AAJ KA RASHIFAL 21 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
21 जून शनिवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 07ः19 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज शाम 07ः50 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
डे स्टार्टिंग अगर आप राइटर है तो 5-10 मिनट का फ्री राइटिंग करें।
वर्कप्लेस पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी, तभी आप बॉस की नजरों में आ सकेंगे।
जॉब में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। वर्कप्लेस पर आपके कॉन्फिडेंस में वृद्धि होगी साथ ही एनिमी एक्टिव रहेंगे।
स्टूडेंट्स को सफलता हासिल करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हो सकेगी।
दिन आपके लिए बड़प्पन दिखाने का दिन है, इसलिए यदि घर के छोटों से कोई गलती हो गई है तो उसे माफ कर उन्हें दोबारा न करने की सलाह दें।
बिजनेसमैन कम्यूनिकेशन स्किल का भरपूर इस्तेमाल करें, क्योंकि नेटवर्क विस्तार का यही एकमात्र उपाय है।
बिजनेसमैन किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें, वरना कोई गलत डील तय हो सकती है।
आप अपनी गुप्त बातें किसी के भी साथ साझा करने से बचें, कुछ बातों को गोपनीय रखना जरूरी है।
ड्राइव करते समय अलर्ट रहे साथ ही ट्राफिक रूल्स का पालन भी करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार है।
लव लाइफ में लव एंड पीस भरपूर रहेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
डे स्टार्टिंग आर्टिस्ट को प्रकृति के मध्य बैठकर शांत मन से स्केच की डिजाइन मन में बनानी चाहिए।
र्स्पोट्स पर्सन को सीनियर एंड कोच से डांट फटकार मिल सकती है जो भविष्य में उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।
बिजनेस में वर्क लोड बढ़ने पर मेन पावर की कमी और मार्केट की सिचुएशन को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परेशानी बढ़ने पर अपना पेशेंस न खोएं।
बिजनेसमैन लोन लेने के लिए विचार बना रहे हैं उन्हें अभी कुछ समय का और इंतजार करना होगा, समय अनुकूल न होने से लोन पास होने में विलंब होगा।
प्रेसर के मध्य भी आप रिलेशन को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे और छोटो के लिए रोल मॉडल भी बनेंगे।
फैमिली लाइफ में आप अपनी इनकम के हिसाब से सेविंग एंड एक्सपेंडिचर के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा अन्यथा आपका बजट बिगड़ जाएगा। कुछ पारिवारिक समस्याएं बनी रहेंगी पर आपकी गृहस्थी शांत बनी रहेगा।
वर्कप्लेस पर वर्क लोड के प्रेशर को लेकर कोई भी डिसीजन लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है।
जॉब में बनते बनते काम के रुकने के आसार हैं किसी के साथ अनबन हो सकती है, आप पेशेंस से काम लें।
स्टूडेंट्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी।
बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
डे स्टार्टिंग दिमाग और शरीर को ऊर्जा देने वाला भोजन लें :-जैसे ओट्स, फल, ड्राई फ्रूट्स, दूध आदि।
वुमन में कुछ न्यू एक्सप्लोर करने का जज्बा जागेगा, डेली रूटीन से समय निकालकर वह इस ओर ज्यादा फोकस करेंगी।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है इसलिए उत्साह और आनंद के साथ प्रैक्टिस करते हुए ट्रैक पर समय बिताने का प्रयास करें।
वर्कप्लेस पर ऑफिस के कार्यों में किसी प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से प्रेजेंटेशन करने के कारण सभी आपकी तारीफ करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को काम करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव लाने होंगे, अपनी कार्यप्रणाली को ऑफिस की कार्य प्रणाली के अनुसार बनाने का प्रयास करें।
फैमिली के साथ भोजन करें और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं। यह समय दाम्पत्य को समर्पित करने का है।
बिजनेस ठीक चलेगा, लाभ होगा लेकिन दोपहर बाद अन एक्सपेक्टेड एक्सपेंडिचर सामने आएंगे जिससे आपकी परेशानियों में इजाफा होगा।
बिजनेस में कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आपकी कमाई में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं है। स्टूडेंट्स को हायर एजूकेशन में आ रहें व्यवधानों से मुक्ति मिलेगी, हायर एजुकेशन की चाह रखने वाले के सपने पूरे होते नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, परेशानी वाली कोई बात नहीं है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने जोश व उत्साह रहेगा।
