क्या चढ़ाएं जिससे भोलेनाथ का आशीर्वाद पाएं || Suresh Shrimali
क्या चढ़ाएं जिससे भोलेनाथ का आशीर्वाद पाएं
दूर्वा चढाने से आयु में होती है बढ़ोतरी। जिस किसी को सुख-समृद्धि और शांति की चाह हो तो वो करे महादेव को जो अर्पण खुलेगी आपके जीवन की राह।
है अगर आपकी धन प्राप्ति की कामना भोलेेेनाथ को चढ़ाएं पूर्ण श्रद्धा भाव से अक्षत पूरी होगी आपकी मनोकामना।
बच्चे की है अगर चाह या करना चाहते है वंश में वृद्धि तो आज के दिन कैलाशपति को गेंहूँ चढ़ाएं और संतान पाएँ। फिर इन गेंहँूओं एक दिन तक पानी में भिगोएं और अगले दिन पक्षियों को डालें। आपकी पूरी होगी सभी मनोकामनाएं।
किस पुष्प से पूर्ण होगी कौनसी मनोकामना
धतुरा है सर्वाधिक पसंद भोलेनाथ को। ऐसा करने से कुलदीपक का मिलेगा आशीर्वाद जो आगे चल कर करेगा आपके कुल का नाम रोशन।
सफेद आँक का पुष्प भी है भोलेनाथ को अत्यंत ही प्रिय, इससे होगी आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण।
आज के दिन यदि आप गंगाधर को चमेली के पुष्प या उसकी माला चढ़ाएं तो आप द्वारा वाहन खरीदने के प्रबल योग बनेंगे।
नीलकंठ को शमी वृक्ष के पत्तों का अर्पण करने से ना केवल मोक्ष की प्राप्ति होती है अपितु शनि जनित दोषों का भी शमन होता है।
है सुंदर, सुशील और गृहकार्य में दक्ष पत्नी की कामना तो शशि शेखर को बेला के पुष्प करें अर्पण, पूर्ण होगी आपकी कामना।
घर-आंगन में अनाज की कभी कमी ना आए और भरे रहे भंडार महेश्वर को जुही के पुष्प है अतिप्रिय, कभी खाली नहीं होंगे अन्न-भंडार।
नवगृह और वस्त्रों की कभी ना आएगी कमी और ना आंखों में होगी नमी। शूलपाणी को चढ़ाएं कनेर के पुष्प, देखेंगे घर-द्वारे खुशियां आने से कभी नहीं थमेगी।
Comments
Post a Comment