AAJ KA RASHIFAL 10 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

10 जुलाई गुरुवार, गुरु पूर्णिमा



सुरेश श्रीमाली 
 
पंचांग-
      आज पुरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज पूरे दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।      
 
 
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्य में रुकावट आ सकती है।
मेष राशि के जातको को ऊँ हं हनुमते नमः मंत्र की एक माला का जप करना चाहिए साथ ही श्री रामदूत हनुमान जी को सिंदूर, गुड़-चना चढ़ाएं।
ऐन्द्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपकी सेहत मजबूत रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क से जुड़ी कोई बड़ी गलती कर सकते हैं, गलती को दबाने के बजाय इसे एक्सेप्ट कर उसमें सुधार करने में जुट जाएं।
स्पोर्ट्स पर्सन पर फील्ड पर कोच के द्वारा कोई जूनियर के लिए आपको कोई रेस्पोंसिबिलिटी सौंपी जा सकती है।
बिजनेस रिलेटेड किया गया नया प्रयोग सफल रहेगा। जल्दी ही उसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे। ज्यादा मेहनत की जरूरत है। इसलिए उम्मीद न हारे।
बिजनेसमैन को थोड़ा बेचे पर नकद बेचे के सिद्धांत का पालन करना होगा, क्योंकि उधारी पर दिया गए माल का भुगतान होने में संदेह है।
आपके पारिवारिक जीवन में प्रतिकूल विकास की संभावना रहेगी। दिन समझदारी से बिताएं।  लाइफ पार्टनर को लेकर चिंतित हो सकते हैं। व्यर्थ की बातचीत से दूर रहें। आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी बात को लेकर अपना व्यवहार न बिगाड़े।
कॉम्पिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स के लिए दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए ऊँ गुरवे नमः मंत्र का जाप करें। विद्वान ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन करवाकर दक्षिणा के साथ पीली मिठाई का दान करें।
 
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से जटिल मामलों में समस्या आएगी।  
डे स्टार्टिंग शारीरिक और मानसिक रूप से दिन की शुरुआत ऊर्जावान रखें।
बिजनेसमैन के लिए बिजनेस में कुछ चुनौतियां बनी रहेगी। हालांकि प्रयासों द्वारा समस्या के हल भी मिलते जाएंगे आपको अपने काम की क्वालिटी को और बेहतर बनाने की जरूरत है।
बिजनेसमैन को कस्टमर एंड एंप्लॉयड पर्सन के साथ मान सम्मान से पेश आना होगा, उनके साथ किसी भी तरह की बदसलूकी करने से बचें।
गवर्नमेंट एंप्लॉयड पर्सन को पब्लिक डीलिंग में सावधानी रखनी होगी अन्यथा बात जॉब तक आ सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन पद प्रतिष्ठा का ध्यान रखें, विपक्ष के लोग लोभ देने का प्रयास तो करेंगे लेकिन आपको इससे बचना है।
शारीरिक और भावनात्मक दुर्बलता और अशांति का सामना करना पड़ेगा। किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा।
आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएं आएंगी। लाइफ पार्टनर के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें।
स्टूडेंट्स किसी अन्य से अपनी तुलना करके परेशान रहेंगे।
आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं। सावधानी बरतें।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए गुरु के चरणों में केसर, हल्दी और पीले फूल अर्पित करते हुए ऊँ गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः,गुरुर्साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः मंत्र का जाप करें। चने की दाल व केले का दान करें।
 
 
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर के साथ बहस हो सकती है।
बात करें सेहत की तो बदलते मौसम का ध्यान रखें। डाइट का ध्यान रखना होगा फूड पॉइज़निंग हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए बॉस के ज्ञान को आत्मसात करने का समय है, उनसे मिला ज्ञान न केवल बल्कि आगे के लिए भी संभालकर रखें।
एंप्लॉयड पर्सन मीटिंग में प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होने की संभावना है, फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन इस बात को ध्यान में रखते हुए ही मुलाकात करें।
एंप्लॉयड पर्सन को कोई गुड न्यूज मिल सकती है, आशा से कहीं बढ़कर मिल सकती है।
सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे। लंबित कार्यों को पूरा करने के प्रयासों में आप सफल होंगे।
ऐन्द्र योग के बनने से गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्ट का बिजनेस करने वालों को फोन कॉल्स या ईमेल के जरीये कोई महत्वपूर्ण व्यावसायिक सूचना मिल सकती है।
व्यावसायिक नजरिये से समय अनुकूल है। मैन्युफैक्चरिंग संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे।
स्टूडेंट्स के लिए दिन औसत रहेगा सफल होने के लिए उनको अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए घर के मंदिर में सफेद पुष्प अर्पित करते हुए मीठी वस्तुओं का भोग लगाएं। और गौशाला में हरे चारे का दान करें और हरी मूंग का दान करें।
 
