AAJ KA RASHIFAL 29 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
29 जून रविवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 09ः15 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः34 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वज्र योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 06ः34 के बाद सिंह राशि में रहेंगे वहीं चंद्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 12ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02ः00 से 03ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
डे स्टार्टिंग शारीरिक और मानसिक रूप से दिन की शुरुआत ऊर्जावान रखें।
स्पोर्ट्स पर्सन के प्रदर्शन में सुधार आएगा जिसे वो और सुधारने में जुट जाएंगे।
बिजनेस की इनकम में इजाफा होगा, जिसका मुख्य कारण आपके इनोवेटिव आइडियाज एंड मैनेजमेंट टीम होगी।
बिजनेसमैन दीर्घकालीन निवेश के लोभ में आकर अल्पकालीन निवेश को नजरअंदाज करने से बचें, छोटे निवेश से भी बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे।
सोशल लेवल पर आपका एनर्जेटिक लेवल हाई रहेगा, जिससे आप अपने फील्ड में पहले से बेहतर कर पाएंगे।
फैमिली में पेरेंट्स का विशेष ख्याल रखना होगा क्योंकि उनकी सेहत गड़बड़ा सकती है, बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से बचें, जानकार व बड़े लोगों को जवाब देना मुश्किलों में डालेगा।
वज्र, लक्ष्मी योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप अपने हार्ड वर्क से मंथ ऑफ दि एंप्लॉयड अवार्ड की रेस में पुनः शामिल हो सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन को मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने का मौका मिलेगा जिसे उन्हें गवाना नहीं चाहिए।
लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा।
किसी खास के साथ ट्रैवलिंग को लेकर की गई प्लानिंग में बदलाव हो सकता है।
स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट टाइमली सबमिट करने में सफल होंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
डे स्टार्टिंग प्राथमिकता के अनुसार कामों को क्रम में रखें सबसे जरूरी काम पहले।
अन एंप्लॉयड पर्सन के हाथ जॉब के प्रयास में असफलता लग सकती है, लेकिन आपको अपने प्रयासों में कमी नहीं लानी है।
एंप्लॉयड पर्सन पर ऑफिसियली वर्क का बर्डन सडनली बढ़ता हुआ नजर आ रहा है वर्कलोड कम करने के लिए कोवर्कर के साथ साझा करें तो इससे आपको कुछ राहत मिलेगी।
फैमिली मे छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें।
आप अपने से बड़े सभी लोगों का और साथ ही अपने टीचर का सम्मान करें उनके गाइडेंस से आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
आलस्य के चलते स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट हो सकते है, जिससे उन्हें पुनः स्टार्टिंग से अपने प्रोजेक्ट पर लगना होगा।
फीवर आपके लिए परेशानी का कारण रहेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर से आपको किसी बात को लेकर झुठ बोलना पड़ेगा।
सोशल लेवल पर आप पोलिटिकल लेवल से दूरी बनाए रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा, अन्यथा आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती है।
ग्रहण दोष के बनने से सर्विस प्रोवाइडर बिजनेसमैन का दिन कुछ कठिन हो सकता है, क्योंकि छोटे से काम पर भी समय अधिक खर्च होगा।
बिजनेस में मनी मैनेजमेंट गड़बड़ाने से आपकी चिंता बढे़गी आप धैर्य बनाएं रखें आप अपनी कमजोरियों को पहचाने और उन्हें दूर करने के प्रयास में जुट जाएं।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा वो किसी गलत संगत में फंस सकते है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
डे स्टार्टिंग बैंकिंग, भुगतान, और लेनदेन की स्थिति जांचें।
वर्कप्लेस पर काम करते हुए आप ऑनलाइन एक्स्ट्रा इनकम पाने के प्रयास करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन की प्रेजेंटेशन को देखकर सीनियर एंड बॉस के साथ किसी प्रोजेक्ट को लेकर ट्रैवलिंग करने का मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें, ये मौका आपके भविष्य को एक नया मोड़ देगा।
सोशल लेवल पर आप अपनी काबिलियत से अच्छा खासा मुकाम हासिल करेंगे।
स्टूडेंट्स को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन वो हार नहीं माने।
