AAJ KA RASHIFAL 15 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
15 जुलाई मंगलवार, नागपंचमी
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 10ः40 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः26 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 11ः58 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें।
मेष राशि जातकों के लिए तांबे की प्रतिमा या सिन्दूर भरा मिट्टी का दीपक का प्रयोग करना लाभकारी होता है।
नौकरी में कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान रहेगी। साथ ही आपके प्रमोशन के चांसेस भी बढ़ेंगे। परंतु आप लालच और लोभ वाले कार्यों से दूरी बनाएं रखें।
एंप्लॉयड पर्सन के सुझाव को कार्यस्थल के अन्य सदस्यों की ओर से भी सहमति मिलेगी, जिसकी वजह से निर्णय लेना आसान होगा।
बिजनस में लंबित पड़ी हुई प्लानिंग को क्रियान्वित करने का मानस बना रहे है, तो आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपकी व्यवसायिक कार्य योजनाएं सफल होंगी लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी।
अपने परिवार के सदस्यों की कंपनी का आनंद लेंगे। जीवनसाथी से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है।
स्पोर्ट्स पर्सन को सीनियर एंड जूनियर से कुछ सिखने को मिलेगा जब भी आपको किसी से भी सीखने को कुछ भी मिले तो उसे सीखना चाहिए चाहें सामने वाला छोटा हो या बड़ा।
बात करें सेहत की तो बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
कपल के मध्य लव एंड म्यूचुअल अंडस्टेंडिंग बढ़ेगी जिससे रिलेशन में और भी मजबूती आएगी।
नागपंचमी पर- नाग देवता की पूजा करते हुए ऊँ वासुकेय नमः मंत्र का जाप करें व “रुद्राष्टाध्यायी” का पाठ करने से राहु ग्रह से संबंधित सभी दोष दूर होते है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से आप काम को लेकर वर्कोहोलिक व ईमानदार रहेगे।
नौकरी के लिए प्रयास करना मंगलवार को शुभ होता है।
स्टुडेंट्स की प्रफॉमेंस शानदार रहने की संभावना दिख रही है, एकाग्र हो कर पढ़ने की जरूरत है।
वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा और आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की प्लानिंग बना सकते हैं। दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे।
सरकारी नौकरी में अधिकारियों के साथ और अधिक शालीनता बनाकर रखें।
सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से व्यवसाय में दैनिक कार्य को आसानी से पूर्ण करेंगे। अधिक बेहतर मौके मिलेंगे। कारोबारी लोगों को कुछ अच्छे लाभ हाथ लग सकते है।
बिजनेसमैन बिजनेस को प्रमोट करने और आमदनी बढ़ाने के लिए है, जो भी डिसीजन लेंगे उसमें सफलता मिलेगी।
विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी। पारिवारिक सुख शांति आपको खुशी देगी। आप अपने साथी के प्रति प्रेम और स्नेह महसूस करेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत हो जाएं कहीं यह आपको किसी इवेंट से आउट न कर दें।
आप अपनी सामाजिक छवि को मजबूत करें, चैरिटेबल संस्था से जुड़कर कार्य करना आपकी छवि के लिए लाभदायक साबित होगा।
आप स्वच्छता का पूरा ध्यान रख सकेंगे।
नागपंचमी पर- नाग देवता की पुजा करने के बाद तांबे का एक टुकड़ा बहते पानी में प्रवाहित करें व ऊँ शुलिने नमः मंत्र का जाप करें इससे यह सौभाग्य में वृद्धि होगी।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कॉम्पिटिटर के लिए ग्रुप स्टडी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस वर्क में सीनियर एंड जूनियर के सपोर्ट के लिहाज से दिन अच्छा रहने वाला है।
वर्कप्लेस पर चीजों का सही मैनेजमेंट एंप्लॉयड पर्सन के लिए प्रशंसा करने का काम करेगा।
नौकरी में अधिकारियों से बहस में न उलझें।
घर का माहौल अच्छा रहेगा साथ बैठकर सभी लोग गपशप करेंगे, पूजा अनुष्ठान से जुड़ी कुछ बातें भी हो सकती है।
बिजनेसमैन बिजनेस पार्टनर की बातों को अनसुना न करें, यदि आप व्यस्त है तो उन्हें यह बात समझाने का प्रयास करें।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फिल्ड पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे।
आपको बातचीत और लोगों से मिलने जुलने का जो दायरा सीमित कर लिया था, समय की मांग को देखते हुए अपने स्वभाव में परिवर्तन में लाएं।
आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपको खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए।
