में किसी से भी चर्चा ना करें। क्योंकि आपके कोई अपने नजदीकी व्यक्ति ही आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। Festival Season को देखते हुए कारोबारियों को व्यापार में सृजनात्मक कार्य करने के लिए अच्छा समय है। इस समय उन्हें कुछ Creative काम करना चाहिए। जमीन जायदाद से संबंधित व्यवसाय इस समय फायदे में रहेंगे। Workspace पर Online कार्यभार की अधिकता के कारण आपकी Working Skills बढ़ सकती है। सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे। परोपकार की भावना रहेगी। Students एक ही Subject को पढ़ते-पढ़ते ऊब गए हैं तो मूड बदलाव के लिए दुसरे Subjects की बुक पढ़ें, जिससे आपका समय भी बच जाएगा और Course भी Cover हो जाएगा। पैरों में दर्द की शिकायत से आप परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।            

Career में स्थायित्व आएगा। किसी प्रकार की यात्रा आपके लिए सुखद समय लेकर आएगी। युवाओं को शोध, अध्ययन, अनुसंधान जैसी गतिविधियों में उपलब्धि हासिल करेंगे। Festival Season को देखते हुए व्यापारिक उतार-चढ़ाव से कुछ राहत मिलेगी। वासी योग के बनने से Workspace पर आप अपने अधुरे कार्य समय पर पूर्ण करने में कामयाब होंगे। परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं। परिवार के सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहें। परिवार एक Unit की तरह लगना चाहिए। Students अपने Field में ध्यान एकाग्रचित नहीं हो पाएंगे।ज्ञान का सारा रहस्य एकाग्रता है।स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी। स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को आनंद पहुंचाएगा।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे 

व्यापार में कर्मचारियों के बीच उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कठोर और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति बनेगी। कारोबार में दूसरों के भरोसे बिल्कुल भी रहें और सभी कामों में खुद ही निगाह रखें। कर्मचारियों से भी पूछताछ करते रहें। Workspace पर किसी भी तरह का विवाद हो तो उसको बढ़ने दें, प्रेम से सुलझाएं और अपनी Team के साथ काम करते हुए अपने Work को Complete करें। अनजाने में कही गई सही बात भी आपके लिए गलत हो सकती हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें।पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें।जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है। विषदोष के बनने से आपका पारिवारिक आचार व्यवहार तनावपूर्ण और अप्रिय होगा। अनैतिक कर्म करने वालों से दुरियां बनाकर रखें। Sports Person के स्वास्थ्य के सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है।

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।

लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Accounts, Record Keepers, Agents And Brokers को शुभ समाचार के साथ ही बढ़िया Business भी मिलेगा और मनोबल बढ़ने के प्रबल संकेत हैं। कार्य की List बनाकर Plan कर लें। कार्य में Technology की सहायता से अच्छा Result देने का प्रयास करें। नौकरी की तलाश करने वाले Online Placements के लिए Websites को खंगाले। जहां भी आपके मतलब की जगह हो, वहां Apply करें। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे। Students कड़ी मेहनत करेंगे, सीखना और प्रयास करना जारी रखेंगे।प्रयास करने वाला इंसान एक दो बार गिरता है, लेकिन प्रयास करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते है। इसलिए अपना प्रयास जारी रखें एक एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी।स्वास्थ्य के लिहाज से दिन आपके लिए सामान्य ही रहने वाला है, लेकिन लापरवाही करना ठीक होगा।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

Festival Season को देखते हुए व्यवसायिक यात्राओं संबंधी Program बनेंगे। अगर आप यात्रा पर जाने की Planning बना रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Finance संबंधी कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। आर्थिक कशमकश बनी रहेगी। दोपहर बाद अचानक ही परिस्थिति अनुकूल होगी और आपको कोई बेहतरीन Order भी मिल सकता है। नौकरी में उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा लेकिन आपको अहम् से दूर रहना होगा।अहंकार ऐसी दौड़ है जहां हर जीतने वाला हार जाता है।गृहस्थ जीवन में आनंद ही आनंद होगा। आसान दिन बिताएंगे। Higher Education के लिए Students अपने Subject की तैयारी पर Focus करें। ऐसा करने से ही वे Higher Education की परीक्षा पास कर सकेंगे। आपको अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख संतान से सुख मिलेगा।          

