26 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे एक कहानी, केसा रहेगी फाईनेशियल कडिशन, केसा रहेगा स्वास्थ्य, क्या होगा आपकी राशि का हाल | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 


।।श्रीगणेशाय नमः।।


26 दिसम्बर रविवार


नमस्कार दर्शको!


26 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे एक कहानी, केसा रहेगी फाईनेशियल कडिशन, केसा रहेगा स्वास्थ्य, क्या होगा आपकी राशि का हाल?साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में धन में वृद्धि के लिए उपाय। तो 26 दिसम्बर आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।


 


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- धन में वृद्धि के लिए उपाय।



अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।


एक बार कि बात है एक बूढ़ी औरत के दो जवान बेटे एक कार एक्सीडेंट में मारे गए और पांच साल पहले, बीमारी के चलते पति भी चल बसे। दौलत के नाम पर बची एक सिलाई मषीन। 70 साल की बूढ़ी अम्मा गाँव भर के कपडे़ सीलती रहती। बदले में कोई चावल दे जाता तो कोई गेहूँ या बाजरा। सिलाई करते समय दरवाजे के सामने से जो भी निकलता वह नमस्ते या राम राम कहना ना भूलती। एक बार वहां के प्रधान जी कन्या पाठषाला के लिए चंदा इकट्टा करने लगे। सारे घर से चंदा इकट्टा करने के बाद वह अम्मा के पास आए और घर की हालत देखकर पिघल गए। क्यों दादी तुम हां कह दो, तुम्हे बुढ़ापा में पेंषन दिलवाने कि कोषिष करु। तब अम्मा बोली, बेटा भगवान ने दो हाथ दिए है। मैं किसी के आगे हाथ क्यों फैलाऊ, क्या तुम यहाँ यही कहने आए थे, नहीं-नहीं मैं तो यहां कन्या पाठषाला बनवाने के लिए चंदा लेने जा रहा था तो आप पे नज़र पड़ गई तो आपके पास आ गया। अम्मा बोली पर बेटा तेरी हालत देखकर तू कन्या पाठषाला बनवाएगा। उसने कहा, हां एक दिन जरुर बनवाऊंगा दादी। बस तेरा आषिष चाहिए। तभी अम्मा गुटनों पर हाथ रखकर खड़ी हुई और अपना एक संदुक उठा लाई और उसमें से बटुआ निकाला और उसमें से 400 रुपए निकालकर प्रधान जी की हथेली पर रख दिया। बेटा सोचा था मरने से पहले गंगा नहाने जाऊंगी। उसी के लिए यह पैसे जोड़कर रखे थे, फिर प्रधान जी बोले, तो आप यह पैसे मुझे क्यों दे रही हो। अम्मा ने कहा, बेटा गंगा नहाने नहीं जाऊंगी, तुम पाठषाला बनवाओ इससे बड़ा गंगा स्नान और क्या होगा, कहकर अम्मा फिर कपडे़ सिलने में लग गई।


सीख - इंसानियत दिल में होती है हैसियत पे नहीं, उपर वाला कर्म देखता है वसियत नहीं।


.....................


अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।


मेरे भाई, शब्द तो मुफ्त ही मिल जाते है, उनके इस्तेमाल करने के तरिके पर निर्भर करता है कि आपको कीमत मिलेगी या कीमत चुकानी पडेगी। एक किसान ने अपने पड़ोसी ने निंदा की अपनी गलती का अहसास होने पर। वह पादरी के पास क्षमा मांगने गया। पादरी ने उससे कहा कि वह पंखो से भरा एक थैला शहर के बीचो-बिच बिखेर दंे। किसान ने वहीं किया, फिर पादरी ने कहा कि जाओ और सभी पंख थैले में भर लाओ। किसान ने ऐसा करने कि बहुत कोषिष की, मगर सारे पंख हवा से इधर-उधर फैल चुके थे। जब वह खाली थैला लेकर लौटा, तो पादरी ने कहा कि यही बात तुम्हारे जीवन पर भी लागू होती है। तुमने बात तो आसानी से कह दी, लेकिन उसे वापस नहीं ले सकते, इसलिए शब्दों के चुनाव में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। जो मन में आए वही बोलने से आदमी को बाद मंे वह सुनना पडता है, जो उसे पसंद नहीं होता। लोगों को इतनी चोट तो कुदरत की मचाई तबाही सेे भी नहीं पहुँचती, जितनी कि गाली-गलौच या कठोर शब्दों से पहँुचती है। सोच के बोले, न कि बोल के सोचे। समझदारी और बेवकूफी मेें यही फर्क है। एक बेवकूफ बिना सोचे समझे बोलता है। एक बुद्धिमान सोच समझकर कहता है।


