AAJ KA RASHIFAL 6 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
6 जून शुक्रवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन एकादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः34 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08ः07 के बाद तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
र्स्पोट्स पर्सन फिजिकली एंड मेंटली फीट रहेंगे जिससे वो अपने फील्ड में आगे बढ़ते रहेंगे।
ऑफिशियली टै्रवलिंग के लिए अन्य सिटी में जाना पड़ सकता है, जिसमें आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में इन्वेस्टर के द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट बहुत बेनिफिट लेकर आएगा।
बिजनेसमैन प्रॉपर्टी सेल एंड परचेज की सोच रहे हैं, तो दोनों पहलुओं में सफलता मिलने की उम्मीद है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ पॉजिटिव बिहेव्यर रखें तब ही आप अपनी लाइफ को सही तरीके से हैंडल कर पाएंगे।
सोशल लेवल पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है जो आपको आगे और कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।
परिवार में गंभीर बातों की जगह मौज-मस्ती को महत्व दें, इससे घर का वातावरण भी प्रफुल्लित रहेगा, फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।
वर्कप्लेस पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें हार्ड वर्क से ही आप अपना लक बनाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को नए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन मिलेंगे जिन्हें उन्हें हाथ से नहीं जाने देना है क्योंकि मौके कम ही प्राप्त होते है उन्हें समय पर भुनाना ही अक्लमंदी है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई अच्छी रहेगी।
बिजनेस में आपको अपने काम करने के तरीके में चैंज लाने की जरूरत है परिर्वतन ही आगे बढ़ने का एक रास्ता है।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपको स्वयं के हिस्से से ज्यादा मुनाफा हाथ लेगेगा साथ ही बिजनेसमैन की पुरानी प्लानिंग को पूर्ण रूप से अंजाम देते हुए, न्यू प्लानिंग बनाने का कार्य करेंगे।
हार्ट पेशेंट बदलते मौसम को देखते हुए सचेत रहे, साथ ही खान-पान का भी ध्यान रखें।
सोशल लेवल पर सब जगह आपकी ही चर्चा होगी आपको किसी मंच पर सम्मानित भी किया जा सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर को खुश रखने में सफल होंगे जो आपको अपने पुराने दिनों की याद ताजा करेगी।
स्टूडेंट्स को उनके फील्ड में सफलता मिलेगी, जो उनके अथक प्रयासों का नतीजा होगा आपकी यह सफलता दूसरों की लिए मिशाल बनेगी।
वर्कप्लेस पर आपको कुछ चुनौतियों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आपको धैर्य रखना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में कम्पटीशन करने से पीछे नहीं रहना है, क्योंकि कम्पटीशन प्रतिभा को और निखारने का काम कर सकता है।
परिवार में कहीं से भी कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, इस समाचार को सुनते ही आप परिवारजनों के साथ प्रफुल्लित हो उठेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को करियर चॉइस के कई अवसर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें अपने कोच या सीनियर से गाइडेंस लेना चाहिए।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
लेजिनेस एंड टीम वर्क की कमी चलते मार्केट में आपके प्रॉडक्ट की ग्रोथ में डाउन फॉल आएगा।
बिजनेसमैन यदि पैसों के बड़े लेनदेन के बारे में सोच रहे हैं तो उसके तथ्यों की जानकारी अवश्य कर लें धन की हानि हो सकती है।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए बिहेव्यर से परेशान रहेंगे समय पर अपने बिहेव्यर में बदलाव लाना होगा, अन्यथा परिणाम दुखद हो सकते है।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए अन्यथा आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
स्टूडेंट्स को अगर अपने करियर में सफल होना है, तो स्टडी में जी-जान लगानी होगी तब ही वो अपने टारगेट को अचीव कर पाएंगे।
