AAJ KA RASHIFAL 23 June 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्री गणेशाय नमः।।
23 जून सोमवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 10ः10 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 03ः17 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, धृति योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश से होगा लाभ।
शारीरिक और मानसिक रूप से डे स्टार्टिंग करना आपको ऊर्जावान रखेगा।
बिजनेसमैन अपने बिजनेस एंड टारगेटेड मार्केट का डीपली रिसर्च करेंगे जिससे वो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन एंप्लॉयड पसर्न के साथ अच्छा व्यवहार रखें, साथ ही यदि उन्हें मदद की आवश्यकता है तो मदद जरूर करें।
व्यापारियों को व्यापारिक योजनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी व्यापार की उन्नति संभव है।
फैमिली में आपको कुछ न्यू रेस्पोंसिबिलिटी मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे।
कुछ लोगों के लिए मैरिड लाइफ में पुरानी परेशानी फिर से आ सकती है, मन में उदासी महसूस होगी।
र्स्पोट्स पर्सन की किसी एक्टिविटी में कई लोगों से भेंट होने की संभावना है। जिसमें नए पुराने सभी तरह के फ्रेंड्स शामिल होंगे।
कुटुंब में किसी के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिले तो उनके हालचाल अवश्य ही लेना चाहिए, संभव हो तो मिलने ही जाएं। अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है, स्वास्थ्य नरम होने पर डॉक्टर से परामर्श तुरंत करें।
विक स्टार्टिंग एंप्लॉयड पसर्न के लिए दिन थोड़ा भागदौड़ वाला हो सकता है, इसलिए एनर्जेटिक बने रहने की कोशिश करते रहें।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन सामान्य है, काम के साथ मौज मस्ती भी जारी रहेगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम रिलेटेड मैटर ऑनलाइन मिल जाने से उन्हें कुछ राहत महसूस होगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
डे स्टार्टिंग आपको आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि आपके लिए क्या सही है और क्या सही नहीं है जिससे आप आने वाले कल को सुधार सके।
एंप्लॉयड पर्सन बेहतर ऑफर मिलने पर मामूली शर्तों के चलते जॉब को हाथ से न जाने दें, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े।
विक स्टार्टिंग आपके लिए प्रोफेशनल तौर पर काफी अच्छा साबित हो सकता है।
वर्कप्लेस पर आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। जिनके पास अकेले ही आगे बढ़ने का हुनर और हौंसला होता है, आखिर में उनके पीछे एक बहुत बड़ा काफिला होता है।
र्स्पोट्स इवेंट को देखते हुए र्स्पोट्स पर्सन का ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपनी प्रैक्टिस की तरफ होना चाहिए।
घर में अपनों के साथ न्यू इलेक्ट्रिक गेजेट परचेज की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 11.15 शुभ, दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
बिजनेसमैन फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंकडिन एंड एक्स पर एक्टिव रहकर अपनी ब्रांडिंग को स्ट्रांग करके मार्केट में अपना सिक्का जमाने में सफल होंगे।
बिजनेस में इंपोर्टेंट डिसीजन लेने के लिए अच्छा दिन है। लेकिन बिजनेसमैन को दिमागी तौर पर एक्टिव रहते हुए डिसीजन लेने होंगे, जल्दबाजी में किसी भी डिसीजन को लेने से बचें।
लेडिस को हार्मोन रिलेटेड दिक्कत आ सकती है। कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह बिना कोई न्यू मेडिसीन स्टार्ट न करें।
स्टूडेंट्स के लिए परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी बस उन्हें अपने प्रयास जारी रखने होंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दावपेंचो सिखे।
डे स्टार्टिंग प्राथमिकता के अनुसार कामों को क्रम में रखें सबसे जरूरी काम पहले।
