AAJ KA RASHIFAL 12 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

12 जून गुरुवार



सुरेश श्रीमाली 
पंचांग-
आज दोपहर 02ः28 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 09ः57 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुभ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
 
 
 मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेंगी।  
डे स्टार्टिंग आप दिनभर सकारात्मक सोचने का निश्चय करें जिससे आप नेगेटिविटी से दूर रहेंगे।
बिजनेस में बिक्री, उधार की समस्या, प्रतिस्पर्धा और धन की कमी को लेकर बिजनेसमैन परेशान रहेंगे।
बिजनेस में सिचुएशन आपके अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन उसे आप अपनी एबिलिटी से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे।
बिजनेस में नए इक्विपमेंट परचेज करने के बारे में प्लानिंग बना रहे है, तो आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा।
सोशल लेवल पर आप किसी नये कार्य को करना चाहते हैं, तो समय आपके लिए बेहतर है।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन बैहतरीन रहेगा वो अपने फील्ड में अपना नाम कमाने में सफल रहेंगे।
लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी।
पूजा- पाठ पर ध्यान दें यदि पाठ आदि करते हैं तो उसे नियमित रखें, क्योंकि यह आपकी पहली प्राथमिकता है, फैमिली के साथ यादगार पल बिताएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन टाइम मैनेजमेंट करें साथ ही यह भी डिसाइड करें कि फर्स्ट प्रॉयोरिटी पर उस कार्य को रखें जो बॉस या सीनियर ने पहले करने को कहा है।
वर्कप्लेस पर हार्ड वर्क के बाद भी सैलरी इनक्रीस के लिए बात नहीं करना आपकी दुर्बलता है।
एंप्लॉयड पर्सन को थोड़ा वर्कहोलिक होने की आवश्यकता है, साथ ही थोड़ा-थोड़ा करके पेंडिंग वर्क को निपटाने की प्लानिंग बनाएं।
लव एंड मैरिड लाइफ में रिश्तों में मिठास आएगी।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
 
 
 वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
डे स्टार्टिंग अपने दैनिक कार्यों की सूची बनाएं अन्यथा आपको क्या करना है और क्या नहीं करना इसके मध्य आप कंफ्यूज रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन अपनी गलतियों और आलस्य के चलते किसी इवेंट में अपना परचम नहीं फहरा पाएंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर से जिद्द-बहस न करें तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
वर्कप्लेस पर एनिमी आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते है आपका अलर्ट रहना उनके किए कराए पर पानी फेर सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को गलतियों के प्रति सावधान रहना है, क्योंकि जरा सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आपकी पुरानी गलतियों के कारण आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।
हेल्दी सेहत के लिए अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।
फैमिली में किसी कार्य को लेकर ना सुनने को मिलेगी।
बिजनेसमैन ने अगर मार्केट से पैसा उधार ले रखा है, तो कर्जदारों के द्वारा उन पर पैसों को लेकर प्रेशर बनाया जा सकता है।
बिजनेस में इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट और धन संबंधित मामलों में किसी पर विश्वास न करें, धोखा हो सकता है।
बिजनेसमैन कानूनी दांव पेच से दूर रहे, कॉम्पिटिटर मजबूत इरादों के साथ आपको कानूनी कार्यवाही में घसीटने का काम कर सकते हैं।
होलिडे पर स्टूडेंट्स स्टडी करने के लिए किसी का इंतजार न करें जो भी करना है आपको अकेले ही करना है।
 
