31 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, क्या बिजनस में होगा मुनाफा, केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई। क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

31 दिसम्बर षुक्रवार

नमस्कार दर्शको!

31 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, क्या बिजनस में होगा मुनाफा, केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई। क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में धन में वृद्धि के लिए उपाय। तो 31 दिसम्बर आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से-

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है। 

लुक्स मैटर नहीं करते बस आप में ळन्ज्ै होने चाहिए। आज की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के लुक्स की है। एक ऐसा बंदा जिनके जन्म होने के कुछ घंटे बाद ही उसके खुद के माँ-बाप ने उसके अजीबोगरीब शक्ल देखने के बाद डर के मारे उसको हॉस्पीटल में छोड़ कर चले गए। क्योंकि उसे ‘ट्रीचर कोलिन सीन्ड्रॉम‘ नाम की एक खतरनाक बिमारी होने के कारण उसके गाल की हडड्ी न होने की वजह से उसकी शक्ल बहुत डरावनी थी। इनके इसी बिमारी के चलते माँ-बाप, सोसाइटी हर जगह से रिजेक्षन मिलता रहा। लोग इनका मझाक उड़ाने लगे। यह सिर्फ दिन-रात रोते रहते थे। इसने कई बार सुसाइड करने कि भी सोची, पर एक समय ऐसा आया की इन्होने सोचा की मेरी कोई हैल्प करने तो आएगा नहीं। अगर मुझे जिना है तो कुछ ऐसा करना पडे़गा कि जो लोग मुझे आज गाली देते है, वही लोग मेरे लिए ताली बजाए। एक दिन इनकी मुलाकात एक लड़की से हुई। उस लड़की ने उससे कहा, की अगर तुम बॉडी बना लोगे तो शायद तुम्हारी पर्सेनलटी अच्छी हो जाए। उस लड़की के कहने से उसने बॉडी बनाई और बन गया जिम ट्रेनर। उसके बाद इन्होनें उसी लडकी से शादी भी कर ली। फिर अजीबोगरीब चेहरे और बालो की वजह से वो मिडिया में भी आने लगा और आज वो एक सेलेब्रिटी है। यह महान शक्स है ‘जोनो लेंकास्टर‘।

सीख - जिसको कुछ करना होता है ना उसके सामने कितनी भी मुष्किले आ जाए सिचुएषन कैसी भी हो वो हर एक प्रॉब्लम की ऐसी तेसी करके आगे बड़ ही जाता है।  

..................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है। 

सपने वह नहीं होते जो हम सोते हुए देखते है, बल्कि सपने वह होते है जो हमें सोने नहीं देते। चलो आज की कहानी से जानते है। एक छोटी सी झोपड़ी में रहने वाली एक लड़की जब 4 साल की थी तब उसके पिता गुजर गए थे पिता के जाने के बाद आर्थिक तंगी के कारण घर की हालत दिन ब दिन बद से बतर होती जा रही थी। तब उसकी माँ ने मजदूरी करके घर की हालत को संभाला। लेकिन पिता के बिना उसकी माँ के लिए दो बेटियाँ और एक बेटे को लेकर घर चलाना बहुत ही मुष्किल होता जा रहा था पर एक लड़की जो बचपन से ही माँ के दुख को समझती थी वो चाहती थी की अपने दम पर कुछ ऐसा करे की उसकी माँ को कभी भी कष्ट न उठाना पडे़। घर में बिजली की सुविधा न होने के कारण अपनी झोपड़ी के पास ही स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर रात-रात भर जागकर पढ़ाई करती थी। क्योेंकि उसका सपना था आई.ऐ.एस अफसर बनने का। हां मैं बात कर रहा हूँ ‘पूजा नायक‘ की। जिसने सिर्फ आई.ऐ.एस बनने का सपना ही नहीं बल्की अपनी कड़ी मेेहनत और लगन के दम पर आई.ऐ.एस अफसर बनके अपना सपना तो पूरा किया ही उसके साथ-साथ अपनी माँ की कष्टों का परिणाम भी दिया। 

सीख - जिसके सपने में जान होती है और जो अपने सपने के लिए सब कुछ सेक्रिफाइस करने के लिए तैयार होते है उनके सपने एक न एक दिन जरुर पूरे होते है।   