बिजनेसमैन फोकस ऑन क्वालिटी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे जिससे उन्हें विक स्टार्टिंग लॉस का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेस में लगातार बैठकर काम करने से आप उब सकते हैं आप थोड़ा रेस्ट लेने के बाद फ्रेस माइंड के साथ पुनः लग जाएं।
बिजनेसमैन जितना हो सके, कर्ज न लेने की कोशिश करें, उधार में लिया गया धन फ्यूचर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
स्टूडेंट्स जितनी मेहनत कर रहे हैं उतना उन्हें फल प्राप्त नहीं होगा जिससे वो डिमोटिववेट हो सकते है।
फैमिली में पेरेंट्स से मेलजोल बढ़ाकर रखना होगा, उनकी जरूरतों का अपनी तरफ से ध्यान रखना होगा।
नशा करने वाले लोग हैल्थ को लेकर सजग रहें, क्योंकि लीवर से संबंधित रोग होने की आशंका है।
वर्कप्लेस पर आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा, प्रयासों को जारी रखें, जल्दी ही प्रमोशन मिलने की संभावना बन सकती है।
ऑफिस में एंप्लॉयड पर्सन अपने कार्य पर कंसंट्रेशन नहीं रख पाएंगे जिससे उन्हें सिर दर्द और मन में बेचैनी हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन अपनी किसी गलती के कारण र्स्पोट्स इवेंट से डिस्क्वालीफाइ हो सकते है जो उनके लिए किसी पहाड़ टूटने से कम नहीं होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन बैंकिंग, भुगतान, और लेन-देन की स्थिति जांचें।
धृति, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से जॉब को लेकर किए गए प्लान प्रगति पर रहेंगे, जिससे वह समय पर काम निपटाकर घर जा सकेंगे।
वर्कप्लेस पर आप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहेगा जिससे आपके कार्य को आप टाइमली कर पाएंगे।
आपकी मेमोरी तेज रहेगी जिसके परिणामस्वरूप उनकी प्रफोर्मेंस बहुत अच्छी रहेगी और उन्हें लाभान्वित करेगी।
करीबी रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए रिलेटेड में ट्रांसपिरेंसी बनाए रखें। निष्पक्षता और सद्भाव का व्यवहार समय की जरूरत है।
र्स्पोट्स पर्सन की फायनेंशियली कंडिशन स्ट्रांग रहेगी जिससे उनका ध्यान अपने फील्ड पर रहेगा।
हाई-लो दोनों ही तरह के ब्लड प्रेसर पेशेंट अपना खास ध्यान रखें, साथ ही थोड़ी थोड़ी देर में अपना ब्लड प्रेसर भी समय-समय पर चेक करते रहें।
बिजनेसमैन मार्केट में जानें कि उनके संभावित कस्टमर कौन हैं, उनकी रिक्वायरमेंट क्या है, और वे किस तरह के प्रोडक्ट एंड सर्विस चाहते हैं। इससे आप अपने व्यवसाय को राइट डायरेक्शन में ले जा सकेंगे।
बिजनेस में आपको बेहतर रिजल्ट पाने के लिए थोड एक्स्ट्रा एफर्ट करने का दिन है।
बिजनेसमैन कम अनुभवी या अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई बड़ा निवेश न करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे कॉम्पिटिटिर को एग्जाम को लेकर अन्य सीटी की ट्रेवलिंग हो सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन अपने एंप्लॉयड पर्सन एंड टीम को दिन के कार्यों की दिशा दें।
र्स्पोट्स पर्सन किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय अलर्ट रहें, यदि आप पर कोई कानूनी कार्यवाही चल रही है तो सचेत हो जाएं।
ट्रैंडिंग बिजनेसमैन को कोई बड़ा मुनाफा होने की संभावना है लेकिन उन्हें ज्यादा लालच करने से बचना होगा।
बिजनेसमैन के लिए आर्थिक लाभ के अवसर बन रहे हैं, इस समय सजग रहें और अवसरों का फायदा उठाएं।
जीवनसाथी की कोई उपलब्धी आपके टेशन को छु-मंतर कर देगी।
एंप्लॉयड पर्सन बॉस के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करें, उनके विश्वास को किसी भी तरह से ठेस न पहुंचे इस बात का ध्यान रखना है, ऑफिस में वर्क लोड बढ़ सकता है, जिस कारण मन कुछ व्यथित रहेगा।
ऑफिस में सीनियर एंड जुनियर से सकारात्मक खबर मिलेगी। ऑफिशियली मीटिंग में आप शामिल हो सकते हैं।
