AAJ KA RASHIFAL 8 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
8 जून रविवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 07ः18 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12ः42 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 12ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02ः00 से 03ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
बिजनेसमैन को बिजनेस के एडर्वटाइजमेंट की तरफ ध्यान देना चाहिए, तभी बिजनेस की ब्रांडिंग बढ़ेगी।
बिजनेस के इंपोर्टेंट वर्क टाइमली कम्पलीट करने का प्रयास करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। न्यू कॉन्टेक्ट से बिजनेस में फायदा प्राप्त होगा।
लाइफ पार्टनर एंड रिलेटिव आपकी बातों का सम्मान करेंगे आपकी हर बात को मानेंगे। आप भी उनकी बातों को सम्मान देंगे।
आपके भीतर किसी के प्रति आकर्षण भाव आ सकता है, ऐसे मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए।
र्स्पोट्स पर्सन अननोन फियर को दूर करते हुए अपने फील्ड में सफलता प्राप्त करेंगे।
परिध योग के बनने से अन एंप्लॉयड पर्सन के लिए टाइम अच्छा रहेगा, उन्हें इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।
रोजगार के क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी ऑफिस में क्या चल रहा है उसके बारे में आपको पता ही नहीं चलेगा। एंप्लॉयड पर्सन स्वयं के कार्य से थोड़ा कम प्रसन्न रहेंगे। लेकिन जो भी कार्य करेंगे उस कार्य से आपको सतुष्टि जरूर होगी।
हायर एजुकेशन की चाह रख रहे स्टूडेंट्स को अपने फील्ड में डिपली इंफॉर्मेशन के लिए काउंसलर की एडवाइस ले सकते है।
पेट भी खराब हो सकता है। खाने-पीने में सावधानी रखें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
वर्कप्लेस पर आप बड़े फैसले न लें। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी कर सकता है। आपका गलत और गैर कानूनी कामों की ओर ध्यान जा सकता है। स्वयं को बचाएं।
एंप्लॉयड पर्सन कॉ-वर्कर के साथ पारिवारिक माहौल बना कर रखें जिससे आपके कार्य में वो और उनके कार्य में आप सहयोग करेंगे।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में एक्सपेंडिचर बढ़ सकता है आपको इस पर कंट्रोल रखना होगा।
घरेलु परेशानियों के चलते र्स्पोट्स पर्सन किसी टूर्नामेंट में आप अपना बेस्ट नहीं दे पाएंगे जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। आप अपने अथक प्रयासों और एकाग्रता से बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो सकते है।
घर का वातावरण अच्छा रहेगा, घर के छोटे सदस्य परिवार के समक्ष अपने प्रेम विवाह की बात रख सकते हैं।
परिध योग के बनने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कॉम्पिटिटर को गुड न्यूज मिल सकती है।
मार्केट रिसर्च, टारगेट ऑडियंस एंड कॉम्पिटिटर के बारे में रिसर्च करें इससे आप सही डिसीजन ले पाएंगे, जिससे आप अपने बिजनेस में चार चांद लगाने में सफल होंगे।
बिजनेस मे आपको उम्मीद से ज्यादा प्रॉफिट प्राप्त होगा, आपका प्रॉडक्ट इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच सकता है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें, कान दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से अचानक किसी मुलाकात से धन लाभ हो सकता है।
बिजनेस में प्रॉडक्ट की हाइप बढ़ने से बिजनेसमैन का दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर निकालेगा किसी प्रकार की कोई टेंशन या परेशानी नहीं होगी।
बिजनेसमैन धन लाभ या पैसे के मामलों में सोच-समझकर फैसले लेंगे, तो इसका फायदा भी आपको ही होगा।
र्स्पोट्स पर्सन को नेक्स्ट इवेंट के लिए अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि आप अपना बेहतर दे पाए।
जीवनसाथी और रिलेटिव का सोशल लेवल की तरफ झुकाव बढ़ सकता है।
आपकी मानसिक स्थितियों में कुछ सकारात्मक बदलाव आएंगे, साथ ही अच्छी संगत वाले मित्र से संपर्क बने रहें।
वर्कप्लेस पर कॉ-वर्कर को किसी कार्य को फाइनल टच देने के लिए आपकी जरूरत होगी साथ ही ऑफिस में चल रही पॉलिटिक्स से दूर रहेंगे, तो आपके लिए ही अच्छा है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन सहभागिता का है, वर्कप्लेस पर मिल जुलकर काम करेंगे तो वर्कलोड का पता नहीं चलेगा।
