30 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, शुक्र का धनु राशि में परिवर्तन कुछ झलकिया, सफला एकादशी के राशिअनूसार उपाय भी बताउगा। क्या होगा आपकी राशि का हाल | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

30 दिसम्बर गुरूवार

नमस्कार दर्शको!

30 दिसम्बर आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, शुक्र का धनु राशि में परिवर्तन कुछ झलकिया, सफला एकादशी के राशिअनूसार उपाय भी बताउगा। क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में झूठे आरोपों से बचाव के लिए सफला एकादशी पर उपाय। तो 30 दिसम्बर आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से-  झूठे आरोपों से बचाव के लिए सफला एकादशी पर करें यह उपाय।

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है। 

सफलता एक दिन में नहीं मिलती, अगर ठान लो तो, एक दिन जरुर मिलती है। (यूरोप) हंगरी में रहने वाला एक लड़का जो आर्मी में था उसका सपना था की उसको अपनी कंट्री का बेस्ट पीस्तोल शूटर बनना है। इसने दिन-रात की कड़ी मेहनत की और अपने आप को बेस्ट बनाने की चाहत से अपने हाथ को अपनी पूरी कंट्री का बेस्ट पिस्तोल शूटर का हाथ बनाकर काफी नेषनल मेडल जीते। लेकिन जितने के बाद उसने सोचा की वो ओलंपिक में अपने देष को रिप्रेसेन्ट करेगा। उसी दौरान आर्मी ट्रेनिंग के समय उसके हाथ में बोंब ब्लास्ट हो गया। जिस हाथ को उसने पूरे देष का बेस्ट हाथ बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। दिन-रात के कडे़ अनुषासन से मेहनत की थी उसका वही हाथ चला गया। इस दुर्घाटना के ठीक एक साल बाद, वो एक नेषनल चैंपियनशिप में गया और सब को लग रहा था की वो मेच देखने आया है। लेकिन बाद में पता चला की यह मैच देखने नहीं बल्की लड़ने आया है। इतनी मुसीबत के बावजुद भी वो बचे हुए लेफ्ट हेंड से पिछले एक साल से ट्रेनिंग कर रहा था। सब को लगा की वो हार जाएगा, लेकिन उसने चैंपियनशिप को जीतकर सबको चौका दिया। फिर लगातार 2 ओलंपिक में गोल्ड जितकर उसने इतिहास रच दिया। हां मैं बात कर रहा हूँ ‘कैरोली टकास‘ की।

सीख- किसी को भी एकदम सफलता नहीं मिलती है। सूर्याेदय भी धीरे धीरे ही होता है और सूर्य ऊपर उठता है। जिसमें धैर्य होता है, वही सफल हो पाता है।

......................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है। 

लुक्स मैटर नहीं करते बस आप में ळन्ज्ै होने चाहिए। आज की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के लुक्स की है। एक ऐसा बंदा जिनके जन्म होने के कुछ घंटे बाद ही उसके खुद के माँ-बाप ने उसके अजीबोगरीब शक्ल देखने के बाद डर के मारे उसको हॉस्पीटल में छोड़ कर चले गए। क्योंकि उसे ‘ट्रीचर कोलिन सीन्ड्रॉम‘ नाम की एक खतरनाक बिमारी होने के कारण उसके गाल की हडड्ी न होने की वजह से उसकी शक्ल बहुत डरावनी थी। इनके इसी बिमारी के चलते माँ-बाप, सोसाइटी हर जगह से रिजेक्षन मिलता रहा। लोग इनका मझाक उड़ाने लगे। यह सिर्फ दिन-रात रोते रहते थे। इसने कई बार सुसाइड करने कि भी सोची, पर एक समय ऐसा आया की इन्होने सोचा की मेरी कोई हैल्प करने तो आएगा नहीं। अगर मुझे जिना है तो कुछ ऐसा करना पडे़गा कि जो लोग मुझे आज गाली देते है, वही लोग मेरे लिए ताली बजाए। एक दिन इनकी मुलाकात एक लड़की से हुई। उस लड़की ने उससे कहा, की अगर तुम बॉडी बना लोगे तो शायद तुम्हारी पर्सेनलटी अच्छी हो जाए। उस लड़की के कहने से उसने बॉडी बनाई और बन गया जिम ट्रेनर। उसके बाद इन्होनें उसी लडकी से शादी भी कर ली। फिर अजीबोगरीब चेहरे और बालो की वजह से वो मिडिया में भी आने लगा और आज वो एक सेलेब्रिटी है। यह महान शक्स है ‘जोनो लेंकास्टर‘।