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 31 दिसम्बर षुक्रवार का राशिफल। 


 14 जनवरी मुम्बई, 15 जनवरी नागपुर, 16 जनवरी इंदौर, 17 जनवरी दिल्ली, 28 से 30 जनवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद।


पंचाग-

आज सुबह 10ः39 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 10ः03 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग, लक्ष्मी योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।  


आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- धन में वृद्धि के लिए करे यह उपाय।


अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।    


मेष राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

अषुभ ग्रहों के योग से बिजनस में आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। अष्टम भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष बन रहा है जिससे व्यवसाय ठीक नहीं चलेगा, दौड़धूप अधिक होगी। नए बिजनस की प्लानिंग को सीक्रेट रखें। हर किसी के साथ उसे शेयर न करें। अन्यथा कोई आपकी प्लानिंग का फायदा उठा सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। साथ ही अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। नौकरीपेशा लोगों के बनते कामों में अड़चनें आएंगी। बुद्धि से समस्याएं दूर होंगी। अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें। परिवार के साथ इन कठिन परिस्थितियों में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, पर ऐसा हो नहीं सकेगा। नए वर्ष के आगमन पर नकारात्मक लोगो से दूरी बनाएं। नकारात्मक लोग आपको नीचे गिराते हैं, वो आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे। इसलिए अच्छा होगा की आप ऐसे लोगों से दूरी बना ले। चन्द्रमा का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे ैजनकमदजे धैर्य से अपने-अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रहना होगा, जो आसान नहीं होगा। “लक्ष्य जीवन के सबसे कड़वे इम्तिहानों का सबसे मीठा फल है।” कमजोरी की वजह से टांगों में दर्द व थकान की परेशानी रहेगी। उचित आहार ले। तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे जीनवसाथी के साथ सम्बध रहेगे अच्छे।

सप्तम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग बन रहा है जिससे व्यवसाय में आप वित्त के मामले में कुछ परेशानी महसूस कर सकते है, पर दोपहर के बाद स्थिति आपके पक्ष में आने से सारी परेषानी जट से दूर हो जाएंगी। चन्द्रमा का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर आपके कार्य करने की क्षमता का कोई सानी नहीं होगा। नौकरी में कुछ अज्ञानी लोगों से बेकार की चर्चा में अपना समय व्यर्थ नहीं करें। शाम को परिवार के साथ सुखद समय बिताने के समुचित सुयोग का निर्माण हो रहा है। नए दोस्त बनाना आपको खुश, व्यस्त और सामाजिक बनाये रखेगा। तो नए साल के आगमन पर आप नए दोस्त बनाये, नयी एक्टिविटी करे। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार व जीवन साथी के साथ व्यतीत करें। विवाहोत्तर प्रेम संबंध घर की व्यवस्था को खराब कर सकते हैं। ैजनकमदजे अपने सपनो को सच करने की पूरी कोशिश कर सकेंगे। आपके अच्छे स्वस्थ्य  के लिए आपको निरंतर व्यायाम और योग करना चाहिए। “अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं रखने का तरीका यह है कि आप नियमित रूप से व्यायाम करते रहे।”


मिथुन राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे होगी मानसिक अशान्ति। 

बिजनस में आप अपने बिजनस पार्टनर्स से अपने मतभेदों को स्पष्ट रूप से एक-दूसरे के सामने रख पाएंगे, जिसके कारण परिस्थिति सुलझती हुई नजर आएगी। व्यापार में आपकी चाहत या सपना पूरा होने की संभावना है। नौकरी में दूसरों के दोष देखना आपके लिए हितकर नहीं है, बढ़िया यही रहेगा की आप अपने काम पर ही पूरा ध्यान दें। चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पचम राजयोग रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर काम के मामले में प्रतिद्वंद्वी आपसे काफी पीछे रह जाएंगे। संतान की ओर से आपकी संतुष्टि आपके चेहरे पर सहज ही देखी जा सकेगी। शादीशुदा जीवन में प्रेम और अंतरंगता में वृद्धि के सुसंकेत हैं। नर्ववर्ष के आगमन पर गलत आदतों को कहें नो। कुछ जरूरी कामों में आगे बढ़ने की कोशिश सोच-समझकर करें। दिल और दिमाग में संतुलन बनाए रखकर परिस्थिति को जैसे ही वैसे ही देखने की कोशिश करें। ैजनकमदजे अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ते नजर आएँगे। उच्च शिक्षा से संबंधी अवसर प्राप्त हो सकता है, लेकिन नौकरी या उच्च शिक्षा दोनों में से किसी एक का ही चुनाव करना ठीक रहेगा। षष्ठ भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण बन रहा है जिससे त्वचा संबंधी तकलीफ उत्पन्न हो सकती है, जिसे ठीक होने के लिए वक्त लगेगा।