सीख - कड़वाहट भरे शब्द भरपाई न किया जा सकने वाला नुकसान पहुँचा सकते है। कई बार देखा गया है कि माँ-बाप द्वारा बच्चों से कि जाने वाली बातचीत का ढंग उनके भविष्य को शक्ल देता है।  


 


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 26 दिसम्बर रविवार का राशिफल।


 


 28 दिसम्बर अबूधाबी, 29 व 30 दिसम्बर दुबई, 14 जनवरी मुम्बई, 15 जनवरी नागपुर, 16 जनवरी इंदौर, 17 जनवरी दिल्ली, 28 से 30 जनवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद।       


 


पंचाग-


आज रात्रि 08ः08 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सर्वाअमृत योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 11ः13 के बाद कन्या राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।     


   


        आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- धन में वृद्धि के लिए उपाय।  


 


        अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।    


 


मेष राशि


चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।


बिजनस के कारक बुध नवम भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाऐगे जिससे न्यू ईयर को लेकर आपके बिजनस में उछाल की संभावना बन सकती है। जिससे व्यापार में आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। नौकरी में अधिकारियों से मदद मिल सकेगी जिससे आपका कोई काम अटकेगा नहीं। चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वर्कस्पेस पर आपके लिए सारी परिस्थितियां पक्ष में रहने के योग बन रहे हैं। आप ईमानदारी और मन लगाकर काम कर सकेंगे। दाम्पत्य जीवन में आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई खास गिफ्ट करके उसे अपने दिल के और करीब ला सकेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। घर में सकारात्मक वातावरण बना रहेगा। विपरीत परिस्थितियों में अपना मनोबल गिरने ना दें। मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में समय व्यतीत करें, इससे तनाव कम होगा। तथा मेडिटेशन भी करें। ैजनकमदजे का स्टडी की तरफ झुकाव उन्हें सुखद भविष्य की ओर ले जाएगा। “षिक्षा जीवन के लिए तैयारी करना नहीं होता, बल्कि यह तो खुद ही एक जीवन है।”


 


वृषभ राशि


चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।


चन्द्रमा का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे पार्टनरषिप बिजनस में आपके द्वारा लिए गए अधिकतर डिसिजन सही साबित होंगे जिससे आपका बिजनस नई ऊंचाईयों को छुएगा। वर्कस्पेस पर सभी पर अपने बढ़िया इम्प्रैशन के लिए जो भी कदम बढ़ाएंगे, सही रहेगा। आपके नौकरी करने के कौशल की सीनियर्स द्वारा तारीफ की जा सकती है। अपनी संतान के कारण आपके घर में खुशी का महुअल बन सकता है। प्रेम जीवन सुखद रहने से दिल खुश रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य में वृद्धि होगी। घर में नवीनीकरण व साज सज्जा संबंधी कार्यों में व्यस्तता रहेंगे। तथा किसी खास कार्य के प्रति भी समय व्यतीत हुआ। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति अनुभव होगी। कठिन से कठिन कार्य आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे। राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ैजनकमदजे को धैर्य से अपने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रह सकेंगे। “उम्मीद रखों कल का दिन आज से बेहतर होगा।”


