AAJ KA RASHIFAL 26 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।।श्री गणेशाय नमः।।

26 जून गुरुवार, गुप्त नवरात्रि प्रारंभ

 
सुरेश श्रीमाली 
 
पंचांग-
      आज दोपहर 01ः25 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज सुबह 08ः47 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, गजकेसरी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 01ः40 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
 
मेष राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम व साहस में वृद्धि होगी।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन छोटी मीटिंग करें (5-10 मिनट की) ताकि सबको लक्ष्य पता हो।
धु्रव, सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में फायनेंस रिलेटेड प्रोब्लम सॉल्व होने से आपका बिजनेस गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लौट आएगी।
बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, प्रॉफिट होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर की फीलिंग को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी।
फैमिली संग बैठकर हंसी मजाक करें और हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखने का प्रयास करें जिससे कठिन समय भी आसानी से कट जाए, फैमिली में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे।
वर्कप्लेस पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है जिसकी आप आशा भी नहीं कर सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन को सीनियर के साथ काम करने का मौका मिले तो इसे हाथ से जाने न दें, उनके सानिध्य में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
लव लाइफ जी रहे युवाओं के प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की आशंका है, ऐसे में अपने विवेक का प्रयोग करें।
वर्तमान समय में आपको पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान देना होगा, नए दौर के अनुसार स्वयं को अपडेट करें।
बात करें सेहत की तो जॉइंट एंड मस्कुलर पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
स्टूडेंट्स होलिडे में काफी आराम कर चुके है अब उन्हें स्टडी के लिए कमर कस लेनी चाहिए।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा को लाल चुनरी, लाल पुष्प अर्पित करते हुए हल्दी की माला से ऊँ देवी चन्द्रघण्टायै नमः मंत्र का जप करें। घंटा उस ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है।
 
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
डे स्टार्टिंग कस्टमर की कम्पलेन एंड फीडबैक आदि पर ध्यान दें।
वर्कप्लेस पर आपकी एक्टिविटी आपको दुसरों में नज़र में ला सकती है अगर गलत एक्टिविटी है, तो अलर्ट हो जाएं और अगर सही है तो ऑवर कॉन्फिडेंस न होवें।
एंप्लॉयड पर्सन को मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने का मौका मिलेगा।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को फैमिली सपोर्ट मिलेगा जिससे वो अपने फील्ड पर अपना और फैमिली का नाम रोशन करेंगे।
जीविका के क्षेत्र में एक्टिव पर्सन के रोजगार में वृद्धि होगी, जिसके चलते वह करियर रिलेटेड प्लानिंग बनाते हुए नजर आएंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर की मदद से आपकी परेशानियां में कमी आएगी।
फैमिली मेंबर के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी।
ऑफिशियली टै्रवलिंग के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेस में सोच समझकर लिए गए फाइनेंशियल डिसीजन बिजनेस के लिए प्रॉफिटेबल साबित होंगे।
बिजनेसमैन दीर्घकालीन निवेश के लोभ में आकर अल्पकालीन निवेश को नजरअंदाज करने से बचें, छोटे निवेश से भी बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे।
स्टूडेंट्स का स्टडी में मन लगेगा जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां कालरात्रि को सफेद पुष्प, फल अर्पित करते हुए क्लीं ऊँ ऐं श्री कालिकायै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें साथ ही देवी कवच का पाठ करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
 