कर्क राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

नए साल पर व्यापार में किसी नई योजना पर पूरे जोर-शोर से जुट जाने की संभावना लग रही है। कार्यक्षेत्र में अपने काम करने के लिए जरूरी ऊर्जा बनी रहेगी। जॉब करने वालों को कुछ समस्याएं आ सकती हैं पर उनके कार्य करने का हौंसला बुलंद रहेगा और उनके सामने कोई समस्या टिक नहीं पाएगी। चन्द्रमा का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे सामंजस्य पूर्ण प्रेम संबंधों से आपको संतुष्टि मिल सकेगी। नए साल में आप क्या प्राप्त करना  चाहते या फिर कहा पहुंचना चाहते हैं। यह सब एक डायरी में लिखे और रोज उन्हें पढ़े। उनको पूरा करने की प्लानिंग करे। अधिकतर कार्य नियत समय तथा योजना के अनुरूप निपटते जाएंगे। तथा रोजमर्रा की भागदौड़ से कुछ राहत मिलेगी। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है, तो उसके हल होने की उचित संभावना है। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा। पंचम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग बन रहा है जिससे ैजनकमदजे अपनी स्टडी पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। आपके स्वस्थ्य की दृष्टि से ये दिन बढ़िया रहेगा। 


सिंह राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत हो सकती है खराब।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध बन रहा है जिससे नववर्ष से पूर्व किसी ऑडर को कम्पलिट करने के साथ-साथ बिजनस में अधिकतम लाभ के लिए किसी महत्वपूर्ण कार्य को तय समय पर पूरा करने के प्रयास मंे आप सफल नहीं हो पाएंगे। आप कोषिष करते रहिए सफल अवष्य होंगे। वर्कप्लेस पर समय पर काम पूरा करने के लिए बेहतर होगा कि मन को केंद्रित करें। विवादों से बचें और वाणी पर संयम रखें। “पानी मर्यादा तोड़े तो विनाष और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाष इसलिए हमेषा अपनी वाणी पर संयम रखें।” सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है। बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना होगा। अपने प्रत्येक कार्य में जीवन साथी तथा पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक रहेगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। पंचम भाव पापकर्त्तरी दोष में होने से ैजनकमदजे नए वर्ष में आप अधिक टीवी देखना बंद करके रील लाइफ से हटकर अपनी रियल लाइफ पर फोकस करो। सर्दी की वजह से घुटनों व जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ सकती है। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशी की खबर।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे सितारों का साथ मिलने से व्यापार और करियर के प्रति आपका उत्साह देखते योग्य रहेगा। बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा। जो आपके लिए आने वाले नववर्ष के लिए बेहतर रहेगा। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। सरकारी मामलों को लेकर विभागीय जांच चल रही है, तो उसके नतीजे आपके पक्ष में आ सकते हैं। वर्कप्लेस पर आपके लिए स्वतः ही बढ़िया काम करने की परिस्थिति का निर्माण होता चला जाएगा। नौकरी में आपकी प्रजंटेषन को देखते हुए आपकी प्रशंसा की जा सकती है। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहने की उम्मीद है। संतान का कोई प्रशंनीय कार्य आपका सिर ऊँचा कर सकता है। चन्द्रमा का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध बन रहा है जिससे ैचवतजे चमतेवद अपने फिल्ड में पूरे कंसन्ट्रेशन के साथ जूट जाएंगे। सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं कोई पुरानी व्याधि उठ सकती है। “जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझों उसके पास सब कुछ होने पर भी कुछ नहीं।”


