AAJ KA RASHIFAL 4 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
4 जून बुधवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 11ः55 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वज्र योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 07ः35 के बाद कन्या राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से एक्सपेंडिचर नॉरमल होने से बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।
बिजनेसमैन को क्लाइंट की ओर से अच्छे प्रस्ताव एवं सहयोग भी मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
स्टूडेंट्स का स्टडी को लेकर कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है, आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
संतान सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी, उसकी सफलता पर आप सरप्राइज पार्टी दे, जिससे उसकी खुशियों में चार चांद लग जाए।
आपके स्वभाव और प्रयास से व्यक्तिगत रिश्ते भी मजबूत होते नजर आएंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आपके इमोशनल लगाव बढ़ सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर दिल और दिमाग का सही जगह प्रयोग करना होगा, इसके साथ ही आपको काल्पनिक विचारों से दूर रहना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में मल्टीटास्क करने का काम मिल सकता है, अपनी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करें।
इकोनॉमिक लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे।
फैमिली में सभी के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बन सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को टाइम की महत्ता को समझना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को करियर के फील्ड में टेक्नीक का प्रयोग करना होगा जो उन्नति दिलाने में सहायक होगा।
वज्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके और आपकी टीम मैनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे।
हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन इंजॉय भरा बितेगा।
र्स्पोट्स पर्सन को मेंटोर से कुछ नया सीखने को मिलेगा जो आपके लिए टर्निंग प्वाइंट बनेगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को समय का पूर्ण उपयोग करना है और इधर-उधर की बातों की जगह स्टडी पर फोकस करना है।
फैमिली में किसी डिसीजन में बढ़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा।
ट्रैवलिंग में हुए एक्सपेंडिचर को लेकर आप काफी चिंतित रहेंगे।
बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग बना सकते है, लेकिन उसे धरातल पर लाए तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
बिजनेसमैन के लिए समझदारी और पुराना अनुभव काम में फायदेमंद होगा, इसका लाभ उठाएं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
थ्ंउपसल में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे आप तनाव में रहेंगे।
बिजनेस सुचारू रूप से चलाने के लिए रेगुलर एक्टिविटि के साथ-साथ एकस्ट्रा एफर्ट भी आपको करने पड़ेंगे।
बिजनेसमैन को समय व परिस्थिति को देखते हुए अपने व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने होंगे, दूसरों के सामने आपका चिड़चिड़ा व्यवहार गरीमामयी प्रतिष्ठा को कम कर सकता है।
आपको आलस्य को दूर करते हुए कार्य में लगना होगा क्योंकि समय आपको थोड़ा सा आलसी बना सकती हैं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स रिजल्ट को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे।
लव एंड मैरिड लाइफ में वर्ड वार हो सकता है। आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा।
वर्कप्लेस पर किसी से विवाद न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क को करने की स्टार्टिंग प्लानिंग के साथ करनी है, जिससे काम निर्धारित समय के अंतर्गत हो सके।
सडनली टै्रवलिंग आपकी टेंसन बढ़ा सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन प्रैक्टिस करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद करें।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को उनके फील्ड में फैमिली सपोर्ट मिलेगा जो उनका उत्साह बढ़ाएगा।
बिजनेस में आपके अथक प्रयासों से न्यू कस्टमर एंड क्लाइंट जुड़ेंगे जो आपके बिजनेस को नई ऊँचांइयों पर ले जाएगा।
बिजनेस पार्टनरशिप में है तो पार्टनर के साथ ट्रांसपेरेंसी रखें, वहीं छोटी- छोटी बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति से बचना चाहिए।