 
 मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
डे स्टार्टिंग अपने क्षेत्र से जुड़ी अपडेट रखें, जैसेः-मार्केट, टेक्नोलॉजी, पॉलिसी, कॉर्पोरेट न्यूज आदि।
बिजनेसमैन एंप्लॉयड पर्सन के साथ मिलकर मार्केट में आ रही चुनौतियों को दूर करेंगे साथ ही बिजनेस को अपडेट करने की प्लानिंग भी बनाएंगे।
बिजनेसमैन को उपलब्धिया मिलेगी, वो अपनी सूझबूझ और समझदारी से काम करते हुए आगे बढ़ेंगे।
पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेसमैन पेशेंस से काम लेंगे तो बिजनेस में निश्चित ही सफलता मिल सकती है।
सोशल लेवल पर अपने कार्यां को करवाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
ड्राइविंग करते समय अलर्ट रहे चोट चपेट में आने की संभावना बन रही है।
फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा लेकिन आप उस टाइम को बेहतर बनाते हुए अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे।
आपका दूसरों पर अत्यधिक भरोसा संकट में डाल सकता है, इसलिए जो भी कार्य करें वह अपने विवेक से करें।
शुभ योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपकी सैलरी के बढ़ने के पॉजिटिव साइन आपको मिल सकते है।
टारगेट बेस्ड एंप्लॉयड पर्सन को दूसरे के ऊपर निर्भर होने से बचना होगा अपने काम स्वयं करने के प्रयास करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे।
बहुत अधिक खुला हाथ आगे के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है इसलिए धन को योजनाबद्ध तरीके से संचित करें।
एग्जाम रिजल्ट स्टूडेंट्स के फेवर में आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
 
 
 कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
डे स्टार्टिंग परिवार से 5-10 मिनट बातचीत करना मानसिक संतुलन के लिए अच्छा होता है।
घर में बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चले उनकी प्रसन्नता और आशीष आपके आत्मबल में वृद्धि करेगी, फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा।
इमोशनल न होकर प्रैक्टिकल रहें, अपने कार्यों को बेहतर कर पाएंगे, फ्यूचर रिलेटेड प्लानिंग पर भी विचार होगा।
वर्कप्लेस पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में किसी के साथ विवाद हो सकता है, लेकिन आपको सत्य का साथ नहीं छोड़ना है इस बात का ध्यान रखें।
सोशल लेवल पर किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग बन सकती है।
डायबिटीज पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है।
फैमिली के सहयोग से बिजनेस को सेट करने में आपको धन संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी।
जिन बिजनेसमैन ने बिजनेस के लिए लोन ले रखा है वह बिजनेसमैन अपने बिजनेस के लिए एक बजट का प्रारूप बनाएं कि पैसों को मैनेज करना है और लोन को जल्द से जल्द कैसे चुकाया जाए।
बिजनेसमैन के लिए प्लानिंग को पूरा करने का समय आ गया है, तो वहीं दूसरी ओर व्यावसायिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर की बातों को समझेंगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी।
र्स्पोट्स पर्सन के लाइफ में कई सारे पॉजिटिव चेंज होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे।
हाल ही में जिन स्टूडेंट्स की स्टडी कम्प्लिट हुई है वह न्यू जॉब में सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास जारी रखें।

 
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।    
डे स्टार्टिंग यदि कोई हैल्थ प्रॉब्लम है तो मेडिसिन आदि टाइम टू टाइम लेवें।
वर्कप्लेस पर कुछ बदलाव आपके कार्य को धीमा कर सकते है लेकिन आप अपनी हिम्मत न हारे।
एंप्लॉयड पर्सन बॉस के इशारों को समझे और उन्हें शिकायत का कोई मौका न दें, ठवे की नाराजगी आप को तनाव दे सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में अपना बेहतर करने में जूट जाएंगे यही प्रयास उनको उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगा।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल और बिना सोचे किसी भी कार्य में हाथ न डालें।
सेहत के मामले में आप वायरल फीवर से आप परेशान रहेंगे।
फैमिली में हो रहे घरेलू प्रेशर को आप अपनी बुद्धि से इजीली हैंडल कर लेंगे।
बिजनेसमैन अपने एंप्लॉयड को ट्रेंड करें कि कस्टमर को कैसे सेटिस्फाई किया जाए ताकि वो  निराश व खाली न जाए।
बिजनेस में हार्ड वर्क एंड पॉजिटिव थॉट्स से ही आपको धन लाभ होगा, उसे आपको व्यर्थ में फालतु के खर्चों में बबार्द नहीं करना है।
जिन लोगों ने अभी न्यू बिजनेस स्टार्ट किया है वह स्टार्टिंग में अधिक लाभ की चिंता न करें, मेहनत करते हैं पैसा खुद-ब-खुद आने लगेगा।
आपको प्रतिभा तराशने का अवसर मिलेगा अपनी प्रतिभाओं को बेहतर तरीके से साबित करने का प्रयास करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में दिन गुजरेगा।
संतान के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यदि कोई पॉलिसी लेने का विचार बना रहे हैं, विस्तार से समझने के बाद ही कोई पॉलिसी लें।
स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कुछ टेंशन में रहेंगे आप अपने फील्ड मे किसी सलाहकार से उचित सलाह जरूर लेवें।
 