बिजनेसमैन ज्ञान और साहस के दम पर कारोबार का विस्तार करने में सफल होंगे साथ ही बिजनेसमैन को अपने टारगेटेड कस्टमर की पहचान करें।
बिजनेसमैन को किसी न्यू कंपनी से जुड़ने का मौका मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है। लेकिन आप लेन-देन में सावधानी रखें।
स्टूडेंट्स की उनके फील्ड में करियर बनने की प्रबल संभावनाएं दिख रही है।
विकेंड पर फैमिली में सभी लोग आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बड़ो से स्नेह और सहयोग मिलेगा।
अतिगंड योग के बनने से मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर रहे पर्सन को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे।
करियर निर्माण के क्षेत्र में उम्मीद की किरण जग रही है, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी।
लाइफ पार्टनर के साथ कम्यूनिकेशन गेप न होने दें, काम के बाद का समय उनके साथ व्यतीत करें और यदि संभव हो तो कहीं बाहर घूमने भी जाए।
खानपान को लेकर सजग रहें। डाइट चार्ट के अनुसार डाइट लें अन्यथा डेफिशियेंसी की वजह से कई बीमारी शरीर में पनप सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी इवेंट को लेकर ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी यह ट्रैवेलिंग उनके भाग्य का चमका सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
डे स्टार्टिंग आप एक छोटा रचनात्मक लक्ष्य निर्धारित करें।
विकेंड पर वर्कप्लेस पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं।
कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। वर्कप्लेस पर काम करने के लिए एक सकारात्मक दिन बीतने की संभावना है।
संतान की स्टडी एंड करियर की ठोस प्लानिंग करें, साथ ही उसे भी अपने करियर के बारे में प्लानिंग बनाने के लिए प्रेरित करें।
र्स्पोट्स पर्सन को एक्टिव होकर अपने फील्ड में लग जाना चाहिए, आलस्य में डूबे रहने पर वह अपने ही हाथों उन्नति के दरवाजे बंद कर सकते है। जिससे आप अपने फील्ड में कुछ खास नहीं कर पाएंगे।
आपको अत्यधिक टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है।
कलचरल एडजेस्टमेंट के चलते स्टूडेंट्स को कुछ प्रोब्लम फेस करनी पड़ेगी।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए दिन लाभ कमाने के लिए है, इसलिए पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें तो फायदा होगा।
बिजनेसमैन किसी भी सिचुएशन में पेशेंस न खोए, बिजनेस में लाभ हानि तो चलती ही रहती है किंतु धैर्य खोने पर नुकसान भी उठा सकते हैं।
वर्क से फ्री होकर खाली समय घर के सदस्यों के साथ व्यतीत करने की कोशिश करें।
सेहत के मामले में जितना हो सके मोबाइल एंड टीवी. से दूरी बनाए वरना आंखों में दर्द और जलन की समस्या सामने आ सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामले में समस्या आएगी।
डे स्टार्टिंग आप प्रार्थना या प्रकृति से जुड़ें यह आपको एक अलग ही शांति प्रदान करेगा।
बिजनेसमैन अगर न्यू प्लानिंग बना रहे है, तो अभी स्टॉप कर दें साथ ही दोपहर बाद कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं।
बिजनेसमैन के पास यदि बिजनेस रिलेटेड प्रोब्लम है, तो अलर्ट रहें, हड़बड़ी में गलती होने की संभावना अधिक होती है।
आप अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें, इसके साथ ही उन्हें व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतनी होगी।
वर्कप्लेस पर आपको अपने कामकाज को लेकर सतर्क रहना चाहिए, आपके बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
सबऑर्डिनेट को साथ लेकर चलने वाले ऑफिसर सक्सेस, प्रमोशन एंड पॉपुलैरिटी सब पा सकते हैं इसलिए आप अपने व्यवहार में बदलाव लाएं साथ ही मन में दूसरों के प्रति गलत सोच न रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। फैमिली मेंबर का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स इन्वायरमेंट डिस्ट्रकशन के चलते स्वयं को असमंजस में पाएंगे कि क्या करें क्या ना करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
