AAJ KA RASHIFAL 24 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्री गणेशाय नमः।।
24 जून मंगलवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज शाम 07 बजे तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज दोपहर 12ः54 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 11ः46 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति की देखभाल करें।
डे स्टार्टिंग ऑफिस के लिए महत्वपूर्ण कार्यों की सूची बनाएं।
वर्कप्लेस पर आपकी वर्क एफिसिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
एंप्लॉयड पर्सन को प्रमोशन मिलने की संभावना है, संभावना यह भी है कि लोगों द्वारा आपका नाम सुझाव में दिया जाएगा।
फैमिली में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा, बोली और व्यवहार के चलते आप फैमिली में सभी के चहेते बनेंगे।
सोशल लेवल पर आपके कार्य आपके मान-समान में वृद्धि करेंगे और दूसरों को भी सोशल वर्क के लिए प्रेरित करेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम डेट्स को लेकर थोडे़े चिंतित रहेंगे जो उनका ध्यान भटका सकता है।
बिजनेसमैन को अच्छा-खासा लाभ प्राप्त होगा, बिजनेस में आपके अथक प्रयासों से न्यू कस्टमर एड होंगे।
बिजनेसमैन मुनाफा कमा पाएंगे, प्रचार प्रसार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिजनेस का पता चलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे।
किसी संस्था के द्वारा सपोर्ट करने से र्स्पोट्स पर्सन के पैसों संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।
पेरेंटल बिजनेसमैन एक लक्ष्य निर्धारित करें जिससे आप अपने बिजनेस की समीक्षा कर सकेंगे।
बिजनेसमैन लॉग टर्म प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे जो उनके लिए प्रोफिटेबल रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन से यदि जाने-अनजाने में कोई गलती हुई है, तो उसे समय रहते सुधार ले, इससे पहले की बात हद से ज्यादा बिगड़ जाए।
र्स्पोट्स पर्सन का पूरा फोकस अपने फील्ड पर रहेगा, जो उनके भविष्य को निखारेगा।
फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा।
सोशल लेवल पर आपके लंबित कार्य कंपलीट होंगे जिससे आप आगे की कार्यवाही में जुट जाएंगे।
इकॉनोमी लेवल बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी, लेकिन आफ्टरनून बाद अप्स-डाउन की सिचुएशन बनेगी, जो आपकी टेंसन बढ़ाएगी।
जितना जरूरी वर्तमान को जीना है, उतना ही भविष्य को सुरक्षित करना भी है, इसलिए भाई बहनों की आर्थिक रूप से मदद करेंगे तथा उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।
होलिडे के बाद स्टूडेंट्स स्टडी में कंसंट्रेशन एंड फोकस बनाएं रखने में सफल होंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर से प्यार भरी बातें हो सकती है। दिन बेहतर रहेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चो को कम करने की प्लानिंग करें।
डे स्टार्टिंग अपने क्षेत्र से जुड़ी अपडेट रखें, जैसेः-मार्केट, टेक्नोलॉजी, पॉलिसी, कॉर्पोरेट न्यूज आदि।
बिजनेस में इनोवेटिव एंड इंप्रुवमेंट की कमी के चलते बिजनेसमैन को बिजनेस में लॉस का सामना करना पड़ेगा।
शेयर, मुनाफा बाजार में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।
परिवार में कुछ ऐसी अप्रिय घटना घट सकती है, जिसे लेकर सभी लोग उदास होंगे, फैमिली में आप मेंटली टॉचर्र हो सकते है।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा।
दूसरों का विवाद आपके माथे आ सकता है, इसलिए आपको लड़ाई-झगड़े मामले से दूर ही रहना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, उन्हें एक के बाद एक काम सौंपे जा सकते हैं।
विरोधी आपको फंसाने के लिए जाल बुन रहे है इसलिए एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर आपको अलर्ट रहते हुए अपना कार्य करना होगा।
स्टूडेंट्स का यदि अपने फ्रेंड के साथ कॉम्पिटिशन है, तो भी आपको उनके साथ प्रतियोगी जैसा व्यवहार करने से बचना है।
सडनली ऑफिशियली ट्रैवेलिंग आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
प्रैक्टिस के दौरान र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
डे स्टार्टिंग समय का पालन करेंः-देरी से निकलने पर तनाव बढ़ सकता है।
