AAJ KA RASHIFAL 19 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
19 जुलाई शनिवार
सुरेश श्रीमाली पंचांग-
आज दोपहर 02ः43 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
मेष राशि के जातकों को कलात्मक चीजों से अपना घर सजाना चाहिए ताकि उनमें पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहें।
आपके बिजनेस स्टेट्स में सुधार होगा आप नए प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे, बिजनेस में नई संभावनाएं मिलेंगी।
बिजनेसमैन के लिए किसी भी चुनौती को स्वीकार करना फायदेमंद रहेगा, सरकारी कामों को हल करने के लिए समय अनुकूल है।
एंप्लॉयड पर्सन कार्य को लेकर जितना एक्टिव एंड एनर्जेटिक रहेंगे, उतना ही उनके करियर के लिए बेहतर होगा।
इस विकेंड वर्कस्पेस पर आप अपने काम में मशगूल रहेंगे लेकिन दोपहर बाद कुछ अनचाही प्रॉब्लम्स आपको फेस करनी पड़ सकती है, पर आपका कॉनफिडेंस से काम करना उन प्रॉब्लम्स पर हावी रहेगा।
डिफेंस सेक्टर में जाने की तैयारी कर रहे पर्सन को फीजिकली एंड मेंटली दोनों ही फिटनेस पर ध्यान देना होगा।
जीवनसाथी के प्रति स्नेह और गर्मजोशी संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ कर देगा। अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहना
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन हितकर रहेगा उन्हें कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
सेहत के मामले में खान-पान पर कंट्रोल रखें।
यदि घर में पूजा पाठ का आयोजन है तो उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, और कार्यक्रम को अच्छे से संपन्न करने का प्रयास करें।
लाइफ पार्टनर के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए उन्हें लेकर कहीं घूमने जाएं, आउटिंग करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।
डे स्टार्टिंग ध्यान और प्राणायाम करें (10-20 मिनट) ध्यान से आत्मविश्वास बढ़ता है और अंदर से प्रेरणा आती है।
एंप्लॉयड पर्सन पर ऑफिशियली वर्क का ज्यादा भार नहीं रहेगा, लेकिन आपको दायित्व को लेकर लापरवाही नहीं करनी है।
वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए सही मायने में कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ नहीं दे रही है।
बिजनेसमैन अपने विरोधियों पर नज़र रखें आपके विरोधी हैं जो किस तरह आपको नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, इनके हिसाब से अपनी रणनीति बदलें।
बिजनेसमैन जल्दबाजी में कोई न्यू इन्वेस्टमेंट एंड प्रॉजेक्ट स्टार्ट न करें, कुछ दिन रुक कर पूरी प्लानिंग के साथ कदम उठाए।
आपके कम्यूनिकेशन स्किल में यदि किसी तरह की कमी है तो उस पहचानें और सुधार कर अपने विचारों को स्पष्ट और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करने की क्षमता विकसित करें।
बड़े-बुजुर्गों से आपको डांट पड़ सकती है।
स्टूडेंट्स का बर्ताव बुरा रह सकता है, जो आपको अपनों के साथ-साथ दूसरों से दूर करेगा।
किसी का बिगड़ा स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण रहेगा। परिवार के लोग आपका साथ देने में हिचक रखेंगे।
आपको करियर को लेकर गंभीरता दिखानी होगी, यदि अभी आपने कोई एक्शन नहीं लिया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
आपके बिजनेस में इन्वेस्टर इन्वेस्ट करने में इंटरेस्ट दिखा सकते है, लेकिन आप सोच समझ कर ही पार्टनरशिप में बिजनेस करें।
बिजनस को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में ना लें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में अपने फ्रेंड्स के साथ घुल मिल कर रहना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को काम के प्रति समर्पण की भावना लानी होगी, इसलिए पेंडिंग वर्क को यदि ओवर टाइम करके भी पूरा करना पड़े तो संकोच न करें।
शूल योग के बनने से स्थानांतरण अथवा तरक्की के भी योग बन रहे हैं। वर्कस्पेस पर अपनी कुछ आदतों में बदलाव के बारे में सोचेंगे जिससे अच्छे नतीजे हासिल होंगे।
इस वीकेंड पर आप अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखेंगे और घरेलू खर्च करेंगे।
स्टूडेंट्स स्वयं पर इस दिन ज्यादा ध्यान देंगे और खुद के बारे में कुछ नया प्लान बनाएंगे। सेहत सामान्य रहेगी।
