AAJ KA RASHIFAL 19 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
19 जून गुरुवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 11ः56 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11ः17 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे। वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि होगी।
डे स्टार्टिंग नकारात्मक सोच को अपने से दूर रखें और पॉजिटिव औरा बनाएं।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती है।
बिजनेसमैन को बिजनेस में मैन पावर की कमी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा आपको धैर्य धारण करना होगा।
धन हानि होने की संभावना है इसलिए बिजनेसमैन लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना अलर्ट रहेंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
विष दोष के बनने से फैमिली में सडनली मनी प्रोब्लम फेस करनी पड़ सकती है जिसके चलते आपकी परेशानियों में वृद्धि होगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट से बड़े सेलेबस को काफी हद तक कवर करने में सफल होंगे।
शरीर में न्यूट्रिशन एंड विटामिन की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर डिसर्टिफिकेशन विथ सैलरी को लेकर अपने कार्य पर फोकस नहीं कर पाएंगे उनका मन स्वयं के कार्य से दूर भागेगा।
वर्कप्लेस पर फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी। आप प्रयास निरंतर करते रहें।
र्स्पोट्स पर्सन फिजिकल फिट नहीं होने के चलते अपनी प्रैक्टिस की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से जिसमें आपका प्रॉफिट हो उस पर काम करें।
डे स्टार्टिंग आप ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें तो आपका दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर बितेगा।
बिजनेसमैन को कमर कस लेनी चाहिए बिजनेसमैन के पास काम अधिक रहने वाला है, कई कस्टमर को तो खाली हाथ भी लौटना पड़ सकता है।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में फायनेंस रिलेटेड प्रोब्लम सॉल्व होने से आपका बिजनेस गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर की फीलिंग को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी।
फैमिली में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे, परिवार के समक्ष अपनी बात रखते समय भयरहित रहे, संभावना है कि आपकी बातों को समझा जाएगा।
फिजिकल इन अंडरस्टैंडिंग सब्जेक्ट के चलते स्टूडेंट्स स्वयं को पार्टिकुलर सब्जेक्ट में कमजोर महसूस करेंगे आपको टीचर से उस पर राय लेनी चाहिए।
फ्रेंड्स और अन्य लोगों के लिए परामर्शदाता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, आपकी सलाह से लोगों के काम बनेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर पहली मुलाकात में लोगों को प्रभावित करते हुए नजर आएंगे यह आपका फर्स्ट एंड लास्ट इंप्रेशन हो सकता है।
सर्विस मैन एंड एंप्लॉयड पर्सन अपने कार्य में इतने व्यस्त रहेंगे कि उन्हें दिन कब ढल गया पता ही नहीं चलेगा।
वर्कप्लेस पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
जॉइंट पेन एंड मस्कुलर पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में प्रमोशन के योग बनेगे।
डे स्टार्टिंग रचनात्मक सोच के लिए मानसिक एकाग्रता आवश्यक है।
फैमिली के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी सभी आपकी बातों को अनुसरण करेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन के न्यू कीट की चाह पूरी हो सकती है जिससे उनका ध्यान अपना बेस्ट देने की ओर रहेगा।
फोकस ऑन क्वालिटी पर ध्यान देकर बिजनेसमैन मार्केट में अपने बिजनेस की एक अलग ही ब्रॉडिंग स्टेबलाइजर करने में सफल होंगे।
बिजनेस में सोच समझकर लिए गए फाइनेंशियल डिसीजन बिजनेस के लिए प्रॉफिटेबल रहेगा।
ऑफिशियली टै्रवलिंग के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
राजनीतिक और प्रशासनिक से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है।
स्टूडेंट्स का स्टडी में कम मन लगेगा। जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर की मदद से आपकी परेशानियां में कमी आएगी आपसी सामंजस्य मजबूत होगा।
वर्कप्लेस पर आपकी एक्टिविटी आपको दुसरों में नज़र में ला सकती है इसलिए जो भी करें सोच-समझकर करें खासकर गलत कार्य।
फायनेंशियल एनालिस्ट एंड अकाउंट का कार्य करने वाले पर्सन को जॉब में एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ सकता है।