फैमिली में आप किसी कार्य के लिए सभी को सहमत करवाने में सफल होंगे।
आप किसी भी काम के लिए अति आत्मविश्वास न दिखाएं, छोटा सा काम भी गंभीर चुनौतियां दे सकता है।
वज्र, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनेसमैन को मार्केट में पर्टिकुलर किसी प्रोडक्ट को लेकर पहचान मिलेगी।
बिजनेसमैन के द्वारा किए गए पिछले प्रयास वर्तमान में उन्नति दिलाने वाले साबित हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन को जल्द ही कोई गुड न्यूज मिल सकती है उन्हें किसी स्पोर्ट्स को हिस्सा बनाया जा सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है। जो आपके रिश्ते में नयी ताजगी लाएंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
डे स्टार्टिंग योग या हल्की एक्सरसाइज करें जिससे शरीर चुस्त और तनाव मुक्त रहेगा।
बिजनेस की मार्केट वेल्यू बढ़ेगी जिससे उनका किसी बड़ी कंपनी के साथ टाइ-अप हो सकता है।
बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी।
सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं छोटी-मोटी परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
संडे के दिन लव एंड मैरिड लाइफ में आप अपनी वाणी का जादू बिखेरने में सफल होंगे।
सोशल लेवल पर आप अपने कार्य पर कंसंट्रेट करेंगे।
हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है उन्हें अपनी जी जान लगा देनी चाहिए।
वर्कप्लेस पर आपके कार्य से आप सीनियर को इम्प्रेस करने में सफल होंगे।
ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन न करें।
लव रिलेशन को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं, ऐसा लगेगा आपके लाख प्रयास के बाद भी पार्टनर आपसे दूर हो रहें है।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने फ्रेंड सर्किल पर ध्यान देना होगा अन्यथा कहीं आप अपने करियर से भटक सकते है।
संतान के करियर संबंधी मामलों को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ सकती है, आज के दिन काफी व्यस्त रहने वाले है।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व प्रसन्नचित रहेगा।
बिजनेस में किसी भी तरह की डील करते समय लीगल एडवाइस लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेसमैन एक बात तो जान ले बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलने वाली है इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटे।
स्पोर्ट्स पर्सन को फील्ड पर फ्रेंड सर्किल का सपोर्ट मिलेगा जिससे उनमें उत्साह बढ़ेगा।
वर्तमान समय में आपको पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा, दौर के अनुसार स्वयं को अपडेट करें।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आपके लिए रोमांच और रोमांच भरा रहेगा।
सोशल लेवल पर आप अपने ज्ञान के कारण आप चर्चा में रहेंगे।
फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
वज्र, लक्ष्मी योग के बनने से अन एंप्लॉयड पर्सन को बड़ा जॉब ऑफर मिल सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए ऑफिस में स्थितियां सामान्य रहने वाली है, मन मुताबिक कार्य करने का अवसर मिलेगा।
पर्सनल ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स को किसी प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने में कुछ परेशानियां का सामना करना पड़ेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।
वर्कप्लेस पर प्रमोशन की स्थिति सडनली चेंज हो जाने से आप टेंशन में रहेंगे जिससे आपका वर्कप्लेस पर कार्य में मन नहीं लगेगा।
टारगेट बेस्ड जॉब करने वाले एंप्लॉयड पर्सन को टारगेट कंपलीट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है, क्योंकि टारगेट कंपलीट न होने पर जॉब से हाथ धोना पड़ सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ शब्दो को सोच समझ कर ही बोले अन्यथा सिचुएशन बिगड़ सकती है।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में अप्स-डाउन की सिचुएशन आपके लिए परेशानियां खड़ी करेगा।
बिजनेसमैन को लेनदेन के मामले में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करने से बचना है अन्यथा धोखे के शिकारी हो सकते है।
बिजनेसमैन को अपनी पैनी निगाह काम के साथ-साथ विरोधियों पर भी रखनी होगी, क्योंकि वह आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं।
