AAJ KA RASHIFAL 10 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
10 जून मंगलवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 11ः36 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज शाम 06ः02 तक अनुराधा नक्षत्र फिर ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
फाइनेंशियल कंडीशन वीक होने से र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा।
वर्कप्लेस पर कार्य का बड़ी बारीकता से पूर्ण करना होगा, क्योंकि आपके काम को रीचेक किया जा सकता है जिसमें कुछ त्रृटियां हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य सीनियर एंड बॉस आपके कार्य से असंतुष्टि जता सकते हैं, मन में कुछ नेगेटिव थॉट्स आएंगे।
आपको मानसिक व शारीरिक तौर पर एक्टिव रहेंगे, जिस कारण वह कामों को नए तरीके से और कम समय में पूरा करने में सफल होंगे।
फैमिली में किसी का उन्नति कारक समय चल रहा है, ऐसे में आपके सपोर्ट की उन्हें बहुत जरूरत है।
बिजनेसमैन व्यापारिक मामलों में सोच-समझकर ही आगे बढ़े, जिससे उन्हें आगे चलकर किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पडे़।
बिजनेसमैन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ऐसे समय में उन्हें धैर्य बनाएं रखना होगा।
पिता की बातों का प्रति उत्तर क्रोध में नहीं देना है, आपकी कठोर बातों से वह मानसिक रूप से पीड़ित हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स को एग्जाम से पहले अपना कोर्स रिवीजन करना होगा अन्यथा विपरीत परिणाम के लिए तैयार रहें।
दिनचर्या को नियमित रखें, किसी भी तरह से अपने रूटीन को डिस्टर्ब न होने दें।
महिलाओं को व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने से लाइफ पार्टनर के साथ अन्य लोगों से मतभेद होने की आशंका है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर के साथ बिजनेस विस्तार की प्लानिंग करें।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी अनुभवी व्यक्ति के सानिध्य में रहकर काम करने का मौका मिलेगा जो उनके भविष्य में काम आएगा।
वर्कप्लेस पर कार्यों की लिस्ट बना कर स्टार्ट करनी चाहिए, ऐसा करने से बढ़िया समय प्रबंधन होगा।
सिद्ध योग के बनने से कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को बेहतर रिजल्ट मिलने की पूरी संभावना है।
मां के सेहत को लेकर खास अलर्ट रहना होगा, उनकी छोटी से छोटी दिक्कत पर भी डॉक्टर से परामर्श करके ही उन्हें दवा दें।
घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान व आदर बनाए रखें, उनका स्नेह आशीर्वाद आपके लिए सुख समृद्धि के द्वार खोलेगा।
बिजनेसमैन को आगे बढ़ाने के लिए कोई न्यू डील बना रहे हैं, तो उस पर विचार करें और नए साधनों की खोज करें।
बिजनेसमैन अपने धैर्य और आत्मविश्वास में कमी न करें, विश्वास के साथ काम करें, जिससे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
अत्यधिक क्रोध स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, इससे आपको ब्लड प्रेशर एंड हार्ट रिलेटेड दिक्कत हो सकती है।
अगर घर में रखरखाव अथवा सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है, तो वस्तु नियमों को ध्यान में रखकर ही वस्तुओं का स्थान परिवर्तन करें।
र्स्पोट्स पर्सन की सेहत में सुधार आएगा, जिससे वो प्रैक्टिस पर ध्यान दे पाएंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
वर्कप्लेस पर कार्य के दौरान बॉस एंड सीनियर का गाइडेंस मिलेगा, उनके गाइडेंस से आपको कुछ सीखने को भी मिलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के उन्नति होने की प्रबल संभावना है जिसका मुख्य कारण रहेगा उनका कार्य के प्रति जागरूक होना।
हायर एजूकेशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को हायर एजूकेशन में जल्दी ही सफलता मिलने की संभावना है।
अनावश्यक रूप से महंगी वस्तु को खरीदने से बचे, यदि बहुत जरूरत हो तो ही वस्तु खरीदे, वरना अभी कुछ दिन इंतजार करना ही सही होगा।
बिजनेसमैन को लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि धन के फंसने की आशंका है आपको अलर्ट रहना होगा।
पूंजी निवेश के लिए समय उत्तम चल रहा है, जो बिजनेस में निवेश करना चाहते है वह कर सकते हैं।
फैमिली मेंबर के साथ मतभेद में कमी आएगी, जिसके चलते पारिवारिक माहौल कुछ शांत होगा।