सीख - जिसको कुछ करना होता है ना उसके सामने कितनी भी मुष्किले आ जाए सिचुएषन कैसी भी हो वो हर एक प्रॉब्लम की ऐसी तेसी करके आगे बड़ ही जाता है।  


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 30 दिसम्बर गुरूवार, सफला एकादशी का राशिफल। आज के राशिफल में सफला एकादशी के राशिअनुसार उपाय बताउगा व शुक्र के धनु राशि परिवर्तन की कुछ झलकिया बताउगा। 


 30 दिसम्बर दुबई, 14 जनवरी मुम्बई, 15 जनवरी नागपुर, 16 जनवरी इंदौर, 17 जनवरी दिल्ली, 28 से 30 जनवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद।


पंचाग-

आज दोपहर 01ः40 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, धृति योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 07ः07 के बाद वृश्चिक राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। शुक्र सुबह 07ः55 के बाद धनु राशि में रहेगे।  


आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- झूठे आरोपों से बचाव के लिए सफला एकादशी पर करें यह उपाय।


अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।    


मेष राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

नववर्ष के आगमन से पूर्व जिद के साथ, थोड़ा दम लगा के मुश्किल कामों को जरूर करने की कोशिश करेंगे। आपकी जिंदगी बदलते देर नहीं लगेगी। आप जो चाहोगे वो मिलेगा, बस कड़ी मेहनत की जरूरत हैं। “कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है।” बिजनस में मेहनत कर सकेंगे। आप कुछ पेशेवर मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं। चन्द्रमा का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। नौकरी में अचानक धन लाभ की सूचना प्राप्त करेंगे और टेंशन के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे। चन्द्रमा का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ैजनकमदजे के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से उंतपमक वत सवअम सपमि में दमहंजपअम जीवनहीजे के कारण चंतजतमे के साथ अब तक जो अन-बन चल रही थी वो अब दुर होगी। स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सफला एकादशी पर- शाम के समय तुलसी के पौधे में गाय के घी का दीपक जलाएं। इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाऐगी।    


वृषभ राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा। 

चन्द्रमा का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे प्रॉपर्टी डिलिंग का बिजनस करने वाले बिजनसमैन को प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री में फायदे के योग हैं। चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरीपेशा लोगों को किसी प्रोजेक्ट पर टीम वर्क में काम करने से उचित रिजल्ट मिलेंगे। जॉब में कुछ बाधा आएगी। आप आपकी जिंदगी खुद बदलोगे। ये सच आप जितना जल्दी स्वीकार कर लो उतना अच्छा है। क्योंकि दूसरे लोग आपको केवल राह दिखा सकते हैं। बाकी मेहनत आपको करनी है। आपकी सेहत ठीक रहेगी। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से उंतपमक वत सवअम सपमि में आपका चंतजदमते आपके काम में हाथ बटाएगा जिससे आप समय सें पूर्व अपना कर पाएगे। ेजनकमदज अपने करियर के प्रति सजग रहेगे। जिससे वे अच्छे बवससंहम का चुनाव कर पाएगे।  सफला एकादशी पर- पीले रंग की धातु के लोटे में गंगाजल डालकर, उसमें थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार उतार कर बहते पानी में फेंक दें। इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। 


मिथुन राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे मार्केट में आपके प्रॉडक्ट्स की बिक्री बढेगी साथ ही आपके बिजनस को भी लोगों द्वारा सराहा जाएगा। अत्यधिक कार्यभार आपको शारीरिक और मानसिक रूप से थका सकता है। कुछ समय अपने मित्रों और परिवार जनों के साथ भी जरूर व्यतीत करें। “जो दिन परिवार के साथ बिते वो जिंदगी और जो दिन परिवार के बिना बिते वो उम्र।” इससे संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। नियमित खान-पान रखें। ैजनकमदजे के लिए दिन उपलब्धियों भरा रहेगा। चन्द्रमा का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे पेट से  संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लापरवाही ना करें। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से म्उचसवलमक चमतेवदंस को श्रवइ में ेंसंतल में कमी व रवइ के जाने का डर सताएगा, लेकिन आप चिंता ना करे हालात जल्द ही सामान्य होंगे। उंतपमक वत सवअम सपमि में तवउंदबम और रोमांच बढेगा। सफला एकादशी पर- घर की सुख-शांति के लिये रात में भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए भजन-कीर्तन करें। एकादशी की रात को जागकर भगवान का ध्यान करने से हजार वर्षों तक की गई तपस्या का फल मिलता है। 


कर्क राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

चन्द्रमा का एकादश भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे गैर जरूरी खर्चे बढ़ने से आर्थिक मंदी रह सकती हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से कार्यभार बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। नौकरी में किसी से किसी बात को लेकर किसी से मनमुटाव होगा। ैचवतजे चमतेवद और युवाओं को अपने कैरियर संबंधी कार्यों में कुछ व्यवधान आएंगे परंतु प्रयासरत रहने से, समय रहते हल भी हो जाएंगे। षष्ठ भाव पापकर्त्तरी दोष में होने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं। सावधानी बरतें। “जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझो उसके पास सब कुछ होने पर भी कुछ नही।” शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से आपका इनेपदमेे जो अब तक आपको निराशा देता आ रहा था अब वो अच्छा चमतवितउ करेगा जिससे चतवपिज हंपद होगा। ैपदहसमश्े चमतेवदे अपने दिल की बात आपके बतनेी से कर सकते है।  सफला एकादशी पर- 5 सुहागिन महिलाओं को बिना नमक का या मीठा भोजन कराएं। वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ेगा।  


सिंह राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। साथ ही नववर्ष पर नया आउटलेट ऑपन करने के बारे में परिवार से चर्चा कर सकते है। वर्कप्लेस पर आपको अपने ज्ञान और कौशल के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है। नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ सकते है। चन्द्रमा का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन होगा। अपने हौसला को बरकरार रखने के लिए अपनी अच्छी बातों पर ध्यान लगाएं। खुद को मोटिवेट करने की कोशिश करें। अपनी समस्या का हल ढूंढने के लिए अन्य लोगों की मदद न लें। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से उंतपमकए सवअम सपमि वत तमसंजपवनेीपच में मनमुटाव हो सकता है लेकिन जल्द ही सुलह भी हो जाएगी। आपकी चीलेपबंस ंदक उमदजंस ीमंसजी में सुधार होगा। सफला एकादशी पर- भगवान विष्णु की पूजा के समय दो हल्दी की गांठ पूजा स्थल पर रखें और जब भी उस काम के लिये घर से निकले तो उन हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में लपेटकर अपनी दाई भुजा पर बांध लें, आपका काम जरूर बनेगा।


कन्या राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ। 

व्यापार में सफलता मिलेगी। चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर काम में मन लगेगा। करियर में आ रहे बदलाव के साथ तालमेल बनाए रखेंगे तो सफलता मिल सकती है। आपके लंबित कार्य पूरे होंगे। नौकरी में कुछ मुष्किलों का सामना करना पड़ेगा। “मुष्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।” चन्द्रमा का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे ैजनकमदजे के लिए यह औसत दिन होगा। पेट में गड़बड़ी होने की संभावना है इसलिए ध्यान से खाएं। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है परंतु किसी प्रकार की गलतफहमी रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है। आपके इनेपदमेे ंेेमेजे में इजाफा होगा व आप चतवचमत चसंददपदह करके हर काम को करे। सफला एकादशी पर- भगवान विष्णु की पूजा के समय चन्दन घिसकर कटोरी में रखे पूजा समाप्ति के बाद उस कटोरी में से चन्दन लेकर अपने बच्चे के मस्तक पर तिलक लगा दें इससे बच्चे की यादाशत तेज होती है। 


आज का गुरूमंत्र-

 झूठे आरोपों से बचाव के लिए सफला एकादशी पर करें यह उपाय।

एक लोटे में शुद्ध जल पांच लाल पुष्प अक्षत एक चुटकी सिंदूर तीन लोग एक सिक्का डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए ऊँ भास्कराय नमः मंत्र का उच्चारण करें। माता पिता के चरण स्पर्श करके उन्हें पसंद की कोई वस्तु भेंट में दें और आशीर्वाद प्राप्त करें। संध्या आरती के बाद एक दीपक तुलसी में और पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक प्रज्वलित करके आए। घर आकर अपने एक सदैव को याद करते हुए परेशानियों से मुक्ति की प्रार्थना करें।


तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा दुखी।

चन्द्रमा की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पार्टनरषिप बिजनस में सोच समझकर निर्णय ले, और कोशिश करके अधिकतर काम को समय पर निपटाने की कोषिष करें आपको सफलता जरूर मिलेगी। पैसा उधार दिया हुआ है तो उसकी वसूली करने के लिए अनुकूल समय है। आप पूरी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने में समर्थ रहेंगे। “बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपका त्याग भी बड़ा होना चाहिए।” प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेने की जरूरत है। ैजनकमदजे के लिए बेहतर दिन साबित हो सकता है। चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा, कुछ लोगों को मांसपेशियों में कुछ दर्द परेशान कर सकता है। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से आपका अच्छा काम ठवेे की नजरों में आ सकता है और आपको पदोन्नति मिल सकती है। ंिउपसल सपमि और सवअम सपमि में ींचचपदमेे का संचार होगा। सफला एकादशी पर- बिजनेस में वृद्धि के लिए एक तांबे का कलश लेकर उसमें गाय के खुर के नीचे की थोड़ी-सी मिट्टी लेकर उस कलश को अपनी दुकान या ऑफिस के गेट के पास रखकर नियमित रूप से धूप-दीप करंे।  


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।   

चन्द्रमा का एकादश भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे फाइनेंस संबंधी कार्यों को करते समय बहुत अधिक ध्यान रखें। परिवार में कोई वाद विवाद जैसी स्थिति बनने की आशंका है। इसलिए वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का ही चयन करें। “षब्दों का भी तापमान होता है, ये सुकून भी देते है, और जला भी देते है।” चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ैजनकमदजे को कुछ मानसिक तनाव रहेगा। आप स्टडी को कल पर नहीं टाले। यही आपकी सफलता की राह का सबसे बड़ा रोड़ा अपने काम को कल पर टालना है। थोड़े से पल की खुशी या आराम के लिए काम को कल पर टालने कि आदत से आप खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे हो। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से ॅवताचसंबम पर आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोग जॉब में बींदहम भी कर सकते हैं। आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखे, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है। सफला एकादशी पर- परिवार की समृद्धि के लिये दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान नारायण को अर्पित करें। शंख में से कुछ जल बचाकर उसे प्रसाद रूप में स्वयं ग्रहण करें।   


धनु राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।

चन्द्रमा का द्वितीय भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससेे बिजनस-इनकम में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी। दिन बढ़िया रहेगा। इससे आपका मन खुश होगा। लेकिन मार्केटिंग या मीडिया संबंधित कामों को बहुत ही सावधानी से करने होंगे जल्दबाजी से दुरियां बनाएं रखने में ही आपके लिए बेहतर रहेगा। “थोड़ी सी जल्दबाजी भी पूरी योजना का सत्यानाष कर सकती है।” चन्द्रमा की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे को खुषखबरी मिल सकती है। कफ प्रकृति के लोग वर्तमान वातावरण से अपना उचित बचाव अवश्य रखें। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से आपके इवेे आप से पउचतमेे होकर आपकी सैलरी में इजाफा कर सकते है। ंिउपसल सपमि ंदक सवअम सपमि में पुरानी चतवइसमउ खत्म होगी, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा। सफला एकादशी पर- आपके साथ बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लंबे समय तक बना रहे और आपके बच्चे आपका सम्मान करते रहें, इसके लिये पीपल की जड़ में एक लोटा जल चढ़ाएं। 


