AAJ KA RASHIFAL 3 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
3 जून मंगलवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 09ः57 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे वहीं चंद्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
बिजनेस में मैनेजमेंट को आपके द्वारा हैंडल करने से कुछ चेंज आएगा। कुछ नए इक्विपमेंट परचेज करने की प्लानिंग बना रहे है, तो उचित समय देखकर करें।
बिजनेसमैन डील करते समय सिर्फ लाभ को ही ध्यान में रखने से बचें, लाभ के साथ साथ हर पहलू पर भी अच्छे से विचार करें।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में दिलचस्पी दिखाते हुए कड़ी मेहनत करेंगे यही लगन उनको उनके करियर में आगे तक ले जाएगी।
लव एंड मैरिड लाइफ में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे।
आपको ध्यान रखते हुए शांत मन से कार्य करने होंगे, तभी काम का परिणाम शत-प्रतिशत मिलेगा।
हेल्थ थोड़ी गड़बड़ा सकती है अलर्ट रहें।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे।
वर्कप्लेस पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत व प्लानिंग के अनुरूप ही आपको रिजल्ट प्राप्त होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास को बटोर कर काम करें, जल्दी आपकी मेहनत का आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।
फैमिली में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे।
स्टूडेंट्स छुट्टियों को आनंद लेंगे फैमिली के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाएगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
ग्रहण दोष के बनने से वर्कप्लेस पर कोई आपका नियरेस्ट-डियरेस्ट ही आपको धोखा दे सकता है, अलर्ट रहें।
एंप्लॉयड पर्सन कॉवकर्स के साथ व्यवहार अच्छा रखें, क्योंकि व्यवहार ही साथ रहता है, पता नहीं कब किस समय कौन काम आ जाए।
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है अन्यथा आपकी बनी बनाई इमेज खराब हो सकती है।
सेहत को लेकर अलर्ट हो जाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन करें और सुबह-शाम की वॉक आपके लिए अच्छी रहेगी।
बिजनेस रिलेटेड डॉक्यूमेंट संभालकर रखें, वो चोरी हो सकते है, साथ आप अपने डाटा को भी सिक्योर कर लें कोई हैक कर सकता है।
बिजनेसमैन को थोड़ी सतर्कता बरतनी है, साथ ही एडर्वटाइजमेंट पर भी ध्यान देना है ताकि आप अपने बिजनेस की पहचान को बना पाने में सफल होंगे।
आप किसी वादे को लेकर किसी प्रॉब्लम में फंस सकते है।
कॉम्पिटिटव स्टूडेंट्स पर एग्जाम का प्रेसर ज्यादा होने से वह मेंटली डिर्स्टब हो सकते है, उन्हें कुछ रेस्ट लेना चाहिए थोड़ा घुम फिर कर माइंड फ्रेस कर पुनः अपनी स्टडी में जुट जाएं।
वर्तमान में चल रही सिचुएशन लाइफ पार्टनर को संकित विचारधारा को अपनाने के लिए मजबूर कर सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को अपने सर्कल पर ध्यान देना होगा उसकी वजह से वो कहीं फंस न जाए।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा।
र्स्पोट्स पर्सन को प्रेक्टिस के दौरान थोड़ा सतर्क रहना होगा, चोट लग सकती है।
ऑफिस में विरोधियों के छल का पता होने से आप अलर्ट हो जाएंगे, आप अपने कार्य की तरफ अपना पूरा फोकस लगाएं साथ ही भितरघातियों की तरफ भी कुछ ध्यान रखें।
लेकिन दोपहर बाद खासकर मार्केट एंड सेल्स रिलेटेड एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन बहुत महत्वपूर्ण है।
स्टमक दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है।
पारिवारिक मामलों में दिन सामान्य रहेगा, बिगड़े रिश्ते सुधारने का प्रयास करें, इसके लिए यदि आपको पहल भी करनी पड़े तो इससे पीछे न हटे, फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड प्रोफिट होगा।
हर्षण योग के बनने से मल्टीनेशनल कंपनी के ऑर्डर कम्पलीट होने से आपको बिजनेस में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त होगा।
बिजनेसमैन नयी व्यावसायिक योजनाओं को आकार देते हुए नजर आएंगे।
स्टूडेंट्स का स्टडी में मन लगा रहेगा और वे जमकर मेहनत करेंगे, जिसका फल उन्हें अच्छा ही प्राप्त होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पत्ति की देखभाल करें।
ऑफिस में आप मंजे हुए प्लेयर की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे आपकी वर्किंग स्टाइल दूसरों को अपनी ओर अट्रैक्ट करेगी।
एंप्लॉयड पर्सन के मन में कॉवकर्स के लिए ईर्ष्या भाव हावी होगा, जिसके चलते वह दूसरों के अच्छे काम में भी कमी ढूंढने का काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे।
लव एडं लाइफ पार्टनर का सहयोग आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा।
हर्षण योग के बनने से बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
