24 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे एक कहानी, केसी रहेगी फैमेली लाईफ व लव लाईफ, केसा रहेगा सेहत का हाल, क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

   ।।श्रीगणेशाय नमः।।

24 दिसम्बर षुक्रवार 

नमस्कार दर्शको!


24 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे  एक कहानी, केसी रहेगी फैमेली लाईफ व लव लाईफ, केसा रहेगा सेहत का हाल, क्या होगा आपकी राशि का हाल?साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में वैवाहिक जीवन आ रही परेशानीयो को दुर करने का उपाय। तो 24 दिसम्बर आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- वैवाहिक जीवन आ रही परेशानीयो को दुर करने के लिए करे यह उपाय।


अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

अपने काम पर गर्व करंे 

लोग जितना समय दूसरो को समझाने में लगाते है, अगर उसका आधा समय भी खुद पर लगाए तो जीवन मंे कहीं आगे निकल सकते है। एक गांव में एक मकान बन रहा था, तीन लोग ईटों की चुनाई कर रहे थे। तभी वहा से एक आदमी गुजरा उसने पुछा, “आप क्या कर रहे हैं?“ तो उनमे से एक आदमी ने जवाब दिया, आपको खुद देख लो कि मैं अपना पेट भरने के लिए मजदूरी कर रहा हूँ, दूसरे ने जवाब दिया, आपको दिखाई नही देता मैं कि मैं ईट लगा रहा हूँ मकान में? और आखिरी व्यक्ति ने कहा कि, “मैं एक सुंदर इमारत का निर्माण कर रहा हूँ।“ वो तीनो लोग एक ही काम कर रहे थे, लेकिन उन लोगो का अपने काम को देखने का नजरिया अलग-अलग था। उनके नजरिये का उनके काम पर भी असर पड़ेगा क्या?- ज़रूर पड़ेगा। उत्तमता तब हासिल होती है, जब काम करने वाले को अपना सबसे उत्तम प्रदर्शन करके गर्व महसूस होता है।

सीख - अगर आपको अपनी कार्य क्षमता बढ़ानी है तो अपने काम पर गर्व महसूस करो चाहे आपका काम छोटा हो या बड़ा।

.........................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है। चलो आज की कहानी से समझते है। एक बार एक गाँव में दो भाई रहते थे और दोनों एक ही स्कूल में पड़ते थे। उनके पिताजी से एक सबसे पूरी आदत थी की वो हमेषा शराब पीते थे। शराब पीकर बिना मतलब के ही बच्चों को मारते थे और कुछ साल के बाद ऐसा हुआ उसमें से एक बच्चा अपने पिता की तरह शराबी बन जाता है और दूसरा बच्चा प्।ै बन जाता है। कुछ साल के बाद दोनो भाइयो का प्छज्म्त्टप्म्ॅ होता है।  प्छज्म्त्टप्म्ॅम्त् ने पहले वाले से पूछा की, की आप शराबी कैसे बने। उसने कहा, अभी जो मैं हूँ उसके कारण मेरे पिताजी है हमारे पिताजी शराब पीकर हमेषा बिना वजह के हमे मारते थे और उस परिस्थति में रहने के कारण आज मैं शराबी बन गया हूँ और यही सवाल जब दूसरे भाई जो कि प्।ै से पूछा गया तो उसने कहा, आज मैं जो कुछ भी हूँ मेरे पिताजी की वजह से हँू जो कि शराब पीकर बिना वजह से हमें मारा करते थें उस वक़्त मेने ठान लिया था कि मैं आगे चलकर समाज में अपना नाम बनाउंगा। जिससे कि ऐसी लाइफ जीना ना पडे़।

सीख - प्रोब्लम हर एक के लाइफ में आता है तकलिफ हर एक के लाइफ में आती है फर्क इतना है कि कुछ लोग ऐसी मुसीबत में बिखर जाते है, लेकिन कुछ लोग प्रोब्लम को मोटिवेट बनाके अपनी जिंदगी मंे निखर जाते है। 


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 24 दिसम्बर षुक्रवार का राशिफल। 


