AAJ KA RASHIFAL 5 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
5 जून गुरुवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पूरे दिन दशमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्धि योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
बिजनेसमैन अपने स्वभाव में विनम्रता और सरलता बनाए रखें क्योंकि आपके इसी गुण के कारण ही अधिक से अधिक कस्टमर आपसे जुड़ेंगे।
पेरेंटल बिजनेस कर रहे है उनको थोड़ी सजगता के साथ बिजनेस करना होगा, तभी बिजनेस का विस्तार संभव होगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स जो घर से दूर रहकर स्टडी कर रहे है, वो किसी भी तरह के नशा करने से बचें साथ ही जोखिम भरे कार्यों से दूरी बनाकर रखें।
घर के लिए लग्जीरियस आइटम परचेजिंग करना चाह रहे हैं तो उपयुक्त देखकर जल्दी से अच्छी डील देखकर समान बुक कर सकते हैं।
सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर कॉन्फिडेंस के साथ आप अपने कार्य को करेंगे जिससे कार्य करने में आपका मन लगेगा।
एंप्लॉयड पर्सन की कार्यकुशलता को देखकर उनके कई कॉवर्कर ईर्ष्या कर सकते हैं, इसके साथ ही वह आपके पद गरिमा को क्षति पहुंचाने का काम भी कर सकते हैं।
आपका मूड किसी बात को लेकर ऑफ हो सकता है लेकिन पॉजिटिव थिंकिंग का दामन पकड़ कर चले तो मन प्रसन्न रहेगा।
इकॉनोमिकल मैटर को लेकर फैमिली मेंबर के साथ विवाद होने की आशंका है, कोशिश करें कि बातचीत के जरिए ही मामलों को सुलझा लें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप अपने स्मार्ट वर्क और विश्वसनीयता के कारण बॉस को प्रसन्न करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को सीनियर एंड कॉवर्कर के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करना होगा।
प्रेम संबंध में जुड़े लोग पार्टनर पर शादी का दबाव न बनाएं, यदि वह कुछ समय और मांगते है तो उन्हें दे देना चाहिए।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का करियर पर फ्रेंड्स के साथ किसी टॉपिक, क्वेश्चन एंड आंसर को लेकर विवाद होने की आशंका है इसलिए अपने स्वभाव की कमियों को दूर करने का प्रयास करें।
बिजनेसमैन उधारी से दूरी बनाकर रखें, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा, क्योंकि उधारी पर दिया गया सामान मानसिक तनाव का कारण बन सकता है।
जो बिजनेसमैन काफी लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट को लॉन्च करने का प्रयास कर रहे हैं, वह कुछ समय और इंतजार करें, समय अभी उपयुक्त नहीं है।
बात करें घर-परिवार की तो निरंतर संबंधों में आंच आना अच्छी बात नहीं है, काफी समय के बाद घरवालों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे शाम तक घर का माहौल बहुत अच्छा हो जाएगा।
र्स्पोट्स पर्सन अभी से ही आने वाले कॉम्पिटिशन की तैयारी में जुट जाएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले में समस्या आएगी।
सोशल मीडिया रिलेटेड एंप्लॉयड पर्सन एक्टिव रहें, हो सकता है कि उन्हें कोई धमाकेदार स्टोरी कवर करने का मौका मिल जाए।
एंप्लॉयड पर्सन को मौन रहते हुए टारगेट पर फोकस करना होगा, अत्यधिक बोलचाल लक्ष्य से भटका सकती है।
परिवार में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब है तो उनके इलाज में भागदौड़ करने के साथ ही धन भी अधिक खर्च होने की आशंका है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एग्जाम की नजदीक होने के बावजूद भी फ्रेंड के साथ फालतू में समय बर्बाद करेंगे।
किस्मत भी अजीब चीज है, वह किसी मामले में आपके साथ है या नहीं।
बिजनेसमैन के लिए दिन फेवर में नहीं रहेगा, आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है।
बिजनेसमैन को वर्तमान समय को देखते हुए जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचना चाहिए, आपका पैसा फंस सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में शक की स्थितियां आ जाने से रिश्तों में खटास आ सकती है। रिश्तों की डोर को मजबूत रखने के लिए विश्वास को कमजोर न पड़ने दें।