 


मिथुन राशि


चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।


बिजनस में आप कुछ खास नहीं कर पाएंगे। कानुनी दावपेच उल्टे पड़ सकते है। वर्कस्पेस  पर काम में बोरियत महसूस होती रहेगी। साथ ही करियर के मोर्चे पर भी ऐसा ही कुछ        दृष्टिगोचर होता है। केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब करते हुए विचलित हो जाना, मन कहीं तन कहीं वाली स्थिति, रह सकती है। फैमिली में आपके मन को किसी के दुर्व्यवहार के चलते ठेस लग सकती है, आपको ब्रॉड माइंडेड होकर परिवार के मामलों को हेंडल करना चाहिए। दाम्पत्य जीवन में तूफान के संकेत मिल रहे हैं, अपने मन की बात के साथ ही लाइफ पार्टनर के दिल की बात को समझने में पीछे न रहें। कभी कभी दिक्कतें आने पर आप अपना आत्मविश्वास खो देते हैं, ग्रह स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है। इसलिए स्वयं पर भरोसा रखें। “अगर स्वयं पर यकीन हो तो अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है।” चन्द्रमा का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध बन रहा है जिससे ैजनकमदजे को व्यर्थ की गतिविधियों की बजाएं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है।


 


कर्क राशि


चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।


चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पैतृक बिजनस में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले आप घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह-मषहवरा अवष्य लेने के बाद ही आगे बढ़े। नौकरी में ग्रोथ रिलेटेड आपका सपना पूरा हो सकेगा। आपके सकारात्मक रवैये के चलते वर्कस्पेस पर आपके सारे काम ईजिली बनते चले जाएंगे। अहंकार से बचें। परिवार में लिया गया कोई बड़ा फैसला सभी परिवारजनों के भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। परिस्थिति को नकारात्मक रूप से देखने से बचें। जांच-पड़ताल करके आगे बढ़ें। जब तक लोगों को आप माफ करना नहीं सीखते हैं, तब तक किसी भी रिश्ते में संतुलन बनाए रखना संभव नहीं होगा। विवाह संबंधी बातें मन के अनुसार तय होने के बाद भी डर और बेचैनी रह सकती है। चन्द्रमा का पंचम भाव 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ैचवतजे चमतेवद की जतंबा पर लगन ही उन्हें आगे बढ़ाएगी। स्वास्थ्य के सितारे अनुकूल लग रहे हैं। घुटनों की तकलीफ अधिक रहेगी।


 


सिंह राशि


चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।


बिजनस में किसी प्रभावशाली इंसान की मदद से फायदेमंद ऑर्डर मिलेंगे। जोकि आर्थिक नजरिये से फायदेमंद रहेंगे। आप की छवि और प्रतिष्ठा भी पड़ेगी। बढ़िया इनकम आपके बिजनस में आपके काम की गति को बढ़ाने में सहायक रहेगी। परंतु स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें, कोई नुकसान की भी आशंका है। चन्द्रमा दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी के मोर्चे पर सामान्य हालात रहेंगे। वर्कप्लेस पर काम करते-करते समय के गुजरने का पता आपको नहीं चलेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद और शांत रहने के योग हैं। जो लोग सिंगल हैं उन्हें अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। फैमिली में आपके सारे काम सहज रूप से बनते चले जाएंगे और परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे। चन्द्रमा का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर पूरी लगन से अपने कार्य में लगे रह सकेंगे।


 