आप उपलब्धियों से संतुष्ट होने के बजाय, बड़ी जीत हासिल करने के प्रयास में लगे रहेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
डे स्टार्टिंग सुबह जल्दी उठे सुबह का समय शांत, विचारशील और रचनात्मकता के लिए सबसे अनुकूल होता है।
इंडस्ट्रियल एंप्लॉयड पर्सन को अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखना होगा वह चोट-चपेट के शिकार हो सकते है।
वर्कप्लेस पर आपका हेल्पिंग हीरो नेचर सभी को आपकी तरफ आकर्षित करेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय पोलाइट नेचर रखें।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कॉम्पिटिटर को ग्रुप स्टडी से फायदा होगा।
आप जिस भी कार्य की जिम्मेदारी लेंगे, उन कार्यों में उनका कौशल उभर कर आएगा जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
बिजनेसमैन मार्केट रिसर्च करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं तो उनके लिए बेहतर रहेगा अन्यथा ऐसा ना हो कि आपको बाद में पछताना पड़ें।
सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में अच्छी ग्रोथ आपके हाथ लगेगी।
पेशेंस से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।
र्स्पोट्स पर्सन अपनी डाइट का प्रोपर ध्यान रखें क्योंकि आपकी संतुलीत डाइट ही आपको अपने फील्ड में आगे रखती है।
फैमिली में आपकी सभी के साथ अंडस्टैंडिंग बढ़ेगी, परिवार संग मिलकर गरीबों के लिए कुछ दान की व्यवस्था करें, दूसरों की मदद करने से आत्मिक सुख मिलेगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
डे स्टार्टिंग सुबह के पहले विचारों, सपनों या अचानक आए विचारों को डायरी में नोट करें।
पॉलिटिशियन की कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है, इसलिए जो भी बोले वो सोच समझकर ही बोले।
बिजनेसमैन मार्केट के हालचाल पता किए बगैर किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट न करें अन्यथा लॉस का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन को अपनी सर्विस में सुधारा लाना होगा अन्यथा उन्हें फायनेंशियल लॉस का सामना करना पड़ेगा।
गैर कानूनी तरीके से किए गए कार्यों का परिणाम सदैव घातक होता है, इसलिए ऐसे कार्यों से बिजनेसमैन को परहेज करना है।
विष दोष के बनने से टिचर एंड ट्रेनर जो नए है उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर से किया गया कोई प्रॉमिस पूरा नहीं होने के पीछे आपका लेज़ीनेस रहेगा।
फैमिली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का इंपॉर्टेंट जरूरी होता है।
आपको अपनी योजना और प्रेम संबंध को सार्वजनिक करने से बचना होगा, अर्थात इसे किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स बर्डन ऑफ ऑवर स्टडींग के प्रेशर तले दबे रहेंगे जिसके चलते वो टेंशन डिप्रेशन में रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के प्रमोशन एंड ट्रांसफर के मामले में कुछ अड़चन आने से अधर झुल में रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस के इंपोर्टेंट इ-मेल पर निरंतर ध्यान दें, आशंका है कि आप से कोई जरूरी इ-मेल मिस हो जाएगी।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में प्यार बढेगा।
डे स्टार्टिंग प्रार्थना या गुरुओं को नमन करें।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में बेहतर प्रफोर्मेंस दे पाएंगे जो उनको सिलेक्टर्स की नजर में लाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में तेजी के साथ काम करें, क्योंकि सडनली से आपको अवकाश लेकर दूसरे कार्य करने पड़ सकते हैं।
सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से जॉब में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।
जर्नलिस्ट को कुछ धमाकेदार न्यूज़ मिल सकती है, जो उनको सीनियर के करीब ला सकती है।
फैमिली के साथ लग्जीरियस लाइफ जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है।
लव एंड मैरिड लाइफ पीसफुल रहेगी।
सोशल लेवल पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
स्टूडेंट्स के लिए दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। पर दोस्त, भाग्य के साथ मेहनत के फैक्टर को मजबूत आप खुद ही बना सकते हैं।
रिटेल एंड होलसेल बिजनेसमैन का झुकाव सुपर मार्केट एंड मॉल की तरफ हो सकता है।
आपके अथक प्रयासों से पार्टनरशिप बिजनेस में प्रॉफिट आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है।