सेहत के मामले में खांसी, जुकाम से बच कर रहें, इंफेक्शन हो सकता है।
फाइनेंसियल कंडीशन वीक होने से र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की कम्पनी पर नजर रखें।
बात करें लव लाइफ कि तो आपको गुड न्यूज मिल सकती है।
बिजनेसमैन ने यदि किसी को पहले कुछ कर्ज दे रखा है तो वह वापस मिलने की संभावना दिख रही है।
पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि आपके साथ विश्वासघात होने की संभावना है।
आपको फ्रेंड के साथ हंसी मजाक करते समय अपनी लिमिट का ध्यान रखें लिमिट क्रॉस न करने का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपका व्यवहार उनको दुखी कर सकता है।
स्टूडेंट्स किसी विषय को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान थे, उसे टीचर की मदद से सुलझा पाएंगे।
व्यय होने के आसार है, हो सकता है कि पुराना वाहन बेचकर नया वाहन खरीदना पड़ जाएं।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस की रेस्पोंसिबिलिटी लेने से पहले अपनी कैपेसिटी का आकलन जरूर कर लें, उसके बाद ही रेस्पोंसिबिलिटी लेंगे तो अच्छा रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते आपको प्रमोशन लेटर मिल सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का यूज करते समय आंखों से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन ट्रैक पर आ रही परेशानियों को दूर करने में सफल होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
सिद्धि योग के बनने से ऑफिस का कामकाज हल्का होने पर आप अपने कार्य को समय से पूर्व कम्पलीट कर पाएंगे जिससे दिन अच्छा बीतेगा, समय पर फ्री होने पर पुराने दोस्तों के साथ-साथ फैमिली के साथ बेहतर समय बिताएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में कॉवर्कर पर मामूली बातों पर तनाव न फैलने दें, शांत रहकर काम करें।
लवर के साथ जर्नी पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स को सफलता की होड़ में आने के लिए अतिरिक्त फोकस और परिश्रम करना होगा।
स्वयं में जबरदस्त बदलाव महसूस करेंगे, एक पल में ऊर्जावान और दूसरे पल में तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं।
बिजनेसमैन जल्दी सफलता हासिल करने के लिए शॉर्टकट रास्ता न अपनाएं अन्यथा आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बिजनेसमैन को आर्थिक संकट की स्थिति में निकट के व्यक्ति से आर्थिक लाभ लेना पड़ सकता है।
ऑफिस से घर जाते समय फैमिली के लिए कुछ न कुछ लेकर के जरूर जाएं, और छोटे बच्चों के लिए संभव हो तो मीठा, चॉकलेट या टॉफी लेकर जाएं।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व प्रफुल्लित रहेगा।
बात करें लव लाइफ की तो लवर के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग अभी से बन सकती है।
वर्कप्लेस पर आप आत्मबल से युक्त रहेंगे, कॉवर्कर के साथ अहंकार की लड़ाई न करें ऐसा करने से आपके उनके साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन को नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है।
आप अपनी क्षमता का आकलन करने के बाद ही वादे करें, झूठे या अधूरे वादे से कोई बहुत दुखी हो सकता है।
स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान लाभ लेने का सही समय हैं, अच्छी पुस्तकें पढ़ें और ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करे।
परिवार में आपकी एक अलग ही पहचान बनेगी, रिश्तों को बखूबी निभाने पर आप सबके चहेते बने रहेंगे।
बिजनेसमैन को सोच समझकर बड़ा स्टॉक करना चाहिए, क्योंकि बिजनेस में तेजी से बदलाव के आसार हैं।
बिजनेसमैन किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें जल्दबाजी में किए गए कार्य से परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करने से मैरिड लाइफ में शक की वजह से दरार आ सकती है।
फैमिली की जरूरतों का ध्यान रखें, उनके सेहत को लेकर भी सजग रहें।
र्स्पोट्स पर्सन को सीनियर से गाइडेंस मिलेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलों में रुकावट आएगी।