आज का गुरूमंत्र-

धन में वृद्धि के लिए करे यह उपाय।

नमक को कांच की प्याली में भरकर उसके अंदर पांच लौंग डाल दे, ऐसा करने से घर मंे धन की बरकत बनी रहती है और लक्ष्मी का आगमन होता है और घर में सकारात्मक उर्जा हमेषा रहती है।


तुला राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे। 

व्यवसाय को और अधिक सफल बनाने के लिए पहले से और अधिक सचेत, सतर्क और सहज होकर काम कर सकेंगे। नए वर्ष के आगमन और नववर्ष पर अपने आप से एक वादा कीजिए कि आप पॉजिटिव थिकिंग रखते हुए हर कार्य को करेंगे। चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे वर्कप्लेस पर सहकर्मियों पर अपने बढ़िया काम की छाप छोड़ सकेंगे। नौकरी में आप पूरे मनोयोग से काम कर सकेंगे। वैवाहिक जीवन में हमसफर की खुशी के लिए आप पूरी तरह से कटिबद्ध रहेंगे और इस भावना से बॉन्डिंग बढ़ेगी। परिवार में किसी शुभ सूचना से खुशी व्याप्त होगी। स्वअम ंदक उंततपमक सपमि में आपके संबंध मधुर रहेंगे तथा एक दूसरे की बात और सलाह को अहमियत देंगे। प्रेम संबंधों में भी स्थायित्व बना रहेगा। ैजनकमदजे के लिए भाग्यवर्धक दिन रह सकता है बशर्ते मेहनत दमदार की जाए। केतु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहे। पैरों में दर्द व सूजन की समस्या परेशान कर सकती हैं। जांच करवाएं। 


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।

व्यवसाय में उन्नति आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करने वाली रहेगी। नव वर्ष के आगमन से पूर्व और नव वर्ष में आप अधिक से अधिक अपने व्यवसाय पर ध्यान दें और उसे ऊंचाईयों पर ले जाएं। नौकरी में आपका काम साधारण किन्तु संतोषजनक रहेगा। वर्कप्लेस पर बढ़िया काम का उम्दा उदहारण आप पेश कर सकेंगे। आपकी संतान के लिए कोई बढ़िया रिश्ता आ सकता है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। चन्द्रमा की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से स्वअम ंदक सपमि चंतजदमत को आपके द्वारा दिया गया गिफ्ट आपके पार्टनर के दिल में आपके लिए प्यार और इज्जत में इजाफा कर सकता है। सम्मानजनक ग्रह स्थिति बनी हुई है। परिवार में किसी महत्वपूर्ण विषय पर आपकी सलाह को विशेष महत्व दिया जाएगा। महिलाएं अपने कार्यों को बहुत आत्म विश्वास और लगन से संपन्न करने में सक्षम रहेंगी। साथ ही घर की व्यवस्था पर भी उचित ध्यान रहेगा। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे ैजनकमदजे करियर निर्माण में दिल से लगे रह सकेंगे। शरीर में थकान और आलस्य महसूस करेंगे।


धनु राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।    

चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष बन रहा है जिससे बिजनस में खराब किस्मत या अच्छी किस्मत जैसा कुछ नहीं होता है। आने वाले नए वर्ष में त्मेवसनजपवद लें कि आप खराब किस्मत का रोना नहीं रोएंगे। कड़ी मेहनत से आप अपने सारे सितारे बदल देंगंे। वर्कस्पेस पर चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। आपके लिए अपनी शारीरिक सेहत के साथ मानसिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है। अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें। मन में आ रहे उलटे-सीधे विचारों से आपका चित अशांत रहेगा। संतान की तबियत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। संतान की गतिविधियों तथा संगति पर नजर रखना जरूरी है। कुछ समय उनके साथ जरूर व्यतीत करें। अपनी योजनाओं व गतिविधियों के बारे में किसी से भी चर्चा ना करें। किसी भी प्रकार की यात्रा में अर्लट रहें। ैजनकमदजे को अगर अपने जीवन में सफल होना हैं, तो अपनी स्टडी पर ध्यान देना होगा। “षिक्षा में सबसे ज्यादा ताकत होती है, जिससे पूरी दूनियां को बदला जा सकता है।” केतु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पीठ और रीढ की हड्डी में तकलीफ महसूस कर सकते हैं। 