 28 दिसम्बर अबूधाबी, 29 व 30 दिसम्बर दुबई, 14 जनवरी मुम्बई, 15 जनवरी नागपुर, 16 जनवरी इंदौर, 17 जनवरी दिल्ली, 28 से 30 जनवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद।       


पंचाग-

आज शाम 07ः34 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, बुधादित्य योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।    

    

आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- वैवाहिक जीवन आ रही परेशानीयो को दुर करने के लिए करे यह उपाय।


अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।    


मेष राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख।

बिजनस के कारक बुध का सप्तम भाव 3-11 का सम्बध बन रहा है जिससे बिजनस में सहयोगियों के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे। साथ ही आपको बिजनस में आंतरिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखना जरूरी है। इससे कर्मचारियों की कार्य क्षमता बनी रहेगी। आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे। मशीनरी और मोटर पार्ट्स संबंधित कामों में विशेष सफलता हासिल होगी। वर्कस्पेस पर काम करने का अच्छा माहौल आपको खुशी देगा। नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने में सफल होंगे। घर में भौतिक सुखों का आनंद लेंगे। जीवनसाथी पर किसी बात तो लेकर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए। “नम्रता से वो कार्य भी बन जाते है जो कठोरता से नहीं बन पाते।” गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ैजनकमदजे पूरी लगन से अपनी स्टडी में जुटे रहेंगे। पेट खराब होने की संभावना है।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

सप्तम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे बिजनस में आपके लिए दिन नचे.कवूद से भरा रहेगा। तनाव भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय खुद के लिए भी जरूर निकालें। नौकरी में किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है। मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से कार्यक्षेत्र पर समस्यां में उलझने से बचें। हालांकि धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आप का रुझान बढ़ेगा। तथा धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से मुलाकात आपके लिए संबल का कार्य करेगी। शारीरिक और भावनात्मक दुर्बलता और अशांति का सामना करना पड़ेगा। आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी। आप अनैतिक कार्यों के प्रति आकर्षित रह सकते हैं। जीवन साथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें। किसी मित्र अथवा संबंधी के व्यवहार की वजह से आपको कुछ परेशानियां आ सकती हैं। इस समय अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना ही करें। शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ैजनकमदजे का स्टडी पर से ध्यान भटक सकता है। मन लगाकर पढ़ने से ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे। “अषिक्षित को षिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान, षिक्षा से ही बन सकता है देष महान।” सेहत गड़बड़ा सकती है। सावचेत रहें।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे व्यापार में कुछ लाभ हासिल करेंगे। साथ ही पेशेवर मोर्चे पर कुछ मुद्दों को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है। जॉब में लगन से आप अपने काम को अंजाम देंगे। वर्कस्पेस पर सहकर्मियों का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आपका पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित रहेगा। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। पति-पत्नी अपनी समस्याओं पर हावी ना होने दें। परिस्थितियों को संभालने में समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है। ैजनकमदजे ेजनकल तमसंजमक किसी चिंतन में खो सकते हैं, समय की महत्ता को समझते हुए पढ़ते रहिए। “समय दिखाई नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा देता है।” षष्ठ भाव में मंगल-केतु का अंगाारक दोष रहेगा जिससे मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा। 


कर्क राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ। 

बिजनस के कारक बुध षष्ठ भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाऐगे जिससे बिजनस में आपको सराहना मिलेगी। धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। वर्कस्पेस पर आपके अनुकूल कार्य होने से विरोधियों के मन में जलन होगी। बेहतरीन नतीजे हासिल होने से नौकरी में आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। आप कार्यस्थल पर बस फालतु की गपषप से दूरी बनाएं रखें। पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन आप किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। दिन समझदारी से बिताएं। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत की कोई आपको चिंतित कर सकती है। पुरानी गलतियों से सीखने की जरूरत है। खुद के विचार और विश्वास में संतुलन रखकर काम करने की जरूरत होगी। चन्द्रमा का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे ैजनकमदजे के लिए दिन उपलब्धियों भरा रहेगा। मुंह के संक्रमण के साथ दांत के दर्द से भी आप परेषान रहेंगे।  


सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।

मंगल की चौथी दृरिूट सप्तम भाव पर होने से व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आपकी इनकम में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी। इससे आपका मन खुश होगा। लेकिन वर्कस्पेस पर आपको किसी भी उपकरण को सावधानी से संभालना होगा। काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव नौकरी में करना पड़ेगा। स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में खुशी और प्रेम भरे पल आएंगे। भौतिक सुखों में रुचि ले सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। रोजमर्रा की दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए बाहरी गतिविधियों में भी रुचि लेंगे इससे सामाजिक संस्थाओं में भी आपकी विशेष पहचान बनेगी। इस समय आर्थिक गतिविधियों में बहुत मुनाफा मिलने की उम्मीद है। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ैचवतजे चमतेवद की एक्टिविटि को देखकर सभी प्रंषसा करेंगे लेकिन आप अहंकार से दूरी बनाकर रखें। “बेच सको तो बेच कर दिखाओं अपने ईगो को व्स्ग् पर एक रूपया भी नहीं मिलेगा। तब अहसास होगा कि क्या फालतु चीज पाल रखी थी अब तक।” सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा फिर भी अर्लट रहें। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ। 

चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बिजनस के काम में मन नहीं लगेगा। ओवर कॉन्फिडेंस में आकर जोखिम लेने से बचें। कोई भी काम शुरू करने में ज्यादा सोच विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है। नौकरी में आपको अपनी संगति में सुधार करने की जरूरत है। वर्कस्पेस पर अपने वर्तमान पर पुरानी नकारात्मक बातों को हावी ना होने दें। इससे आपके मनोबल में कमी आएगी और जिसका असर आपके कार्य पर दिखेगा।  परिवार में आप उग्र स्वभाव से ग्रस्त और चिड़चिड़े रहेंगे, नियंत्रण करने का प्रयास करें। “यूं ही नहीं अपने स्वभाव को चिड़चिड़ा कीजिए अगर कोई बात छोटी करे तो अपना दिल बड़ा कीजिए।” स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में सुख की कमी आएगी। वैवाहिक जीवन सामान्य नहीं रहेगा। भूमि संबंधी किसी भी कार्य को आज स्थगित कर दें। ैचवतजे चमतेवद का चतंबजपबम में मन नहीं लगेगा। मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य-घर में अधिकतर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी रह सकती हैं। इस समय व्यवस्थित दिनचर्या और संयमित खानपान को रखना अति आवश्यक है।


आज का गुरूमंत्र-

वैवाहिक जीवन आ रही परेशानीयो को दुर करने के लिए करे यह उपाय।

विवाह में आ रही बाधा को दूर करना चाहते है तो यह उपाय बहुत ही कारगर है। 36 लौंग और 6 कपूर के टुकडे लें, इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे माँ दुर्गा को आहुति दें।


तुला राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनस में कुछ अच्छे लाभ आपके हाथ लगेंगे। लेकिन व्यवसायिक कामों को पूरा करने और अपना काम निकालने के लिए गैर कानूनी कदम ना उठाएं। वरना परेशानी में पड़ सकते हैं। उचित समय का इंतजार करना ज्यादा बेहतर रहेगा। ऑफिस में अपना टारगेट हासिल होने से सुकून और राहत मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वर्कस्पेस पर काम में मन लगेगा। भाई-बहनों के बीच सामंजस्य में वृद्धि होगी। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्यार और विश्वास भरपूर रहेगा। आपके लंबित कार्य पूरे होंगे। मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से ैजनकमदजे के लिए यह औसत दिन होगा। सेहत बढ़िया रहेगी।  

   

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे जॉब में मिलेगा प्रमोशन।   

व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको किसी फ्रेंड्स के कारण लाभ हो सकता है। जॉब के कारक सूर्य दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाऐगे जिससे वर्कस्पेस पर ज्ञान और कौशल के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है। नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि करियर के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है। मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। घर के वृद्धों का आशीर्वाद बना रहेगा। सुखी प्रेमजीवन से संतुष्ट रहेंगे। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मुलाकात से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी। इस समय धैर्य और संयम द्वारा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। “जिसमें धैर्य है वह सारी इच्छित वस्तु प्राप्त कर सकते है।“ ैजनकमदजे के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन होगा। कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा।