र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस करते समय ट्रैक पर चोटिल हो सकते है, प्रैक्टिस ध्यान से करें।
वर्कप्लेस पर कॉवर्कर के साथ कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है, आगे बढ़ने के चक्कर में और खुद को बेहतर साबित करने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी।
एंप्लॉयड पर्सन का मेहनत के अनुपात में लाभ प्राप्त न होने से मन खिन्न भी हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको मायूस होने से बचना होगा, मेहनत का फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा।
पेरेंट को बच्चों की जिद पर अंकुश लगाना होगा, ध्यान रखें कि उन्हें विलासिता या नुकसान का कोई भी सामान न खरीदने दें।
पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं, खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास करें।
बिजनेस करने वालो के नुकसान की आशंका है इसलिए किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट लेते समय अलर्ट रहें।
बिजनेसमैन यदि कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो पूरी तरह से सावधानी रखें, व्यापारिक कार्य में विघ्न या रुकावट आ सकती हैं।
लव एंड मैरिड लाइफ में किसी और की बातों मेंं आकर आप अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
बिजनेसमैन समस्याओं में उलझने के बजाय उनसे बाहर निकलने के उपाय ढूंढें।
नए अवसर की तलाश कर रहें बिजनेसमैन को अपने माइंड को एक्टिव रखना होगा तभी उन्हें जल्दी ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी र्स्पोट इवेंट को लेकर टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है।
लव पार्टनर के साथ जो भी गिले शिकवे थे वह दूर होंगे और एक बार फिर से आप लव लाइफ इंजॉय करेंगे।
सिद्धि योग के बनने से एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी के विवाद से परेशान लोगों को अब राहत मिल सकती है, संभावना है कि डिसीजन आपके फेवर में हो।
अन एंप्लॉयड पर्सन अपने संपर्कों को एक्टिव रखें, जिससे जल्दी ही उनके काम बनेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को न्यू स्टै्रटजी बनाते हुए, अपने काम के तरीके में कुछ चैंज करने पड़ सकते हैं।
सरवाइकल पेशेंट की परेशानियां बढ़ सकती है, जिस कारण वह सिर और गर्दन दर्द को लेकर पूरा दिन परेशान हो सकते हैं।
मैरिड लाइफ में स्थितियां यदि नेगेटिव है, तो सजग हो जाएं।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स को अपनी जी जान से स्टडी में लग जाना चाहिए क्योंकि यही उनका भविष्य को संवार सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अज्ञात भय के कारण स्टडी पर कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे इसके लिए आप किसी ज्ञानी व्यक्ति से बात करके भय को दूर करने की कोशिश करें।
पारिवारिक वातावरण सुखमय रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
ऑफिस में कॉवकर, जूनियर एंड सीनियर के साथ अच्छे से व्यवहार करें उनको प्रसन्न रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को कर्म प्रधान रहना है, फिजूल की बातों को न तो ऑफिस में महत्व दें और न ही ऑफिस के बाहर।
आपके द्वारा यदि जाने अनजाने में किसी का दिल दुखी हुआ है तो, उनसे अपनी गलतियों की क्षमा मांग कर दिल का बोझ कम कर सकते हैं।
नये रिश्ते को समय दीजिए यदि संभव है तो कहीं बाहर जाने का प्लान बनाएं।
बिजनेसमैन की बात करे तो, डे स्टार्टिंग बिजनेस के लिए मंद रह सकती है, लेकिन शाम तक स्थिति लाभप्रद हो जाएगी।
बिगड़े स्वास्थ्य में आराम मिलने की पूर्ण संभावना है जिस कारण आप खुद को आंतरिक तौर पर ऊर्जावान महसूस करेंगे।
लव लाइफ में लवर के द्वारा सडनली आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन को गवर्नमेंट के द्वारा किसी सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन धूर्त प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें क्योंकि ऐसे लोग आपको बुरी आदतों में फंसा सकते हैं। विश्वसनीय मित्रों के साथ रहने का प्रयास करें।
