AAJ KA RASHIFAL 17 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 जून मंगलवार
सुरेश श्रीमाली
20 से 22 जून लंदन
पंचांग-
आज दोपहर 02ः47 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे। वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन बिजनेस में ग्राहक की शिकायत, फीडबैक आदि पर ध्यान दें।
विष्कुम्भ योग के बनने से एक्सपेंडिचर नॉर्मल होने से बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
बिजनेसमैन के इकोनोमिक ग्राफ का स्तर ऊंचा होगा, जिसके बाद से व्यापार का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, क्योंकि लापरवाही के चलते चोट चपेट लगने की आशंका है।
फैमिली में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें। लाइफ पार्टनर की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें।
सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा।
घर से जुड़े जरूरी सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है, खरीदारी बजट से बाहर न हो इस बात का ध्यान रखना है।
स्टूडेंट्स के लिए अच्छा दिन रहेगा।
समय की महत्ता को समझने से आर्टिस्ट एंड र्स्पोट्स पर्सन को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
वर्कप्लेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है। आपके आइडिया और प्लान जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
एंप्लॉयड पर्सन बिना सोचे समझे किसी भी केस के लिए हामी भरने से बचना है।
इकोनोमिक लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे।
डे स्टार्टिंग अपने रूटीन कार्य को निपटा कर मेल, व्हाट्सएप, लिंक्डइन आदि पर बिजनेस मैसेज देखें।
बिजनेस में आपके अथक प्रयासों से न्यू कस्टमर एड होंगे।
बिजनेसमैन जो पार्टनरशिप में बिजनेस और पूंजी निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।
फैमिली मेंबर के मध्य कॉर्डिनेशन अच्छा रहने से, घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना स्टार्ट हो सकती है।
लव पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
सोशल लेवल पर आपके कार्यों से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
जिन युवाओं का कोई अतीत है, अतीत का साथी वर्तमान में दखलअंदाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, ऐसे में आपको सूझबूझ से काम लेना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन कल की भांति आज भी टीम में काम करने के साथ काम को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर फोकस करना है।
वर्कप्लेस पर आपकी वर्क एफिशिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम कैलेंडर को लेकर चिंतित रहेंगे।
घर से संबंधित खरीदारी करने की सोच रहें हैं, तो मार्केट जाते समय बजट को ध्यान में रखते हुए ही खरीदारी करें।
सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन को प्रैक्टिस के दौरान अपनी डाइट पर ध्यान देना होगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
आपको 6 से 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है ताकि मन और शरीर ताजगी से भर जाए।
इकोनोमिक लेवल बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।
जॉब में प्रमोशन के सुखद योग बन रहे हैं। आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे।
पारिवारिक स्थिति के लिहाज से दिन सामान्य है, शाम को सब लोग मिलकर आरती करें तो आपके परिवार के लिए अच्छा होगा।
वर्कप्लेस पर अप्स-डाउन की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी।
र्स्पोट्स पर्सन को अधिक मेहनत करनी होगी तब ही वो अपने टारगेट को अचीव कर पाएंगे।
आर्टिस्ट को अपने फील्ड में निरंतरता बनाएं रखनी होगी तब ही वो सफलता के कदम चुमेंगे।
फैमिली बिजनेस में आप एंट्री करने वाले है, या न्यू बिजनेस स्टार्ट करना चाह रहे है, तो आपके लिए शुभ रहेगा।
बिजनेस में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई दिशाओं की ओर आपको ले जा सकती है, धन वृद्धि के योग बन रहे हैं।
स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में बेहतर प्रफोरमेंस करेंगे।
लाइफ पार्टनर के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते हैं, अपनों के साथ समय व्यतीत करके अच्छा महसूस होगा।
सोशल लेवल पर आपके लंबित कार्य कम्पलीट होंगे।
दाम्पत्य सुखद बना रहेगा वहीं लव लाइफ में पार्टनर से अंतरंगता बढ़ सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के कठिन मामले में समस्या आएगी।
डे स्टार्टिंग जल्दी उठकर अपने मॉर्निंग के कार्य कम्पलीट कर एंप्लॉयड पर्सन समय पर तैयार हों और ऑफिस निकलने की तैयारी करें।
शेयर, मुनाफा बाजार में इनवेस्टमेंट की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेस में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है, बाधाएं आना और उन्हें दूर करते हुए अपने काम को करते रहना, आपकी परिपक्वता और अनुभव में वृद्धि कारक है।
पारिवारिक विवाद के चलते आप मेंटली डिस्टर्ब हो सकते है, प्रेम संबंधों में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा। यह दिन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं।