घर में अतिथियों का आगमन जेब ढीली करा सकता है, इसलिए घरेलू खर्च की राशि को पहले से ही कुछ बढ़ा लेंगे तो अचानक धन की जरूरत से बचे रहेंगे।
आपको मिलने वाले अवसरों को भुनाने के लिए लगन के साथ कार्य करना पड़ेगा।
जॉइंट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे। ज्यादा भार वाला कार्य करने से दूरी बनाए रखें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए दिन समय-विषम परिस्थितियों से भरा रहेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें।
स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट एंड असाइनमेंट टाइमली कम्पलीट करने में सफल होंगे साथ ही सहपाठियों के सहयोग भी करेंगे।
वर्कप्लेस पर आपके हाथ सफलता लगेगी साथ ही कुछ पर्सन के जॉब में चेंज भी आएंगे जो उनके करियर में बदलाव लाएगा।
एंप्लॉयड पर्सन को भाग्य के भरोसे हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना है, करियर में आगे बढ़ने के लिए खुद से मार्ग खोजने होंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में होने से आपकी सेहत में सुधार आएगा।
पोलिटिशियन का सोशल स्टेज पर बड़े जोरों-शोरों से स्वागत होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के मध्य हुई मिसअंडस्टैंडिंग दूर होने से आपकी लाइफ में रोमांच और रोमांस बढ़ेगा।
बिजनेस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
बात करें बिजनेसमैन की तो आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आमदनी बढ़ेगी जिससे वो बिजनेस में आगे की स्टै्रटजी बनाएगे।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने ही रिकॉड को तोड़ने में सफल होंगे।
युवा वर्ग जीवन शैली में बड़ा परिवर्तन लाएंगे, सोने जागने और खान-पान सहित अन्य बहुत सी बातों में बदलाव करेंगे।
संडे के दिन फैमिली के साथ ट्रैवलिंग करने की प्लानिंग बन सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा।
डे स्टार्टिंग बिजनेस से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ें (बाजार, स्टॉक, सप्लाई चेन)।
बिजनेस की न्यू आउटलेट ओपन करने जा रहे है, तो तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए प्रॉफिटेबल साबित होगा।
बिजनेसमैन को सफल बिजनेसमैन की जीवन पढ़नी चाहिए साथ ही उनकी जीवन से अपने बिजनेस में बदलाव लाकर बिजनेस को बढ़ाएं।
स्पोर्ट्स पर्सन की डिटर्मिनेशन पावर में इजाफा होगा, जिससे वो अपने फील्ड में सफल होंगे।
मुश्किल समय में परिवार का सहारा बने और उनकी हिम्मत बढ़ाएं, मुसीबत के समय अपने ही अपनों के काम आते हैं, फैमिली में किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
लव एंड लाइफ पार्टनर जीवन के हर मोड़ में आपके साथ रहेगा।
सोशल लेवल पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के जॉब सेटिस्फेक्शन लेवल विरोधियों की आंखों में खटक सकता है आपको विरोधियों से अलर्ट रहना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को करियर के फील्ड में उत्तम सफलता मिलेगी, आपके हाथ में कुछ नए अधिकार आएंगे और रुतबा भी बढ़ेगा।
मौसी या बहन को उपहार लाकर दें उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें।
संडे पर पर्सनल एंड प्रोफेशनल शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को समय के साथ चलना होगा तब ही वो अपना भविष्य को संवार पाएंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
डे स्टार्टिंग अपने कर्मचारियों-टीम को दिन के कार्यों की दिशा दें।
वज्र, लक्ष्मी योग के बनने से वर्कप्लेस पर प्रमोशन के चांस बन सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन के ऑफिस में ट्रांसफर जैसी सिचुएशन बन रही है और दूर प्रदेश में ट्रांसफर होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
सामाजिक कार्यक्रम पर दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी।
फैमिली में हो रहे विवाद में आपकी एंट्री ही उसे सुलझा पाएगी।
परिवार की गर्भवती महिलाओं की सेहत को लेकर सजग रहें, साथ ही उन्हें भी अपना ध्यान रखने की सलाह दे।
पार्टनरशिप में बिजनेस अभी न ही करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा, उचित समय का इंतजार करें।
बिजनेस में बिना सोचे-समझे लिए गए डिसीजन पछतावे का कारण बन सकते हैं, डिसीजन लेने से पहले विचार विमर्श कर ले तो ज्यादा अच्छा होगा।