वहीं बात करें बिजनेसमैन की तो मार्केट में सक्रियता फायदेमंद साबित हो सकती है।
सिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के पूर्व में किए गए बिजनेस के छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमा सकेंगे, जिस कारण उनका दिन मंगलमय बीतेगा।
लव लाइफ में आप सोशली बिजी रहेंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहें है तो बिना रुके मेहनत करनी है, क्योंकि यह समय सिर्फ और सिर्फ मेहनत करने के लिए है।
ऑफिस में ऑफिशियली वर्क को योजनाबद्ध तरीके से करें जिससे काम समय पर व अच्छी तरह से कर पाने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के ऑफिस में आपके कार्य की सराहना हो सकती है, और सार्वजनिक रूप से आपको सम्मान भी मिलेगा।
आपको सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखना है, यानी मनोरंजन से ज्यादा फोकस काम पर करना है।
एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी के चलते फैमिली मेंबर के मध्य मनमुटाव हो सकता है। विवाद की स्थिति से बचें साथ ही फैमिली मेंबर को प्रेम से रहने की सलाह दें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से जटिल मामलों में समस्या में आएगी।
करियर के फील्ड में असफलता को देखकर परेशान न हो, बल्कि असफलताओं के जरिए अपनी कमी को पहचानने का और उनसे सीखने का प्रयास करें।
लव लाइफ में किसी बात को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली अन कम्पलीट वर्क को कम्पलीट करने पर जोर दें, कामों में और अधिक देरी आपकी जॉब के लिए खतरा बन सकती है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स दूसरों के विवादों में हस्तक्षेप करने के बजाए अपने फील्ड पर कंसंट्रेट करे तो यह उनके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा।
पेरेंट के सानिध्य में ज्यादा समय व्यतीत करने की कोशिश करें उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
हार्ट पेशेंट सेहत के मामले में ध्यान दें हृदय का भार रोग में बदल सकता है, इसलिए व्यर्थ की चिंता करने से बचें और कूल रहें।
बिजनेसमैन को माल खरीदते समय लोकल कंपनी की जांच जरूर कर लें तत्पश्चात ही माल लें वरना आप नकली माल बेचने के जुर्म में फंस सकते हैं।
बिजनेसमैन का किसी गवर्नमेंट ऑफिसर से विवाद संभव है, ऐसी स्थिति बनती है तो आपको पहल करते हुए शांत रहना होगा।
इस बदलते मौसम में यदि संभव हो तो गाय को रोटी खिलाएं उनकी चारे की व्यवस्था भी कर सकते हैं, इस आदत को अपने नित्य कर्म में शामिल कर ले तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी झूठे केस में फंसाया जा सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप थोड़ा सोशल मीडिया में समय दें नेटवर्क बढ़ने पर कस्टमर की संख्या भी बढ़ेगी।
बिजनेसमैन को एंप्लॉयड के प्रति अच्छा व्यवहार करना है, समय आने पर उन्हें गिफ्ट एंड सैलरी वृद्धि जैसे खुशियां देनी चाहिए।
लाइफ पार्टनर को आपके सपोर्ट की जरूरत होगी, यदि साथ नहीं रहते है तो फोन से बातचीत करें।
र्स्पोट्स पर्सन मन को एकाग्र चित्त करें, मन को शांत रखने के लिए योग एवं ध्यान करें।
सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर कार्य के प्रति समर्पित दिखाई देंगे, कार्य के प्रति समर्पण आपको प्रमोशन जल्दी दिलाने में मदद करेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को कार्य को लेकर इस बात को परख लेना होगा कि आप जो कार्य ले रहे हैं उसे बखूबी निभा पाएंगे या नहीं।
कुल में वृद्धि से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
आप अपनी योग्यता से आने वाली कठिनाइयों को आसानी से पार कर विरोधियों को परास्त कर सकेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को नेक्स्ट एग्जाम की तैयारी अभी से ही कर लेनी चाहिए।
विवाह योग्य संतान के विवाह को लेकर परेशान हो सकते हैं, धैर्य बनाएं रखे क्योंकि जल्दी ही घर बैठे रिश्ता आने की संभावना है।

Comments
Post a Comment