नागपंचमी पर- नाग देवता की पूजा करने के बाद हरी मूंग की दाल किसी गरीब और जरूरतमंद को दान करें व ऊँ सर्पाय नमः मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल से अशुभ समाचार मिल सकते है।आपको स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करनी होगी साथ ही डेली कुछ समय वर्कआउट के लिए भी टाइम निकालना होगा।
बिजनेसमैन को न्यू डील करते समय जल्दबाजी नहीं दिखानी है, अन्यथा सब उल्टा पुल्टा पड़ सकता है।
बिजनेस में रुकावट आएंगी, लेकिन आप अपनी बुद्धि बल और चतुराई से समस्या का हल भी निकाल लेंगे। किसी भी प्रकार की लेन-देन से दूरी बनाए रखें।
स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई से कुछ समय के लिए हट सकता है, कंसंट्रेसन के लिए मेडिटेशन का सहारा लें।
ग्रहण दोष के बनने से नौकरी में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है।
एंप्लॉयड पर्सन जो ऑफिस में अकाउंट एंड मैनेजमेंट रिलेटेड एंप्लॉयड पर्सन पर पर कई नई जिम्मेदारी आ सकती है, जिसे पूरा करने के लिए ऑवर टाइम भी करना पड़ सकता है।
आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएं आएंगी।
गलत तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में गलत कार्यों की तरफ आपका झुकाव हो सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने फिल्ड में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है।
आपका पेट खराब होने की संभावना है। यात्रा न करें।
नागपंचमी पर- भगवान शिव को एक नाग के आकार की प्रतिमा भी अर्पित करने के बाद ऊँ अनन्ताय नमः मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में प्यार बढेगा।
भोजन के तुरंत बाद पानी का सेवन करने से बचें, अन्यथा अपच संबंधी समस्याएं बढ़ सकती है।
बिजनेसमैन ने बिजनेस के लिए जो भी प्लानिंग बनाई थी, उसी पर काम करें अंतिम समय में बदलाव तो कतई न करें।
व्यावसायिक गतिविधियों से संबंधित किसी काम में अधिकारी से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है। सभी काम समय पर पूरे हो जाएंगे।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत ठीक रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को न्यू प्रोजेक्ट के काम से अदर स्टेट एंड सिटी जाना पड़ सकता है, जिसमें काम और मनोरंजन दोनों ही शामिल रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन दूसरों को काम सौंपने के साथ, खुद भी उस कार्य की निगरानी करते रहें जिससे कार्य अच्छे से संपन्न हो सके।
परिवार में किसी बात को लेकर आपको अपने गुस्से के प्रकोप और अपमानजनक भाषण को नियंत्रित करना चाहिए।
स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में दिल लगाकर पढ़ सकेंगे।
नागपंचमी पर- 1 नारियल, 11 दाने बादाम और और एक लाल रुमाल या कपड़े में बांधकर कहीं मिट्टी में दबा दें व ऊँ कर्कोटकाय नमः मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
आप सप्ताह में एक बार प्रकृति के सानिध्य में ज्यादा से ज्यादा रहे, साथ पेड़ पौधे की देखभाल भी करें।
दोस्तों से मदद मिल सकती है। दान देने पर धन खर्च होने की संभावना है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड में भयभीत न हो वो अपने-अपने फील्ड में कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ें।
बिजनेसमैन को कर्ज चुकाने का मौका मिलेगा, कोई बड़ी डील हाथ लगेगी और आप उसके जरिए कर्ज उतार सकेंगे।
बिजनेसमैन बिजनेस रिलेटेड प्लानिंग को तब तक सिक्रेट रखें, जब तक आप इसे साकार करने के लिए कुछ कदम न बढ़ा ले।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, वाशि और सुनफा योग के बनने से युवाओं को भी अपने करियर संबंधी उचित परिणाम हासिल होंगे। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
नौकरीपेशा लोगों को ऑफिसर की वजह से परेशानी हो सकती हैं। कुछ सकारात्मक सुनेंगे। आप एक महत्वपूर्ण पेशेवर परियोजना के बारे में निश्चिंत रह सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला दिन रहेगा।
आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
दोस्तों को लेकर मन में यदि कोई बात थी, तो कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जिसके जरिए गलतफहमी को दूर करने का मौका मिलेगा।
नागपंचमी पर- विकलांग या बीमार व्यक्ति को भोजन अथवा धन से मदद करें व ऊँ कम्बलाय नमः मंत्र का जाप करने से आपकी सेहत से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
डे स्टार्टिंग आपको डेली रूटीन एंड लाइफ स्टाइल का ध्यान रखना है और अच्छे लोगों की संगत में रहना है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए दिन उत्कृष्ट रहेगा।