व्यवसाय में कर्मचारियों की सलाह पर भी उचित ध्यान दें, आपको कोई उचित मार्गदर्शन मिल सकता है। Business से Related कोई नई Planning धरातल पर लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उचित समय है, दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा। धैर्य और संयम से परिस्थितियों को संभाले। Workspace पर कार्यों में आने वाली बाधाएं स्वतः दूर होंगी। अपनी कड़ी मेहनत से मिली अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे जिससे आप संतुष्ट रहेंगे।Signature को Autograph में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।” Festival Season को देखते हुए धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लीजिए और आनंदित रहिए। Sports Person Track पर बेहतर प्रदर्शन करने में सफलता प्राप्त करेंगे। सेहत संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

 

नवरात्रि Special :-

नवमी का महत्व - देवी के नवें रूप को सिद्धिदात्री कहा जाता है। मां सिद्धिदात्री आपको जीवन में अद्भुत सिद्धि, क्षमता प्रदान करती हैं ताकि आप सब कुछ पूर्णता के साथ कर सकें। सिद्धि का अर्थ है आपके विचारमात्र से ही बिना किसी कार्य किए आपकी इच्छा का पूर्ण हो जाना। इसलिए अष्टमी और नवमी, ये दोनों दिन नवरात्र में विशेष माने गए हैं।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

व्यापारियों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा, इसके लिए पहले से ही मन-स्थिति तैयार रखनी चाहिए। ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना स्थगित ही रखें। सरकारी नौकरी में है तो बहुत ध्यान से काम करें, जरा सी चूक आपके लिए मुश्किल बन सकती है। Workspace पर अपने द्वारा की गई किसी पिछली गलती या गलत काम का परिणाम भुगतना पड़ेगा।पिछली गलतियों से सबक लेकर हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी। विषदोष के बनने से राजनीतिक Career में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। Sports Person को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा आपको उस गुस्सें को सही दिशा में लगाना होगा। खान-पान में लापरवाही की और बहुत Fat वाली चीजों को खाना छोड़ा तो यह आपका वजन को बढ़ाने वाली होंगी।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

वासी और सुनफा योग के बनने से व्यवसाय संबंधी कोई रुका कार्य Complete हो सकता है। दूर-दराज के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण Order मिलने की संभावना है। और आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम भी हासिल होंगे। Office में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है।जिम्मेदारी उठाना बड़ी बात नहीं बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है।” Workspace पर आपकी नियमित दिनचर्या करने में असमर्थता आपके जीवनसाथी को नाराज कर सकती है। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। नए जमाने में आगे रहने की बात अच्छी है लेकिन अपने संस्कारों और परंपराओं को भी साथ ले कर चलें। Competitive Students को अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। Politician अगामी चुनावों को देखते हुए सामाजिक कार्यों में सक्रियता से भाग लें।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। कुछ Order मिलने से राहत मिलेगी। इस समय सभी कार्य अपनी देखरेख में ही निपटाने का प्रयास करें, किसी कर्मचारी का नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। Official कार्य बिना दिक्कत के होते जाएंगे। कुछ Important Decision लेने पड़ सकते हैं। Decision लेने से पहले अच्छा हो कि सभी पहलुओं पर विचार कर लें। कर्मक्षेत्र में सफलता मिलेगी और घर में सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। Career से Related चल रही दिक्कतें अब ठीक होती दिखाई दे रही हैं। घर में मौजमस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में समय व्यतीत होगा। Students को माँ की कुछ महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी जो उनके भविष्य के लिए सही साबित होगी। जिसका अनुसरण आपको करना चाहिए।मां हमारी पहली Teacher होती है और दोस्त भी होती है।स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।

