AAJ KA RASHIFAL 28 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
28 जून शनिवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 09ः55 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः36 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
डे स्टार्टिंग सुबह के पहले थॉट्स, ड्रीम या सडनली आए थॉट्स को डायरी में नोट करें।
वर्कप्लेस पर कंसंट्रेट होकर होकर कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर बॉस एंड सीनियर के द्वारा आप पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर कोवर्कर के साथ ज्ञान का अहंकार दिखाने से बचना होगा, अन्यथा यह दोस्ती के रिश्ते में दरार ला सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन पुरानी गलती से सीखकर पुनः उसे दोहराने की भूल न करें।
फैमिली प्रॉब्लम को लेकर स्टूडेंट्स एंग्जायटी एंड डिप्रेशन में रहेंगे जिससे वो अपने स्टडी पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
फैमिली के साथ समय बिताएं और भगवान की भक्ति करें, मानसिक शांति और आध्यात्मिकता का लाभ होगा।
आपके पास यदि कोई मित्र मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें।
हिमोग्लोबिन कम होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहें और ब्लड बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के हाथ निराशा लग सकती है।
बिजनेसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, निवेश करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा,
बिजनेसमैन को अलर्ट रहना होगा, खासकर अपनों से ही वो ही आपको धोखा दे सकते है इसलिए किसी पर भी आंख मूंद कर अंधा विश्वास न करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
डे स्टार्टिंग करने से पहले सोचें कि आज आप ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे आपका पार्टनर अच्छा महसूस करे।
सेल्फ कॉन्फिडेंस बेहतर होने से स्टूडेंट्स एग्जाम फियर को दूर करने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें, वरना कोई गलत कार्य आपके हाथ से हो सकता है।
जो लोग न्यू बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है या उसकी प्लानिंग कर रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करना उनके लिए बेहतर रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को सफलता हासिल करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हो सकेगी।
दिन आपके लिए बड़प्पन दिखाने का है, इसलिए यदि घर के छोटों से कोई गलती हो गई है तो उसे माफ कर दे साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा न करने की सलाह दें।
वर्कप्लेस पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी, तभी आप सीनियर एंड बॉस की नजरों में आ सकेंगे।
आपको अपने ज्ञान का बखान करने से बचना होगा, अन्यथा यह आपको दूसरों के सामने छोटा साबित कर सकता है।
वाहन चलाते समय अलर्ट रहें साथ ही ट्रैफिक रूल्स का पालन भी करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग अगर रात को कोई नाराजगी रह गई हो, तो सुबह उसे शांतिपूर्वक हल करें।
वर्कप्लेस पर ऑफिस के कार्यों में किसी प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से प्रेजेंटेशन करने के कारण सभी आपकी तारीफ करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को सिस्टमैटिक तरीके से प्लान करना होगा, इंपोर्टेंट वर्क की सूची पहले से ही तैयार कर लें तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा।
लाइफ पार्टनर यदि स्वयं के फील्ड में आगे बढ़ना चाहती हैं, तो उन्हें सपोर्ट करना चाहिए।
प्लेयर के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है इसलिए उत्साह और आनंद के साथ प्रैक्टिस करते हुए ट्रैक पर समय बिताएं।
परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की सूचना मिल सकती है।
बिजनेसमैन का मार्केट में पूराना अटका पैसा पुनः प्राप्त होगा जिससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं है।
बिजनेसमैन लगन व मेहनत के बल पर लाभ प्राप्त करेंगे, अपनी वाणी से आप शत्रु को भी अपना मित्र बना लेंगे।
स्टूडेंट्स को कंपैरिजन विद अदर से दूर रहना होगा अन्यथा आप अपने ट्रेक से भटक सकते है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, परेशानी वाली कोई बात नहीं है।
अभिभावक बच्चों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें, उनकी गलतियों पर उन्हें डांटकर नहीं प्यार से समझाएं।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
हर्षण योग के बनने से विकेंड को देखते हुए बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लग सकता है।
इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे बिजनेसमैन को अपना बजट पहले से ही तैयार कर लेना चाहिए जिससे आगे चलकर उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
स्टूडेंट्स का स्टडी की तरफ झुकाव बढ़ेगा जो उनके लिए अच्छी बात होगी।
संतान एवं अपने टेलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है।
आपको मन काफी शांत रहेगा, और खुद में सकारात्मक महसूस करेंगे।
वर्कप्लेस पर हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को रेस्पोंसिबिलिटी के साथ-साथ प्रमोशन की संभावना बन रही है।
बात करें फैमिली की तो आप अपनों के साथ गैरों जैसा व्यवहार न करें उन पर विश्वास करें। ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।
ब्लड प्रेशर पेशेंट अपना ध्यान रखें, नियमित ब्लड प्रेशर चेक करते रहें और मेडिसिन लेने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें।