बिजनेसमैन के अंदर कंडीशन की भावना बढ़ेगी, कंप्टीशन करें लेकिन साफ सुथरे माहौल में और अच्छे इरादों के साथ करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने फील्ड में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे जिससे वो अपनी फैमिली का नाम रोशन करेंगे।
फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा जिससे आप अपने कार्य पर फोकस कर पाएंगे।
काम से थोड़ा समय निकालकर घर की साज-सज्जा में समय देना होगा, इसके लिए गार्डनिंग भी कर सकते हैं।
सेहत के मामले में आप बदलते मौसम का ध्यान में रखें।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
हर्षण योग के बनने से बिजनेस में आई अपॉरच्युनिटी का लाभ उठाने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन अपने अनुभव के आधार पर बिजनेस एक्टसटेंड करने में सफल होंगे, जिससे बिजनेस का आर्थिक ग्राफ बढ़ेगा।
र्स्पोट्स पर्सन कोच के सपोर्ट से अपने फील्ड में टॉप पर आने की कोशिश में रहेंगे।
सोशल लेवल पर आपको अपने अपने क्रोध और उत्तेजना कंट्रोल रखना होगा।
बात करें सेहत की तो कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है।
फैमिली में किसी मेंबर का आपको फिननाशियली सपोर्ट करना पड़ सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क को लेकर कॉवकर्स के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा।
ऑफिस में एंप्लॉयड पर्सन की काफी दिनों के बाद कोई विश पूरी होगी जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन मिलेंगे जिसे वो भुनाने में सफल होंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
फैमिली में कोई बात बिगड़े उससे पहले आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा।
बिजनेस में एंप्लॉयड पर्सन के अकाउंट रिलेटेड कुछ गलत एंट्री आपके सामने आ सकती है, लेकिन आप उचित समय के इंतजार में बैठे रहेंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन सफलता से पहले कड़ा परिश्रम मांग रहा है, इसलिए एंप्लॉयड पर्सन को मेहनत करने के लिए तो मोटिवेट करें ही साथ ही खुद भी उनके साथ काम में जुट जाए।
बात करे सेहत की तो एलर्जी की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से लव एंड मैरिड लाइफ में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है।
स्कॉलरशिप के लिए दे रहे एग्जाम में आपके हाथ निराश लगेगी। पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।
वर्कप्लेस पर न्यू वर्कर को आपको ही हैंडल करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा वर्क उनकी पहुंच से दूर रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन निर्धारित समय में अपने काम को पूरा करने की कोशिश करें, जरूरत से ज्यादा समय काम को देने से बचें।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी अन्य टीम से खेलने का ऑफर प्राप्त हो सकता है।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपका प्रॉफिट किस में उस पर काम करें।
फैमिली में आपकी रेस्पोंसिबिलिटी बढ़ सकती है, यदि आप घर के मुखिया हैं तो बजट के अनुसार घर को चलाने का प्रयास करना चाहिए, इसके साथ ही बचत करने के लिए कुछ प्लानिंग करनी चाहिए।
हर्षण योग के बनने से वर्कप्लेस पर सीनियर का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर दूसरों से मदद की उम्मीद करेंगे, तो वहीं लोगों के साथ पूर्व के संबंध आपके काम आएंगे।
आपके मन में प्रसन्नता कुछ अधिक ही रहेगी, इस प्रसन्नता के चलते आप सभी कार्यों को एनर्जेटिक हो कर करेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ कम्यूनिकेशन स्किल बेहतर रहेगी।
पार्टनरशिप बिजनेस में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त करेंगे और उसे अन्य जगह पर इनवेस्ट करने की प्लानिंग बना सकते है।
बिजनेसमैन को बिजनेस में गति देखने को मिलेगी, क्योंकि आप कस्टमर की मांग को पूरा करने में सफल रहेंगे।
ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहेगा, लेकिन फिर भी डॉक्टर से चेकअप करवाते रहें।
र्स्पोट्स पर्सन ग्राउंड पर बेहतर परफॉरमेंस करते हुए अपने करियर में आगे बढ़ेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में नयापन आएगा।
हर्षण योग के बनने से बिजनेस में फाईनेशियल स्ट्रांग रहेंगे, किसी न्यू बिजनेस को करने की प्लानिंग बना सकते है।
बिजनेसमैन को पुराने किये गये इन्वेस्टमेंट से लाभ दिलाने के मूड में है।
स्किल एलर्जी की समस्या से आप परेशान हो हो सकते है।
फैमिली में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है।
पॉलिटिशियन के ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