फैमिली में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा, पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, आप सबके साथ दिन हंसते बोलते हुए गुजार सकेंगे।
सोशल लेवल पर आपके कार्यों से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
वर्कप्लेस पर आपकी वर्क एफिशिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
एंप्लॉयड पर्सन के प्रमोशन के संकेत बन रहे है, साथ ही ऑफिस में सुविधाएं बढ़ने की भी उम्मीद है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स कुछ चिंतित रहेंगे।
छोटे भाई बहन आपके पास मदद की उम्मीद से आ सकते हैं, इसलिए उन्हें निराश न करते हुए उनकी मदद जरूर करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ।
वर्कप्लेस पर टीम में एकजुटता बनाए रखकर आप अपने प्रोजेक्ट को टाइमली कम्पलीट करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क करते समय सावधान रहना है, लगातार बॉस की बातों को इग्नोर करना जॉब पर आंच ला सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपकी चातुर्यता के चलते सुधार आएगा।
डे स्टार्टिंग घर में पूजा करने के साथ ही करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, इससे दिन अच्छा बीतेगा।
लेखन शैली को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर फोकस करना है, क्योंकि जल्दी ही आपको इस क्षेत्र से जुड़े अवसर मिलने की संभावना है।
वज्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में प्रॉफिट की डील आपके हाथ लग सकती है।
बिजनेसमेन के बैहतर सेल होने की संभावना दिख रही है, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी।
स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
पारिवारिक दिन लगभग सामान्य रहेगा, पुराने सभी गिले-शिकवे को भुलाकर एक साथ रहने का प्रयास करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
सोशल लेवल पर आपके लंबित कार्य कम्पलीट होंगे।
फैमिली बिजनेस में आपकी एंट्री बिजनेस को नए मुकाम पर ले जा सकती है।
जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, उनके लिए दिन बढ़िया लाभ दिलाने वाला है।
इकॉनोमी लेवल बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।
फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा।
र्स्पोट्स पर्सन अपना पुराना रिकॉड तोड़ने में सफल होंगे।
वर्कप्लेस पर अप्स-डाउन की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी।
टारगेट बेस्ड एंप्लॉयड पर्सन को प्रयास करना चाहिए, उन्हें इस दिशा में लाभ मिलने की संभावना है।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं इसलिए दिमाग को हर स्थिति में ठंडा रखने का प्रयास करें।
स्टूडेंट्स स्टडी में निरंतरता बनाए रखने में सफल होंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर से प्यार भरी बातें हो सकती है। दिन बेहतर रहेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
बिजनेस में कुछ परेशानियों के आने से बिजनेसमैन डिप्रेशन में रहेंगे।
बिजनेसमैन को धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आर्थिक चोट लगने की संभावना है।
फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
डाइट का ध्यान रखें आपका डिसीजन गड़बड़ा सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने कार्यक्षेत्र के कार्यों पर फोकस करना होगा क्योंकि आपका मन भटक सकता है।
ऑफिस में एंप्लॉयड पर्सन पर वर्कलॉड अधिक हो सकता है, संभावना यह भी है कि आपको दूसरों के हिस्सों का भी काम करना पड़े, वर्कप्लेस पर आपके कार्य को लेकर सीनियर को डाउट हो सकता है।
स्टूडेंट्स को अब अपने नोट्स और स्वास्थ्य पर फोकस बढ़ाने की जरूरल है, जिससे रिविजन का कार्य जल्द से जल्द समाप्त हो सके।
ट्रैवलिंग जोखिम भरी हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन की प्रफोरमेंस में गिरावट आ सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
वर्कपलेस पर कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने स्मार्ट वर्क से आसानी से दूर कर पाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को टीम वर्क के साथ काम करने पर अधिक लाभ प्राप्त होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच और रोमांस में दिन गुजरेगा।
हेयर फॉल एंड स्किन एलर्जी की समस्यां आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। बेहतर ट्रिटमेंट लें।
