AAJ KA RASHIFAL 7 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
7 जून शनिवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 09ः40 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुती होगी।
बिजनेसमैन का दिन लाभदायक सिद्ध होगा, क्योंकि उनके सोचे कार्य समय पर कम्पलीट होंगे।
बिजनेसमैन आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं साथ ही धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है।
र्स्पोट्स पर्सन की सेहत में सुधार आएगा जिससे वो पुनः अपना सपना पूर्ण करने के लिए प्रैक्टिस में जुट जाएंगे।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में किसी की आलोचना न करें जो भी हो आपस में ही उसे सुलझाने का प्रयास करें।
वरियान, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से र्स्पोट्स पर्सन को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें इसी तरह मेहनत और ध्यान से काम करते रहना होगा।
वर्कप्लेस पर आपकी बातों से ऑफिस में हँसी का माहौल बन सकता है, आप अपने कार्य को लेकर संतुष्ट होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए वर्कप्लेस पर परिस्थिति अनुकूल रहेगी, जिससे वो अपने कार्य को समय पर करने में सफल होंगे।
स्टूडेंट्स का टॉप यूनिवर्सिटी में स्टडी करने का सपना पूरा हो सकता है।
पेट संबंधी रोग हो सकते हैं। मसालेदार भोजन करने से बचने की कोशिश करें।
ऐसी महिलाएं जो घर के साथ काम भी संभालती हैं, उनके लिए आज कार्यभार कुछ कम होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी गंभीर बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
वर्कप्लेस पर छोटी-छोटी समस्याएं सामने आ सकती है। एंप्लॉयड पर्सन कई नए मामलों में उलझ सकते है।
ऑफिस में आप अपने कार्य में इतने मग्न न हो जाए कि डाटा सेव करना ही भूल जाएं, डाटा बहुत संभालकर रखें, मिस्प्लेस होने की आशंका है।
र्स्पोट्स प्रश्न आने वाले इवेंट के लिए स्वयं को फिजिकल फीट रखने में सफल होंगे।
बिजनेस मीटिंग में वार्तालाप करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें तो आपके लिए बेहतर होगा, वाणी के चलते आपके हाथ कुछ न्यू ऑर्डर किसी और के थ्रू मिल सकते है।
यदि आप न्यू बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं, तो बिजनेस रिलेटेड पर्सन की सलाह लेने के बाद ही कार्य की शुरुआत करें।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव किसी अन्य को लेकर जलन की भावना हो सकती है।
कॉन्फिडेंस की कमी के चलते कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम और एग्जाम रिजल्ट को लेकर टेंशन में रहेंगे।
परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है, तैयार रूपरेखा के आधार पर पूजन का आयोजन जल्दी ही करें।
आप अपना टारगेट सामने रख कर कठिन परिश्रम करें तभी उन्हें मनोवांछित सफलता की प्राप्ति हो सकेगी।
पिता जी की सेहत को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा।
वरियान, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ऑफिशियली कामों को लेकर बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है, ऐसे में आपको उनके समक्ष अपने सुझाव रखने का मौका मिलेगा।
बिजनेस में पिता की मदद मिलने से फायदा होगा न्यू कॉन्ट्रेक्ट भी हाथ लगेंगे जो आपके बिजनेस की दिशा ही बदल देंगे।
जीवनसाथी और रिलेशनशिप से किसी पुराने वाद-विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
स्टूडेंट्स को मेहनत करनी पड़ेगी, न की अपने भाग्य पर छोड़ दे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क में क्षमता का बखूबी उपयोग करेंगे साथ ही महत्वपूर्ण कार्यों में सीनियर का गाइडेंस भी लेते हुए नजर आ सकते हैं।
वर्कप्लेस पर की गई मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा, लेकिन एंप्लॉयड पर्सन को दूसरों के मामलों में दखल देने से बचना होगा।
आपको नए लोगों से मेल-मिलाप बढ़ाने की कोशिश करनी है, संपर्क जितने मजबूत होंगे आगे चलकर आप उतने ज्यादा ही लाभान्वित होंगे।
र्स्पोट्स पर्सन अपनी क्षमता से टीम में सलेक्ट होंगे उन्हें अपने आप को साबित करना ही होगा।
स्वास्थ्य को लेकर संतुलित खान-पान का ध्यान रखना होगा।