 
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग स्टूडेंट्स के जल्दी उठने से स्टडी में समय बढ़ता हुआ मिलेगा साथ ही मानसिक स्पष्टता मिलेगी।
वर्कप्लेस पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, सैलरी के मामले में आप जहां थे वहीं रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन जल्दबाजी और ओवर कॉन्फिडेंस दोनों ही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए किसी भी चीज की अधिकता न होने पाएं इस बात का ध्यान रखें।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटर को बुरी खबर मिल सकती है।
सोशल लेवल पर आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य टाइमली कम्पलीट नहीं कर पाएंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में किसी प्रकार का आर्गुमेंट करने से बचें।
बिजनेसमैन के द्वारा मार्केट स्ट्रेटजी पर प्रॉपर्ली रिसर्च नहीं करने से उनका मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा सकता है।
बिजनेस रिलेटेड किसी प्रकार के निवेश में अभी हाथ न ही डाले तो आपके लिए बेहतर रहेगा। उचित अवसर का इंतजार करें।
बिजनेस रिलेटेड ट्रैवलिंग किसी कारण के चलते पॉस्टपोंड हो सकती है जिसके चलते आपके हाथ से ऑर्डर निकल सकता है।
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा वरना कोई बात बिगड़ सकती है।
किसी अपने के दूर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही अकेलापन भी महसूस कर सकते हैं।
र्स्पोट्स पर्सन को ट्रेक पर प्रतिद्वद्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
 
 
 तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
डे स्टार्टिंग अगर आप धार्मिक हैं, तो भगवान का स्मरण करें और पूजा से करें।
लव एंड मैरिड लाइफ में हो रही गलतफहमी को दूर करने में आप सफल होंगे।
शुभ योग के बनने से वर्कप्लेस पर समय का पहिया बदलेगा, जॉब चेंज की चल रही प्लानिंग सफल हो सकती है।
मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन शुभ है, टारगेट अचीव करने में सफल होंगे जिससे आने वाले टारगेट को अचीव करने में उनकों परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सोशल लेवल पर कुछ चेंज लाने के बारे में सोच सकते है।
हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें, सर दर्द से आप परेशान रहेंगे।
स्वयं के लिए गए डिसिजन पर कॉन्फिडेंस करना होगा, जब तक आपका स्वयं पर विश्वास नहीं होगा तब तक दूसरे लोग भी आप पर भरोसा करने से पहले विचार कर सकते हैं।
बिजनेसमैन बिजनेस में अपने लक्षित कस्टमर को पहचाने हो सकता है उनकी तरफ कुछ हद तक आपका झुकाव भी बढ़ेगा।
बिजनेसमैन सोशली एक्टिव रहें, न केवल आजीविका बल्कि सामाजिक तौर पर भी आप को इसका लाभ मिलेगा।
बिजनेस के लिए किए गए डिजिटल एडवर्टाइजमेंट से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा मार्केट में आपके बिजनेस का नाम होगा।
फैमिली एंड फ्रेंड्स के साथ समय व्यतीत करें, प्यार और हंसी के पल पिछली तकलीफों को भुलाने में मदद करेंगे, फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है।
सरल भाषा में कहें तो आपके लिए करियर बनाने का समय है, इसे मौज मस्ती में न गवाएं।
स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कंसंट्रेट करना होगा ताकि वो स्टडी को बेहतर तरीके से कर पाएं।
 