धनु राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।

बिजनस के कारक बुध आपकी राशि में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाऐगे जिससे बिजनस में मेहनत कर सकेंगे पर कुछ मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं। अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे। जब तक पूरी जानकारी न मिले तब तक नए निवेश न करें। सोची हुई तरक्की मिलने के कारण नए काम की शुरुआत धीमी गति से होगी। काम के साथ मौज मस्ती का भी माहौल रहेगा। नौकरी में टेंशन के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा। आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा। धार्मिक कार्यों में रूचि के साथ कुछ धन खर्च भी होगा। भाई-बहनों के साथ सामंजस्यपूर्ण समय बिताएंगे। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत के साथ की वजह से आपका आत्मविश्वास बढ़ता नजर आएगा। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ैजनकमदजे के लिए दिन अनुकूल रहेगा। गैस की वजह से पेट दर्द हो सकता है।


मकर राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।

केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होेने से बिजनस में दिन कुछ खास नहीं रहेगा आपके लिए बिजनस से रिलेटेड कोई प्लानिंग विफल हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि कोई भी कार्य र्स्टाट करने से पहले उसके बारे में रिसर्च अवष्य कर लें। मनचाहे तरीके से अपना काम न कर पाने के कारण आप नाराज हो सकते हैं। मानसिक तनाव रहेगा। जॉब में किसी से कहासुनी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। वर्कप्लेस पर काम के मिश्रित नतीजे हासिल होंगे। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। दाम्पत्य जीवन में संघर्ष की संभावना रहेगी। “कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिए संग$हर्ष बस फिर दुनियां बदल जाएगी।” मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। ैचवतजे चमतेवद के उनेबनसंत चंपद की समस्यां रहेगी। शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अत्यधिक तनाव और चिंता की वजह से आपका पाचन सिस्टम प्रभावित हो सकता है। 


कुंभ राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से हो सकती है नौक-झोक।

व्यवसाय में इस समय क्वालिटी को अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें। नए लोगों से संपर्क आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। सहयोगीयों और कर्मचारियों का उचित सहयोग मिलेगा। लेकिन आमदनी कम ही रहेगी। व्यवसाय में कामकाज से जुड़ी खुशखबरी आपको खुश करेगी। दिन अच्छा रहेगा। दशम भाव में मंगल स्वगृही होकर रूचक योग बनाऐगे जिससे वर्कस्पेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे। घर परिवार को समय देंगे। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियाँ आएंगी। आप दिन भर सुस्त बने रहेंगे। अपने ससुराल वालों के कारण लाभ कमाने की संभावना रहेगी। संतान से सुख मिलेगा। गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ैजनकमदजे अपनी स्टडी पर ध्यान देंगे। “षिक्षा वह नींव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते है।” आपकी सेहत ठीक रहेगी। 


मीन राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से मिलेगा छुटकारा।

कारोबारी लोगों के कुछ अच्छे लाभ हाथ लगने की संभावना है। लेकिन कुछ गलतियों के कारण आपको बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। साथ ही किसी प्रिय मित्र के साथ मुलाकात भी खुशी देगी। जॉब के कासक सूर्य दशम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाऐगे जिससे कार्यक्षेत्र में दिन लाभदायक रहेगा और आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की योजना बना सकते हैं। जो लोग विवाह की गाँठ बाँधने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अच्छा मैच मिल सकता है और बातचीत शुरू हो सकती है। आप स्वचछता का पूरा ध्यान रख सकेंगे। दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे। विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत के प्रति प्रेम और स्नेह महसूस करेंगे। दिन का कुछ समय आध्यात्मिक अथवा आत्म मनन में जरूर व्यतीत करें। इससे मानसिक सुकून बना रहेगा। ैजनकमदजे की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी। गुरू की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सेहत के मामले में पुराने दर्द से राहत महसूस होगी।


 एस्ट्रो ज्ञान

मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


तुला, वृश्चिक, धनु, कंुभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप मां दूर्गा के मंदिर में माँ दूर्गा की प्रतिमा के समक्ष ऊँ दुं दुर्गायै नमः मंत्र की पांच माला जाप करे। साथ ही दुर्गा सप्तसति में उल्लेखित दुर्गा कवच का पाठ करे।


-समाप्त-

 



Comments