वुमन को सोशल फील्ड में अलग पहचान बनाने का अवसर मिलेगा, इसलिए अभी से ही घर और बाहर के कामों में संतुलन बनाकर चलना सीख ले तो आने वाले समय के लिए अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का जोश व नशा आप में रहेगा।
शूल योग के बनने से इस समय आपके करियर को नई दिशा देगा।
जॉब में किसी वजह से बॉस की डांट फटकार सुननी पड़ सकती है। काम का भी अतिरिक्त बोझ रहेगा लेकिन ऑफिस में किसी की सहायता करके सुकुन महसूस करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन अपने काम को उच्च प्राथमिकता और उच्च क्वालिटी के साथ पूरा करें और इसके लिए यदि आवश्यकता लगती हो तो प्रशिक्षण भी लें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड में किसी कार्य को लेकर कुछ भावुक हो सकते हैं।
आपके बिजनेस के सही फाइनेंस मैनेजमेंट के कारण आप सक्सेस के नए आयाम हासिल कर सकेंगे।
बिजनेसमैन लगन व मेहनत के बल पर लाभ प्राप्त करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर अपनी वाणी से शत्रु को भी अपना फ्रेंड बना लेंगे।
इस वीकेंड पर पारिवारिक रूप से समय अनुकूल लग रहा है। दैनिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए लाइफ लाइन सिद्ध होगा।
दांतों के दर्द से आपको राहत महसूस होगी।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कॉम्पिटिटर को, मनोरंजन के समय को घटाकर अध्ययन के समय को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।
अच्छे विचारवान लोगों के संपर्क में रहें और उनसे कुछ न कुछ सीखने का प्रयास भी करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक नॉलेज बढेगा।
व्यवसाय संबंधी कोई नई गतिविधि र्स्टाट करना चाहते हैं, तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।
बिजनेस को बढ़ाने के लिए ब्रांडिंग एंड एडवर्टटाइजममेंट पर धन खर्च करना चाहिए साथ ही अपने अच्छे क्लाइंट को ओब्लाइज करें।
स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर ही फोकस करें तभी एग्जाम को अच्छे अंक के साथ पास कर सकेंगे।
युवा वर्ग के लोग अपने करियर के प्रति सजग रहेंगे।
वर्कस्पेस पर आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे।
रिसर्च एंड डेवलेपमेंट रिलेटेड एंप्लॉयड पर्सन का नाम किसी न्यू प्रॉजेक्ट में जुड़ सकता है जिसकी वो चाह कर रहे थे।
शूल योग के बनने से परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना र्स्टाट हो सकते है, घर में सुखद शाम गुजरने के संकेत मिल रहे हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन अपना ध्यान भटकाए बिना केवल अपने फिल्ड में लगे रहेंगे।
बड़ों की सेहत में सुधार आएगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
डे स्टार्टिंग दिन के लिए एक छोटा रचनात्मक लक्ष्य निर्धारित करें।
बिजनेस में मंदी की स्थिति रहेगी। सावधानी और मेहनत द्वारा जरूरत अनुसार कार्य होते जाएंगे। इसलिए धैर्य और संयम रखें। निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है।
बिजनेसमैन को स्टॉक एंड सप्लाई चैन की समस्या से कुछ तनाव हो सकता है।
किसी अर्जेंट गवर्नमेंट वर्क के चलते वीकेंड होने के बावजूद भी सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अतिरिक्त ड्यूटी आ सकती हैं।
ऑफिस में आपको अपने काम में पूरी तरह से संलग्न हुआ देखकर आपके साथ काम करने वाले भी आपको क्रिटिसाइज करेंगे।
शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी के लिए कुछ करना होगा क्योंकि वे थोड़ा नीरस महसूस कर रहे हैं। परिवार का सपोर्ट ना के बराबर ही होगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड स्टूडेंट्स को हेल्थ को लेकर अलर्ट रहना होगा।
करियर रिलेटेड डिसीजन लेने में कंफ्यूज हो सकते है, टीचर से गाइडेंस लेने के बाद ही डिसीजन लें।
आपको अपने संस्कार नहीं छोड़ना है और न ही किसी के उकसाने पर आना है, दूसरों के झगड़े में कूदने से बचें।
सेहत को लेकर खर्चों में बढ़ोतरी होगी।
क्रोध और तीखी वाणी पर कंट्रोल करना होगा, अन्यथा पिता और अन्य कई रिश्तेदार आपसे नाराज हो सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुत होगी।
इस समय बिजनेस में नई प्लानिंग और चुनौतियां आपको रोमांचित करेंगी। आप काम को सच्ची लगन और गर्मजोशी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। ध्यान रखें योजनाओं को अपने तक ही सीमित रखना जरूरी है।