बात करें लव लाइफ की तो पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़े प्यार भरे पलों को याद करें।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
वर्कप्लेस पर किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ आपकी अनबन हो सकती है, आप अपने कार्यों को जल्दी सुलझाने में नाकामयाब होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन कार्य न बनने पर मन शांत रखें, क्योंकि क्रोध करना परेशानी को और बढ़ाएगा।
आपको ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा, ओवर कॉन्फिडेंस में आकर कई गलतियां कर सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन पर किसी कंपटीशन को लेकर पीयर प्रेशर रहेगा उन्हें उससे बाहर निकलना ही होगा।
जीवनसाथी और रिलेटिव से की बातों से मानसिक तनाव बढ़ सकता है। अनबन भी हो सकती है।
बिजनेस में खर्चा ज्यादा होने से आपका मन नहीं लगेगा। जो भी बात मन में आएगी, आप उसे तुरंत कहने की कोशिश करेंगे। कुछ भी कहने के पहले विचार जरूर कर लें।
नेगेटिव प्लेनेट्स बिजनेसमैन की वाणी को कठोर और क्रोध को बढ़ाने का कार्य कर सकती है, जिस कारण आपके ग्राहक के साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं।
आपको अकारण भय से ग्रसित होने की बजाय परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता लानी होगी।
अब्रोड में स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को स्टडी में कठिन परिश्रम करना होगा।
थकान और आलस्य ज्यादा होने से सेहत में सुधार कम देखने को मिलेगा।
लव लाइफ में आपका बड़बोलापन रिश्तों में दरार का काम कर सकता है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
स्टूडेंट्स का ज्यादातर समय फालतू कामों में निकल सकता है, स्टूडेंट्स के उनके क्षेत्र में पकड़ कमजोर हो सकती है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आ रही अड़चने दूर होगी आपकी आपस की मिसअंडस्टेडिंग दूर होगी।
बिजनेस में कई दिनों से रुके हुए कार्य पार्टनर की मदद से पूरे हो सकते हैं। धन लाभ भी होगा।
बिजनेसमैन की सफलता ही आपसे प्रतिस्पर्धा रखने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे करने का काम करेगी, इसलिए अन्य बातों की जगह अपना पूरा फोकस कार्यों पर ही रखें।
र्स्पोट्स पर्सन को उनके बेहतर अचीवमेंट के लिए स्टेट के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।
वर्कप्लेस पर फ्रेंड्स के साथ समय बीतेगा, अपने मन की सुने तो सब ठीक रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को घर हो या बाहर सभी जगहों पर बैलेंस बनाएं रखना होगा, तभी आप लाइफ एंजॉय कर पाएंगे।
ऑफिस के कार्य को करने पर फोकस करिए कार्य धीरे-धीरे होते चले जाएंगे।
अभिभावक संतान को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ एडिशनल एक्टिविटि भी सिखाए, जिसका उन्हें भविष्य में लाभ मिल सके।
पेट दर्द से भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है। भोजन में सावधानी रखें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
बिजनेसमैन को पर्सनल डिसिजन लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाए।
कार्य यदि अधिक है तो खर्च की चिंता न करते हुए बिजनेसमैन को बिजनेस में की तरफ ध्यान देना होगा।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव को अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, वह भी आपकी बातें समझ जाएगा।
स्टूडेंट्स स्टडी में किसी भी तरह की नादानी न करें यही समय है अपने करियर को सेट करने का।
पत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, फिर चाहे भले ही वह किसी रिश्तेदार के यहां जाना क्यों न हो।
एंप्लॉयड पर्सन को शामिल कर लेना चाहिए, बिजनेस में समय के साथ सब ठीक होता जाएगा।
वर्कप्लेस पर खर्च करने के मौके पर कंजूसी करने से आपको ही परेशानी होगी ट्रैवलिंग के लिए एंप्लॉयड पर्सन का दिन ठीक होगा।
एंप्लॉयड पर्सन काम संबंधी हर छोटी-छोटी बात का अवलोकन करें, इससे आप कमियों को भांप कर उसे सुधार सकेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को परिस्थिति को नए नजरिए से देखने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वो जो जिस कार्य को पाना चाहते है उसमें उन्हें सफलता मिले।
बात करें सेहत की तो एसिडिटी या पेट दर्द से परेशान हो सकते है।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मसम्मान व आत्म-साहस बढेगा।
वरियान, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स जो टीचिंग लाइन में रुचि रखते हैं उनको अब तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए, जल्दी ही आपको आपकी मेहनत का फल मिल सकता है।
बात करे लव लाइफ की तो अपने दिल की बात कहने के लिए दिन अनुकूल है, यदि किसी को पसंद करते हैं तो अब और देर नहीं करनी है।
बिजनेसमैन को अलर्ट रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
बिजनेस बढ़ाने की कोशिश करेंगे, साथ ही बिजनेसमैन का कोई पुराना काम पूर्णता की ओर बढ़ सकता है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ आपका दिन अच्छा बितेगा। साथी के संतुलित रवैये से दिन यादगार बनेगा।
आप मन को शांत रखें, हो सकता है दूसरों की बातों को सुनकर आप परेशान हो जाएं।
एंप्लॉयड पर्सन के एक्स्ट्रा इनकम के न्यू सॉर्स बनेंगे जिससे उनकी कंडीशन बेहतर होगी। वर्कप्लेस पर स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, फिर से आप अपने काम को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें।
आपकी सेहत में पहले से सुधार हो सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने सपने तक पहुंचने में फैमिली का फूल सपोर्ट मिलेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी सम्पर्क से हानि होगी।
एंप्लॉयड पर्सन का मन कई तरह के मामलों में उलझ सकता है, आपकी कई परेशानियां बढ़ सकती हैं।
वर्कप्लेस पर कॉवर्कर के हॉलिडे पर होने से उसके सारे कार्य आपको करने पड़ सकते है आप जल्दबाजी से दूरियां बनाकर रखें अन्यथा एक घंटे के काम में पूरा दिन लग सकता है।
नये रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं, जल्दबाजी में लिया गया डिसीजन गलत भी हो सकता है।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव से से सलाह लेने के बाद ही किसी बात को आगे बढ़ाएं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स की स्टडी रिलेटेड टै्रवलिंग हो सकती है।
अपनों का विश्वास टूटने न पाए, ऐसे में दूसरों की गुप्त बातों को अपने तक ही सीमित रखने का प्रयास करना होगा।
न्यू डील में विरोधियों द्वारा रुकावटें खड़ी जाएगी जिससे आपका बिजनेस की तरफ झुकाव कम होगा।
बात करें बिजनेसमैन की तो लेनदेन के समय सजग रहना होगा, कोशिश करें की बड़े ट्रांसेक्शन न हो।
बात करें सेहत की तो आपको बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए अलर्ट हो जाएं।
र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो सकते है जिससे वो आने वाले र्स्पोट्स इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
वरियान, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, कस्टमर्स की संख्या बढ़ने से अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।
जिन बिजनेसमैन ने लोन के लिए अप्लाई किया था, उन्हें इससे जुड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है, बिजनेस में आपकी इनकम एंड एक्सपेंडिचर बराबर रहेगा।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के साथ आपके संबंध थोड़े चंचल रहेंगे।
भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने की संभावना है, किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर आपके संतुलित रवैये से आप सभी का मन जीतने में कामयाब होंगे जिसे एंप्लॉयड पर्सन काफी उत्साहित होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन टीम को लीड करने वाले लोग अधीनस्थ की छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार रहें।
फ्रेंड्स, टीचर एंड पेरेंट्स से स्टडी में सहायता मिलने सफलता की और बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य में छुट-पुट बदलाव देखने को मिल सकते है।
आपका समझौतों की तरफ झुकाव हो सकता है, यदि समझौतों में आपकी भलाई छिपी है तो इसे करने में कोई हर्ज भी नहीं है।
र्स्पोट्स पर्सन को उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है, हौसले बुलंद होते है, तो जीत को भी सिर झुकाना पड़ जाता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में कुछ परिवर्तन से लाभ होगा।