मिथुन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेगा।
ध्रुव, गजकेसरी, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन कुछ आलसी प्रवृत्ति के नजर आएंगे, आशंका यह भी है कि आप ऑफिस से ऑफ लेकर घर पर आराम करेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को समय के साथ चलना होगा तब ही वो अपने आपको साबित कर पाएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में अपने वर्ड पर कंट्रोल करना होगा।
बात करें हेल्थ कि तो हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर भी अलर्ट रहें।
बिजनेस में आपके प्रोडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम नींव का पत्थर साबित होगी।
बिजनेसमैन बिजनेस रिलेटेड लिगल वर्क को प्राथमिकता दें और उसे समय से पूर्व ही कम्पलीट करने का प्रयास करें।
यदि बहुत दिनों से बड़ी बहन भाई से मेल मिलाप नहीं हुआ है, तो आपको उनसे मिलने की प्लानिंग बनानी चाहिए फैमिली के सर्पोट से आपके रूके हुए कार्य कम्पलीट होंगे।  
कॉम्पिटिटिव एग्जाम दे चुके कॉम्पिटिटर के हाथ सफलता लग सकती है।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मॉ ब्रह्मचारिणी की पूजा करें और सफेद मिठाई का भोग लगाते हुए ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नमः मंत्र का जाप करें। दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। विद्यार्थियों हेतु देवी की साधना फलदायी है।
 
कर्क राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।        
डे स्टार्टिंग सुबह जल्दी उठना और दिनचर्या तय करना।
हार्ड वर्क एंड डेडिकेशन के बाद भी आपको बिजनेस में अप्स-डाउन का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आप मेहनत का साथ न छोड़े उसे कन्टिन्यू रखें।
मौसमी बदलाव के चलते बिजनेसमैन को बिजनेस में मंदी देखने को मिल सकती है, जिसे लेकर बिजनेसमैन को घबराना नहीं है, इस तरह के अप्स-डाउन बिजनेस में आते रहते है।
लव एंड लाइफ पार्टनर से किया गया कोई प्रॉमिस पूरा नहीं होने के पीछे आपका लेज़ीनेस रहेगा।
आपको अपनी संगत पर खास ध्यान देना होगा, समय अनुकूल न होने पर आप गलत लोगों की संगति में फंस सकते हैं।
टारगेट बेस्ड एंप्लॉयड पर्सन को टारगेट कम्पलीट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है, क्योंकि टारगेट इनकम्पलीट होने से जॉब हाथ से जा सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के प्रमोशन एंड ट्रांसफर के मामले में कुछ अड़चन आने से अधर झुल में रहेगा।
पॉलिटिशियन द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म कही गई कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है आप पर लीगल कार्यवाही हो सकती है।
कॉलेज स्टूडेंट्स को करियर को लेकर प्रोब्लम फेस करनी पड़ सकती है।
फैमिली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार की इंपोर्टेंस जरूरी होता है, परिवार में अपने क्रोध से किसी का हृदय न दुखाएं और न ही किसी के दिल को ठेस पहुचाएं।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मॉ शैलपुत्री को गुलाब के पुष्प, चुनरी अर्पित कर खीर का भोग लगाते हुए ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप करें। लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें। भगवती की वरद मुद्रा अभय दान प्रदान करती है।
 
सिंह राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें।  
वर्कप्लेस पर इलिगल एक्टिविटी एंड लेज़ीनेस से दूरियां बनाए रखें अन्यथा सिचुएशन बदलते समय नहीं लगेगा।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट अपने प्रोजेक्ट को टाइमली सबमिट कर पाएंगे जिससे दूसरे स्टूडेंट्स उनसे स्वयं के प्रोजेक्ट के लिए उनसे सहायता लेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपको सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है जो आपकी आपस की बॉन्डिंग को और ज्यादा स्ट्रांग बनाएगा।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में दान-पुर्ण्य आपका दिन गुजरेगा, मुश्किल समय में परिवार का सहारा बने और उनकी हिम्मत बढ़ाएं, मुसीबत के समय अपने ही अपनों के काम आते हैं।
बिजनेस में न्यू टेक्नोलॉजी अपनाने से ऑर्डर को आप टाइमली कम्पलीट कर पाएंगे जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ बढ़ेगी और मार्केट में आपके बिजनेस का नाम होगा।
बिजनेसमैन द्वारा किए गए पिछले प्रयास वर्तमान में उन्नति दिलाने वाले साबित हो सकते हैं।
यदि किसी टूर पर जा रहे हैं, तो जरूरी सामान की पेकिंग करना न भूले, आपको इन सामानों की जरूरत पड़ सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में आ रही प्रॉब्लम को कोच और फैमिली की मदद से इजीली सॉल्व कर लेंगे।
सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी की पूजा-आराधना करते हुए ऊँ श्रीं क्लीं हृं वरदायै नमः मंत्र का जाप करें साथ ही काली चालीसा या सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं।
 