वर्कप्लेस पर सहयोग के साथ शुभ समाचार प्राप्त होंगे जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है। अन्य मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें। अपनी ताकत अपने लफ्जों में डालें आवाज में नहीं, क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को अब कमर कस लेनी चाहिए समय आ गया है अपने आपको साबित करने का।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
डे स्टार्टिंग जल्दी उठना और अपनी दिनचर्या तय करें।
धृति, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से गर्वनमेंट ऑफिस के चक्कर काट रहे बिजनेसमैन को सफलता मिलने के आसार है, जिस कारण उनकी भागदौड़ में कमी आएगी।
बिजनेसमैन पूरी एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने बिजनेस में अच्छा कर सकेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स पूरी लग्न से अपने लक्ष्य पर निशाना साधे रहेंगे। अपनी इस कोशिश को जारी रखिएगा यही कोशिश आपको आपकी सफलता तक पहुंचाने में मदद करेगी।
फैमिली के आर्थिक खर्च उठाने पड़ सकते हैं, मानसिक तौर तैयार रह कर बजट की व्यवस्था करना चाहिए।
सपनों को साकार करने के लिए दिन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन की मेहनत और काम से बॉस इंप्रेस हो सकते है उन्हें कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है।
वर्कप्लेस पर आप अपने काम करने के बारे में बहुत उत्साही महसूस करेंगे। ऑफिस में अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे।
बदलते मौसम को देखते हुए अपना खास ध्यान रखना होगा।
र्स्पोट्स पर्सन अपनी प्रैक्टिस में निखार लाकर आगे बढ़ेंगे जो दूसरों को भी सीखने की ओर प्रेरित करेंगे।
पेरेंट्स के प्रति अपनी रेस्पोंसिबिलिटी को भली भांति समझेंगे और पूरा करने का प्रयास भी करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा में सावधानी बरते।
डे स्टार्टिंग 15-20 मिनट ध्यान करें जिससे मन शांत और एकाग्र रहेगा।
बिजनेसमैन कस्टमर सर्विस को इंप्रुव नहीं कर पाएंगे जिससे उन्हें बिजनेस में घाटे का सामना करना पड़ेगा।
बिजनेसमैन न्यू प्लानिंग बनाने की कोशिश करेंगे पर कुछ नतीजा नहीं निकलेगा जिससे वो डिप्रेशन में रहेंगे।
बिजनेस में पार्टनर के साथ रिलेशन मधुर रखें क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है, एंकाउंट में ट्रांसपिरेंशी रखें।
किसी धार्मिक कार्यक्रम के चलते घर में मेहमानों के आगमन की संभावनाएं हैं। अपनों से मिलने खुशी के साथ पारिवारिक सुख-शांति में बढ़ोतरी होगी।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के आलसी होने की संभावना है जो उनको उनके फील्ड में पीछे ले जाएगी।
ऑफिस की ओर से महत्वपूर्ण लेनदेन करना पड़ सकता है, लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें क्योंकि बाद में आपको बॉस को जवाब भी देना है।
सर्विस क्लास के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है वो एनिमी कि चाल में फंस सकते है, वर्कप्लेस पर दिन भर तनाव में रहेंगे।
हैल्थ को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है, इसलिए हैल्थ के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी न करें।
बात करें लव लाइफ की तो आपके लिए अननाउन पर्सन कुछ प्रोब्लम क्रिएट कर हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन फुड पोइज़निंग के चलते प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे।
आपकी धार्मिक कार्यों में भी भागीदारी होगी, जिससे मन को शांति मिलेगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुत होगी।
डे स्टार्टिंग आप पौष्टिक नाश्ता लें जिससे दिनभर एनर्जी बनी रहे।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले किसी भी अफवाह या भ्रामक बात को कतई फॉरवर्ड न करें।
र्स्पोट्स पर्सन को उनके द्वारा की गई मेहनत को देखते हुए कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