बिजनेसमैन को सोशल मीडिया से बिजनेस को जोड़ना चाहिए साथ ही जीतना हो सके स्वयं सोशल मीडिया पर कस्टमर के कमेंट का रिप्लाई देने का प्रयास करें ताकि आपको पता चल सके कि कस्टमर की डिमांड क्या है।
बिजनेस एक्सपेंड करने के लिए आप एक्सपिरियंस्ड टीम हायर कर मार्केट के बारे में इन्फॉरमेंशन कलेक्ट करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं।
बिजनेस में न्यू प्लानिंग पर काम हो पाएगा। यदि प्लानिंग का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो क्रियान्वित ही शानदार कीजिए।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स करंट अफेयर की अच्छी तरह से घोट ले एग्जाम में प्रश्न आने की संभावना है, इसलिए जो भी पढ़े अच्छे से पढ़ें।
लाइफ पार्टनर को टाइम दें, घर में आनंद का माहौल बनेगा। विवाह के लिए सोच-समझकर जवाब दें, उससे पहले सभी पहलुओं पर गहराई से विचार कर लेना अच्छा रहेगा।
वीकेंड होने के बावजूद भी आपके किसी बेहतर कार्य को लेकर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की ओर से आपको मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन न्यू जॉब तलाश रहे हैं, उन्हें पेशेंस रखते हुए ही आगे बढ़ना है अन्यथा जल्दबाजी में आपके डिसीजन गलत साबित हो सकते है।
आप यदि स्वयं का आकलन करेंगे तो वह समझ पाएंगे कि उन्होंने अपना कीमती व्यर्थ गंवा दिया, इसलिए इसे और व्यर्थ न करते हुए सही कामों में खर्च करें।
सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर दिन को एंजॉय करें।
र्स्पोट्स पर्सन अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए बेहतर कोचिंग या किसी अन्य कोच की तलाश कर सकते है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
डे स्टार्टिंग ध्यान या योग करें इससे आप मानसिक रूप से संतुलित रहेंगे जिससे आप पॉजिटिव सोच बनाए रख पाएंगे।
अतिगंड योग के बनने से विकेंड को देखते हुए बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा हाथ लग सकता है।
डिलिंग करने के लिए दिन बिजनेसमैन के लिए शुभ है, किसी खास का साथ लाभ दिलाएगा।
र्स्पोट्स पर्सन व्यर्थ के पड़ पंचों से दूर रहते हुए अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दें।
आपका मन काफी शांत रहेगा, और खुद में सकारात्मक महसूस करेंगे।
बात करें फैमिली की तो आप अपनों के साथ गैरों जैसा व्यवहार न करें उन पर विश्वास करें। ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।
लाइफ पार्टनर के साथ आपने संबंध मजबूत रखें क्योंकि लाइफ के मुश्किल दौर में लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा।
वर्कप्लेस पर हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा।
एंप्लॉयड पर्सन की समझदारी और साहस का मेल उन्हें कार्यस्थल के साथ-साथ अन्य जगहों से भी सराहना दिलाएगा।
स्टूडेंट्स के लिए समय का सदुपयोग जरूरी है, कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों को परिश्रम और बढ़ाना होगा।
ब्लड प्रेशर पेशेंट अपना ध्यान रखें, नियमित ब्लड प्रेशर चेक करते रहें और मेडिसिन लेने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई अच्छी रहेगी।
डे स्टार्टिंग प्रेरणादायक या कलात्मक कुछ पढ़ें-देखें जिससे आपका मन भटकाव से दूर होगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के रिजल्ट पक्ष में आने से उनको अपनों से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है, जिसे पाकर वह खुशी से झूमते नजर आएंगे।
वर्कप्लेस पर कोवर्कर के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से ऑफिस में हो रहे विवाद की स्थिति पर फुल स्टॉप लगेगा।
जॉब में काम बनने के योग बन रहे हैं आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे।
आपका अध्ययन के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा, धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मन को शांति मिलेगी।
बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, लेकिन आप कानून के दायरे में रह कर ही सारे कार्य करें, तो आपके लिए दिन और भी बेहतर रहेगा।
पेरेंटल बिजनेस को आगे ले जाने का समय है यदि कोई अपडेट करने का विचार कर रहें हैं, तो कर सकते हैं।
फैमिली में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें, उनके साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निर्णय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