र्स्पोट्स पर्सन एंड सीनियर के लिए दिन अन्य दिनों से बेहतर रहेगा जिसकी चाह वो कर रहे थे उस रास्ते का पता उनको मिल सकता है।
जिन लोगों को लीवर से संबंधित परेशानियां हैं, उनको अल्कोहल व ऑयली फूड को अवॉइड करना चाहिए।
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
बिजनेसमैन को अपेक्षित लाभ होने की संभावना है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े।
बिजनेसमैन के बिजनेस रिलेटेड रुके हुए काम के पूरा होने की संभावना दिख रही हैं, कार्य पूरे होते ही बिजनेस में प्रोग्रेस देखने को मिलेगी।
र्स्पोट्स पर्सन मेहनत करने से तनिक भी पीछे न हटें, कठोर मेहनत से कई महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता पाएंगे।
फैमिली मेंबर यदि आपसे नाराज हैं तो उसको मनाए और संभव हो तो उपहार भी भेंट करें।
वर्कप्लेस पर यदि सीनियर गलतियों को सुधारने की सलाह देते हैं, तो उनकी बातों को अनदेखा न करते हुए उसे तत्काल ठीक करें।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए लाभदायक स्थिति बनेगी, आपके ज्ञान और व्यवहार से कई नए लोग आपसे जुड़ने का प्रयास करेंगे।
अपने कार्य को लेकर सचेत रहें, कार्य में गलतियां कम हो इसका पूरा प्रयास करें अन्यथा आपकी इमेज डाउन हो सकती है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सुबह उठकर अध्ययन करना चाहिए, जिससे अध्ययन किए गए विषय लंबे समय तक याद रहे।
एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने से पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या हो सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
फैमिली सपोर्ट न मिलने से र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में बेहतर रिजल्ट प्राप्त नहीं कर पाएंगे उनका मन टूट सकता है।
वर्कप्लेस पर लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कम्यूनिकेशन स्किल पर ध्यान दें। साथ ही टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
एंप्लॉयड पर्सन बॉस की बातों को नजरअंदाज करने से बचें, अन्यथा बॉस आप से नाराज हो सकते हैं।
स्टडी से संबंधित दिक्कतें स्टूडेंट्स के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं। एग्जाम नजदीक होने पर आपको तनाव करने से बचना होगा।
घर की साफ-सफाई के साथ उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान दें, जिसे कराने के लिए उपयुक्त समय चल रहा है।
पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेसमैन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है स्थिति हद से ज्यादा डाउन हो सकती है।
विदेशी उत्पादों का कारोबार कर रहे लोगों को गुणवत्ता को लेकर अलर्ट रहना चाहिए, क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का समझौता न करें।
फैमिली के साथ कम्यूनिकेशन गेप न होने दें क्योंकि उनके साथ बातचीत बंद होने से विवाद की स्थिति बन सकती है।
हल्का और सुपाच्य भोजन करें, वरना एसिडिटी को लेकर परेशान हो सकते हैं।
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त से मदद मिलेगी।
र्स्पोट्स पर्सन डाइट चार्ट फॉलो कर अपनी फिटनेस को बरकरार रखने में सफल होंगे अन्य भी आपकी डाइट को फॉलो करेंगे।
दिन बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते लंबे समय से चढ़ा कर्ज उतर सकता है।
बिजनेसमैन को यदि घाटा हो रहा है, तो उन्हें कुछ समय के लिए पेशेंट रखना चाहिए, सही समय आने पर परिस्थितियां पुनः पहले जैसी हो जाएंगी।
वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए दिन शुभ है, कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने से सैलरी इंक्रीमेंट होने की संभावना है।
एंप्लॉयड पर्सन को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत अधिक मशक्कत करनी होगी, अर्थात जी तोड़ मेहनत करनी होगी तभी सफलता प्राप्त होगी।
स्टूडेंट्स विक सब्जेक्ट की प्रैक्ट्सि करें, वरना रिजल्ट खराब हो सकता है, हार्ड सब्जेक्ट पर पकड़ बनाने के लिए ऑनलाइन स्टडी भी कर सकते हैं।
यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपका कर्तव्य है कि आप हर चीज में संतुलन बना कर रखें, असंतुलन बिगड़ने पर घर में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
फैमिली के साथ पिल्ग्रिमेज टूर पर जाने का संयोग बन सकता है, यह सबके लिए शुभ रहेगा।