 
 वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।  
जितना हो सके नकद खर्च करें न कि डिजिटल पेमेंट क्योंकि नकद खर्च आप सोच-समझकर करते है।
बिजनेसमैन को बिजनेस को आगे बढ़ाना है, तो उन्हें अपनी ऑनलाइन सोशल मीडिया पर उपस्थिति बढ़ानी होगी और मार्केट में क्या नया चल रहा है उसके बारे में रिसर्च करना होगा।            
बिजनेस में आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। साथ ही बिजनेस में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे है, या प्लानिंग बना रहे है तो आपके लिए लाभदायक रहेगा।
बिजनेसमैन के पुराने संपर्क वर्तमान में लाभ देंगे, अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए आगे बढ़ेंगे जिसका असर आपके बिजनेस पर दिखेगा।
सेहत के मामले में आप मोटापे और अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेंगे।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर आपके कार्य आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
आपके आध्यात्मिक चिंतन में वृद्धि होगी, इसके साथ ही पूजा पाठ में भी मन लगेगा।
र्स्पोट्स पर्सन की किसी इवेंट को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है अपना सामान तैयार रखें।
किसी कार्य को लेकर फैमिली से दूर भी जाना पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर सभी आपके कार्य की तारीफ करते नहीं थकेंगे बस आपको यही करना है कि आप ओवर कॉन्फिडेंस से दूरी बनाए रखें।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन प्रमोशन तक ले जा सकता है, इसलिए कार्यों को लेकर सजग रहें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजी करेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का स्टडी में प्रदर्शन बेटर होगा और सक्सेस मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा।
 
 
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।  
डे स्टार्टिंग आत्मनिरीक्षण करें कि कल क्या अच्छा किया और आज क्या करना है, क्या सुधारना है।
वर्कप्लेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से लबरेज रहेंगे जो आपको प्रगति की ओर ले जाएगी साथ ही विरोधियों के मन में जलन पैदा करेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को काम पर फोकस रखते हुए, कुछ प्लानिंग करनी चाहिए जिससे कम मेहनत में ज्यादा कार्य हो सके।
सोशल लेवल पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबीन जरूर कर लें। बात करें हैल्थ की तो जॉइंट पेन से कुछ हद तक आपको राहत महसूस होगी।
बिजनेसमैन को अपने नेटवर्किंग को बेहतर बनाना होगा, साथ ही सप्लायर्स और पार्टनर को चुने जिससे बिजनेस बढ़े।
बिजनेसमैन एंप्लॉयड पर्सन के साथ मधुर वाणी का प्रयोग करें और उनका सहयोग कर उनकी शुभकामनाएं बटोरें।
पार्टनरशिप बिजनेस में पैसों की व्यवस्था करने के लिए प्रॉपर्टी एंड गोल्ड लोन लेना पड़ सकता है।
फैमिली के साथ आप अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स लगातार छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे।
आपको फ्रेंड्स के साथ संबंध मजबूत रखना होगा, क्योंकि जरूरत के समय फ्रेंड्स से धन संबंधित सहयोग मिलने की संभावना है।
संतान के भविष्य के लिए निवेश करने का प्लान बना सकते हैं, यदि संतान छोटी है तो उसकी शिक्षा की प्लानिंग करना चाहिए।
लव एंड लाइफ पार्टनर से सडनली आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी संस्था के द्वारा सपोर्ट किया जा सकता है जिससे वो अपने टारगेट को पाने में जुट जाएंगे।
 
 
 मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।    
डे स्टार्टिंग प्राणायाम (अनुलोम-विलोम, कपालभाति) करें इससे मानसिक शांति और ऊर्जा मिलती है।
अन एंप्लॉयड पर्सन को जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप हार न मानें आप अपने प्रयास में कमी नहीं लाए।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी पोस्ट एंड पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए नजर आ सकते हैं जो आपको अपने कोवर्कर से दूर रखेगा।
सोशल लेवल पर किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की एडवाइस जरूर ले।
स्टूडेंट्स को स्टडी में थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा, हार्ड सब्जेक्ट को पढ़ने और समझने में कई जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
जाने-अनजाने में पार्टनर का दिल दुखा सकते हैं।
डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
बिजनेसमैन के बिजनेस में न्यू प्लानिंग और नियमित ऑडिट नहीं होने से बिजनेसमैन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में अकाउंट संबंधित घोटाले उजागर होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।
बिजनेसमैन को बिजनेस रिलेटेड टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है, पेकिंग करते समय जरूरी सामान रखना न भूलें।
फैमिली मेंबर को कटु वचन बोलने से बचना होगा, आपके कटु शब्दों से घर का माहौल अशांत हो सकता है, फैमिली में सभी को साथ लेकर चलना आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।
सेहत को लेकर किसी प्रकार की ट्रैवेलिंग हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को अपनी डाइट का प्रोपर ध्यान रखना होगा अन्यथा आप अपने फील्ड में अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएंगे।
 