कन्या राशि


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।


चन्द्रमा की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से व्यवसाय में अधिक लाभ कमाने के संयोग दृष्टिगोचर हो रहे हैं साथ ही साझेदारों के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे। कोई रुका हुआ या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है। बातचीत करके येन केन प्रकारेण आप अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे। जॉब में कोई खास खबर या ऑफर आपको मिल सकता है। वर्कस्पेस पर किसी तकनीकी काम में आप अपनी उत्कृष्टता सिद्ध कर सकेंगे। फैमिली में प्यार बना रहेगा और लव लाइफ में आपका रूटीन कहीं आड़े आ सकता है, मैनेंज करने का प्रयास करना ही पड़ेगा जनाब। मीडिया अथवा किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा कुछ नई जानकारियां और समाचार भी मिलेंगे। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ैजनकमदजे अपने स्टडी में लगे रहेंगे, हालांकि उनको ऐसा कई बार लग सकता है की मंजिल अभी उनसे काफी दूर है। सेहत को लेकर आप अर्लट हो जाएं थोड़ी बहुत खासी जुकाम जैसी परेशानी महसूस होगी। “जो स्वास्थ्य नहीं है, वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ इक हार है। ”


 


आज का गुरूमंत्र-


धन में वृद्धि के लिए उपाय।

सनातन धर्म मंे मोर को धन की देवी लक्ष्मी और विद्या कि देवी सरस्वती से भी संबंधित माना जाता है इसलिए मोर पंख लगाने से धन और बुद्धि दोनो ही साथ साथ प्राप्त होती है मोर पंख को पूर्व या दक्षिण पूर्व में लगाना चाहिए।


  


तुला राशि


चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।


चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बिजनस में आपके काम में किसी की सही राय भी हो सकता है आपको दखलंदाजी लगे, आपको सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जरा सी सावधानी से बचाव संभव है पैसों से संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है। वक्त पर पेमेंट प्राप्त न होने के कारण कुछ बातें अटकी हुई नजर आएंगी, लेकिन बड़ी मात्रा में पैसा भविष्य में मिल सकता है। इसलिए उदास न होते हुए हालात का सामना करें। वर्कस्पेस पर आपके विरुद्ध किसी के द्वारा शिकायत करके माहौल खराब किया जा सकता है। नौकरी करते हुए आपके मन में बार-बार नौकरी बदलने के ख्याल आने से काम में मन नहीं लगेगा। अगर प्रॉपर्टी अथवा वाहन के खरीद-फरोख्त संबंधी कोई कार्य करने जा रहे हैं, तो आज उसे स्थगित ही रखें। इस समय कोई नुकसान की संभावना है। घर के बड़े लोगों की राय आपके लिए फायदेमंद रहेगी। चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ैजनकमदजे को अपने गोल को पाने में भरसक मेहनत की आवश्यकता है पर वे चाहकर भी पूरी मेहनत नहीं कर सकेंगे। “मेहनत इतनी करों कि किस्मत भी तुम्हारा साथ देने पर मजबूत हो जाएं।”


 


वृश्चिक राशि


चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।


व्यापार में सितारों का साथ आपको मिलता रहेगा और आप पायदान दर पायदान आगे से आगे बढ़ते रह सकेंगे। नौकरी में आप किसी की सहायता करके सुकुन महसूस करेंगे। सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वर्कस्पेस पर कुछ पुरानी बाधाएं और मुश्किलें स्वतः ही दूर हो जाएगा। करियर संबंधी किसी एक बात को निश्चित करके उससे संबंधित काम करते रहने की आवश्यकता है। बार-बार फोकस हटने के कारण काम से संबंधित गंभीरता कम हो सकती है। अपेक्षा के अनुसार लोगों का सहयोग न मिलने से आपका निर्णय बदल सकता है। पारिवारिक रूप से समय अनुकूल लग रहा है। दैनिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए लाइफलाइन सिद्ध होगा। चन्द्रमा की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ैजनकमदजे अपने कर्मक्षेत्र में कुछ भावुक हो सकते हैं। एसिडिटी और शरीर की गर्मी तकलीफदायक साबित होगी। ज्यादा तैलीय खान-पान से दूरी बनाएं रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।