संतान की डिमांड लिस्ट बढ़ सकती है, जिसे पूरा करने के चक्कर में आप काफी उलझे हुए नजर आएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन जॉब ड्रॉप करने का मन बना सकते हैं, लेकिन यह आपकी समस्या का समाधान नहीं है, इसलिए जो समस्या है उसका सही समाधान ढूंढे।
एंप्लॉयड पर्सन को क्रोध को कार्य से अलग रखना होगा तभी आप अपना काम अच्छी तरह से कर सकेंगे।
ड्राइविंग करते समय नींद की झपकी आ सकती है। चोट लगने की संभावना बन सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आपकी आपसी बॉन्डिंग वीक होने से थर्ड पर्सन की एंट्री आपके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन के कॉन्फिडेंस डाउन रहेगा जिससे वो अपने फील्ड में फोकस नहीं कर पाएंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
स्टूडेंट्स के लिए स्टडी रिलेटिव सिचुएशन अनुकूल होंगी, जिसका आपको पूरा-पूरा लाभ उठाना है।
लव एंड मैरिड लाइफ रोमांच और रोमांस से भरी रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन की प्रफोरमेंस उनके लिए अब्रोड जाने के रास्ते खोलेगा, संभावना है कि आपको अब्रोड जाने के अवसर मिलेंगे।
वर्कप्लेस पर न्यू एंप्लॉयड पर्सन एक्सपिरियंस की कमी होने से कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा।
र्स्पोट्स पर्सन के लिए ट्रैक पर दिन नॉर्मल रहेगा।
यदि घर में पानी से संबंधित कोई कार्य पेंडिंग चल रहा है तो उसे पूरा करके ठीक करना होगा।
बिजनेस में बिना सोचे समझे एक्सपेरिमेंट करने से बचें, अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन किसी बड़े कार्यो को करते समय जल्दबाजी न दिखाएं, धैर्य और साहस के साथ व्यापारिक काम करने चाहिए।
र्स्पोट्स पर्सन को उनके फील्ड में सीनियर एंड कोच का फूल सपोर्ट मिलेगा जिससे वो सीनियर के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचेंगे।
सडनली फ्रेंड के साथ ट्रैवल रिलेटेड कोई प्लानिंग बन सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते।
एंप्लॉयड पर्सन को अपोजिट जेंडर को नाराज करने की भूल नहीं करनी है, उनके साथ तालमेल बनाकर चलेंगे तो आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने वर्किंग प्लेस पर मान-सम्मान मिलेगा और वरिष्ठों से अच्छी ट्यूनिंग बनेगी।
हेल्थ को लेकर कई प्रकार के इश्यू आपके सामने खड़े हो सकते है, समय रहते निवारण कर ले तो आपके लिए बैहतर रहेगा।
फैमिली मेंबर का सहयोग रहेगा, घर में किसी तरह की धार्मिक गतिविधि भी होती हुई दिख रही है। फैमिली में किसी खास से आपको सडनली कोई सरप्राइज मिल सकता है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए टाइम बेहतर रहेगा, उनकी कोई विश कम्पलीट हो सकती है।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में अटके हुए प्रोजेक्ट कम्पलीट होने के साथ-साथ आपके हाथ नए-नए प्रोजेक्ट भी लगेंगे।
बिजनेस को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्लानिंग का यही सही समय है, अभी की गयी बिजनेस प्लानिंग आगे चल कर लाभ दिलाएगी।
आपका जीवन के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आएगा, यही सकारात्मक चिंतन आपके जीवन में बदलाव भी लाएगा।
सोशल लेवल पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।
लवर के साथ आपकी बोंडिंग शानदार रहेगी जिससे आप आगे की प्लानिंग बनाएंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को सडनली कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।
बिजनेस में आप द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी के कारण ही बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा आप किसी मैगजीन के कवर की हेडलाइन बन सकते है।
बिजनेसमैन के रुके हुए कार्यों को पुनः गति मिलेगी, आर्थिक समस्याओं में भी कमी देखने को मिलेगी।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सक्सेस होने के लिए रिवीजन टेक्नीक को अपनाना होगा।
एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिल सकते है।
वर्कप्लेस पर सब कुछ एक साथ करने के बजाय, काम को एक एक करके करने का प्रयास करें।
एंप्लॉयड पर्सन की ऑफिशियली सिचुएशन की बात करे तो, दिन सामान्य बीतने वाला है, न तो ज्यादा काम रहेगा और न ही ज्यादा आराम करने को मिलेगा।
