क्या घर में शिवलिंग होना चाहिए? || Suresh Shrimali


क्या घर में शिवलिंग होना चाहिए?






क्यों नहीं! अवश्य होना चाहिए और नित्य ही शिवलिंग का अभिषेक पूजा, अर्चना की जानी चाहिए। कुछ लोग कहते है कि चूंकि शिव जी श्मशान वासी है, इसलिए घर में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। श्मशान तो वह पवित्र स्थान है, जहां जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी को एक दिन जाना है। श्मशान वासी होने के साथ शिव सभी देवों के देव है। मृत्यु के अधिष्ठाता है। भोलेनाथ की भक्ति की तो महिमा ही अपरमपार है। भोलेनाथ ही एकमात्र ऐसे देव है जिनकी कृपा से सभी नौ ग्रहों, सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, शुक्र, शनि व राहु-केतु के दुष्प्रभावों, अनिष्ट कारक दशा, शनि की वक्र दृष्टि हो तो संकटों से सुरक्षा मिलती है। देवादिदेव महादेव ही है जिनके समक्ष यमराज भी नत मष्तक होते है। सभी पापों से मुक्ति, विध्न-बाधाओं का नाश तो होता ही है। सर्वेश्वर महादेव की कृपा हो तो अकाल मृत्यु से भी रक्षा होती है। मार्कण्डेय ऋषि ने अपनी अल्पायु को महा मृत्युंजय स्त्रोत से भोलेनाथ को प्रसन्न कर के ही दीर्घायु में बदला था।
कुछ लोग यह भी कहते है कि घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं होने चाहिए। क्यों नहीं होना चाहिए, यह पूछो तो जवाब नहीं होता। ये गलत धारणा है जगत के पिता और इस सृष्टि के रचियता के लिए तो पूरा विश्व ही उनका घर है। फिर स्वयं देवाधिदेव ने 12 ज्योर्तिलिंगों की स्थापना क्यों की। जब 12 ज्योर्तिलिंग है तो घर में एक से अधिक शिवलिंग रखने में क्या गलत है। घर में एक से अधिक शिवलिंग हो सकते है। घर में यदि एक चांदी का शिवलिंग है, एक पारद का और अन्य भी कोई शिवलिंग है तो रखे जा सकते है। आप इनकी नियमित पूजा करें। नियमित संभव न हो तो सोमवार के दिन जल और संभव हो तो दूध से अभिषेक करें। 


Comments