व्यवसाय में जैसा चल रहा है उसी में ही संतोष रखना उचित रहेगा। व्यवसाय संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए समय अनुकूल नहीं है। Partnership संबंधी कार्य में चल रहा तनाव दूर होगा। Workspace पर आप किसी जटिल समस्या को हल Seniors के सहयोग से करेंगे। काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा।उत्साह आपके जीवन का Power House है।घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। यह समय परिवार को समर्पित करने का है। मांगलिक प्रसंग की रूपरेखा बनेगी। आपको इस कार्यक्रम में शामिल भी होना पड़ेगा। यदि किसी जरूरतमंद का सहयोग करने का अवसर मिले तो अवश्य करें, पीछे नहीं हटे। Students स्वस्थ और उत्साहित होकर अपने-अपने Field में आगे बढ़ेगे। पेट दर्द से आराम मिलेगा।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

व्यापारी Business से Related किसी भी Decision में जल्दबाजी में किसी महत्वपूर्ण कागज पर हस्ताक्षर करें। बेहतर Financial Planning जरूरी है। Office में सहयोगीयों के साथ संबंध मधुर रखें। Festival Season को देखते हुए कारोबार में प्रतिद्वंदी आपको कड़ी चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए आप हमेशा Ready रहें। Office में अधिकारियों से बातचीत करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। विषदोष के बनने से Workspace पर विरोधी आपके आत्म सम्मान पर चोट पहुचा सकते हैं, ऐसे में आप अर्लट रहें। छोटी-छोटी बातों को तूल दें बल्कि शांत रहें। इससे संबंधों में दरार सकती है, इससे बचें। परिवार में विवाद होने पर मन को खिन्न करें। परिवार है तो विवाद तो होंगे ही। घरेलू मोर्चे पर तनाव और कठोरता रहेगी। Students समय को बिल्कुल भी बर्बाद करें। समय अनमोल है, इसलिए उसके महत्व को समझते हुए पढ़ाई पर केंद्रित रहें। Computer पर अधिक देर तक झुक कर या काम करें, इससे पीठ और कमर में दर्द होने की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। थोड़ी देर के लिए अपनी आंखों को Rest दें।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।

Business संबंधी नई तकनीक और कार्य प्रणालियों को सीखने की जरूरत है। क्योंकि व्यवसायिक गतिविधियो में कुछ बेहतर होने की अभी संभावना नहीं है। इसलिए कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव लाना जरूरी है। Phone तथा Internet के माध्यम से अपने संपर्क सूत्रों का दायरा बढ़ाएं। Workspace पर आपको दूसरों की गलतियों और व्यवहार को ठीक करने पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। दूसरों को सलाह दें। घरेलू मोर्चे पर तनाव और अप्रियता रहेगी। Sports Person अपने Coach बड़ो की सलाह को ध्यान में रखे साथ ही उन्हें सलाह दि जाती है कि वे नकारात्मक पर्सन से दूर रहें।नकारात्मक लोगों से हर कीमत पर बचें, क्योंकि वो अपको थका देंगे और नीचा कर देंगे।अनावश्यक रूप से किसी को उल्टे जवाब देने की आवश्यकता नहीं, इससे आपके संस्कार का पता चलेगा। आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं। मुंह के छालों के संकेत हैं। विनम्र स्वभाव परिवारजनों से रिश्तों को मजबूत करेगा, लिहाजा विनम्रता बनाए रखें। परिवार में बहन के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा, अन्य लोगों के साथ भी अच्छे संबंध रखिए।

 

Astrology ज्ञान

मेष, वृषभ, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

कन्या, वृश्चिक, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप अपने पांव के अंगूठे से लेकर सिर तक की नाप करके इतने नाप का कलावा ले लें, इसे एक सूखे जटा वाले नारियल को लपेट दें। इस नारियल पर सिंदूर से स्वास्तिक बनायें और हनुमानजी को चढ़ा दें। इसके बाद वहीं पर बैठकर तीन पाठ हनुमान चालीसा के करें।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments