AAJ KA RASHIFAL | 26 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

26 जुलाई मंगलवार

नमस्कार दर्शको!


हर चीज सिर्फ कुछ क्षण के लिए

भगवान शिव एक महायोगी थी और महायोगी कभी भी मोह-माया में नहीं पड़ते हैं। वह इस बात को जानते हैं कि जिंदगी सिर्फ कुछ पल की ही है और आज जो कुछ भी है वह कल कभी नहीं मौजूद रहेगा। जिंदगी में बदलाव आते हैं और हमें भी उन बदलावों को स्वीकार करना होगा।

....................................

 

शिव से सीख सकते हैं नृत्यकला भी

भगवान शिव को नटराज या फिर नृत्य का राजा माना जाता है। हालांकि उनके नृत्य तांडव को दुनिया के विनाश का कारण माना जाता है लेकिन यह भी एक कला है जो उन्होंने इस दुनिया को दी है।

..................

विश्व का कण कण शिव मय हो, अब हर शक्ति का अवतार उठे, जल थल और अम्बर से फिर, बम बम भोले की जय जयकार उठे।

 

मेरे महादेव कहते है की किसी को पल भर की खुशी देते समय अपनी तकलीफों को क्षण भर के लिए नजर अंदाज कर देना चाहिए।

 

जिनके रोम रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते है। जमाना उन्हे क्या जलायेगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते है।

 

भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है, लेता है जो दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तरदीर बदल जाती है।



उपाय :- 

Money Problem को Control करने का उपाय।

अगर आपके जीवन में भी Money Related Problem में उतार चढ़ाव चल रहा है यानी की पैसा तो आता है पर Double Speed से खर्च हो जाता है। ऐसे में आप सावन माह के मंगल के दिन भगवान शंकर से आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है। इस दिन शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाए साथ ही रुद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का करीब 108 बार जाप करें और पूजन के समय शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से Money Related Problem दूर होने लगेगी और भोलेनाथ की कृपा आप पर बनी रहती है।

 

पंचाग :-

आज शाम 06:47 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आद्र्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।    

 


चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।        

आपके Job Profile में Growth के लिए आप अपने Workspace पर Training And Seminar का आयोजन कर सकेंगे। Workspace पर सहकर्मियों और Boss के साथ आपके ताल-मेल बेहतर होंगे। लेकिन किसी बात को लेकर आपकी चिंताएं भी बढ़ेंगी। बुधादित्य योग के बनने से Business में ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी। आपको अपने किए गए प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा। आप अपनी प्रभावशाली और मधुर वाणी द्वारा अपना कार्य निकालने में सक्षम रहेंगे। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, जिसके चलते शिक्षा और Career में आपको संतुष्टि की प्राप्ति होगी। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी की समझदारी आपको पसंद आएगी। परिवार में एकता का भाव देखने को मिलेगा। एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है, विभाजन से हमारा पतन होता है।परिवार के किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है।

 


चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।         

Students अपनी रुचि से अध्ययन की कोशिश करेंगे, जिससे बढ़िया परिणाम प्राप्त कर सकें। आपके Business Assets में इजाफा होगा आप Proper Planning करके हर काम को करे। Business में किसी भी निर्णय तक नहीं पहुंचने से पहले वरिष्ठ लोगों से परामर्श जरूर करें। काम से जुड़ी अपनी कमजोरी को समझने की कोशिश करें और उसे दूर करने के लिए प्रयास करने होंगे। Workspace पर नए व्यक्ति के साथ हुआ परिचय मित्रता में बदल सकता है, लेकिन इस व्यक्ति के साथ Relationship के बारे में सोच-विचार बिल्कुल करें। परिवार में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा।अपना व्यवहार शून्य की तरह होना चाहिए, जो स्वयं में तो कोई कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने पर उसकी कीमत बढ़ा देती है।सेहत के मामले में खान-पान का ध्यान रखें।

 