घर से दूर रहकर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को टीचर एंड फैमिली से फुल सपोर्ट मिलता रहेगा।
सेहत को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे। हैल्थ को लेकर अलर्ट रहें आपके लिए यह बेहतर रहेगा।
प्रेमी पर प्यार बरसेगा, यदि काफी दिनों से आप दोनों की मीटिंग नहीं हुई है तो मिलने की प्लानिंग बना सकते है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
बिजनेस में आपको कोर्ट-कचहरी संबंधित फैसलों में हानि हो सकती है। एनएक्सपेक्टेड एक्सपेंडिचर आपकी परेशानिया बढ़ा सकते हैं।
बिजनेसमैन को लोभ-लालच से हानि हो सकती है, इसलिए लोभ के लालच में आने से बचें अलर्ट रहे आप किसी कानुनी पड़पंचे में फंस सकते है।
वर्कलोड के चलते आप लव एंड लाइफ पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे जिससे कुछ मनमुटाव की सिचुएशन बन सकती है।
फैमिली में किसी बात को लेकर किसी के लिए आपके मन में गलतफहमी हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को पहले से ज्यादा ही मेहनत करनी होगी तब ही आप अपने विरोधी को अपने फील्ड में धराशायी करने में सफल हो पाएंगे।
वर्कप्लेस पर आप किसी से बहस न करें। आप अपने काम से काम रखें फालतु की पंचायती और राजनीति से दूरी बनाए रखें। बाहरी यात्रा के योग बन सकते है। अकेले रहने की भी इच्छा होगी।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली सिचुएशन को समझते हुए लोगों के साथ व्यवहार करें और यदि चुप रहना जरूरी लगे तो वो भी करें समय की परिस्थिति के अनुसार चलना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
स्टूडेंट्स को आलस्य करने से बचना चाहिए अन्यथा एग्जाम में रिजल्ट आपकी आशा के विपरीत आ सकते है।
परिवार के लोग आपकी बातों को शायद महत्व न दें, लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करना है, घर के किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।
परिध योग के बनने से बेहतर सैलरी पैकेज आपको जॉब चेंज करने के लिए मजबूर कर सकता है।
वर्कप्लेस पर कोई नई शुरुआत का आनंद लेंगे। साथ ही आपको एक्सपेंडिचर पर कंट्रोल रखना होगा। वर्कप्लेस पर पेशेंस रखने से एंप्लॉयड पर्सन सभी कार्यों को आराम से पूर्ण कर लेंगे।
पड़ोसियों के साथ व्यवहार अच्छा रखे, लड़ाई झगड़ा तो बिलकुल भी न करें।
लाइफ पार्टनर एंड रिलेटिव के मध्य कुछ सकारात्मक घटनाएं हो सकती हैं।
कॉम्पिटिटर को कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफल होने पर सामाजिक समारोह में सम्मानित किया जा सकता है।
पार्टनरशिप बिजनेस के लिए टाइम बेहतर रहेगा, लेकिन फिर भी एक बार एमओयू को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें साथ ही मार्केट रिसर्च अवश्य कर लें।
बिजनेस में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे जिसे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ सकता है।
सेहत में हृदय रोगी को तनाव मुक्त रहना है, जितना हो प्रकृति के सानिध्य में रहे इससे आप रिफ्रेस महसूस करेंगे साथ ही फिजूल की बातों से भी दूर रह सकेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
बिजनेसमैन का डिजिटल मार्केटिंग की तरफ झुकाव से उनके अन कम्पलीट वर्क कम्पलीट हो सकते है, जिससे उनकी चिंता में कमी आएगी।
बिजनेस में कार्य विस्तार के लिए न्यू रिक्रूटमेंट के बारे में विचार आएंगे, साथ ही धन लाभ होने के आसार भी होंगे।
संडे के दिन फैमिली में किसी बात में आपका इंटरफेयर सभी का दिल जीत लेगा।
लाइफ पार्टनर एंड रिलेटिव के साथ शॉपिंग करने का मन बना सकते है। संबंधों में मजबूती आएगी।
सोशल लेवल पर किसी मामले में फसे हुए थे तो उसमें डिसीजन आपके हित में होगा।
हार्ड एंड र्स्माट प्रयास ही स्टूडेंट्स को स्टडी में सफलता दिलाएगे।
वर्कप्लेस पर जोश व उमंग के साथ कार्य में लगे रहेंगे। एंप्लॉयड पर्सन के मनचाहे कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन किसी ऑफिशियली मीटिंग में प्रभावशाली लोगों से संपर्क में आएंगे साथ ही आप उनसे संपर्क भी बनाए, आने वाले दिनों में आपको संपर्क की जरूरत पड़ सकती है।
सेहत के मामले में पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है।