घी, चिकनाई से युक्त खाने से परहेज करना होगा, अन्यथा जिन लोगों को केलोस्ट्रोल की समस्या वह बढ़ सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक-सम्पत्ति की देखभाल करें।
डे स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन की स्टार्टिंग तो अच्छी होगी लेकिन डे एंडिंग काम में कुछ देरी होने की संभावना है।
वर्कप्लेस पर प्रेम व्यवहार के कारण आपके कॉ-वर्कर एंड सीनियर आपसे खुश रहेंगे, इसी तरह आगे भी उनके साथ अपने तालमेल अच्छे बनाए रखने की कोशिश करें।
आपको अपनों की राय को महत्व देना होगा, उनके द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करें, वह जो कहते है उसमें आपकी भलाई छिपी है।
मैरिड लाइफ को उत्तम बनाने का प्रयास करना होगा, इसके लिए लाइफ पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने प्रयासों से सभी को चौंका देंगे कि यह कैसे हो गया।
यह समय बिगड़े संबंधों को सुधारने का है, इसलिए नजदीकी रिश्तों में जो भी मनमुटाव हो गया है, उसे अपनी पहल से सुधारने का प्रयास करें।
प्रॉपर्टी रिलेटेड काम बनेंगे, इनकम की तुलना में एक्सपेंडिचर ज्यादा होंगे, इसलिए एक्सपेंडिचर पर कंट्रोल करें।
सिद्ध योग के बनने से बिजनेस में न्यू क्लाइंट की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, इससे प्रसन्न होंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयार कर रहे कॉम्पिटिटिव को प्रोफेशनली स्टडी करनी होगी, तभी वह लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
जिन लोगों को यूरिन इंफेक्शन की समस्या है, उनको वर्तमान समय में अपना खास ध्यान रखना होगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
लवर के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग आपके रिश्तों को मजबूत बनाएंगी।
सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, बिजनेस प्रोग्रेस की संभावना है।
बिजनेसमैन के लिए धन की अहमियत को वरीयता सूची में सबसे ऊपर रखना, इस समय आपके लिए गलत साबित हो सकता है।
फैमिली की और से मिली हुई रेस्पोंसिबिलिटी को पूरा करने पर फोकस करना चाहिए, कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसे आप भली भांति जानते हैं।
स्टूडेंट्स का ध्यान स्टडी से कुछ भटक सकता है, आपके मन में कुछ अलग करने के विचार आएंगे।
वर्कप्लेस पर किसी अधूरे कार्य को लेकर बॉस के तीखे स्वर आपको कुछ परेशान कर सकते हैं, बात को दिल पर लेने की बजाय गलतियों में सुधार की कोशिश करें।
एंप्लॉयड पर्सन को जीवन के सभी आयामों में संतुलन बना कर रखना होगा, यही आपकी सफलता का सूत्र है।
बात करें सेहत की तो वजन लगातार बढ़ रहा है तो जीम आदि जॉइन कर सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन के खेल में निखार आएगा जिसमें मुख्य उनके कोच और सीनियर होंगे जो समय-समय पर उन्हें गाइड करते रहेंगे।
पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है, जिसके लिए आपको सावधान रहना है।
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
प्रेम प्रसंग से जुड़े युवाओं के बीच मनमुटाव होने की आशंका है, बिगड़ी बात को संभालने के लिए पहले से ही खुद को तैयार रखें।
वर्कप्लेस पर आप अपना पूरा फोकस कार्यों पर रखें, और काम को जल्द से जल्द निपटाने की भी कोशिश करें।
एंप्लॉयड पर्सन जल्दी सफलता हासिल करने के चक्कर में गलत लक्ष्य का चुनाव करने से बचें, अन्यथा यह आपकी इमेज एंड करियर दोनो को खराब कर सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को उनके फील्ड में गाइडेंस न मिलने से उनको फेलियर का सामना करना पड़ेगा।
फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन को देखकर मूड ऑफ हो सकता है, चिंता में समय व्यर्थ न करते हुए स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करें।
वुमन को घरेलू बजट पर पैनी निगाह रखनी होगी, बजट गड़बड़ाने के आसार है जो आपके लिए खतरे की घंटी बजा सकता है।
बिजनेसमैन के लिए चिंताजनक स्थिति हो सकती है, ऐसे में धैर्य रखकर आपको परेशानी से बाहर निकलने के रास्ते खोजने होंगे।
बिजनेस के दृष्टिकोण से समय अनुकूल नहीं हैं, इसलिए अभी निवेश सोच समझकर करना होगा क्योंकि स्थिति विपरीत होने पर नुकसान होने की आशंका है।
छोटी मोटी बीमारियों के चलते परेशान होने की आशंका है, इसलिए सेहत के लिए पहले से ही अलर्ट रहें।