ट्रैवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरतें तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी।
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, पर कानून के दायरे में ही सारे कार्य करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से गंभीर बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
डे स्टार्टिंग मन में श्रद्धा और विनम्रता बनाएं रखें जिससे दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेस की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी जिससे बिजनेसमैन अपने लोन की किस्त को कम करने में सफल होंगे।
बिजनेस में दिन शांति से काम करने का है। कठिन परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का नाम ही ज़िन्दगी है।
होम लोन की फाइल अप्रूवल होना आपकी परेशानियों में कमी लाएगी।
आपको अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।
घर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है, ऐसे में किसी एक पक्ष की बात सुनकर निर्णय लेने से बचना है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आ रही परेशानियों का दि एंड होगा।
स्टूडेंट्स हार्ड टॉपिक को समझने के लिए टिचर एंड मेंटोर का सहारा ले सकते है जिससे आप नेक्स्ट टॉपिक की ओर बढ़ेंगे।
जॉब में अनुभवी लोगों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। अपनी अच्छी फिटनेस से आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं, वातावरण काम के लिए सूटेबल रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को प्रेजेंटेशन को तैयार करने में टीम लीडर की हेल्प ले सकते है।
ट्रैवलिंग में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन का फोकस प्रैक्टिस की तरफ रहेगा तब ही वो अपने टारगेट को पाने में सफल होंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
डे स्टार्टिंग कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को आज क्या पढ़ना है, कौन-कौन से टॉपिक कवर करने हैंः- उसकी एक सूची बनाएं।
एंप्लॉयड पर्सन पर ऑफिस की पॉलिटिक्स को लेकर प्रेशर रहेगा जिसका सीधा असर उनके कार्य दिखेगा।
वर्कप्लेस पर टाइम मैनेजमेंट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे बॉस और सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को सीनियर एंड कोच का गाइडेंस मिलेगा जिससे वो अपनी प्रैक्ट्सि पर फोकस कर पाएंगे।
अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
फैमिली में चल रही प्लानिंग आपके पारिवारिक रिश्तों को नई ऊंचाइयां देगी।
आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट होगी जिसके आचरण व्यवहार से आप काफी हद तक प्रभावित होंगे।
बिजनेस में चल रहे अप्स-डाउन के चलते आपको अपने बिजनेस में स्थिरता देखने को मिल सकती है, जो बिजनेस के आर्थिक लुढ़कते ग्राफ को भी ऊपर उठाने में मदद करेगी।
बिजनेसमैन बिजनेस का रिवेन्यू जेनरेट करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें उनका जोश आपके बिजनेस को आगे ले जाएगा।
स्टूडेंट्स किसी कार्यक्रम को लेकर डिस्ट्रेक्शन में रहेंगे जिससे वो अपनी स्टडी में एकाग्रता नहीं बना पाएंगे।
ऑफिशियली टै्रवलिंग के लिए शॉट जर्नी करनी पड़ सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
डे स्टार्टिंग आप अपना नाश्ता स्किप न करें।
विष दोष के बनने से बिजनेसमैन को न्यू प्रोजेक्ट के लिए पिछली बार से ज्यादा कॉम्पिटिशन करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन बिजनेस को संभालने के लिए आपके काम के घण्टों की अवधि बढ़ी हुई रहेगी जिससे आप अपनी फैमिली को समय नहीं दे पाएंगे।
ट्रैवलिंग के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें आपका माइंड डाइवर्ट हुआ नहीं कि आप स्वयं को समस्या से घिरे हुए पाएंगे।
फैमिली में फायनेशियली अंस्टेबल होने से आपका मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा सकता है।
अपने क्रोध पर नियंत्रण करें, क्योंकि किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका है इसलिए इस ओर पहले से सचेत रहें।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपका मन अन-नाउन फियर से ग्रसित रहेगा।
स्टूडेंट्स को अगर अपना फ्यूचर सेफ करना है तो उन्हें टाइम मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए स्टडी करनी चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन लेक ऑफ करियर ग्रोथ को लेकर परेशान रहेंगे जिसका फायदा आपके विरोधी उठा सकते है।