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।           

Business में आपके वर्तमान कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। आपको अपने संपर्क सूत्रों तथा Marketing द्वारा उचित Order मिलेंगे। व्यवसायिक स्थल पर आपका मान-सम्मान रुतबा बना रहेगा। वासी और अनफा योग के बनने से Workspace पर परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेगी, आपके कार्यों में तेजी आएगी। दाम्पत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा और परिवार भी तनाव से निकलकर शांति के पथ पर आगे बढ़ेगा।परिवार वह सुरक्षा कवच है, जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है।” Students को Parents और Teacher की बात सुननी पड़ेंगी, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। अपने स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी लापरवाही बरतें।

 


चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

आय के साथ-साथ खर्च की भी अधिकता रहेगी। किसी से भी बातचीत करते समय अनुचित भाषा का प्रयोग करें। Business में दिन अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ नहीं दे रही है। आपकी Income बढ़ाने में भाग्य साथ नहीं देगा। Workspace पर आपका बर्ताव बुरा रह सकता है, जो सहकर्मियों को आपसे दूर करेगा। परिवार के बुजुर्गों से किसी बात को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। पड़ोसियों के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद में पड़ें। इससे संबंधों में खटास सकती है। Students को अपने Field में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।जीवन में कोई भी कठिनाई क्यों हो, हम शांत रहे तो हर समस्यां का समाधान मिल जाता है।” अपने स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान रखना जरूरी है।

 


चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।           

Workspace पर काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और अपनी व्यवहार कुशलता से सबको अपना मुरीद बना लेंगे। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। Sports Person को अपने Field में बहस से दूरी बनाएं रखनी होगी। Business आप रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या से हटकर अधिकतर समय स्वयं के लिए व्यतीत करेंगे। अपनी रुचि पूर्ण कार्यों को करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा। आप अपनी चतुराई और व्यवहार कुशलता द्वारा किसी समस्या का भी हल निकालने में सक्षम रहेंगे।

 


चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में मिलेगा Promotion       

अनफा योग के बनने से परिवार में चला रहा तनाव कम होगा। शादीशुदा लोगों को जीवन साथी का साथ और भरोसा महसूस होगा और आप साथ में घूमने जाएंगे। आपके Business Capital में इजाफा होगा, जो आपके Growth में सहायक होगा। Business में सितारों की चाल आपके पक्ष में रहेगी लेकिन साथ ही के बराबर कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं। काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेगा। आप काफी मेहनत करेंगे। आप किसी चिंता में मग्न रहेंगे और इसलिए आपके जीवन में निराशा और सुस्ती रहेगी लेकिन दोपहर के बाद आपकी उर्जा वापस लौट आएगी और खर्चों में कमी होगी तथा चिंताएं कम होंगी। Students के लिए दिन सकारात्मक रहेगा। सेहत में सुधार नजर आएगा, फिर भी अपने प्रयत्न जारी रखें।

 

वास्तु Segment :-

घर के आग्नेय कोण में वास्तु दोष होने से Family Member के बीच Tension, Depression, मनमुटाव और लड़ाई-झगड़े जैसी समस्या रह सकती है। इससे बचने के लिए आग्नेय कोण में पानी नहीं रखे। इस दिशा में घी का दीपक प्रजवल्लित करें और अग्नि कोण में नवग्रह का हवन जरूर करवाएं।         

 


चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।      

Students को अपना Career बेहतर बनाना हैं, तो संघर्षों से डटकर सामना करना होगा।सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।ग्रहों का साथ मिलने से व्यापारी वर्ग को लाभ होगा। खर्चे कम रहेंगे और Income बढ़ेगी। आप कुछ शानदार काम कर सकते हैं। धन की बचत करने में कामयाब होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी, जो आपके काम आएगी। शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके। दाम्पत्य जीवन में हो रहा तनाव दूर होगा। प्यार बढ़ेगा। सेहत बढ़िया रहेगी। 

 


चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।            

Business में ध्यान रखें कि पैतृक व्यवसाय में विवाद बढ़ सकते हैं। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालने का प्रयास करें। ज्यादा गुस्सा और आवेश में आना उचित नहीं है। समय अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाएं। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। जीवनसाथी को लेकर यदि आपके मन में कोई गलतफहमी थी तो वह भी इस दौरान दूर होने में समय लगेगा। दूसरों की Fitness Sports Person को तनाव में रखेगी। सेहत अच्छी रहेगी लेकिन कुछ कामों पर आवश्यक रूप से खर्चा करना पड़ सकता है। मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ दवा ले सकते हैं या योग-प्राणायाम में संलग्न हो सकते हैं।योग करें और निरोगी रहें।

 


चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।        

परिवार का माहौल भी बढ़िया होगा और आपकी Income भी अच्छी रहेगी। आपके Business में Innovative Ideas को जरूर आजमाए क्योंकि Future Innovation का है। Business में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से सकारात्मक बने रहने के लिए आप लोगों के साथ बातचीत के माध्यम से संपर्क में रहेंगे। आपको नई-नई जानकारियां भी मिलेंगी। रुकी हुई Payment भी आसानी से हासिल हो जाएगी। Workspace पर कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी में चली रही परेशानी से राहत मिलेगी। Students समय के साथ-साथ चलें और स्वयं के लिए समय निकालेंगे और दिल से हल्का महसूस करेंगे।समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।सेहत मजबूत रहेगी।

 


चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।         

Students अपनी Daily Routine Work के साथ New Learning पर ध्यान दे तो मजा जाएगा। Business में किसी नए Project को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में ना लें।कभी भी फैसले लेने में जल्दबाजी नही करे, क्योंकि जल्दबाजी में अक्सर फैसले गलत मार्ग भी चुन लेते है।” Career अपने काम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अनुभवी व्यक्ति मदद करेंगे। Relationship से संबंधित हर एक बात के बारे में ठीक से सोच-विचार करें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सुनफा योग के बनने से दाम्पत्य जीवन तनाव मुक्त रहेगा। सेहत में कुछ बदलाव हो सकते है।

 


चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख संतान से सुख मिलेगा। 

नौकरी पेशा लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी। Senior का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। विरोधियों के प्रति सतर्कता जरूरी होगी।सफलता का प्रथम प्रयास स्वयं पर विश्वास करना।” आपकी सेहत मजबूत होगी, जिससे काम धीरे-धीरे ही सही हो जाएंगे। आपकी परेशानी में जीवन साथी की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। मानसिक तनाव रहेगा, जिसकी वजह से Blood Pressure की भी समस्या बढ़ सकती है। School And Higher Education से जुडे Students के लिए New Cause Work प्राप्त हो सकते है। Business में किसी नए काम को शुरू करने के लिए दिन आज शुभ नहीं है क्योंकि आज प्रातः से लेकर शाम 6:47 तक भद्रा रहेगी इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं प्रारंभ नहीं किया जाता है। वर्तमान कार्यों में रहे कुछ विघ्न दूर होंगे। साथ ही आप बेहतर निर्णय लेने के लिए किसी की सलाह अवश्य लें।

 


चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत हो सकती है खराब।        

Partnership Business में कभी-कभी आपका जल्दी गुस्सा करना और आवेश में जाना नुकसान भी दे सकता है। सुख-सुविधाओं से संबंधित गतिविधियों में अनावश्यक खर्च करें। इस समय अपने बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है। Workspace पर कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। व्यर्थ के वाद-विवाद और दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करें। परिवार का Support ना के बराबर ही होगा। जीवनसाथी काम बढ़ाने में आपका योगदान करेंगे। Students अपने Field में कुछ नया करना चाहेंगे लेकिन ग्रह स्थिति विपरित होने से उनके हाथ असफलता लगेगी।असफलतता एक चुनौती हैं इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई देखो और सुधार करों।स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

Astro-Knowlege

कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

 

मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

 

कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप हनुमान जी को लौंग एवं गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए एवं चमेली के तेल का दीपक करें इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर

          9314728165, 8955896625

 

 

 

Comments