बात करें जो लोग किसी रिलेशन में है, उन्हें अपने प्रिय की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी बड़ी कम्पनी के द्वारा स्पॉंसर के लिए कॉल आ सकता है, आपको आए हुए मौके को हाथ नहीं जाने देना है।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन दुःखी व बेचेन रहेगा।
परिध योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट आपके हाथ लगेगा जिससे आप बिजनेस के बारे में नई स्ट्रेटजी के बारे में प्लानिंग बना सकते है।
बिजनेस में स्ट्रांग टीम के चलते आपका कोई न कोई काम लगातार बना रहेगा। आप दिनभर बिजी रहेंगे बिजनेस की ग्रोथ भी होगी।
लाइफ पार्टनर एंड रिलेटिव से पैसों की मदद मिल सकती है। प्रेम और रोमांस के विचार दिल-दिमाग में चलते रहेंगे।
आपको ज्ञान के आस-पास रहना चाहिए, यदि कोई आपको उचित मार्गदर्शन करता है, तो संदेह नहीं करना चाहिए।
वर्कप्लेस पर कामकाज से जुड़ा कोई बड़ा फैसला भी आप ले सकते हैं। काफी फैसलों पर सटिक रहेंगे, कॉ-वर्कर एंड सीनियर से मदद मिल सकती है।
मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन मार्केट में जिन भी लोगों से बात होगी, वह काफी प्रभावशाली रहेगी, साथ ही आप लोगों के दिल दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ सकेंगे।
स्टूडेंट्स का अन्य एक्विटी की तरफ झुकाव हो सकता है, यह उनके ज्ञान को बढ़ाएगा।
दिनचर्या को व्यवस्थित करके चले क्योंकि लाइफ पार्टनर आपसे समय की मांग कर सकते हैं अर्थात आपके साथ घूमने फिरने और बातचीत करने की इच्छा जता सकते हैं।
सेहत को लेकर सजग रहें। योग प्राणायाम करें।
र्स्पोट्स पर्सन के द्वारा लिए गए डिसीजन उनके भविष्य का निर्माण करेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए कानूनी दांव पेचों को सिखें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम फियर की टेंशन से बाहर निकलने के लिए कहीं पिकनिक स्पॉट पर घुम आएं।
वर्कप्लेस पर आप बॉस के साथ हो रहे मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करेंगे, अकाउंट रिलेटेड मेटर गड़बड़ा जाने से चिंतित रहेगे।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अंदर ताकत की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है।
लाइफ पार्टनर एंड रिलेटिव को खुश करने के लिए किसी मामले में आप अति कर सकते हैं। हो सकता है कि वो आपकी भावनाएं न समझे।
बिजनेस में आपके साथ कोई अपना खास इंसान आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, आपको अलर्ट रहना होगा, आपके एक्सपेंडिचर बढ़ सकते है, कर्जा लेने तक की नौबत तक आ सकती है।
बिजनेसमैन ने यदि कहीं इन्वेस्ट किया था, तो आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन पुरानी इंजरी के पुनः उभर जाने से अपनी प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे, जिससे उनकी जगह पर किसी दूसरे का सिलेक्शन हो सकता है।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आपको अपने लेवल पर बेहतर तरीके से प्रयास करना होगा।
हार्ट रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती है। मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बडी बहन से शुभ समाचार मिलेगे।
पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहें हैं, तो आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा किसी अनहोनी की आशंका बन रही है।
बिजनेस में दिन उधारी और वसूली के मामलों में किसी से विवाद न करें। आप लोगों पर अपना प्रभाव जताने के लालच में ज्यादा पैसा भी खर्च कर सकते हैं।
आप समय का सदुपयोग करने के बजाए, उसे एंटरटेनमेंट या मोबाइल चलाने में व्यर्थ कर सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन अपने अथक प्रयासों से अपने फिल्ड में अपना नाम कमाएंगे विरोधियों को उनका रिकॉर्ड तौड़ने में ज्यादा पसीना बहाना पड़ेगा।
मैरिड लाइफ एंड रिलेशनशिप में आपको कुछ कटु बातें सुनने पड़ सकती है जिससे आपका मन व्यथित हो सकता है।
वर्कप्लेस पर आपका फायदा यानी आपकी मेहनत का फल किसी और को मिल सकता है जो आपको डिमोटिवेट कर सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन की वर्कप्लेस पर किसी गलत कार्य से इमेज खराब हो सकती है आपको अलर्ट रहना होगा जो भी कार्य करें सोच समझकर ही करें।
जो काफी समय से प्रेम विवाह के लिए संघर्ष कर रहे थे, उन्हें परिवार की ओर से मंजूरी मिल सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियों में भी दिन ज्यादा वाद-विवाद वाला हो सकता है, जिसका मुख्य कारण कोई जटिल टॉपिक होगा।