बिजनेसमैन लॉयलटी प्रोग्राम जैसे कुपन, स्पेशल डिस्काउंट, गिफ्ट निकाले इससे कस्टमर बार-बार आपके पास लौटेंगे।
शूल योग के बनने से एक्सपेंडिचर नॉर्मल होने से बिजनेस की इन्कम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपके इमोशनल लगाव बढ़ सकते है।
स्टूडेंट्स को सुबह जल्दी उठकर रिविजन कार्य शुरू करना है, सुबह के समय याद किए गए पाठ लंबे समय तक मस्तिष्क में रहेंगे।
फैमिली में सभी के साथ कहीं घुमने की प्लानिंग बन सकती है।
सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा।
आर्टिस्ट एंड र्स्पोट्स पर्सन को टाइम की महत्ता को समझना होगा इसलिए टाहम का मैनेजमेंट करके चले।
संतान यदि मोबाइल और टीवी से मनोरंजन करती है, तो उसे आउटडोर गेम्स की इंपोर्टेंस को समझाते हुए उसके साथ स्वयं भी गेम खेलें।
वर्कप्लेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है ऐसे मौके बार-बार नहीं आते है आपको उसे भुनाने मे लग जाना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को यदि वर्क रिपॉर्ट अच्छी रखनी है, तो उन्हें वर्कप्लेस पर सभी के साथ कम्यूनिकेशन बेहतर बनाके रखना होगा।
इकोनोमी लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति होगी।
र्स्पोट्स पर्सन को भाग्य का साथ मिलेगा र्स्पोट्स पर्सन को हाथ आए हुए मौके को हाथ से जाने नहीं देना है।
बिजनेसमैन स्ट्रांग ब्रांडिंग एंड स्लोगन से अपने बिजनेस की पंच लाइन से मार्केट में तहलका मचा देंगे।
शूल योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट की डील आपके हाथ लग सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिलेशन में सुधार आएगा।
आपको दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहना होगा, बहुत ऑवर स्पीड में वाहन भी नहीं चलाना है और तो और चलते फिरते वक्त भी अलर्ट रहना है।
सेहत के मामले में दिन नॉमर्ल रहेगा।
स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में एक अच्छे लीडर साबित होंगे, बॉस सार्वजनिक रूप से आपकी सराहना भी कर सकते हैं।
वर्कप्लेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने प्रोजेक्ट को कम्पलीट करेंगे। किसी खास या बेस्ट फ्रेंड के साथ ट्रैवेलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
फैमिली मेंबर के साथ मनमुटाव है, तो बातचीत से चीजों को सामान्य करने का प्रयास करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में सफलता मिलेगी।
डे स्टार्टिंग फैमिली से 5-10 मिनट बातचीत करना मानसिक संतुलन के लिए अच्छा होता है।
वर्कप्लेस पर सीनियर की हेल्प से आपका कोई प्रोजेक्ट कम्पलीट हो सकता है और न्यू प्रोजेक्ट्स में आपकी एंट्री हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को जिम्मेदारियों को बोझ नहीं समझना है, अन्यथा आपको छोटा सा काम भी पहाड़ जैसा लगने लगेगा।
घर में भरोसेमंद व्यक्ति का साथ मिलेगा, दिल की बातों को उनसे साझा करने पर हल्कापन महसूस करेंगे, फैमिली में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में शानदार गुजरेगा।
बिजनेसमैन को अगर अपना बिजनेस बढ़ाना है, तो डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना होगा।
बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है।
बिजनेसमैन को कस्टमर के फीडबैक के आधार पर कार्य करना चाहिए, संभावना है कि इस आधार पर आप बिजनेस में अच्छा सुधार ला सकेंगे।
स्टूडेंट्स को जो भी प्रश्न कठिन लगते हैं, उनकी उनकी लिस्ट बना लें और फिर टीचर से उनके बारे में चर्चा करें।
सोशल लेवल पर आपके कार्यां की वजह से सब जगह आपकी ही चर्चा होगी।
लव कपल को एक दूसरे का सपोर्ट करना है, यदि आप एक ही संस्था में कार्यरत है, तो आपको काम में भी सहयोग करना पड़ सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन हार्ड वर्क से अपनी रेंक को बरकरार रखनें कामयाब रहेंगे।
सडनली से ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है।
बिजनेसमैन अपनी कस्टमर सर्विस को इम्प्रुव नहीं कर पाएंगे जिसके चलते कस्टमर उनसे दूरियां बना सकते है।
बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलर एक्टिविटी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एफर्ट भी आपको करने पड़ेंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर एग्जाम डेट्स को लेकर कुछ परेशान हो सकते है, साथ ही उसी दिन सेकेंड शिफ्ट में दूसरा एग्जाम होगा जिससे वो कंफयूजन और परेशान रहेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में वर्ड वार हो सकता है। शब्दों पर संयम रखना होगा।
फैमिली में कुछ प्रोब्लम का सामना करना पड़ेगा आपको धैर्य धारण करना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को खुद को हमेशा सही मानने की भूल भारी पड़ सकती है, इसके चलते आप जरूरी बातों को भी अनसुना करेंगे।
वर्कप्लेस पर किसी से वाद-विवाद न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
सडनली ऑफिशियली ट्रेवलिंग आपकी टेंशन को बढ़ा सकती है।
स्थिति ऐसी चल रही है, जिससे खुद को बोझ में दबा और खाली सा महसूस करेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस करते समय सचेत रहें वरना चोट लग सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनस में तेजी आएगी।
एंसेस्ट्रल प्रॉपर्टी का लाभ मिल सकता है, साथ ही घर से निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद लेकर ही निकलें।
र्स्पोट्स पर्सन किसी र्स्पोट्स मीट को लेकर एक्साइटेड रहेंगे वहां आप अपने एक्साइटेड को मेडल में बदल सकत है।
वर्कप्लेस पर कुछ प्रोब्लम फेस करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने स्मार्ट वर्क से आसानी से दूर कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को नए अवसरों को लेकर सजग रहना है, क्योंकि मनपसंद फील्ड में काम करने का मौका मिलने की संभावना है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच और रोमांस में दिन गुजरेगा।
हैयर फॉल की समस्यां आपकी टेंशन बढ़ा सकती है, बेहतर ट्रिटमेंट लें।
बिजनेस में अच्छे नतीजे मिलने से, नई जगह पर आउटलेट ओपन करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेसमैन के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, यदि आपका पैसा फंसा हुआ था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।
फैमिली में कुछ मामलों में आपकी मध्यस्ता काम आएगी।
स्टूडेंट्स अपने प्रयासों से फ्यूचर में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
शूल योग के बनने से बिजनेस में परेशानियां का पार करते हुए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे।
बिजनेसमैन बिजनेस पार्टनर से कोई बात छिपाएं नहीं अन्यथा वह इस बात से आप पर नाराज हो सकते हैं।
विकेंड नहीं लेकिन विक स्टार्टिंग आप फैमिली के साथ थोड़ा ही सही पर टाइम स्पेंड जरूर करेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन बेस्ट एंप्लॉयड ऑफ दि मंथ की लिस्ट में आपका नाम भी होने से आप और ज्यादा प्रयास करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन की बॉस के साथ केमिस्ट्री अच्छी होगी, उनके सानिध्य में रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत रहना है, किसी भी प्रकार की नकारात्मक सोच आपकी ऊर्जा को कम कर सकती है।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
र्स्पोट्स पर्सन का प्रैक्टिस पर फोकस रहेगा जो उनके आगे बढ़ने की लालसा को जगाएगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढाई अच्छी रहेगी।
डे स्टार्टिंग सुबह की धूप में 10-15 मिनट बैठना विटामिन और पॉजिटिव एनर्जी देता है।
र्स्पोट्स पर्सन कोच के गाइडेंस से अपने फील्ड में पुनः अपना बेहतर दौहरान में सफल होंगे।
शूल योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके और आपकी टीम मैनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे।
सीनियर और बॉस के सहयोग से एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन विशेष रूप से उपलब्धियों वाला रहेगा।
बात करें हैल्थ की तो हैल्थ में सुधार देखने को मिलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय भरा दिन बितेगा।
स्टूडेंट्स को टीचर से न्यू टेक्नोलॉजी के बारे कुछ सीखने को मिलेगा वो इसके बारे में अपने दोस्तों से चर्चा भी करेंगे।
फैमिली में किसी डिसीजन में बड़े-बुजुर्गो का साथ मिलेगा, उसके साथ बाहर डिनर का प्लान बना सकते हैं, जहां सभी लोगों को आनंद आएगा।
