राशियों के अनुसार करें, शिव जी को प्रसन्न || Suresh Shrimali
राशियों के अनुसार करें, शिव जी को प्रसन्न
मेषः- कनेर के पुष्प और शहद से शिव जी का अभिषेक करने से कार्य सिद्ध होंगे तथा परिवार में वृद्धि होगी।
वृषभः- कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर शिव जी का पूजन करने से संतान का विकास होगा एंव लक्ष्मी जी सदा सहाय रहेगी।

कर्कः- घी, शक्कर मिश्रित दूध से अभिषेक करने पर शिव जी प्रसन्न होकर मनचाही संतान का आशीर्वाद देते है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।
सिंहः- गुलाब जल मिश्रित दूध से शिव जी का अभिषेक करने पर सामाजिक कार्यो में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी एंव धन में वृद्धि होगी।

तुलाः- पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करेंगे तो आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी एंव संतान सुशिक्षित व आज्ञाकारी होगी।
वृश्चिकः- दूध में बिल्वपत्र मिलाकर शिवजी का अभिषेक करने से दुःख व कष्ट दूर होकर घर में सुखद वातावरण बना रहेगा।

मकरः- गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने पर परिवार में सुख व समृद्धि आयेगी तथा शरीर में निरोग्यता आयेगी।
कुम्भः- खीर से शिवजी का अभिषेक करने से घर के क्लेश मिटते है एंव संतान सही मार्ग पर चलती है।
मीनः-दूध में भांग, तुलसी, गन्ने का रस, मौलगिरी व कटेली के पुष्प मिलाकर शिवजी का अभिषेक करने से सभी प्रकार की बाधाएं समाप्त होती, भय दूर होता है एवं आय के स्त्रोत बनते है।
Comments
Post a Comment