ग्रहण दोष के बनने से सडनली ऑफिशियली ट्रेवलिंग आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
जॉब में शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा, विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी।
वर्कप्लेस पर अलर्ट रहकर कार्य करना होगा। कोई आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकता है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा आपको अपना ध्यान भटकाए बिना केवल स्टडी में लगे रहना चाहिए।
लव एंड लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है।
डे स्टार्टिंग स्टूडेंट्स को क्या-क्या करना चाहिए इस बारे में प्लानिंग बनानी चाहिए।
वर्कप्लेस पर कोवर्कर से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है। ये दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है। जॉब में आपका कॉन्फिडेंस टॉप पर रहेगा।
वर्कप्लेस पर टीम स्पिरिट बनाएं रखकर आप अपने कार्य टाइमली कम्पलीट करने में सफल होंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के रिलेशन में सुधार आएगा।
बात करें फैमिली लाइफ की तो घरेलू खर्च में कुछ कमी आएगी जिससे आर्थिक जीवन में सुधार होगा।
आप संभव हो तो छोटे बच्चों को चॉकलेट का वितरण करें, उनका प्रेम और स्नेह आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को कंसंट्रेसन से आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी।
सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा।
विष्कुम्भ योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट की डील आपके हाथ लग सकती है।
बिजनेस में परिश्रम से आप काम कर सकेंगे जो आपके लिए बेहतर रहेगा बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कॉम्पिटिटर ट्रांसर्पोटेशन प्रोब्लम को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव हो सकता है।
डे स्टार्टिंग अपने आपको सोशल मीडिया से दूर रखें अपना डेली रूटीन पूर्ण करने के बाद अन्य कार्यां की ओर अपना रुख करें।
वर्कप्लेस पर कुछ प्रोब्लम फेस करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने स्मार्ट वर्क से आसानी से दूर कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन करियर के फील्ड में उन्नति दिलाने वाला है।
आपको बिना सोचे समझे कदम बढ़ाने से बचना चाहिए, अन्यथा आगे चलकर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
स्टूडेंट्स अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।
परिवार के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी। आप और आपके जीवनसाथी किसी भी मामले पर आंख बंद करके नहीं देख सकते, आपका वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा।
लाइफ पार्टनर से व परिवार के अन्य सदस्यों से तालमेल बना कर चलना होगा।
हेयर फॉल एंड स्किन एलर्जी की समस्यां आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। बेहतर ट्रिटमेंट लें।
बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलने से, आपका विचार नई जगह पर आउट लेट ओपन करने की प्लानिंग बना रहे है, तो आपके लिए शुभ रहेगा।
ऐसे युवा जो प्रेम संबंध से जुड़े हैं, उनके रिश्ते मजबूत होंगे, तो वही दूसरी ओर परिवार की ओर से विवाह को लेकर वार्तालाप चल सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट की जील एंड एनर्जी सातवें आसमान पर रहेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
डे स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन को जहां चुनौती पूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं डे एंडिंग से समस्याएं दूर होगी।
विष्कुम्भ योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके और आपकी टीम मैनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे।
बिजनेसमैन की बिजनेस में इन्वेस्टर्स की प्लानिंग बन सकती है।
बिजनेसमैन के लिए दूसरों के सुझावों को मानना और उस सलाह पर चलना फायदेमंद रहेगा।
आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा।
आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं।
लव लाइफ में काफी दिनों के बाद कुछ ज्यादा रोमांस बना रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स ज्ञान आपके दिमाग की खुराक है, आपका कर्तव्य भी यही है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हर रोज देते रहें।
आपको फ्रेंड्स के साथ बाहर घूमने के अवसर मिलेंगे, प्लानिंग बनाने से पहले घर के बड़ों से परमिशन जरूर लें।
सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए कर्ज लेना अच्छी बात नहीं है, अन्यथा भविष्य में परेशान हो सकते हैं।
ट्रैवलिंग में हुए एक्सपेंडिचर को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में रुकावट आएगी।
डे स्टार्टिंग आशीर्वाद की भावना से दिन शुरू करें।
बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलर एक्टिविटी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एफर्ट भी आपको करने पड़ेंगे।
बिजनेसमैन को कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा, क्योंकि कोई बड़े लाभ का लालच देकर आपके साथ फ्रोड कर सकता है।