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
कर्क राशि के कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को दही में शक्कर या दूध, दूध से बनी मिठाई का सेवन करना चाहिए साथ ही पेरेंट्स का आशीर्वाद लें।
स्टूडेंट्स की ऊर्जा में कुछ बढ़ोतरी होगी आपको उस ऊर्जा को सफलता की ओर बढ़ाना है। बिजनेसमैन के लिए मुनाफे के बेहतर मौके बन रहे हैं, ध्यान रखें कस्टमर की ओर से प्रोडक्ट की क्वालिटी पर कोई रिजेक्शन की स्थिति नहीं बननी चाहिए।
बिजनेसमैन को सडनली फैमिली मेंबर से मार्केट से कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है।
ऑफिस में सीनियर पर भरोसा रखना तथा दोस्ताना व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को और बढ़ाएगा।
एंप्लॉयड पर्सन की किसी प्रोजेक्ट को लेकर अपने सहयोगी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है।
वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। दोपहर बाद समय आपके पक्ष में होगा।
लाइफ पार्टनर के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। दिन बढ़िया रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन दांत दर्द से आप परेशान रहेंगे जिसके चलते वो अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए भगवान शिव को पीले पुष्प अर्पित कर फलों का भोग लगाते हुए ऊँ गुरु देवाय विद्महे, परब्रह्मणे धीमहि, तन्नो गुरु प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें। चावल, दूध और मिश्री का दान करें।
 
 
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा।      
व्यावसायिक स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि कोई करीबी व्यक्ति ही कर्मचारियों के बीच कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकता है।
बिजनेसमैन को हिसाब-किताब में सतर्कता बरतनी है, जो भी लेन-देन है उसे नोट डाउन जरूर करें, जिससे आगे चलकर भुगतान के समय दिक्कत न हो।
पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस की हर सिचुएशन में पॉजिटिव अप्रोच रखनी होगी, जो आपको एक सफल व्यक्ति बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगी।
ऐन्द्र योग के बनने से अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे।
कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। टेंशन के माहौल मे भी मस्त रहने वाले आपके के लिए प्रेरणा बनेंगे। लेकिन करियर के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है।
धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे।
संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा।
स्टूडेंट्स के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरू का स्मरण करते हुए साधु या ब्राह्मण को नारंगी वस्त्र अर्पित करें व भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लें। और पंच धातु से बनी सामग्री, गेहूं, तांबे के बर्तन, गुड़ दान करें।
 
 
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।    
डे स्टार्टिंग किसी ग्राहक की शिकायत, फीडबैक आदि पर ध्यान दें।
बिजनेसमैन के लिए व्यावसायिक कामों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है। हालांकि किसी नजदीकी व्यक्ति का सहयोग आपकी कई परेशानियों को दूर करेगा।
मनमुताबिक मुनाफा न होने पर बिजनेसमैन परेशान न हो बिजनेस में इस तरह की अप्स-डाउन की सिचुएशन आना तो सामान्य है।
वर्कस्पेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। मानसिक तनाव रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन ने जिन कार्यो की पूर्व प्लानिंग की थी, वह तो पूरे हो जाएंगे लेकिन अन्य कार्यों के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
ऑफिस में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।
परिवार में मनचाहे तरीके से अपना काम न कर पाने के कारण आप नाराज हो सकते हैं।
मैरिड लाइफ में कुछ पुरानी बातें सामने आने से विवाद की सिचुएशन बन सकती है।
स्टूडेंट्स आप उग्र स्वभाव वाले और चिड़चिड़े रहेंगे। इसे कंट्रोल करने का प्रयास करें।
बदलते मौसम को देखते हुए उल्टी और अपच की समस्या हो सकती है। खान-पान पर विशेष ध्यान दें।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरू का स्मरण करते हुए भगवान गणेश जी को सफेद पुष्प अर्पित करते हुए ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें व गुड़ का भोग लगाएं। साबूत मूंग मंदिर में दान करें और स्टेडी मेटेरियल का दान करें।
 