 
 
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी।      
आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा, ऑफर देखकर खरीदारी करने से बचे, शॉपिंग लिस्ट बनाकर ही खरीदारी करें।
करियर में कुछ बड़े चैंज आपके फेवर में हो सकते है उन्हें सही रास्ते पर ले जाना आपका काम है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में सीनियर, जूनियर एंड कोवकर्र के साथ नोक-झोंक की स्थिति बने तो उसे टालने का प्रयास करें।
सोशल एंड पॉलिटिकल लेवल पर किसी तरह का मंच सांझा करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा।
बात करें सेहत की तो आपको चेस्ट पेन से कुछ हद तक आराम मिलेगा।
फैमिली के साथ पिलग्रिमेज टूर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
बिजनेसमैन अपने एंप्लॉयड को ट्रेंड करेंगे जिससे उत्पाद एवं सेवा में सुधार आएगा जो बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक साबित होगा।
शुभ योग के बनने से बिजनेस में प्राप्त हुए प्रोफिट से नई जगह पर आउट लेट ओपन करने की प्लनिंग बना रहे है, सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेसमैन को कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने होंगे, जिससे एंप्लॉयड पर्सन में कार्य को करने का उत्साह बढ़े।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी कार्य में बिजी रहेंगे।
महिलाएं घर के कार्य के चलते अपने हुनर को स्थान नहीं दे पा रही हैं उन्हें कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन को टै्रक पर जमकर पसीना बहाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
 
 
 मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति होगी।
र्स्पोट्स पर्सन सप्ताह में एक दिन “एक्टिव रिकवरी” रखें जिसमें हल्की एक्सरसाइज और मसाज शामिल हो, अपने शरीर की लिमिट को पहचानें, ओवरट्रेनिंग से बचें।          
बिजनेसमैन समय प्रबंधन सीखे और साथ ही अपने एकाउंट को मैंनटेन रखें जिससे आप अपने बिजनेस का आंकलन कर पाएंगे कि आप किस स्थिति में है।
बिजनेसमैन ऑल्ड वर्क को जल्दी से समाप्त समाप्त करें क्योंकि न्यू ऑर्डर मिलने की संभावना दिख रही है।
पार्टनरशिप बिजनेस में एमओयू पर साइन करने से पहले उसे तरह पढ़ ले और किसी और से उसके बारे में विचार विमर्श अवश्य कर लें।
सोशल लेवल पर आपको कोई अपना ही भरोसा करने पर धोखा दे सकता है।
कॉलेज स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट कम्पलीट होने से टीचर की तारिफ के हकदार बनेंगे।
यदि आप प्रॉपर्टी रिलेटेड कोई डिसीजन लेने जा रहे हैं तो बड़ों एवं जानकार लोगों की सलाह अवश्य लें।
फैमिली में विवाह योग्य पर्सन की विवाह की बात चल सकती है।
घर की महिलाओं का सम्मान करें, यदि संभव हो तो उन्हें घर के कार्य से छुट्टी दें या उनके कार्य में मदद करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें होगी।
वर्कप्लेस पर होने वाली बेकबाइटिंग से दूरियां बनाकर रखना आपके और आपके कार्य के लिए बेहतर रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लोगों को ऑफिस में यदि कोवर्कर का काम आपको करना पड़े तो उसको प्रसन्नता के साथ करें।
आपके मन में कंफ्यूजन की स्थिति द्वंद्व को जन्म देगी, मन को समझाना है कि हर इच्छा पूरी नहीं होती।
सेहत को लेकर अलर्ट रहे डाइट चार्ट में कुछ चैंज करने पड़ सकते है।

Comments