धनु राशि


चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।  


बिजनस के कारक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में आपकी महत्वकाक्षाएं नई दिषाओं की ओर आपको ले जा सकती है। धनवृद्धि के योग बन रहे हैं। इस समय कुछ नए प्रस्ताव सामने आएंगे, बेहतर होगा कि उनमें ही अपना ध्यान लगाकर रखें। इस समय कोई भी व्यवसायिक निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करना जरूरी है। नौकरी में पद्दोन्नती के सुखद योग बन रहे हैं। वर्कस्पेस पर आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बैहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे। परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना र्स्टाट हो सकती है। स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत के साथ घर में सुखद शाम गुजरने के संकेत मिल रहे हैं। चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ैजनकमदजे को अपना ध्यान भटकाए बिना केवल पढाई में लगे रहना सफलता के निकट ले जा सकता है।


 


मकर राशि


चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।


बिजनस में पूरी मसक्कत से आप काम कर सकेंगे। आपके अधुरे अटके कार्य आप समय पर कर पाने में सफल होंगे। पार्टनर से वाद-विवाद करने से बचें। नौकरी में आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा। वर्कस्पेस पर सहकर्मियों से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है। ये दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है। चन्द्रमा का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी। “बहुत विनम्रता चािहए रिष्तों को निभाने के लिए छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।” सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है। बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा। जिस काम को पूरा करने की क्षमता नहीं है, उस काम को पूरा करने के लिए योग्य व्यक्ति का मार्गदर्शन लेने की कोशिश करें। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ैचवतजे चमतेवद अपने फिल्ड पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे। एंग्जाइटी को काबू में रखने की कोशिश करनी होगी।


 


कुंभ राशि


चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।


चन्द्रमा का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे व्यवसाय में कोई आर्थिक परेशानी उभरने से आपका कोई बड़ा प्रोजेक्ट रुकने की कगार पर आ सकता है। आपका धैर्य आपके रिश्तों की लाज रख सकता है। नौकरी में आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति से कुछ बुरा भला सुनने को मिल सकता है, धैर्य रखें। वर्कस्पेस पर मशीनों से सम्बन्धी किसी काम में अड़चन आपके समय की बर्बादी कर सकती है। परिवार में किसी छोटी सी बात से तनाव बढ़ने के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य जीवन में बिखराव अवश्यम्भावी लग रहा है, धीरज से काम लें। तनाव की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ेगा, इसकी वजह से लोगों से दूरी बढ़ सकती है। अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से न बोलने की वजह से गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। चन्द्रमा का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे ैजनकमदजे को अपनी स्टडी पर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। “बिना षिक्षा प्राप्त किए कोई व्यक्ति अपनी परम ऊंचाईयों को नहीं छूं पाएंगे।”


 


मीन राशि


चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे बिजनस प्रोजेक्ट से होगा लाभ।


बिजनस के कारक बुध दशम भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाऐगे जिससे भाग्य का साथ मिल जाएगा। कारोबारी लोगों को कुछ खास लाभ होने के योग हैं। नए साल आपके लिए खुषियों भरी सोगात लेकर आएगा। लेकिन वर्कस्पेस पर कुछ अनचाही प्रॉब्लम्स आपको फेस करनी पड़ सकती है, पर आपका कॉनफिडेंस से काम करना उन प्रॉब्लम्स पर हावी रहेगा। नौकरी में काम में मशगूल रहेंगे। जीवनसाथी के प्रति स्नेह और गर्मजोशी संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ कर देगा। ैजनकमदजे को अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहना हितकर रहेगा। व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से परिवार पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु घर की व्यवस्था उचित बनाए रखने में आपका भी सहयोग जरूरी है। चन्द्रमा का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रहेंगे। योगा मेडिटेशन पर अधिक ध्यान दें। तथा उचित इलाज भी ले।


 


एस्ट्रो ज्ञान


मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


 


कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


 


मिथुन, तुला, कंुभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप काले कुत्ते या काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालना भी शुभ होता है और यह मान्‍यता है कि इससे जीवन की रुकावटें दूर होती हैं।


 


-समाप्त-



 

Comments