फिजिकल हैल्थ को लेकर र्स्पोट्स पर्सन परेशान रहेंगे उन्हें किसी र्स्पोट्स इवेंट से बाहर होना पड़ सकता है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
डे स्टार्टिंग प्यार जताने के लिए बड़ा मौका नहीं, बस रोजाना का एक अच्छा व्यवहार चाहिए।
बिजनेसमैन के पास यदि बिजनेस रिलेटेड प्रोब्लम है तो अलर्ट रहे, हड़बड़ी में गलती होने की संभावना अधिक होती है।
बिजनेसमैन का छोटा सा प्रयास बिगड़ते कार्यों को भी बना देगा, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर हताश न हो।
स्टूडेंट्स स्कूल एंड कॉलेज में बुलिंग एंड रेगिंग को लेकर सहमे-सहमे रहेंगे।
वर्कप्लेस पर आपको अपने कामकाज को लेकर अलर्ट रहना चाहिए, आपके बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर बिना सोचे-समझे किसी का पक्ष न लें नहीं तो मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है।
आपको अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें, इसके साथ ही उन्हें व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतनी होगी।
परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा है तो उसे इग्नोर करें क्योंकि अचानक से घर पर अतिथियों का आगमन हो सकता है।
मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
डे स्टार्टिंग नया स्टेप सीखना है इस तरह का लक्ष्य मन को केंद्रित करता है।
वर्कप्लेस पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन के नई नौकरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है, इसलिए अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़े।
र्स्पोट्स पर्सन को एक्टिव होकर अपने फील्ड में लग जाना चाहिए, आलस्य में डूबे रहने पर वह अपने ही हाथों उन्नति के दरवाजे बंद कर सकते है।
अपने कार्यां को समय पर निपटाकर खाली समय फैमिली मेंबर के साथ व्यतीत करने की कोशिश करें।
आप सोशल वर्क में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, इसके साथ ही जनसंपर्क को एक्टिव भी रखें।
बिजनेसमैन किसी भी स्थिति में धैर्य न खोएं, धंधे में लाभ हानि तो चलती ही रहती है किंतु धैर्य खोने पर नुकसान भी उठा सकते हैं।
हर्षण योग के बनने से बिजनेस रिलेटेड कोई मीटिंग है, तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है।
अपनों के साथ और सहयोग से पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बना रहेगा।
सेहत के मामले में जितना हो सके मोबाइल एंड टीवी से दूरी बनाए वरना आंखों में दर्द और जलन की समस्या सामने आ सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से कोई आपके खिलाफ राजनीति कर सकता है।
डे स्टार्टिंग पेड़-पौधों के बीच समय बिताएं, सूरज को नमन करें या अपने इष्ट को प्रणाम करें।
बिजनेस विस्तार करने के लिए आप एक्सपिरियंसड टीम हायर कर मार्केट के बारे में इंफॉर्मेशन कलेक्ट करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं।
बिजनेस में मुनाफा व न्यू प्लानिंग बनाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर बिजनेस में चेंज के बारे में भी सोचेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स करंट अफेयर को अच्छी तरह से घोट ले एग्जाम में प्रश्न आने की संभावना है, इसलिए जो भी पढ़े अच्छे से पढ़ें।
आपको विशेष सलाह दी जाती है कि घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें।
फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें, सबके साथ कुछ इंडोर गेम भी खेल सकते हैं।
वीकेंड पर आपके किसी बेहतर कार्य को लेकर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की ओर से आपको मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर उन्हें आनंद की अनुभूति होगी।
विवाह के लिए सोच-समझकर जवाब दें, उससे पहले सभी पहलुओं पर गहराई से विचार कर लेना अच्छा रहेगा।
सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर दिन को एंजॉय करें।
र्स्पोट्स पर्सन को स्वयं को फिट रखने में सफल रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के द्वारा किए गए प्रयासों से उनके करियर बनने की प्रबल संभावनाएं है।
हर्षण योग के बनने से मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर रहे पर्सन को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन का मैनेजमेंट वर्कप्लेस पर सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, इसके साथ ही सीनियर एंड जूनियर कोवर्कर आपसे प्रेरित भी होंगे।
विकेंड पर फैमिली मेंबर आपके किसी कार्य को लेकर आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बड़ो से स्नेह और सहयोग मिलेगा।
आपको मानसिक रूप से बहुत कूल रहना चाहिए क्योंकि समय भी बहुत एक्टिव है।
खानपान को लेकर सजग रहें। डाइट चार्ट के अनुसार डाइट लें अन्यथा डेफिशियेंसी की वजह से कई बीमारी शरीर में पनप सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को अपने अपॉजिटर के विडियों देखकर उनकी स्ट्रेंथ के बारे में जानना होगा।
बिजनेसमैन को किसी न्यू कंपनी से जुड़ने का मौका मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।
बिजनेस को बढ़ाने के लिए उसका प्रचार करें माउथ पब्लिसिटी भी कारगर साबित होगी इसमें आपके खर्चा भी कम और फायदा भी ज्यादा होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामले उलझेगे।
डे स्टार्टिंग आपके लिए आत्म-अनुशासन बहुत जरूरी है यह आपकी लाइफ को एक लक्ष्य देता है।
वर्कप्लेस पर वर्कलोड के बर्डन को लेकर कोई डिसीजन लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस की ओर से न चाहते हुए भी सडनली टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन का इगो एंड ओवर कॉन्फिडेंस उन्हें उनके फील्ड में ले डूबेगा इसलिए आप इससे दूरी बनाए रखने में ही फायदा है।