संतान का स्वास्थ्य यदि कई दिनों से खराब हो तो लापरवाही करने से बचें, अन्यथा लापरवाही के चलते कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर को पढ़ाई में लापरवाही करने से बचना होगा, आपकी लापरवाही आने वाले कल को खराब कर सकती हैं।
ग्रहण दोष के बनने से लव एंड मैरिड लाइफ में वर्ड वार हो सकता है। शब्दों पर संयम रखना होगा।
फैमिली में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यदि घर को लेकर को कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सजग हो जाएं और उससे संबंधित दस्तावेजों को पूरा रखें।
सडनली टै्रवलिंग आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
वर्कप्लेस पर किसी से डिबेट न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की कम्पनी पर नजर रखें।
डे स्टार्टिंग पेट साफ करने के लिए सुबह उठते ही गुनगुना पानी या नींबू-शहद पीना लाभदायक है।
वर्कप्लेस पर आपको अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा मिल सकती है। जॉब में सफलता मिल सकती है।
फैमिली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।
आपको लंबे समय से जिस अवसर की तलाश में थे, उन्हें वह मौके मिलने की संभावना है।
बिजनेस में परेशानियांं का पार करते हुए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे।
व्यवसाय में किसी नए विचार पर काम करना शुरू कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स की स्टडी के अतिरिक्त कला और संगीत के प्रति भी रुचि जागृत होगी, जो उन्हें रिलेक्स और मूड को अच्छा करने का काम करेगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश से होगा लाभ।
डे स्टार्टिंग मेडिटेसन से करें जिससे मानसिक एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ता है।
जॉब में आप वित्त के बारे में असुरक्षित और अस्थिर महसूस कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर आप उन लोगों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं जिनके पास कोई ज्ञान नहीं है।
आपके डिसिजन जीवन की दिशा में बदलाव और करियर में बड़ा अचीवमेंट लाने में मदद करेंगे।
किसी पुराने कार्य को लेकर सडनली ट्रैवलिंग हो सकती है।
स्टूडेंट्स को अपने सब्जेक्ट पर अधिक ध्यान देना चाहिए, प्लैनेट्स का पॉजिटिव सर्पोर्ट मिल रहा है।
लव लाइफ में लव बर्ड्स एक दूसरे का खास ख्याल रखते दिख सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बितेगा।
सोशल लेवल पर किसी प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि घर परिवार से जुड़े मामले हल होते हुए नजर आ रहे हैं।
विष्कुम्भ योग के बनने से बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।
बिजनेस में किसी बात पर सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व प्रफुल्लित रहेगा।
डे स्टार्टिंग र्स्पोट्स पर्सन हल्का नाश्ता करके वॉर्म-अप और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें।
बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है, आप उस बारे में अपनी फैमिली में डिस्कस करें तो बेहतर रहेगा।
बिजनेस में अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे, कंसंट्रेशन के साथ किया गया एफर्ट आपको फ्यूचर में प्रॉफिट की गारंटी देता है।
फैमिली में बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में शानदार गुजरेगा, प्रेम संबंधों में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी।
जरूरतमंद सामान की लिस्ट तैयार करके, परचेजिंग करने निकले साथ ही परचेजिंग के अतिरेक से बचते हुए घरेलू बजट पर कंट्रोल बनाए।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट अपने काम पर ध्यान दे पाने में सक्षम रहेंगे। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है।
सर्विस में कोई प्लानिंग बनाने के लिए अच्छा दिन होगा वर्कप्लेस पर अधिक उत्साहित रहेंगे।
वर्कप्लेस पर सीनियर की हेल्प से आपको कोई प्रोजेक्ट कम्पलीट हो सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन का किसी टूर्नामेंट को लेकर सडनली ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए कानूनी दांव पेंच सिखे।
डे स्टार्टिंग कौन-कौन से स्किल्स पर काम करना है, कब रेस्ट लेना है, सबकी प्लानिंग बनाएं।
फालतु एक्सपेंडिचर बिजनेसमैन के लिए बिजनेस में परेशानियां खड़ी कर सकता है, हो है ज्यादा होने पर उन्हें लोन भी लेना पड़ जाएं।
बिजनेस में इंटलेक्चूएली सोचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। आपका काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
ग्रहण दोष के बनने से फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
खान-पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है।
ट्रैवलिंग जोखिम भरी हो सकती है।
सर्विस, जॉब एंड वर्कप्लेस पर किसी टेंशन के साए में काम, दिल से नहीं कर पाने की संभावना है।
वर्कप्लेस पर आपके कार्य को लेकर सीनियर को डाउट हो सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन जितनी चाहते हैं, उस किस्म की सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे। हारने वाले, जीतने वालों पर ध्यान देते हैं जबकि, जीतने वाले सिर्फ जीतने पर ध्यान देते हैं।

Comments
Post a Comment