डे स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन पर काम को लेकर प्रेसर, भागदौड़ महसूस करेंगे परंतु अंत में सफलता मिलेगी।
र्स्पोट्स पर्सन के फाइनेंशियल कंडीशन सही होने से वो अपना टारगेट अचीव करने के लिए अपना 100 परसेंट देने में जुट जाएंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
एंप्लॉयड पसर्न घर हो या ऑफिस किसी के लिए कठोर वचन न बोले, खासकर किसी की पीठ पीछे बुराई न करें, क्योंकि बात घुम फिरकर वापस आ सकती है, जो आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए भागदौड़ और व्यस्तता का समय है शारीरिक थकान तो रहेगी लेकिन आप अपने कार्य को पूर्णता की ओर बढ़ाएंगे।
र्स्पोट्स पर्सन कोई डिसीजन लेने से पहले सोच विचार कर लें अन्यथा ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े।
टै्रवलिंग के दौरान की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है इसलिए सतर्क रहकर ट्रैवेलिंग करें।
लव एंड मैरिड लाइफ में दिन आपके लिए परेशानियों भरा रहेगा आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा।
बिजनेस में एक्सपेंडिचर बढ़ने से आपके मनी फ्लॉ में कमी आएगी बिजनेसमैन संभलकर रहें फालतु एक्सपेंडिचर पर कंट्रोल लगना होगा।
बिजनेसमैन को प्रॉडक्ट की मार्केटिंग के साथ-साथ कॉन्टेक्ट पर भी ध्यान देना होगा अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ेगा।
पेट दर्द की प्रॉब्लम हो सकती है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम से पूर्व अपना रिविजन टाइमली कम्पलीट नहीं कर पाएंगे जिससे वो टेंशन में रहेंगे।
फैमिली में किसी बात को आप चाहकर भी छुपा नहीं पाएंगे क्योंकि उनको किसी दूसरे से आपकी बात पता चल ही जाएगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
एंप्लॉयड पर्सन घर और ऑफिस सभी जगह प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना कर रखें, जो कि आपके आने वाले समय के लिए लाभकारी साबित होगा।
वर्कप्लेस पर सीनियर एंड बॉस आपके कार्य की अप्रिशिएसन करेंगे जिससे आपके मन में घमंड घर कर सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन को ऑनलाइन कुछ सीखने को मिल सकता है जो उनको उनके टारगेट तक पहुंचाने में सहायक होगा।
फैमिली के छोटे बच्चों के साथ प्रसन्नता का संचार कुछ अधिक ही होगा, छोटे बच्चों के साथ खेलना सबको अच्छा लगता है।
सोशल लेवल पर कार्य करते-करते आपका झुकाव पॉलिटिक्स की तरफ हो सकता है।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में चैनल पार्टनर की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
जो बिजनेसमैन लोन लेने के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें इस ओर सफलता हाथ लग सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
स्टूडेंट्स को अगर अपना भविष्य सुधारना है तो उन्हें अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के आदर्शो पर चले।
बिजनेस में आपका वर्किंग स्टाइल दूसरों के मध्य आपकी छवि अलग ही बनाएगा अन्य बिजनेस पर्सन आपकी कॉपी करेंगे।
बिजनेस में नुकसान देखकर बिलकुल भी परेशान न हो क्योंकि भविष्य में स्थितियां अनुकूल होने वाली है।
वाशि और सुनफा योग के बनने से स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर प्राप्त हो सकते है।
लव एंड लाइफ पार्टनर से अपने दिल की बात शेयर करेंगे तब ही तो बात आगे बढ़ेगी।
सोशल लेवल पर आपके किसी कार्य को लेकर आपकी प्रंशसा होगी जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
सिरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन ने हाल ही में जॉब जॉइन की है, उन्हें वर्कप्लेस के सभी लोगों से संपर्क बनाने का प्रयास करना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन जिन उद्देश्यों के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, वे संतोषजनक तरीके से पूरे होंगे।
आपको वर्तमान समय को देखते हुए समझदारी विकसित करनी चाहिए, जिसके लिए उन्हें तर्क वितर्क पर भी ध्यान देना होगा।
र्स्पोट्स पर्सन को अपने फील्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है अन्यथा विरोधी आपसे आगे निकल जाएंगे और आप वहीं के वहीं रह जाएंगे।