बात करें हेल्थ की तो जरूरी एक्सरसाइज एंड योग जरूर करें, जिससे शरीर के साथ मन को भी चुस्त दुरुस्त रखा जा सके।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से कोई आपके खिलाफ राजनीति कर सकता है।
रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाएं सार्थक बन सकती हैं। कार्य के प्रति आपकी निष्ठा आपको सीनियर का चहिता बना देगा। लेकिन विरोधियों के जाल में फंसने से बॉस का रवैया थोड़ा खराब हो सकता है। कार्य का प्रेसर ज्यादा रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए वर्कप्लेस पर दिन कुछ नेगेटिव सिचुएशन बन सकती है, जिसे संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
लाइफ पार्टनर एंड रिलेटिव से आप अपने मन की बात शेयर करेंगे। संबंधों में तनाव कम होगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर को कठिन मेहनत का फल सफलता के रूप में मिलेगा।
प्रॉडक्टिव टूल लाइक ट्रैलो एंड स्लेक का यूज करके बिजनेसमैन को कोई अच्छी खबर मिलेगी। किसी अन्य शहर या स्थान पर नई ब्रांच ओपन करने के बारे में प्लानिंग बन सकती है।
बात करें बिजनेसमैन की तो पार्टनर के साथ मिल कर किए गए कामों से आपको फायदा होगा।
लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा, उनकी डिमांड को पूरा करने के लिए एक्टिव रहेंगे।
परिध योग के बनने से सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल में आप अपने कार्य निकालने में सफल होंगे।
बदलते मौसम के चलते गंभीर श्वास संबंधी बीमारी से परेशान हो सकते है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्य में रुकावट आ सकती है।
परिध योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ा टेंडर लग सकता है।
फाइनेंस मैनेजमेंट को बेहतर करके साथ ही एक्स्ट्रा इनकम एंड बिजनेस के विस्तार के लिए प्लानिंग बना सकते है।
मैरिड लाइफ एंड रिलेशनशिप में मौज-मस्ती में दिन व्यतीत होगा।
आपको फ्रेंड्स का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके काफी दिनों से अटके कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे।
संडे पर फैमिली के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है कुछ ज्यादा ही शॉपिंग हो सकती है।
स्टूडेंट्स स्टडी के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें मांइड फ्रेस करने के लिए स्टडी के मध्य थोड़ी -थोड़ी देर ब्रेक लेते रहें।
वर्कप्लेस पर प्रमोशन मिलने से विरोधियों में खलबली मच जाएगी आपको बेहतर मौके मिलेंगे। उनको भुनाने में वो सफल भी होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन एक्टिव रहेंगे, न केवल आज के काम बल्कि पिछले दिन के भी बाकी काम को भी पूरा करेंगे।
डे स्टार्टिंग आपके इंर्पोटेंट वर्क बनेंगे जिससे आप बेहतर फिल करते हुए आगे बढ़ेंगे।
सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा। लिवर में सूजन की समस्या परेशान कर सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में समस्या आ सकती है।
वर्कप्लेस पर आप किसी काम में अति कर सकते हैं। सावधान रहें। पूरा दिन भाग-दौड़ में निकल सकता है, पर किसी कार्य को समय पर काम निपटाने का दबाव हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन वरिष्ठ तथा सम्मानित व्यक्तियों के मान-सम्मान में किसी भी तरह की कोई कमी न हो इस बात का खास ध्यान रखें।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में कोई बात कहना चाहते हैं, लेकिन संकोच के कारण कह नहीं पाएंगे। इससे आपको ही नुकसान हो सकता है।
फैमिली में घरेलू विवादों से दूरियां बनाकर रखें।
प्रॉडक्ट की क्वालिटी में फर्क आने से मार्केट में आपकी ब्रांडिंग डाउन हो सकती है आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन द्वारा की गई भाग दौड़ व्यर्थ जा सकती है, क्योंकि काम के पूरे होने में संदेह है जो आपके कार्य को करने की इच्छा में कमी लाएगा।
स्टूडेंट्स के लिए केंपस में समय खराब हो सकता है। घर पर ज्यादा अच्छी तरह पढ़ पाएंगे। यात्रा का योग बन सकता है।
बीती बातों की गठरी खुलने की आशंका है, जिसके चलते मित्र के साथ कुछ अनबन हो सकती है।
आपकी सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।

Comments
Post a Comment