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की कम्पनी पर नजर रखें।
तुला राशि वाले जातक को ऊँ दुं दुर्गायै नमः मंत्र की एक माला जप करें साथ ही हो से तो शुक्रवार को कन्याओं को भोजन कराएं, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें या श्रवण करें।
विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी। आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा।
बिजनेसमैन अपने बिजनेस की प्लानिंग किसी भी बाहरी इंसान के सामने जाहिर न करें। कोई इनका फायदा उठा सकता है।
सीनियर तथा सम्मानित लोगों से संबंध बनाकर रखना आपके बिजनेस में फायदेमंद साबित होगा। आपको अच्छे आर्डर व अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं।
वर्कस्पेस पर काम में आ रही बाधाएं दूर होने से आपकी टेंशन कम होगी।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य को लेकर भूरी-भूरी प्रशंसा होगी जो विरोधियों को टेंशन दे सकती है।
स्टूडेंट्स आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की प्लानिंग बना सकते है लेकिन उसका ढ़िढोरा न पिटे।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत ठीक रहेगी।  
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरू का स्मरण करते हुए अपने घर के मदिंर में सफेद पुष्प अर्पित करते हुए गुड़ का भोग लगाएं। 12 वर्ष से छोटी कन्याओं के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लें। सफेद वस्त्र में चने की दाल और पीली मिठाई बांधकर मंदिर में चढ़ाएं।
 
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
ऐन्द्र योग के बनने से ऑफिस में कोवर्कर के मध्य सामंजस्य रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस की ओर मैनेजमेंट के काम सौंपे जा सकते हैं, अपने काम को बखूबी निभाने में आगे रहेंगे।
बिजनेसमैन को बिजनेस में कुछ बड़े डिसीजन लेने पड़ सकते हैं, यदि पैतृक कारोबार है तो पिता की सलाह जरूर लें।
व्यावसायिक पार्टियों के साथ संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश करें। ये संबंध भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे।
जॉब में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव बेहतर रहेगा।
परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे।
लेकिन बात करें लव लाइफ की तो लवर पर किसी बात को लेकर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने फील्ड में दिल लगाकर लगे रहेंगे।
बात करें सेहत की तो आप डाइजेशन की समस्या से परेशान रहेंगे जितना हो सके आप ट्रैवलिंग से दूरी बनाए रखें।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करते हुए सुगन्धित मिठाई का भोग लगाएं। गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे किताब, पेंसिल, कॉपियां आदि चीजों का दान करें।
 
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान व आत्म चिंतन बढेगा।
धनु राशि के जातक घर में पंचमुखी रुद्राक्ष या फिर गोमती चक्र रख सकते है यह उनके लिए बेहतर रहेगा।
लव पार्टनर का ऑनलाइन सहयोग और लाभ मिलेगा।
आपको अपनी माता और संतानों के कारण लाभ होगा। लगन से अपने काम को अंजाम देंगे।
बिजनेसमैन के इनकम के नए सोर्स बनेंगे, फोन अथवा इंटरनेट के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण व्यावसायिक जानकारी मिलेगी।
महिला व्यवसायी अपने व्यवसाय के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहेंगी और उचित परिणाम भी हासिल होंगे।
न्यू जेनरेशन करियर को लेकर मिल रही सलाह या चर्चा पर गौर करें, यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
वर्कस्पेस पर जो कार्य दिन में पूर्ण नहीं हो पाएंगा उसे रात को करना पड़ेगा, ऑवर टाइम करनी पड़ सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए पर्सनल एंड प्रोफेसनल लाइफ को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
पेशेवर मोर्चे पर कुछ मुद्दों को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स पूरे परिवार का ध्यान अपनी और केन्द्रित करने में सफल होंगे।
आपका स्वास्थ्य बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए भगवान विष्णु को पीले पुष्प की माला अर्पित करते हुए फलों का भोग लगाएं। पीले रंग के फूलों के पौधे अपने घर में लगाएं और पीला रंग उपहार और चावल का दान करें।
 