कन्या राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के आदर्शों पर चले।              
डे स्टार्टिंग 15-20 मिनट ध्यान करें जिससे मन शांत और एकाग्र रहेगा।
बिजनेसमैन को बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट एंड क्लाइंट मिलने से आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
बिजनेसमैन को नेटवर्क मजबूत करना है, नए संपर्कों के माध्यम से लाभ उठाने में सफल रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को समय और अपनी एक्टिविटी पर फोकस करना होगा, तब ही वो अपने फील्ड पर फोकस लगा पाएंगे।
कई प्रयासों के बाद होम लोन की फाइल अप्रूवल हो सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आ रही परेशानियों का दि एंड होगा।
ट्रैवलिंग के दौरान आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को प्रोजेक्ट आदि में मिलकर काम करने से सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी।
वर्कप्लेस पर बेकबाइटिंग और गोसिप के कार्यों को अवेयर कर आप अपने कार्य में लगे रहेंगे।
आप ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान थोड़ी सावधानी रखें, क्योंकि आपके साथ किसी तरह का फ्रॉड होने की आशंका है।
बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में ढिलाई बरतने से दूरी बनाए रखनी होगी।
लग्जीरियस लाइफ के प्रति आप अट्रैक्ट हो सकते हैं जो आपसे दिखावे पर खर्च करवा सकता है।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- माता कात्यायनी की पूजा करें और हरे वस्त्र अर्पण करते हुए ऊँ देवी कात्यायन्यै नमः मंत्र का जाप करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। विवाह संबंधित बाधाएँ दूर होंगी और स्वास्थ्य सुधरेगा।
 
तुला राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।    
डे स्टार्टिंग सकारात्मक सोच और आत्ममंथन करें यह आपके लिए बेहतर रहेगा।
वर्कप्लेस पर आपका हेल्पिंग हिरों नेचर सभी को आपकी तरफ आकर्षित करेगा सभी आपके कार्य में भी आपकी हेल्प करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने की जरूरत है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय पॉलाइट नेचर रखें यह आपके रिलेशन को स्ट्रांग और लंबा बनाए रखेगा।
फैमिली में आपकी सभी के साथ अंडस्टेंडिंग बढ़ेगी जो फैमिली और आपके लिए सही रहेगा।
पॉलिटिकल लेवल पर पेंशेंस से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा क्योंकि जल्दबाजी के अधिकतर कार्य बिगड़ते है।
र्स्पोट्स पर्सन अपनी डाइट का प्रोपर ध्यान रखें, स्वस्थ शरीर ही आपको आपके फील्ड में आगे बढाने में मदद करेगा।
परिवार के वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी सुरक्षित करने पर फोकस करना होगा, इसके लिए आप प्रॉपर्टी एंड म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन किसी जानकारी के अंडर में रहकर।
बिजनेस पार्टनर के साथ इंपॉर्टेंट मीटिंग करने का विचार बनेगा, यदि वह बाहर रहते है तो इस उद्देश्य से आप यात्रा भी कर सकते हैं।
ध्रुव, गजकेसरी, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में अच्छी ग्रोथ आपके हाथ लगेगी, जिससे आपकी पुरानी भरपाई कम्पलीट होंगी।
आप अकेलापन दूर करने के लिए एकांत में समय तो बिल्कुल भी न बिताएं, लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिलने जुलने का प्रयास करें।
संतान करियर की दिशा में आगे बढ़ेगी और उसे उन्नति भी मिलेगी जो आपके लिए किसी खुशी से कम नहीं होगी।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- स्कंदमाता को सफेद पुष्प की माला अर्पित कर खीर का भोग लगाते हुए ऊँ हृ क्लीं स्वमिन्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करने के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से मां श्रेष्ठ फल प्रदान करती है।
 