जो लोग किराए के मकान में रहते हैं और घर बदलने के विचार में हैं तो कुछ समय के लिए रुकना ही उनके लिए बेहतर होगा।
वर्कप्लेस पर आपके टारगेट को कम्पलीट करने में टीम का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने मूल स्वभाव को ध्यान में रखते हुए, सभी के साथ संपर्क बनाए रखना होगा।
स्टूडेंट्स को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं। जिसका मुख्य कारण आपकी कठिन मेहनत होगी।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सेवा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।
एंप्लॉयड पर्सन बॉस की नजरों में अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने का प्रयास करें, बहुत जरूरी होगा कि आप दूसरों के भरोसे को बनाए रखें।
वर्कप्लेस पर मीटिंग में आपकी प्रेजेंटेशन को सभी सराहेंगे, आपके प्रमोशन की अटकलें चल सकती है।
सोशल लेवल पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे।
र्स्पोट्स पर्सन का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ उनकी फेवरेट प्लेस पर जाने की प्लानिंग बना सकते है।
बिजनेसमैन दिन भर व्यस्त रहेंगे जिसे वो अपनी डाइट एंड फैमिली पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
न्यू बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे लोगों को बेहतर ऑफर मिलने की उम्मीद है, किसी भी ऑफर को एक्सेप्ट करने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा में रुकावट आ सकती है।
होलसेल बिजनेसमैन को आवश्यकता अनुसार ही स्टॉक स्टोर करना है, नहीं तो माल और धन दोनों बेकार हो सकते हैं।
बिजनेसमैन यदि ट्रैवलिंग पर जाने का विचार बना रहे हैं, तो इसे केंसिल करना ही आपके लिए उचित होगा क्योंकि ट्रैवलिंग में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है।
पॉलिटिशियन की व्यर्थ की भाग दौड़ और व्यस्तता बनी रहेगी।
टेंशन एंड डिप्रेशन की सिचुएशन बन सकती है, मेडिटेशन को अपने डेली रूटीन में शामिल करें।
फैमिली में इंर्पोटेंट डिसीजन में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स फिजिकल एंड मेंटली डिस्टर्ब रहेंगे।
ऑफिस में एक्स्ट्रा वर्क करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ेगा, आप सतर्क रहे विरोधियों के द्वारा रची गई बिसात में आप फंस सकते है।
ग्रहण दोष के बनने से सिचएशन एंप्लॉयड पर्सन को थोड़ा बेपरवह या सुस्त बना सकती है, जो कि उनके करियर के लिए उचित नहीं है।
लव एंड लाइफ पार्टनर जब तक आप एक दूसरे की फीलिंग को नहीं समझेंगे तब तक सिचुएशन आपके अनुकूल नहीं बनेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्यों में बॉस एंड सीनियर का इन्वोल्वमेंट रहेगा, वह आपको गाइड करते हुए कार्यों को आसान बनाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन जॉब चैंज करने का मानस बन सकता है, जिसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी मिलेगी, हो सकता अभी जहां जॉब कर रहे है, वहीं पर उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है।
स्त्रियां जोड़ों के दर्द से परेशान रहेंगी।
फैमिली में प्रॉपर्टी विवाद का डिसीजन आपके पक्ष में आएगा।
स्टूडेंट्स किसी प्रोजेक्ट को लेकर टीचर की मदद ले सकते है।
हर्षण योग के बनने से बिजनेस में पब्लिक रिलेशन स्ट्रांग होने से नए कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे। बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
बात करें बिजनेसमैन की तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, अर्थात मन मुताबिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा।
सोशल लेवल पर आपकी मेमोरी में कॉन्फिडेंस की सभी तारीफ करेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में रिश्तों में गरमाहट रहेगी।
हर्षण योग के बनने से बिजनेस में पॉलिटिकली सपोर्ट मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे।
बिजनेसमैन धैर्य के साथ मिलने वाले लाभ की प्रतीक्षा करें और मेहनत को आगे रखें।
कॉम्पिटिटव एग्जाम की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स को अप्स-डाउन की सिचुएशन का सामना करना पड़ेगा।
फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा।
वर्कप्लेस पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने वर्क को इजिली से कम्पलीट कर पाने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन अच्छी ग्रोथ के लिए न्यू कम्पनी में अप्लाई करते रहे, इससे जुड़ी जल्दी ही गुड न्यूज मिलने की संभावना है।
र्स्पोट्स पर्सन गुरू का सम्मान करें, उनकी कृपा सदैव आपके बिगड़े हुए कार्य को बना देगी।
सेहत के मामले में कोलेस्ट्रॉल कन्ट्रोल करने में आप सफल होंगे।
सोशल लेवल के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी आप फेमस होंगे।

Comments
Post a Comment