वर्कप्लेस पर किसी कार्य को लेकर की गई ऑवर एक्सपेक्टेशन आपके कार्य को बिगाड़ सकती है।
जो लोग हेयर लॉस की प्रॉब्लम से परेशान हैं वह किसी अच्छे चिकित्सक का सहारा लें, उन्हें जल्दी आराम मिलेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
डे स्टार्टिंग सुबह 5 मिनट किसी मोटिवेशनल किताब से स्टार्ट करें।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपको सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
वर्कप्लेस पर इल्लीगल एक्टिविटी एंड लेजिनेस से दूरियां बनाए रखें यह आपको अपने कार्यों से आपको दूर करेंगे।
बैंकिंग एंप्लॉयड पर्सन पर सडनली वर्क लोड ज्यादा हो सकता है पर आपको डरना नहीं है डटकर अपने कार्य को करना है।
स्टूडेंट्स को टिचर एंड सीनियर का सहयोग मिलेगा जिससे वो पढ़ाई के प्रेसर को कम करने में सफल होंगे।
सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
रिटेल एंड होलसेल बिजनेसमैन कस्टमर से कांटेक्ट स्ट्रांग रखें जो उनके लिए फ्यूचर में प्रॉफिटेबल रहेंगे।
बिजनेस में न्यू टेक्नोलॉजी अपनाने से ऑर्डर को आप टाइमली कम्पलीट कर पाएंगे साथ ही नए ऑर्डर भी आपके हाथ लगेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी र्स्पोट्स इवेंट के चलते टै्रवलिंग करनी पड़ेगी।
परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा, सुखद दांपत्य से संतुष्ट रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंशियल स्ट्रोंग रहेगे।
डे स्टार्टिंग सुबह की धूप में 10-15 मिनट बैठना विटामिन और सकारात्मक ऊर्जा देता है।
सोशल लेवल पर डिफिकल्ट टाइम में आप मेंटली स्टेबल रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को सिर्फ और सिर्फ अपने टारगेट पर फोकस करना होगा तब ही वो टीम में सेलेक्ट हो पाएंगे।
जॉब में देर शाम तक सारे काम ठीक होंगे, वर्कप्लेस पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। आपकी संतान संतुष्ट कर सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को समय के साथ-साथ स्वयं को अपडेट करना होगा क्योंकि जमाना आज ए आई और चेट जीपीटी का है।
फैमिली में सभी की बातों को माननें में आपकी भलाई होगी।
पर्सनल लाइफ की परेशानियों को अनदेखा अथवा अस्वीकार करने के बजाय साहस के साथ उसका सामना करें।
बिजनेसमैन को बिजनेस में किसी बड़ी कंपनी का ऑर्डर मिलने से आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
बिजनेसमैन को मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ने का ऑफर मिल सकता है लेकिन आपको उससे पूर्व उस कम्पनी के बारे पूरा गुगल करना होगा।
यदि दोस्तों यारों के साथ किसी टूर पर जा रहे हैं, यात्रा के दौरान स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स सोशल मीडिया या अन्य बाहरी कारणों के कारण अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
डे स्टार्टिंग प्राणायाम (अनुलोम-विलोम, कपालभाति) से करें इससे आपको मानसिक शांति और ऊर्जा मिलेगी।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट चाहेंगे कि अपने प्रतिद्वन्दियों को पीछे किया जाए तो इसके लिए उन्हें पहले स्वयं को रेडी रखना होगा।
सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को कोवर्कर, सीनियर एंड जूनियर का वर्कप्लेस पर फुल सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपने प्रोजेक्ट को प्रेजेंटेशन समय से पूर्व कर पाएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा।
हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर आप अलर्ट रहें खासकर सीनियर सीटिजन।
संतान से जुड़ी किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकता है, समस्या सुलझाने के लिए शांत रहना जरूरी है।
लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए नजर आएंगे, जिससे उनके भीतर नई अंतर्दृष्टि विकसित होगी।
बिजनेस में आपके प्रोडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम नींव का पत्थर साबित होगी।
बिजनेसमैन को नए ऑर्डर के लिए पिछली बार से कम प्रयास करने पड़ेंगे किस्मत का साथ उन्हें मिलेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लग सकती है जिसकी वो चाह कर रहे थे।
फैमिली के साथ पिलग्रिमेज टूर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Comments
Post a Comment