सेहत के मामले में यदि आपका पेट सही तो आपके आधे रोग तो ऐसे ही खत्म हो जाते हैं, इसलिए आप अपनी डाइट में फाइबर युक्त आहार को शामिल करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले में रुकावट आएगी।
बिजनेसमैन को बिजनेस में रिस्क लेने से बचना है क्योंकि व्यापारिक स्थिति कुछ गड़बड़ हो सकती है दूर्घटना से देर भली।
बिजनेसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, निवेश करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा।
र्स्पोट्स पर्सन के मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वह दर्द से परेशान रहेंगे।
परिवार में अधिकतर मौन रहें और जो होता है उसे होने दें। आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा।
वर्कप्लेस पर कंसंट्रेट होकर कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर बॉस एंड सीनियर से डांट-फटकार के साथ-साथ वेतन में कटौती की खबर भी मिल सकती है।
नौकरी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है। ऑफिस में कुछ प्रतिकूल खबरें हैरान कर देंगी।
हिमोग्लोबिन कम होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहें और ब्लड बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें।
स्टूडेंट्स पुरानी गलती से सीखकर उसे दोहराने की भूल न करें, पुनः वही गलती करने पर घरवालो से माफी नहीं मिलेगी।
लव लाइफ में मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते विवाद की स्थिति बन सकती है इसलिए आप जितना हो शांत रहें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
डे स्टार्टिंग आप अपना मनपसंद संगीत सुनना मन को शांति और ऊर्जा दोनों देता है।
ऑफिशियली वर्क में गलती की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके वेतनवृद्धि और पदोन्नती के द्वारा खोलेगा।
वर्कप्लेस पर कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है। एंप्लॉयड पर्सन को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनने का ऑफर मिल सकता है।
आपके कंधों पर फैमिली की रेस्पोंसिबिलिटी आ सकती है, रेस्पोंसिबिलिटी को भार कतई न समझे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में हमसफर द्वारा आपके योगदान की सराहना की जाएगी।
अतिगंड योग के बनने से बिजनेस में आकस्मिक फायदा और तरक्की हो सकते है।
पार्टनरशिप बिजनेस में आप दोनों की आपसी बॉन्डिंग के चलते बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
स्टूडेंट्स का कॉम्पिटिटिव के फील्ड में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा उन्हें अपने प्रयासों को और बढ़ाना चाहिए।
डायबिटीज पेशेंट है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर अलर्ट रहें, साथ ही मीठा खाने से भी परहेज करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी रखें।
डे स्टार्टिंग आपको कुछ सीखना चाहिए सुबह के शांत समय में सीखना ज्यादा गहराई से होता है।
अतिगंड योग के बनने से सेल्स मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे।
वर्कप्लेस पर कोई बड़ा काम करने का मन बन सकता है जिससे प्रसन्नता में वृद्धि होगी। प्रसन्न मन से आगे भी आप अपने काम को बहुत अच्छे से कर पाएंगे, बस इस सिलसिले को बनाए रखिए। जॉब में मान-सम्मान मिलेगा।
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
बिजनेसमैन को डील से संबंधित मामलों में सही फेसले लेने होंगे, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है।
बिजनेसमैन की पिछली चल रही प्लानिंग सफल होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते उनके आर्थिक ग्राफ में बढ़ोतरी होगी।
पोलिटिकल या सोशल लाइफ में रहते हुए खुद को लोगों से जोड़ने का प्रयास करें।
परिवार में नई योजनाएं बनेगी। आप अपने जीवन की रुचि पता लगाने की कोशिश करेंगे, ताकि उसमें समय व्यतीत कर सकें।
वीकेंड पर हेल्थ के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें, हैल्थ का विशेष ध्यान रखें, बाहर की चिकनाई युक्त और मसालेदार खानपान से परहेज रखें।
लेक ऑफ फिजिकल एक्टिविटी के चलते र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड पर प्रोपर कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे।

Comments
Post a Comment