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
डे स्टार्टिंग ऑफिस से संबंधित जरूरी मेल, मैसेज चेक करें- लेकिन अत्यधिक सोशल मीडिया से बचें।
मार्केटिंग रिलेटेड बिजनेस में इन्वेस्ट के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है बेहतर समय पर करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
बिजनेसमैन कस्टमर की कंपलेंट पर क्विक एक्शन ले, अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।
न्यू जनरेशन के रोजगार के नए अवसर हाथ से निकलेंगी जिससे उनका कॉन्फिडेंस डाउन होगा।
मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में ज्यादा ध्यान दें।
वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए।
स्पोर्ट्स पर्सन के किसी इवेंट में संघर्ष की संभावना बन सकती है।
स्टूडेंट्स अपनी राह में आ रही कठिनाईयों को हल करने के लिए मन लगाकर हर काम में लगे रहेंगे तब ही उन्हें सफलता मिलेगी।
कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए शनिदेव के मंदिर में तिल व सरसों का तेल अर्पित करें। किसी भी जरूरतमंद को पीले अनाज, वस्त्र और पीली मिठाई का दान करना चाहिए।
 
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।      
कुंभ राशि के जातकों के स्वामी ग्रह शनि है। शनि की शुभ दिशा पश्चिम दिशा है। अतरू पश्चिम दिशा मुखी घर आपकी उन्नति के नये मार्ग खोलेगा।
कॉम्टिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स भावना में बह सकते है जिससे वो अपने फील्ड पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
कार्यक्षेत्र में इस वक्त बहुत ज्यादा काम और किसी नई जिम्मेदारी की वजह से व्यस्तता रहेगी। यह समय उपलब्धियों वाला है। आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम भी हासिल होंगे।
बिजनेसमैन को बिजनेस रिलेटेड किसी भी प्रकार की ऑफिशियल ट्रैवलिंग अभी नहीं करनी चाहिए।
आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
ऐन्द्र योग के बनने से ज्ञान और कौशल के लिए कार्यालय में तारीफ सुनने को मिल सकती है।
आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए। आपको महिलाओं के कारण लाभ हो सकता है।
कामकाज से जुड़ी खुशखबरी आपको खुश करेगी। आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे।
घर के वृद्धों का आशीर्वाद बना रहेगा।
आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए एक कटोरी में तेल डालकर अपना चेहरा देखकर शनिदेव के मंदिर में ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करते हुए अर्पित करें। छाता, पीला वस्त्र और हल्दी दान करें।
 
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से कोई आपके खिलाफ राजनीति कर सकता है।                
मीन राशि के जातकों के राशि स्वामी गुरु है। अतः इस राशि के लोगों को पीला, केसरिया, लाल, सफेद एवं गुलाबी रंग का रुमाल अपने पास रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
बिजनस में कर्मचारियों और स्टाफ के सुझाव पर भी जरूर ध्यान दें, आपको समाधान मिल सकते हैं।
बिजनेस से रिलेटेड किसी नए एग्रीमेंट को करने जा रहे हैं, तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। साथ ही एग्रीमेंट करने से पहले उस पर पूर्ण रिसर्च कर लें तो आपके लिए और भी बेहतर रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क को पूरा करने के लिए सहकर्मी के साथ तालमेल बैठाएं, क्योंकि तालमेल की कमी होने से काम खराब भी हो सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन को कार्य करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा, कि कार्य में आ रही रुकावटों को कैसे कम किया जाए।
घर परिवार को समय देंगे। संतान से सुख मिलेगा। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा।
परिवार में मान-सम्मान ही आपकी पूंजी है, इसको सहज कर रखें, ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे मान सम्मान को क्षति पहुंचे।
स्टूडेंट्स के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन होगा।
आपकी सेहत ठीक रहेगी।
गुरु पूर्णिमा पर- अपने गुरु का स्मरण करते हुए विष्णु भगवान को सफेद पुष्प अर्पित करते हुए खीर का भोग लगाएं। और कुष्ठ रोगियों को भोजन का दान करें। साथ ही उन्हें जूते-चप्पल और वस्त्रों का दान भी करें।

Comments