मकर राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वक्रोहोलिक।    

चन्द्रमा का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे धनलाभ के योग बनेगे। अचानक किसी व्यक्ति से मुलाकात में बिजनस संबंधित योजनाओं का आदान-प्रदान होगा। वर्कप्लेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। चन्द्रमा दशम भाव में विराजित है जिससे नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे। ैचवतजे चमतेवद अपनी प्रेक्ट्सि पर ध्यान देने में लगे रहेंगे। फिलहाल आप चाहे जितना प्रयास करें, लेकिन सफलता आसानी से नहीं मिल पाएगी। खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें। “कोषिष ही नहीं करना सबसे बड़ी विफलता है।” शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा। जिससे दिल में सुकुन व मन में शांति महसूस होगी। भ्मंसजी के हिसाब से आपको सर्तक रहने की जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा चतवजममद तपबी विवक का प्रसोग करे। सफला एकादशी पर- समस्याएं समाप्त हो जायें और खुशियां आपके घर पर दस्तक दें, इसके लिये पीपल के तीन पत्ते लेकर उन पर लाल रोली से ऊँ नमो नारायणाय लिखकर भगवान नारायण के मन्दिर में चढ़ा दें।  


कुंभ राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक में रूचि बढेगी।

नौकरी में सीनियर्स के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। वर्कप्लेस पर आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर दिल लगाकर प्रेक्ट्सि में लग जाएंगे और अपने तय लक्ष्य के लिए उत्साह क्यों कम हो रहा है, ये बात जानने की कोशिश करेंगे। आप अपनी मेहनत और पराक्रम से ही सफलता हासिल कर पाएंगे साथ ही अपने आत्मविश्वास तथा योग्यता द्वारा घर का वातावरण सकारात्मक बना कर सकेंगे। गले की खराश तकलीफ दे सकती है। सर्दी के मौसम का ध्यान रखें। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से कॉन्ट्रैक्ट, प्रिंटिंग, फैशन, ंतज, उनेपब, गारमेंट्स तमसंजमक ठनेपदमेे में चतवपिज ठीक ठाक रहेगा। परिवार में आपसी कलह हो सकती है सही शब्दों का सही समय पर उपयोग करे। सफला एकादशी पर- नये काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो गाय को गेहूं के आटे से बनी रोटी पर गुड़ रखकर खिलाएं। आपके काम की शुरुआत अच्छी होगी और साथ ही उसकी तरक्की भी सुनिश्चित होगी।


मीन राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय आ सकती है समस्या।

दशम भाव पापकर्त्तरी दोष में होने से वर्कप्लेस पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। काम करते वक्त सेहत संबंधी गतिविधियों का भी ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही दिक्कतें भी बढ़ेगी। मन लगाकर पढ़ने से ही ैजनकमदजे सफलता पा सकेंगे, जो मुश्किल लग रहा है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। “षिक्षा में बड़ी ताकत होती है, आपके जीवन के सारे दुखों को खत्म करने का सामर्थ्य होता है।” कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा। शुक्र के धनु राशि में परिवर्तन से आप इनेपदमेे कमंस करते समय लीगल ंकअपेम जरूर ले लेवे, वरना बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके च्ंतजदमत आपके हर मोड़ में आपके साथ रहेंगे। सफला एकादशी पर- आज भगवान नारायण को केसर मिले दूध का भोग लगाएं और शाम के समय घी का दीपक जरूर जलाएं।   


एस्ट्रो ज्ञान

मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप भगवान विष्णु को दूध में तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगाते हुए ऊँ ग्रा ग्री ग्रो सः गुरुवे नमः मंत्र का जाप करे। 


-समाप्त-




Comments