बिजनेसमैन को अपना नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए इससे उनका बिजनेस ग्रोव करेगा।
हायर ऑफिशियली के साथ कंपनी ग्रोथ के आइडियाज़ शेयर करेंगे जिससे आपकी अप्रोच बढे़गी।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में एक्टिव रहना है, उनकी आय में वृद्धि होने के साथ ही करियर में ग्रोथ होने की स्थिति बन रही है।
नौकरी के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। आप अपने प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे।
बेवजह की बातों में आकर अपनी निजी जीवन को खराब करने से बचें।
स्टूडेंट्स आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। फिर भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
सेहत में कुछ गिरावट आ सकती हैं।
प्रेम संबंधों में चल रहे लवर के मध्य विवाद हो सकता है जिसे बातचीत से सुलझाना है।
लाइफ पार्टनर के प्रति समर्पित रहेंगे, परिवार में बुजुर्ग नौकर है तो उसका सम्मान करें।
स्पोर्ट्स पर्सन को इवेंट के दौरान किसी से उलझने की कोशिश न करें अन्यथा इसका असर आपके आने वाले करियर पर भी पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव हो सकता है।
वृश्चिक राशि वाले जातक अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में जौ को लाल कपड़े में बांधकर रखे, ऐसा करने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी।
बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होंगे। राशि स्वामी मंगल के लिए मसूर की दाल और लाल कपड़े का दान करें।
आपके न्यू बिजनेस या ऑलरेडी स्टेब्लिस बिजनेस की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा। वित्तीय मामलों में समय उन्नति दायक है।
व्यवसाय में काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा। हालांकि आप स्टाफ की मदद से सब संतुलित भी कर लेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट में कॉन्फिडेंस भरपूर रहेगा, कॉन्फिडेंस बिगड़े हुए कार्यों को भी बनाने में मदद करेगा।
इस समय नौकरी तथा व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर बन रहे हैं। समय का भरपूर सदुपयोग करें।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में मन लगेगा, मेहनत से काम करते हुए नजर आएंगे जिससे उन्हें कुछ आर्थिक लाभ भी होगा।
शूल योग के बनने से वर्कस्पेस पर सभी पर अपने बढ़िया इम्प्रैशन के लिए जो भी कदम बढ़ाएंगे, सही रहेगा।
अपनी संतान के कारण आपके घर में खुशी का वातावरण बनेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन सुखद रहने से दिल खुश रहेगा।
स्टूडेंट्स को धैर्य से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रह सकेंगे।
हल्का सिरदर्द हो सकता है।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
बिजनस संबंधी रुका काम पूरा होने की संभावना है, कोई भी व्यापारिक फैसला लेना फायदेमंद साबित होगा, परंतु अवरोध जैसी स्थितियों से भी गुजरना पड़ेगा। नए संपर्क भी बनेंगे।
पार्टनरशिप को मजबूत बनाने की कोशिश करें क्योंकि इसी से बिजनेसमैन को लाभ मिल सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड में बे वजह किसी के विवादों में न पड़े वह आपके लिए कोई बड़ी प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है, उस विवाद से दूर रहना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में जितना काम कर सकते हैं उतना ही लोड लें वर्ना वाहवाही के चक्कर में अपयश भी मिल सकता है।
वर्कस्पेस पर सहकर्मियों से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है। दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है।
प्रेम संबंधों में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी। विकेंड पर बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है।
जो स्टूडेंट्स विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोशिश कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है। बुजुर्गां की सेहत का ध्यान रखें।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग एक प्यार भरा “गुड मॉर्निंग“ मैसेज या प्रेरणादायक शेर-कोट भेजें।
कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान होने की स्थिति बन रही है ऑफिस की मीटिंग में किसी महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में कोवर्कर से अलर्ट रहें, उनका विरोधी रुख बनते कामकाज में अड़ंगा लगा सकता है।