वज्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन बहुत अधिक क्रेडिट पर माल बेचने से बचना चाहिए।
फैमिली में कुछ मामलों में आपका इंटरफेयर हो सकता है।
आपको किसी मोटिवेशनल स्पिकर से गाइडेंस मिल सकता है, ज्ञान बढ़े इसके लिए कुछ अच्छी पुस्तकें भी पढ़ना चाहिए।
स्टूडेंट्स अपने प्रयासों से फ्यूचर से बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।
एंप्लॉय ऑफ द मंथ का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन का कहीं इंटरव्यू होना है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए, शुभ समाचार मिल सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
आपको कुछ ऐसे शुभ समाचार प्राप्त होंगे जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित होंगे।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
बिजनेस में परेशानियांं का पार करते हुए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे।
बिजनेसमैन को एंप्लॉयड पर्सन की बिगड़ी कार्यशैली तनाव का कारण बनेगा, यदि ऐसा लम्बे समय से चल रहा है, तो आपको एक बार उनसे इस विषय पर बात कर लेनी चाहिए।
फैमिली के साथ आप काफी दिनों के बाद ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्य में रुकावट आ सकती है।
सोशल लेवल पर आपकी ही चर्चा होगी।
फैमिली में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा।
बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है, लेकिन जो भी करें उसे सोच-समझकर करें।
बिजनेसमैन को कर्कश वाणी पर कंट्रोल करना है, क्योंकि बोली के कारण हाथ आया अवसर भी वापस जा सकता है।
आपको आनंद और प्रसन्नता के साथ व्यतीत करना चाहिए, सबसे हल्की परिवार के साथ कोई मनोरंजन वाले कार्य या गेम भी खेल सकते हैं जिसमें अधिक से अधिक मेंबर इन्वॉल्व हों, फुल्की बातें कर आप सबका दिल जीत सकते हैं।
सडनली ट्रैवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में शानदार गुजरेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए स्थिति उन्नति कारक है, वह जॉब के स्थायित्व को बनाए रखने में उपयोगी रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर सभी के साथ प्रेम से बोलिए और लोगों का दिल जीतते चलिए, भविष्य में यही आपके यश का मार्ग तय करेगी।
स्टूडेंट्स हार्ड वर्क से अपनी रैंक को बरकरार रखने कामयाब रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा।
ऑफिस में अलर्ट रहकर कार्य करना होगा, कोई आपके विरुद्ध षड्यंत्र रच सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन काम करने के तरीके में होने वाले बदलाव के लिए खुद को पहले से तैयार रखें, क्योंकि बॉस अचानक से कार्यों में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।
फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते है।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा।
सडनली ऑफिशियली टै्रवलिंग आपकी टेंसन बढ़ा सकती है।
शेयर, मुनाफा बाजार में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन के लिए वर्तमान परिस्थिति अनुकूल नहीं है इसलिए इस विषम परिस्थिति में शांति के साथ व्यवसाय करते रहना चाहिए।
आस-पास के लोगों से विवाद करने से बचते हुए, पड़ोसियों के साथ तालमेल अच्छा बना रहे इस बात का ध्यान रखें।
र्स्पोट्स पर्सन को उनको कोई फ्रेंड धोखे में रख सकता है जिससे उनके लिए दिन परेशानियों भरा रहेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
वज्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।
बिजनेसमैन का बकाया धन वापस मिलने से मन में प्रसन्नता रहने वाली है, वहीं छोटे-मोटे निवेश के लिए भी विचार बना सकते हैं।
किसी पुराने कार्य को लेकर सडनली ट्रैवलिंग हो सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आपके लिए यादगार बितेगा।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बितेगा।
सोशल लेवल पर किसी प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
वर्कप्लेस पर आपकी रेस्पोंसिबिलिटी बढ़ सकती हैं। साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन मेहनत अधिक और सैलरी कम जैसी स्थिति महसूस करने से जॉब बदलने का विचार बना सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, एग्जाम में सफलता के लिए लगातार पढ़ने की आवश्यकता है।
परिवार का माहौल सौहार्द पूर्ण रखना होगा, जिसमे अन्य सदस्य भी आपका सपोर्ट करेंगे, फैमिली में आपके डिसीजन पर सबकी सहमति रहेगी।

Comments
Post a Comment