आपको यदि परिवार की ओर से कोई जिम्मेदारी सौंपी गई हो तो काम में गलती की गुंजाइश न हो, इस बात का ध्यान रखें।
रुके हुए व्यावसायिक कामों को व्यवस्थित करने का उचित समय है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
काम अधिक है तो कार्यों की प्राथमिकता तय करने के बाद ही बिजनेसमैन को कार्य की स्टार्टिंग करनी चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य से ऑफिस में संतुष्ट रहेंगे, योग्यतानुसार काम मिलने पर मन लगाकर काम करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को एक बात का ध्यान रखना है कि कार्यों का क्रम न टूटे, कार्य जैसे हो रहे है वैसे ही होते रहे।
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि करियर के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है।
ज्ञान और कौशल के लिए कार्यालय में तारीफ सुनने को मिल सकती है।
सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से अपोजिट जेंडर से आपको फायदा हो सकता है।
आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। सुखी प्रेम जीवन से संतुष्ट रहेंगे। घर के वृद्धों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
नागपंचमी पर- एक रात पहले सोते समय आप अपने तकिए के नीचे थोड़ा जौ रखें। प्रातःकाल उठकर पक्षियों को ये दाना खिलाएं व ऊँ शंखपालय नमः मंत्र का जाप करे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनेस वुमन अलर्ट होकर बिजनेस करें क्योंकि लोग आपके साथ गलत भावना से जुड़ने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे लोगों से सचेत रहें।
प्रतिद्वंद्वियो की गतिविधियों को लापरवाही में ना लें। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में आपको कड़ी मेहनत की जरूरत है।
ग्रहण दोष के बनने से वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में वर्क लॉड के साथ परेशानियां बढ़ने से आप चिंता में रहेंगे। “चिंता करने से आने वाली परेशानी दूर हो या न हो, अभी का सुकून जरूर चला जाता है।”
एंप्लॉयड पर्सन अपने ऊपर तनाव और थकान को हावी न होने दें क्योंकि ऐसा होने से आपकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।
आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। संघर्ष की संभावना रहेगी। संतान के किसी कार्य से परेशान हो सकते हैं। आध्यात्म की ओर झुकाव हो सकता है।
सेहत संबंधित चिंता बनी रहेगी कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा, डॉक्टर की सलाह लें।
मन लगाकर पढ़ने से ही कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स सफलता पा सकेंगे, जो मुश्किल लग रहा है।
लाइफ पार्टनर की अनुपस्थिति में आपको वर्कप्लेस के साथ ही घर के कामों को भी संभालना पड़ सकता है।
नागपंचमी पर- नाग की पुजा कर सुबह या शाम में अपने घर में पीले रंग के फूल लगाएं व ऊँ तक्षकाय नमः मंत्र का जाप करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
धनु राशि के जातकों को अपने इष्ट देव का मंत्र ऊँ श्रीं देवकृष्णाय उर्ध्व दन्ताय नमः का जप 108 बार करने से विशेष लाभ मिलता है।
बिजनेस में ध्यान दें, कि सही समय पर सही निर्णय लेना आपको तरक्की दे सकता है। कोई व्यावसायिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम बनेगा जो कि लाभदायक रहेगा। व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। दिन बढ़िया रहेगा।
सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से आपकी इनकम में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में कुछ परेशानियां आ सकती है, लेकिन वो उम्मीद न छोड़े और अपने टारगेट को प्राप्त करने के लिए अड़िग रहें।
ऑफिस में काम के सिलसिले में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर पूरे डेडिकेशन के साथ काम करते रहें, समय आने पर इसका फल मिलेगा।
शादीशुदा जातकों का दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी।
स्टूडेंट्स को टीचर से ज्ञान की बातें सीखने को मिलेगी, जो उनके भविष्य को संवारने में सहायक होगी।
पुराने जोड़ों के दर्द से कुछ हद तक राहत महसुस होगी।
प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनी रहेगी, परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका रहेगा, कुछ समय सबके साथ बैठकर गपशप करें।
नागपंचमी पर- आटे और चीनी का मिश्रण बनाकर भगवान शिव को अर्पित कर ऊँ पृथ्वीधराय नमः मंत्र का जाप करने के बाद चाहिए गरीबों में प्रसाद बांटना चाहिए।
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पत्ति की देखभाल करें।
पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सफलता का श्रेय आपको मिलने वाला है। व्यापारिक नई योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। आर्थिक पक्ष कुछ मजबूत रहेगा।
कोई भी व्यापारिक लोन अपने सामर्थ्य से ज्यादा लेने का प्रयास न करें।
बिजनेसमैन एक बात ध्यान रखें कि अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन ही उनकी ग्रोथ के लिए सहायक रहेगा इसलिए अपने फील्ड के अनुभवी लोगों से डिस्कस करते रहें।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अपना पूरा ध्यान अपने फील्ड पर केंद्रित करना होगा।
जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। आपको अपनी माता और संतान के कारण लाभ होगा। आपके बड़े भाई का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में किसी न किसी तरह की बेहतरीन उपलब्धि हासिल होने वाली है, मन प्रसन्न हो उठेगा।
जॉब में लगन से अपने काम को अंजाम देंगे और दिन में जो काम नहीं कर सकेंगे, वो ओवरटाइम कर उसे पूरा करेगे।
आपका स्वास्थ्य बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपनी प्रैक्टिस में निखार लाना होगा।
नागपंचमी पर- काले तिल शिवलिंग पर अर्पित करते हुए ऊँ नाथाय नमः मंत्र का जाप करें। जरूरतमंद को तिल और जौ का दान करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
कुंभ राशि के जातकों को हनुमान चालीसा का पाठ रोज करना चाहिए इससे नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा मिलता है।
फ्रेंड सर्कल में ज्यादा समय देने के कारण स्टूडेंट्स को स्टडी रिलेटेड रिजल्ट प्रतिकूल मिल सकते हैं।
जॉब में महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से आपका दायित्व कार्यभार जाएगा। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।
एंप्लॉयड पर्सन को अधिकारियों से सामंजस्यपूर्ण व्यवहार से आपको फायदा होगा।
आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। आप अपने जीवन साथी को लेकर किसी असमंजस में फँस सकते हैं।
बिजनेसमैन को आय का सही प्रयोग करना है, निवेश कहां और कितना करना है? सभी बाते जरूरी है, तो वहीं यात्रा करने से बचना है।
व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा सभी कार्य निश्चित समय पर पूरे हो जायेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन उपलब्धियों भरा रहेगा यह सब उनकी मेहनत का फल होगा।
दांत दर्द के रूप में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें या मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है।
लॉंग डिस्टेंस के कपल को प्रियजन से भेंट करने का मौका मिलेगा, काफी लंबे समय के बाद आप साथ समय व्यतीत कर सकेंगे।
नागपंचमी पर- सर्प व सर्पनी का जोड़ा भगवान शिव जी को अर्पित कर बहते जल में प्रवाहित करते हुए ऊँ नागदेवताय नमः मंत्र 1 माला जाप करनी चाहिए।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
दान पुण्य के कामों में रुचि दिखाएं, इसके साथ ही संतान को भी दूसरों की मदद और दान के लिए प्रेरित करें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में बोहत सोच-समझकर ही आगे बढ़ना होगा।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनस में आर्थिक रूप से आपको सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे। बिजनस संबंधी महत्वपूर्ण फैसला न लेकर वर्तमान गतिविधियों पर ही अपनी उर्जा लगाएं। कानूनी अड़चनें आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
बिजनेसमैन को जमा पूंजी का प्रयोग करने से बचना है, तो वहीं दूसरी ओर समय की स्थिति को देखते हुए कस्टमर से बहस भी नहीं करनी है।
कई बार लोगों के साथ अच्छा करने के चक्कर में आपके ही साथ ही बुरा जाता है, कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना एंप्लॉयड पर्सन को करनी पड़ सकती है।
वर्कस्पेस पर आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें परिणामस्वरूप धोखा मिलेगा।
आपकी वाणी आक्रामक और आहत हो सकती है। आपके जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं रहेंगी क्योंकि आप अहंकारी व्यवहार से ग्रस्त हैं।
स्टूडेंट्स को अपने फील्ड में सफलता पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।
मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
भाई बहन के साथ संबंध अच्छे रहे इसकी कोशिश करनी होगी, तालमेल न बिगड़े इसके लिए कम्यूनिकेशन भी बनाए रखें।
नागपंचमी पर- ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव को धतूरा का फूल, फल चढ़ाएं और दूध के साथ रुद्राभिषेक करे व अष्टधातु का कड़ा लाएं और दाहिने हाथ में धारण करें।

Comments
Post a Comment