बिजनेस में मैन पावर एंड मार्केट की कुछ परेशानियों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परेशानी बढ़ने पर अपना पेशेंस न खोएं।
बिजनेसमैन को चुगली करने वाले अधीनस्थ से दूर रहना होगा, नहीं तो वह विवाद का कारण बन सकते हैं, जिससे मार्केट में आपकी कंपनी की इमेज डाउन हो सकती है।
आपको रिलेशन को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे और छोटो के रोल मॉडल भी बनेंगे।
फैमिली लाइफ में आप अपनी इनकम के हिसाब से सेविंग एंड एक्सपेंडिचर के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा अन्यथा आपका बजट बिगड़ जाएगा।
बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है।
होलिडे क बाद स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला होगा इसलिए गंभीर विषयों को ठीक से पढ़े।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
डे स्टार्टिंग अपने माता-पिता या बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।
हर्षण योग के बनने से बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा जिसे वो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में जुट जाएंगे।
बिजनेसमैन की पिछली चल रही प्लानिंग सफल होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते आपके बिजनेस का आर्थिक ग्राफ कुछ ऊंचा उठेगा।
र्स्पोट्स पर्सन की चोट रिकवर होने से वो अपने फील्ड में पुन प्रैक्टिस करने के लिए जुट जाएंगे।
फैमिली में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें, उनके साथ किसी खास विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निर्णय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
वर्कप्लेस पर कोवर्कर के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से ऑफिस में हो रहे विवाद की स्थिति पर फुल स्टॉप लगेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी न्यू प्रोजेक्ट को कंपलिट करने के लिए आवश्यकता से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
सेहत के मामले में यदि आपका पेट सही तो आपके आधे रोग तो ऐसे ही खत्म हो जाते हैं, इसलिए आप अपनी डाइट में फाइबर युक्त आहार को शामिल करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।
स्टूडेंट्स के रिजल्ट फेवर में आने से उनको अपनों से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है, जिसे पाकर वह खुशी से झूमते नजर आएंगे।
दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा, इसलिए उनकी छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाए इग्नोर करना चाहिए।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
मैरिड लाइफ में शांति बनाए रखने का प्रयास करना होगा, इस ओर यदि खुद से पहल करनी पड़े तो संकोच न करें।
संतान की पढ़ाई को लेकर उनके भविष्य की प्लानिंग अभी से करने में जुट जाएंगे तो आपको आगे आने वाले समय में किसी और के आगे झुकना नहीं पड़ेगा।
ऑफिशियली वर्क में मिस्टेक की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके इंक्रीमेंट के द्वारा खोलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क कोवर्कर की मदद से पूरे करने होंगे, इसलिए मदद करने में और लेने में तनिक भी संकोच न करें।
डायबिटीज पेशेंट है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर अलर्ट रहें, साथ ही मीठा खाने से भी परहेज करें।
पार्टनरशिप बिजनेस में आप दोनों की आपसी बॉन्डिंग के चलते बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
बिजनेसमैन यदि कोई डील करने जा रहे है तो डील से पहले पुख्ता तैयारी जरूर करें अन्यथा बाद में पछताना नहीं पड़ें।
आपके कंधों पर फैमिली की रेस्पोंसिबिलिटी आ सकती है, रेस्पोंसिबिलिटी को भार कतई न समझे।
मनी मैनेजमेंट के बनने से र्स्पोट्स पर्सन टेंशन फ्री होकर अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे पाएंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा।
डे स्टार्टिंग सूर्य को जल चढ़ाएं और “ऊँ सूर्याय नमः“ मंत्र का जाप करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को फर्स्ट लेवल क्लियर होगा जिससे वो सेकंड लेवल को क्लियर करने में जुट जाएंगे।
पेरेंटल बिजनेस संभालने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा, घर के बड़े बुजुर्ग भी आप पर गर्व महसूस करेंगे।
बिजनेसमैन को डील से संबंधित मामलों में सही फेसले लेने होंगे, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है।
पॉलिटिकल या सोशल लाइफ में रहते हुए खुद को लोगों से जोड़ने का प्रयास करें न कि तोड़ने का।
फैमिली की कुछ बड़ी रेस्पोंसिबिलिटी के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखना होगा, साथ ही अगर घर में अगर किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार भेंट करें, इसके साथ ही सभी के सहयोग से छोटी सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।
वीकेंड पर हेल्थ के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें, हैल्थ का विशेष ध्यान रखें, बाहर की चिकनाई युक्त और मसालेदार खानपान से परहेज रखें।
र्स्पोट्स पर्सन के बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्हें किसी बड़ी र्स्पोट्स कंपनी या किसी अकेडमी के द्वारा सपोर्ट किया जा सकता है।
हर्षण योग के बनने से सेल्स मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क को पूरी तत्परता के साथ करें तभी कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे।
दिन आपके फेवर में रहेगा यदि लाइफ पार्टनर किसी बात पर नाराज हो गए हो तो उन्हें मना ले संभवत वह बात सुनेंगे।

Comments
Post a Comment