मकर राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।

आप व्यापार अपनी इच्छा के अनुकूल चला सकेंगे साथ ही कोई बड़ी सफलता भी हासिल कर सकते हैं। वर्कप्लेस पर किसी तकनीकी काम में आप अपने आप को सक्षम बना सकेंगे, निपुणता प्राप्त कर सकेंगे। जॉब में आपकी किसी से किसी मुद्दे पर थोड़ी बहस हो सकती है, धैर्य और हेल्दी डिबेट के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखियेगा। चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे परिवार में वृद्धजनों की आशीष प्राप्ति करना तो आपसे सीखे, आपका निर्मल और निश्छल व्यवहार दिल जीतने वाला सिद्ध हो सकता है। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या से राहत मिलेगी तथा सामाजिक तथा राजनीतिक दायरा भी बढ़ेगा। अपना वर्चस्व बनाकर रखने के लिए समय उत्तम है। चन्द्रमा की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ैजनकमदजे अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने की चाहत में जी जान लगा देंगे। आने वाले नए वर्ष में सेहत को लेकर एक संकल्प लें कि आप अपने शरीर को फिट रखेंगे। जिसके लिए आप डेली एक्सरसाइज, रनिंग करें, हैल्थी डाइट लें। क्योकि कहा भी गया है कि “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग रहता हैं।“


कुंभ राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।    

बिजनस में सूझबूझ से लिए गए फैसले आपको सकारात्मक नतीजे देंगे। व्यवसायिक नए संपर्क भी बनेंगे। उपलब्धियों वाला दिन है। प्लानिंग के साथ आप अपने कार्य को कम्पलिट करें। आमदनी भी बढ़ेगी। बिजनस में पार्टनर से कोई अच्छी और सकारात्मक खबर मिल सकती है। दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग बन रहा है जिससे नौकरी में अधिक फायदे के लिए अतिरिक्त काम करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। वर्कप्लेस पर पूरी ऊर्जा और स्फूर्ति से काम में लगे रह सकेंगे। प्रेमसंबंध और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ने की संभावना है। अपने हर दिन को जिंदादिली से जिएं। साल के अंत और नववर्ष में होने वाले म्गंउ को ध्यान में रखते हुए ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे मगंउ में अपनी पूरी ताकत झोंक दें, जो की उनके सुखद भविष्य के लिए अतिआवश्यक भी है। चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे स्टडी के साथ-साथ आप अपनी सेहत का भी पूरा खयाल जरूर रखें। 


मीन राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से 3-11 सम्बध बन रहा है जिससे व्यावसायिक पहलु से मेहनत करने वाला दिन लग रहा है, जो भविष्य में फायदेमंद रहेगा। अपनी पूरा एर्फट बिजनस में झोंक दें। एक बार और अपने में जोश जगाओ और अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा दो बिजनस में सफलता आपके कदम चुमेंगी। वर्कप्लेस पर अपने काम के लिए आप पूरी तरह से समर्पित रह सकेंगे। नौकरी में अपनी सकारात्मक सोच के चलते सारे लंबित काम शीघ्रता से पूरे कर सकेंगे। साथ ही आने वाले नववर्ष में ये संकल्प लें कि आप अपने बिजनस और कार्य के साथ-साथ अपनी फैमिली के साथ भी वक्त बिताएंगे। इसके लिए आपको थोड़ा एडजस्ट करना होगा। माता-पिता की सेवा भावना से आपका चित्त ओतप्रोत रहेगा। वैवाहिक जीवन प्रेम और गंभीरता से मिलाजुला रहेगा। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर कुछ थकान महसूस करेंगे किन्तु अपने लक्ष्य को मेमोराइज करते ही उनकी चुस्ती उन्हें फिर से प्रेक्ट्सि में मशगूल कर देगी। सर्द मौसम का ध्यान रखें। 


एस्ट्रो ज्ञान

वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप आप सफेद रूमाल में सवा सौ ग्राम मिश्री बांधकर लक्ष्मी नारायण मंदिर में अर्पित कर आएं। इस प्रकार तीन शुक्रवार को यह उपाय अवश्य करें। 


-समाप्त-



Comments