कपल एक दूसरे के इमोशन का सम्मान करें, कुछ समय भी एक दूसरे के साथ व्यतीत करें जिससे रिश्ते में मजबूती आए।
हायर एजूकेशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों से दो हाथ होना पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन के अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है।
बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, उन्हें किसी मल्टीनेशनल कम्पनी का सपोर्ट मिल सकता है।
सोशल मीडिया पर टाइम बिताने वाले युवाओं को इसके माध्यम से ज्ञानार्जन की कोशिश भी करनी चाहिए।
संतान के व्यवहार और पढ़ाई पर ध्यान दें, अन्यथा वह बिगड़ सकती है।
जिन लोगों को अस्थमा की दिक्कत है, उनको अपना खास ध्यान रखना होगा, जब भी बाहर जाएं, अपनी दवा साथ जरूर ले जाएं।
आपको अनावश्यक बातों पर भी क्रोध दिला सकता है, जितना हो सके शांत रहे।
वर्कप्लेस पर दूसरों को मदद दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि उनके कार्य में हस्तक्षेप न हो।
एंप्लॉयड पर्सन को लिगल एडवाइजर की जरूरत पड़ सकती है वह उनको उचित सलाह देगा कि उन्हें क्या नहीं और क्या करना चाहिए।
पिता के साथ बातचीत का सिलसिला बनाए रखें, साथ ही उनकी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखें क्योंकि उनका आशीर्वाद और प्रसन्नता आपके लिए जरूरी है।
पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी लोगों के साथ आनंद के पल बिताने का अवसर मिलेगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के पदचिन्हों पर चले।
विवाह में चली आ रही बाधा दूर होगी और किसी अच्छी जगह विवाह तय होने की संभावना है।
वर्कप्लेस पर सीनियर, जूनियर एंड बॉस से कुछ नये कार्य सीखने का अवसर मिलेगा जिससे आपकी वर्किंग स्टाइल में बदलाव देखने को मिलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क की वजह से कई बार आना-जाना करना पड़ सकता है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को नेक्स्ट एग्जाम के लिए अधिक मेहनत करनी होगी, तभी उन्हें मनोवांछित परिणाम मिल सकेंगे।
आपको समय बर्बाद न हो इस बात का खास ध्यान रखना होगा, खाली समय में पेंडिंग कामों को निपटाने का प्रयास करें।
बिजनेस एक्सपेंड के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा, आपका इंतजार और मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
बिजनेसमैन का बेवजह के कार्यों में दिन बर्बाद हो सकता है, इसलिए पहले से ही कार्य की टू डू लिस्ट तैयार कर लें।
घर से यदि दूर रहते है तो कम्युनिकेशन गेप बिल्कुल भी न होने दें और यदि किसी परिजन का स्वास्थ्य खराब है तो फोन के माध्यम से उनका हाल-चाल लेते रहें।
ब्लड प्रेसर पेशेंट को क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, वरना सेहत बिगड़ सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने फील्ड में लोहा मनवाने में सफल होंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
लव लाइफ जी रहे कपल के प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां और अधिक बढ़ेगी, जिससे रिश्ता पहले से और अधिक मजबूत होगा।
बिजनेस में लॉस एंड प्रॉफिट सामान्य प्रक्रिया है, इसलिए पेशेंस रखें और काम में निरंतरता बनाए रखें।
बिजनेस को लेकर अलर्ट रहना होगा, कोई व्यापारिक मामलों में सेंध लगाने का प्रयास कर सकता है।
स्टूडेंट्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, किसी प्रोजेक्ट में हिस्सा लेकर वह खुद को सबमें बेहतरीन साबित कर सकेंगे।
पेरेंट को संतान के बदलते व्यवहार पर गौर करना होगा, साथ ही बातों के माध्यम से उन्हें अपने संस्कारों से अवगत भी करने का प्रयास करना होगा।
सिद्ध योग के बनने से मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन को बेहतर कस्टमर मिलने की संभावना है, जिसके चलते आपको बड़ी सफलता हासिल होगी।
एंप्लॉयड पर्सन को पेंडिंग वर्क को खत्म करने पर फोकस करना होगा, क्योंकि आपके कार्य की डिटेल सीनियर से ले सकते है।
सीनियर स्पोर्ट्स पर्सन को किसी गलत कार्य को करने से रोकेंगे जो उनके भविष्य को निखारेगा।
सेहत के मामले में बदलते मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाने होंगे।
आपका सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों की तरफ रुझान बढ़ेगा।

Comments
Post a Comment