आपको अपनी दिनचर्या को नियमित करना होगा, इसके लिए वह नियमों का पालन करें, सुबह जल्दी उठे योग करें।
बिजनेसमैन एक एबल एंड रिलायबल टीम बनाएं। सही लोगों को सही काम पर लगाएं और उन्हें अपने व्यवसाय के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करें।
बिजनेसमैन अगर बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
ट्रेवलिंग में हुए एक्सपेंडिचर को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक समस्याए हो सकती है।
वर्कप्लेस पर आपके कार्य को लेकर सीनियर को आप पर डाउट हो सकता है, आप अलर्ट रहें।
एंप्लॉयड पर्सन को अवसरों का चयन बहुत सोच समझ करना है, क्योंकि गलत फैसले उनको परेशानियां में डाल सकते है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम का पेपर सही नहीं जाने से स्टूडेंट्स की प्रफॉर्मेंस में गिरावट आ सकती हैं।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
यदि आप घर के मुखिया हैं तो परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बैठा कर चलने की कोशिश करें, अन्यथा पारिवारिक माहौल नेगेटिविटी की ओर बढ़ सकता है, फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
आपको इमोशनल होने के बजाय प्रैक्टिल होकर कार्य करने होंगे, क्योंकि इमोशनल होकर कार्य करने में आपको हानि हो सकती है।
खान-पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है।
ट्रेवलिंग संभलकर करें ट्रेवलिंग आपके लिए जोखिम भरी हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन के चोटिल होने से उनकी जगह किसी और का टीम में सलेक्शन हो सकता है।
बिजनेसमैन कॉम्पिटिटर एनालिसिस सही तरिके से नहीं कर पाएंगे जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें घाटे का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन का बिजनेस डाउन रहेगा जिससे बिजनेसमैन डिप्रेशन में रहेंगे आप कुछ समय के लिए आराम करें फैमिली के साथ जरूर डिस्कसन करें।
बिजनेसमैन इंर्पोटेंट डॉक्यूमेंट संभाल कर रखें लापरवाही के चलते उसके कहीं गुम होने की आशंका है।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज बढेगा।
डे स्टार्टिंग भगवान, पेरेंट्स और गुरु को प्रणाम करें उसके बाद ही आगे के कार्य करें।
सोशल लेवल पर किसी कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी हो सकता है वो कार्यक्रम आपके लिए ही रखा गया हो सकता है।
अहंकार के कारण संबंधों में खटास आने की आशंका है, इसलिए रिलेशन के मध्य इगो का टकराव होने देने से रोके।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपके काम करने की रणनीति के चलते बिजनेस पार्टनर आप पर कार्य का बोझ डाल सकता है, साथ ही पार्टनरशिप भी 50-50 से 70-30 की हो सकती है।
शूल योग के बनने से बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।
किसी पुराने कार्य को लेकर सडनली ट्रेवलिंग हो सकती है आनन-फानन में आपका कुछ समान पीछे रह सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन लकी रहेगा उन्हें अन नाउन पर्सन से न्यू किट मिल सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आपके लिए यादगार बितेगा पुराना लव टाइम लौट सकता है।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए प्लानिंग को इम्पलिमेंटेड करने के लिए समय अनुकूल है।
वर्कप्लेस पर आपकी रेस्पोंसिबिलिटी बढ़ सकती हैं। साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन अगर बहुत दिनों से अपने करियर को और अच्छा करने के लिए कुछ प्लान कर रहे थे, तो अब उस प्लान को एक्टिव कर देने का समय आ गया है।
आप पर संगत का प्रभाव पड़ेगा और यह बदलाव सकारात्मक होगा, क्योंकि लोगों को देखकर आप भी अपडेट होने का प्रयास करेंगे।
संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए दिन कुछ सिखाने वाला रहेगा जो उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।
आज जिनकी मैरिज एनिवर्सरी और जन्मदिवस है वो श्री राम भक्त हनुमान जी को सिंदुरी रंग का चोला चढ़ाएं चमेली के तेल का दीपक प्रज्जवलित कर उन्हें घर में बने चुरमें का भोग लगाएं और वहीं उनके सामने बैठकर सुंदरकांड का पाठ करने के बाद बंदरों को केले और गुड़ चने खिलाएं।
-समाप्त-

Comments
Post a Comment