आप पुरानी गलतियों से कुछ सीखने का प्रयास करें, जो गलती कर चुके हैं उसे दोहराने से बचें।
स्कॉलरशिप के लिए फील किए गए फॉर्म में आपके सिलेक्शन के चांसेज बन सकते है।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
अन एंप्लॉयड पर्सन को जॉब के लिए अभी प्रयास करने होंगे। वहीं बात करें एंप्लॉयड पर्सन की तो उन्हें वर्कस्पेस पर संभलकर कार्य करना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क को समय सीमा के अंदर पूरा करने की पहले से प्लानिंग कर लें, तो यह उनके और उनके संस्थान दोनों के लिए ही अच्छा होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ विवाद न करें।
स्टूडेंट्स का ध्यान प्रोजेक्ट से भटक सकता है, बच्चों ने यदि कोई गलती की है तो उन पर बच्चों पर क्रोध करने से पहले उसके पक्ष को जान लें, अन्यथा घर का माहौल खराब हो सकता है।
आपके आलस्य और मैनेजमेंट के गड़बड़ा जाने के साथ-साथ कुछ कॉन्टेक्ट में इंटरनल सेटिंग की वजह से आपके हाथ से कॉन्ट्रेक्ट निकल जाएंगे।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में किसी तरह का बदलाव करना उचित नहीं होगा, इस से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
बिजनेसमैन को सजगता के साथ कार्य करने होंगे, छोटी सी चूक बड़े नुकसान का सामना करा सकती है।
कार्य को भलीभांति न समझना एवं सदैव सपने देखते रहना फ्यूचर में आपके लिए हानिकारक साबित होगा।
फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है आपको अपने गुस्से और इमोशन पर कंट्रोल रखना होगा।
सेहत के मामले में आप अपनी लाइफ स्टाइल में योग व मेडिटेशन ऐड करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुत होगी।
डे स्टार्टिंग यदि कोई स्वास्थ्य समस्या है तो दिन की शुरुआत दवा आदि से समय पर करें।
बिजनेसमैन को बिजनेस में इकोनॉमिक प्रॉफिट प्राप्त होगा, जो आपके लिए कुछ राहत भरा होगा।
जो बिजनेसमैन फॉरेन कंपनी के साथ जुड़ने का प्रयास कर रहे थे, दिन उनके लिए उत्तम है।
आर्टिस्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन अपने विवस, आइडियाज़ एंड स्किल से अपने फील्ड में अपना प्रभुत्व जमाने में सफल होंगे।
फैमिली में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन धीरे-धीरे वो दूर हो जाएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के प्रति लॉयल रहें। अन्यथा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर निरंतर अभ्यास से आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य धीमे करने की आदत है तो उसे बदल दें और फूल एक्टिव होकर कार्य पूर्ण करें।
आपकी आत्मशक्ति में वृद्धि होगी, जिस कारण व सभी कार्यों को करने में सफल होंगे।
वज्र, लक्ष्मी योग के बनने से सोशल लेवल में आपको बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे।
सडनली ऑफिशियली वर्क को लेकर दूसरे शहर की टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटिर को अपने ज्ञान को बढ़ाना होगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
स्टूडेंट्स के लिए कुछ नया करने के लिए यह समय बेहतर है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन राहत लेकर आएगा, लगातार चल रहे हैं बिजी शेड्यूल से ब्रेक मिलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने की जरूरत है।
सोशल लेवल पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल की बदौलत आपको कोई सोशल प्रोग्राम में इनवाइट किया जा सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में पीस व हारमोनी रहेगी।
फैमिली के साथ सुकून भरे पल बिताएगे यदि आप घर के बड़े है तो छोटे सदस्यों की गलतियों को बहुत बड़ा न बनाएं बल्कि उन्हें समझाकर माफ कर दें।
जीविका के क्षेत्र में एक्टिव पर्सन के रोजगार में वृद्धि होगी, जिसके चलते वह करियर रिलेटेड प्लानिंग बनाते हुए नजर आएंगे।
सेहत पर जरूर ध्यान दे।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने फील्ड में बेहतर परफॉर्म करेंगे।
नेटवर्क एंड कनेक्ट से आप अपने बिजनेस की नेटवर्थ में इजाफा करने में सफलता हासिल करेंगे।
व्यापार के कार्य प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विचार करें, यह बदलाव व्यापार का विस्तार करने में सहायक होगा।

Comments
Post a Comment