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा में सावधानी बरते।
वर्कप्लेस पर किसी कार्य को लेकर की गई ऑवर एक्सपेक्टेशन आपके कार्य को बिगाड़ सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन अपने द्वारा किए गए प्रयासों को असफलता कतई न समझें, कई बार आपकी असफलता ही सफलता की शुरुआत होती है।
र्स्पोट्स पर्सन को फ्रेंड सोच समझकर बनाना चाहिए अन्यथा वो उनके लिए किसी मुसीबत का कारण बन सकते है।
ट्रैवलिंग के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें।
बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से बचें, जानकार व बड़े लोगों को जवाब देना मुश्किलों में डालेगा, फैमिली में फायनेंशियली अनस्टेबल होने से आपका मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपका मन अन नाउन फियर से ग्रसित रहेगा।
बिजनेसमैन को बिजनेस में कुछ लॉस का सामना करना पड़ेगा आपको धैर्य धारण कर अपना अपने प्रयास तेज करना होगा।
बिजनेस में न्यू प्लानिंग के विषय में प्लान करेंगे, साथ ही इंपोर्टेंट डिसीजन में कन्फ्यूजन की सिचुएशन बन सकती है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी मैटर के समझ में न आने से परेशान रहेंगे।
सिरदर्द, बदन दर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे।
नवरात्रा प्रारम्भ- मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना करते समय ऊँ एें हृं देव्यै नमः मंत्र का जप करने पर मां आपको विशेष फल प्रदान करेगी। ऐसा माना जाता है कि देवी मां के हास्य मात्र से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई।
 
धनु राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
डे स्टार्टिंग योग प्राणायाम और भक्ति से करें, प्रभु का स्मरण भजन कीर्तन करने से आप सकारात्मक ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।
धु्रव, गजकेसरी, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में प्रॉफिट आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है।
बिजनेस संभालने में लाइफ पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा, उनके साथ से आपको अच्छा मुनाफा भी होगा।
लव एंड मैरिड लाइफ पिसफुल रहेगी।
फैमिली के साथ लग्जिरियस लाइफ जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है जो आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी करेगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वालो के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है इसलिए मेहनत करने में आलस्य न करें।
सोशल लेवल पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी जो दूसरों को भी आपके साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
किसी एक्टिविटी में र्स्पोट्स पर्सन बेहतर परफॉर्मेंस दे पाएंगे जिसे देखकर समाज के द्वारा आपको सम्मानित किया जा सकता है।
ट्रैवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी।  
वर्कप्लेस पर न्यू प्रोजेक्ट में बॉस द्वारा आपका नाम सजेस्ट किया जाएगा जो आपके लिए किसी मौके से कम नहीं रहेगा।
जॉब सर्चर को किसी अच्छी और प्रतिष्ठित संस्थान से जॉब का अवसर प्राप्त होने की संभावना है।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- शैलपुत्री की पूजा-उपासना करते हुए ऊँ ऐं हृं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करते हुए। लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें। भगवती की वरद मुद्रा अभय दान प्रदान करती है।
 
मकर राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
डे स्टार्टिंग टास्क लिस्ट बनाना आपके लिए अच्छा रहेगा।
वर्कप्लेस पर पॉजिटिव थिंकिंग आपको सबसे आगे रखेंगी।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली रेस्पोंसिबिलिटी को निभाने में इतने व्यस्त व्यस्त रहेंगे, जिसके चलते वह पर्सनल लाइफ को भी एक किनारे रख देंगे।
सोशल लेवल पर डिफिकल्ट टाइम में आप मेंटल डिस्टर्ब हो सकते है।
लव एंड मैरिड लाइफ किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें।
घर के आसपास हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में परिवार सहित सम्मिलित हो, साथ ही वहां के कामकाज की भागदौड़ भी संभालें, फैमिली में सभी की बातों को माननें में आपकी भलाई होगी।
बिजनेसमैन को बिजनेस में किसी बड़ी कंपनी का ऑर्डर मिलने से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।  
बिजनेसमैन को पहचान बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए उनको तैयार रहना होगा।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड पर कंसंट्रेशन  को बरकरार बनाए रखना होगा अगर उन्हें अपने करियर में सफल होना है।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- देवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करे। साथ ही तारा कवच पाठ करें। मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता व विद्या के अवरोध दूर करती है।
 
कुंभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
बिजनेसमैन को बिजनेस का रिवेन्यु जेनरेट करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहना चाहिए, उन्हें मोटिवेट करते रहे समय-समय पर मीटिंग लेते रहें।
बिजनेसमैन बड़े सौदे अपने नाम करने में सफल रहेंगे, आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत अच्छा है आपको प्रोफिट हाथ लगेगा।
बात करें सेहत की तो आपको अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा समय की स्थिति आपके अनुकूल नहीं रहेगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।
घर हो या बाहर सभी महिलाओं का सम्मान करें, शाम को वापसी के समय घर की महिलाओं के लिए कुछ मीठा जरूर ले जाएं, फैमिली में चल रही प्लानिंग आपके पारिवारिक रिश्तों को नई ऊंचाइयां देगी।
वर्कप्लेस पर टाइम मैनेजमेंट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है यह टाइम उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट हो सकता है।
स्टूडेंट्स सेल्फ एनालिसिस जरूर करें जिससे आप स्वयं की क्वालिटी को जान पाएंगे और कमियों को दूर करने में जुट जाएंगे।
आपको संयमित रहना है खासकर बोलते वक्त विशेष ध्यान रखें आपके शब्द कहीं बाण का काम न कर दें।
आनन-फानन में ऑफिशियली टै्रवलिंग के करनी पड़ सकती है।  
पेरेंट्स के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होंगे, उनके लिए अच्छे खानपान और दवा की व्यवस्था करते हुए नजर आएंगे।
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी स्वरूप की उपासना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदात्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। दुर्गा सप्तशती के कवच का पाठ करें और माता को तिल के लड्डू अर्पित करें।
 
मीन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला सेहत खराब हो सकती है।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन मार्केट और फाइनेंशियल अपडेट लेते रहे।
वर्कप्लेस पर फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी। आप प्रयास निरंतर करते रहें।
एंप्लॉयड पर्सन को साजिशों से सावधान रहना है, क्योंकि प्रतिस्पर्धी काम खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
फैमिली में सडनली मनी प्रोब्लम फेस करनी पड़ सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को अनैतिक कार्यां से दूरी बनाएं रखनी होगी, अन्यथा वह आपका करियर बर्बाद कर सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती  है।
बिजनेसमैन को बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर डिस्ट्रिब्यूटर एंड होलसेलर के साथ मीटिंग न होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
आर्थिक वृद्धि से ज्यादा व्यय होता नजर आ रहा है, जिसे लेकर बिजनेसमैन कुछ परेशान हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को बड़े डिसीजन लेने से पहले अपनी फैमिली करियर काउंसलर एंड सेल्फ एनलसिस जरूर करें।
शरीर में न्यूट्रिशन एंड विटामिन की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।  
गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- शैलपुत्री माता की चौकी के सामने देसी घी का एक मुखी दीपक जलाएं और केसरयुक्त खीर का भोग लगाते हुए माँ दुर्गा का मंत्र “ऊं ऐं हृं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र की एक माला जाप करें।
 
आज जिनकी मैरिज एनिवर्सरी और जन्मदिन है वो श्री हरी विष्णु का ध्यान करते हुए उन्हें पीले फल फ्रूट व पीले रंग की मिठाई का भोग लगाते हुए स्वच्छ आसन पर बैठकर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। उसके बाद सपरिवार प्रसाद ग्रहण करें और दूसरों को भी वितरित करें। विद्यालय में श्रद्धानुसार अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाएं।
 
-समाप्त-

Comments