बिजनेसमैन के पास काम अधिक रहेगा लेकिन धैर्य के साथ उसे पूरा करें और तनाव न लें।
इस समय व्यवसायिक स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना ज्यादा जरूरी रहेगा। ग्रह आपके धैर्य की परीक्षा लेगा।
खर्चों में तेजी बनी रहेगी। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे।
इस वीकेंड पर परिवार वालों का साथ मिलेगा, दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा, यदि संभव हो तो किसी परिवार की आर्थिक तौर पर अवश्य मदद करें, जरूरतमंद का आशीर्वाद आपको जरूर लगेगा।
स्टूडेंट्स के कन्संट्रेशन में कमी आएगी, आप योग व मेडिटेशन अपनी लाइफ स्टाइल में जरूर ऐड करें।
मैरिड लाइफ में मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है, जिसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है।
आपका स्वास्थ्य भी गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे।
आपके खर्च अधिक रहेंगे इसलिए परचेजिंग की लिस्ट छोटी रखनी होगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
शूल योग के बनने से युवाओं को अपने करियर संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है, इसलिए अपने कार्यों में पूरी लगन और मेहनत बनाए रखें।
आप अपनी बौद्धिक क्षमता का उपयोग करें, जो एन्सेस्ट्रल बिजनेस में शामिल होने जा रहे हैं वह इनोवेटिव होकर कार्य करें।
व्यवसाय अथवा ऑफिस में टीम वर्क बनाकर काम करें, इसकी उत्तम परिणाम हासिल होंगे। एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में प्रमोशन एंड इंक्रीमेंट जैसे लाभ चाहते हैं तो खूब मन लगा कर करें काम।
एंप्लॉयड पर्सन के अगर ऑफिस में कार्य अधिक हैं तो उनकी लिस्ट नोट कर लें और प्रायोरिटी के हिसाब से उन्हें करते जाएं।
सरकारी मामलों में सावधानी रखने की जरूरत है। छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आ सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें।
गृहस्थ जीवन में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी। लेकिन आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे और पूजा-पाठ के कामों में मन लगेगा।
आपको फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहिए, ऑफिस एंड बिजनेस से समय से आने के बाद फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फिल्ड में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।
सेहत को लेकर मौसम परिवर्तन का ध्यान रखें।
अपने बड़ों से ज्ञान प्राप्त करें, धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर मनन करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक-सम्पति के मामले सुलझेगे।
मीन राशि वाले जातकों को कमल गट्टे की माला मंदिर में दान करनी चाहिए, साथ ही सप्ताह में एक दिन गोबर के उपलों पर कर्पूर लोंग डालकर उनका धुंआ घर में फैलाएं इससे नकारात्मक एनर्जी घर से दूर होगी।
शूल योग के बनने से आपको बेहतरीन आर्डर मिल सकते हैं, साथ ही व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों मैं मुनाफा दायक स्थिति बन रही हैं।
आपके लिये धन लाभ के आसार हैं, ऑनलाइन माकेर्टिंग बिजनेस आउटसॉर्सिंग से जुड़े कारोबारियों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है।
आप अपने मन की बातें मन में रखने से बचें, जो भी है उसे अपने करीबी व्यक्ति के साथ साझा करके मन हल्का करें।
स्टूडेंट्स को कंसंट्रेट होकर स्टडी करने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए मेडिटेशन भी करना चाहिए।
कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों और स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और न ही किसी बाहरी इंसान का दखल अपने बिजनेस पर होने दे।
एंप्लॉयड पर्सन की खूब काम करने की इच्छा रहेगी लेकिन मन नहीं लगेगा और सब कुछ अस्त व्यस्त रहेगा।
फैमिली में आपके सारे काम सहज रूप से बनते चले जाएंगे और परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में शांत रहना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
इस वीकेंड पर अविवाहितों के विवाह की बातें चल सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को पूरी लगन से अपने-अपने फील्ड में जूट जाना चाहिए।

Comments
Post a Comment