निर्धन व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे बढ़कर आए, अच्छा होगा की आप अन्य लोगों को भी उनकी मदद करने के लिए प्रेरित करें।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेट्स को इनक्रीस करने में आप सफल होंगे।
बिजनेसमैन को कानूनी मामलों के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, उन्हें इससे राहत मिलने वाली है, कानूनी फैसला आपके पक्ष में होने की प्रबल संभावना है।
पारिवारिक विवादों पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देना है, सभी के साथ सहयोग एवं प्रेम पूर्ण व्यवहार रखना लाभकारी सिद्ध होगा।
लव एंड पार्टनर की फीलिंग को समझने से आप दोनों की बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।
सेहत को लेकर प्रोसेस फूड से दूरी बनाए रखें।
वर्कप्लेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी नए कार्य की शुरुआत से पहले पुराने कार्यों को पूरा करने पर जोर देना चाहिए।
स्टूडेंट्स अपने फील्ड में कुछ नया कर अपना टैलेंट का लोहा मनवाने में सफल होंगे।
आप भावनात्मक अप्स-डाउन से गुजरते हुए नए संबंधों की शुरुआत करेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन पेरेंटल एक्सपेक्टेशन पर खरे उतरने में सफल होंगे।
बच्चों की ओर से खुशखबरी मिलने की संभावना है, गुड न्यूज खुशियों में तो चार चांद लगाएगी साथ ही मान सम्मान में भी वृद्धि कराएंगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को उनके फील्ड में धोखा मिल सकता है, उन्हें अलर्ट रहना होगा खासकर नए फ्रेंड्स से।
कुछ फाइनेंसियल प्रॉब्लम होने से बिजनेस में आपके कार्य अटक सकते है, तब आपको पैसों की अहमियत पता चलेगी।
बिजनेसमैन को किसी को उधार माल देने से बचना होगा अन्यथा पैसा डूब सकता है, उधारी के पहले जांच परख कर लें।
लव एंड लाइफ पार्टनर का कोई डिसीजन आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स की एग्जाम डेट्स क्लियर न होने से परेशानियां बढ़ सकती है जिसका असर आपकी तैयारी पर दिखेगा।
सेहत रिलेटेड ट्रैवेलिंग हो सकती है।
सोशल लेवल पर आपकी नेगेटिव थॉट्स आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी उसे जितना जल्दी हो दूर करें।
वर्कलोड बढ़ जाने के कारण सेहत को लेकर कुछ प्रॉब्लम हो सकती है आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।
वर्कप्लेस पर एक्स्ट्रा वर्कलोड आने से आप टेंशन में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के मन में कई विचारों का आगमन होगा, सभी चीजों को प्रैक्टिकल कर सोचना है, अन्यथा यह नुकसान पहुंचा सकती हैं।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में आपके हाथ नई डील लगने से बिजनेस में डबल प्रॉफिट प्राप्त करेंगे।
साख और गरिमा पर आंच आने की आशंका है, ऐसे में बिजनेसमैन को अनुचित कार्य और विवादों से स्वयं को दूर रखना होगा।
फैमिली प्रोग्राम के दौरान किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है जो आपकी लाइफ में बड़ा बदलाव ला सकता है।
लव एंड मैरिड लाइफ में खुशनुमा माहौल रहेगा।
सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
मानसिक तौर पर खुद को तैयार रखें क्योंकि उन पर रेस्पॉन्सिबिलिटी का भार आ सकता है जिसमें घरेलू कार्य अधिक रहेंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एग्जाम से पूर्व अपना कोर्स का रिवीजन कर लेना चाहिए।
सोशल लेवल पर आपको पॉलिटिकल सपोर्ट मिल सकता है जिससे आपके कार्य में तेजी आएगी।
वर्कप्लेस पर सभी का साथ और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी आपको भी उन्हें हर समय सपोर्ट करना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को यदि कोई न्यू प्रोजेक्ट या कार्य करने का अवसर प्राप्त हो तो, उसे हाथ से जाने न दें, क्योंकि यह समय कठिन चुनौतियों का सामना करने का है।
जो पार्टनर जॉब करते है, उनको अपना कुछ समय संतान के साथ भी व्यतीत करना चाहिए, साथ ही उनकी संगति पर भी ध्यान दें।
र्स्पोट्स पर्सन को हार्ड वर्क से ही सफलता हाथ लगेगी।

Comments
Post a Comment