बिजनेस में कुछ खास मामलों में आपकी नादानी या लापरवाही के कारण नुकसान हो सकता है।
बिजनेसमैन को नये माल की खरीददारी पर ध्यान देना है, इससे अच्छा मुनाफा मिलेगा।
पेरेंट्स की बातों का पालन करें, करियर के लिहाज से आने वाले समय में उनकी सलाह लाभप्रद होगी।
जीवनसाथी और रिलेशनशिप में आपकी किसी बात को लेकर उग्र हो सकते है। धैर्यपूर्वक अपनी बात को रखें।
अब्रोड में स्टडी एंड जॉब करने के इच्छुक है, उन्हें इस दिशा में प्रयासों को तेजी से बढ़ाना है।
एंप्लॉयड पर्सन को चापलूस लोगों के प्रभाव में आने से बचना है, अच्छा होगा कि आप कार्य पर ही फोकस करें, कार्यस्थल पर फालतु की राजनीति के चक्कर से दूर रहे।
वर्कप्लेस पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य को लेकर थोड़ा भार महसूस कर सकते हैं।
र्स्पोट्स एक्टिविटी को देखते हुए बेहतर रिजल्ट को लेकर र्स्पोट्स पर्सन पर कोच का प्रेशर रहेगा।
सेहत को लेकर सचेत हो जाएं।
अकेले रहने वाले व्यक्तियों का सामना कुछ कठिनाइयों से हो सकता है, कठिनाइयों से सामना करने के दौरान परिवार की कमी महसूस कर सकते हैं।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पहचान बढेगी।
वरियान, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपकी कार्य की कुशलता को देखकर, बॉस सार्वजनिक रूप से सराहना कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन को कार्य में टेक्नोलॉजी की सहायता से अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करना चाहिए।
सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करके लाइफ पार्टनर से उलझने के बजाय उनसे बात करके शंकाओं को दूर करें।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य कहा जा सकता है लेकिन फिर भी उन्हें हॉलिडे होमवर्क कंप्लीट कर लेना चाहिए।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए यह समय अपनी नींव को मजबूत करने वाला है, इसके लिए बेसिक ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है, ताकि नींव मजबूत हो।
बिजनेसमैन ने यदि हाल ही में निवेश किया है तो एकदम से लाभ की आशा न करें, थोड़ा धैर्य रखें।
बिजनेसमैन के लिए दिन फायदेमंद साबित होगा, समय का बदलाव आपके पक्ष में रहेगा, कोई बड़ा ऑर्डर उनके हाथ लग सकता है।
आपके द्वारा वर्तमान समय में की गई कठोर मेहनत भविष्य में सफलता की कुंजी साबित हो सकती है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोडे।
दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के बीच खर्चे या धन को लेकर कोई विवाद हो सकता है।
आप वाहन चलाते समय पूरी तरह सावधान रहें।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
बिजनेसमैन को विवादों में उलझने से बचना है, क्योंकि परेशानी के अलावा हाथ कुछ भी नहीं आने वाला है।
व्यापारिक योजनाओं को बनाते समय कोई बाहरी व्यक्ति न हो, इस बात का खास ध्यान बिजनेसमैन को रखना होगा, अन्यथा वो आपकी प्लानिंग मार्केट में लीक कर सकता है।
एंसेस्टल प्रॉपर्टी में घाटे का कारण आपसी मतभेद हो सकता है, ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूरियों को कम करने का प्रयास करें।
लाइफ पार्टनर एंड रिलेटिव के बीच में मधुरता लाने के प्रयास में आप विफल हो सकते हैं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए अध्ययन में दिन इतना अच्छा नहीं है जितना उन्होने सोचा था उन्हें स्टडी रिलेटेड कई प्रोब्लम का सामना करना पड़ेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को जहां तक हो सके किसी के बारे में राय देने से बचना होगा, ऑफिस में कुछ बेचैनी भी महसूस कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा, साथ ही ऑफिस में कॉवर्कर से विवाद करने से भी बचना होगा।
स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जरूरी चेकअप करवाते रहें।
घर-परिवार के माहौल से थोड़ी टेंशन जरूर हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन गलत संगत में फंस सकते है जिससे वो अपना करियर बर्बाद कर सकते है साथ ही अपनी फैमिली की आशा को भी निराशा में बदल सकते है।

Comments
Post a Comment