ऑफिस के ऑफिशियली वर्क के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा। ऑफिशियली वर्क बिना किसी विघ्न के पूरे होते चले जाएंगे।
डे स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन को जॉब में उन्नति का शुभ अवसर मिलेंगे लेकिन आफ्टरनून वर्कप्लेस पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं, बच के रहें।
लाइफ पार्टनर के आजीविका के क्षेत्र में उन्नति की संभावना है, इसके साथ ही ट्रांसफर भी मिल सकता है ऐसे में उन्हें मेंटली सपोर्ट करें।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को मन लगाकर अपना कर्म करना चाहिए गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि आप कर्म करते रहे फल की चिंता न करें। चिंता चिता समान होती है इसलिए बेवजह का चिंतन करने से बचें। अत्यधिक चिंता से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
बिजनेसमैन डिजिटल माकेर्टिंग के सहारे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए बेहतर इनकम की ओर बढ़ेंगे।
बिजनेस में महत्वपूर्ण कार्यों पर धन व्यय होगा। बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने का प्रयास करें, व्यापारिक उन्नति के लिए यह बहुत जरूरी है।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी गभींर बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
अगर आपके स्वभाव में परिवर्तन आए तो इससे परेशान न हो, क्योंकि समय के साथ हर परिस्थिति में ढलना ही समझदारी है।
मैरिड लाइफ में हो रही प्रोब्लम का दि एंड होगा, साथ में बाहर डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
नेटवर्किंग स्ट्रांग होने से मार्केट में आपके बिजनेस का ग्राफ बढ़ेगा साथ ही आपकी इन्कम में बढ़ोतरी भी होगी।
पार्टनरशिप बिजनेस में कोई अच्छी खबर मिल सकती है, धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं।
बिजनेस में पेरेंट्स या किसी खास की मदद से किसी बड़ी डील के तय होने से लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए परिस्थितियां सामान्य रहेगी।
काम तो जरूरी है लेकिन परिवारजनों के साथ समय बिताएं और उनकी भावनाओं का सम्मान करें।
धृत्ति, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। अवसर का जमकर फायदा उठाएं और मेहनत करने में जी चोरी न करें।
जो एंप्लॉयड पर्सन अभी तक इंडिपिडेंट होकर कार्य करते थे, उन्हें बॉस के अंडर में कार्य करना पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर इस दिन आपकी कुछ परेशानियां खत्म हो सकती है। जॉब में कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा।
किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर लंबी यात्रा तय करने के कारण या लगातार बैठे रहने से पैरों में दर्द और सूजन होने की आशंका है।
र्स्पोट्स पर्सन को फ्रेंड सर्किल का फुल सपोर्ट मिलेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धनलाभ होगा।
डे स्टार्टिंग अपने डेली रूटीन को करने के बाद मेल, व्हाट्सएप, लिंक्डइन आदि पर बिजनेस मैसेज देखें।
बिजनेसमैन फायनेंशियली मैनेजमेंट पर कंट्रोल कर बिजनेस को बेहतर दिशा देंगे जो आपके फालतू के एक्सपेंडिचर में कमी लाएगा।
बिजनेस में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं।
बिजनेसमैन को पार्टनरशिप में कार्य करने का ऑफर मिल सकता है, ऑफर अच्छा है तो स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है।
आवश्यक कार्य पर ही धन खर्च करें, जो कार्य बहुत महत्वपूर्ण नहीं है उन्हें कुछ समय के लिए रोक कर रखना चाहिए।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए सिचुएशन नॉमर्ल रहेगी।
घर में अपनों को समय दें, खासतौर पर पिताजी को उनके साथ अपने संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें।
बॉस व सीनियर कि शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में न लाए।
वर्कप्लेस पर काम की तारीफ होगी। आपके द्वारा किए गए अच्छे काम के लिए मिलने वाला ये एनकरेजमेंट आपके काम की क्वालिटी को बढ़ाएगा और आपको तरक्की दिलवाएगा।
आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन लापरवाही करना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं रहेगा।
व्यर्थ की बातों को सोचने से न केवल समय की बर्बादी बल्कि स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है, इसलिए चिंतन करने से बचें।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में आ रही प्रोब्लम को सॉल्व करने में सफल होंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से माँ की सेहत खराब हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को कॉम्पिटिटर से हारने का डर सताएगा जिससे वो फील्ड पर अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं कर पाएंगे।
दाम्पत्य जीवन में कुछ दूरियं आ सकती है, जिसकी वजह आपका क्रोध और कटु वाणी होगी।
वर्कप्लेस पर डे स्टार्टिंग में ही प्लानिंग कर ले क्योंकि काम का दबाव काफी रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को कोई बेमतलब कुछ सहकर्मी काम के बारे में कुछ परेशान कर सकते हैं उनसे दूरी बनाकर रखें और अपने काम की तरफ ध्यान दें।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट का काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ सकेगा।
आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य नहीं रहेगा। घरेलू उलझनें बढ़ेंगी, कुटुंब में क्लेश होगा। कड़वे बोल किसी के दिल को चोट पहुंचा सकते हैं।
बिजनेसमैन को जोखिम भरे निवेश करने से बचना है, क्योंकि दिन आपको शंका में डूबो सकता है।
न्यू बिजनेसमैन को बिजनेस स्टार्टिंग में पैसे की तंगी बनी रहेगी इसलिए पेशेंस बनाए रखें, कुछ समय के बाद काम चलने लगेगा तो आमदनी होगी।
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन पौष्टिक पदार्थों का सेवन करते रहें ताकि शरीर स्वस्थ और साथ में निरोगी बना रहे।
घर के जरूरी काम वित्तीय व्यवस्था न होने के कारण रुक सकते हैं, दिनचर्या के मामले में नियमितता जरूरी है, तभी आप फीटनेस को मेंटेन कर सकेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।
डे स्टार्टिंग सुबह 5.30 से 6.30 बजे के मध्य उठें और अपनी दैनिक दिनचर्या करें।
बेस्ट फ्रेंड के साथ छोटी मोटी नोकझोंक होने की आशंका है, यह बहुत लंबे समय तक स्थाई नहीं रहेगी कुछ देर बाद मूड नॉमर्ल हो जाएगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स मानसिक रूप से मजबूत होंगे, जिसका उन्हें रिजल्ट भी अच्छा मिलेगा।
बिजनेस में बिजनेस पार्टनर के मध्य समझ बढ़ेगी। बिजनेस पार्टनर की आपसी समझ और बोंडिंग आपके बिजनेस को बहुत ऊंचाई पर ले जा सकता है।
धृति, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन को आय को बनाए रखने के लिए पक्का साधन मिलने की उम्मीद है।
वर्कप्लेस पर कॉवर्कर एंड सीनियर से अहंकार की लड़ाई करने से बचें, उनके साथ अहंकार की लड़ाई भविष्य के लिए महंगी पड़ सकती है। वर्कप्लेस पर कुछ पॉजिटिव सुनेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में सफलता के झंडे गाड़ने में सफल होंगे।
मार्केटिंग रिलेटेड वर्क एंप्लॉयड पर्सन को सौंपे जा सकते है, वाणी मधुर रखेंगे तो काम भी आसानी से होते चले जाएंगे।
परिवार या कुटुंब में आपको अपने हिस्से से ज्यादा काम करना पड़ सकता है। दोस्तों से मदद मिल सकती है। दान देने पर धन खर्च होने की संभावना है। हमसफर का सहयोग और समर्थन आपको मिलता रहेगा।
खानपान में लापरवाही न करें, नहीं तो आपका वजन बढ़ता जाएगा और यह आपके लिए एक समस्या बन सकता है।
आज जिनकी मैरिज एनिवर्सरी और जन्मदिवस है वो देवाधिदेव महादेव का गंगाजल से अभिषेक करें उनका श्रंगार करें शिव परिवार की परिवार सहित पूजा अर्चना करें। उसके बाद रूद्राष्टकम का पाठ करें। और हो सके तो किसी शिव मंदिर के निर्माण में सहयोग करें।
-समाप्त-

Comments
Post a Comment