AAJ KA RASHIFAL 14 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
14 जुलाई सोमवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन चतुर्थी तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः49 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़ी बहन से शुभ सामाचार मिलेगे।
मेष राशि के जातक के स्वामी मंगल है और मंगल की दिशा दक्षिण है। इस वजह से दक्षिण दिशा आपके लिए शुभ है। आप इस दिशा को ऊंची रखें और पैसे एवं जरूरी कागजात रखें तो यह आपके लिए शुभ रह सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन को प्रैक्ट्सि के दौरान फील्ड पर फ्रेंड्स की हैल्प करनी पड़ सकती है जिससे आप दोनों के मध्य फ्रेंड्शिप और ज्यादा गहरी हो जाएगी।
आयुष्मान योग के बनने से बिजनस में थोड़ी राहत महसूस होगी। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो जाएंगे।
कोई रुका हुआ काम अचानक ही बन सकता है, जिसकी वजह से विजय हासिल करने जैसी फीलिंग रहेगी।
बिजनेसमैन कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं या ओल्ड कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यूएबल पेपर भी साइन कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन को करियर में बदलाव के मौके मिलेंगे, किसी बड़ी कम्पनी से जॉब के लिए ऑफर मिल सकता है।
विक स्टार्टिंग ऑफिस में ज्यादा वर्क होने से एंप्लॉयड पर्सन की भाग दौड़ ज्यादा रहेगी।
धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
स्टूडेंट्स अपने फ्रेंड्स के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं जिसमें उनके खर्चा ज्यादा हो सकता है जिससे उनका मंथली जेब खर्च पूर्ण तरह से शून्य हो जाएगा।
समय आपके फेवर में होने से सेहत बढ़िया रहेगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से तिखी नोक-झोंक हो सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन को लव अफेयर से दूरियां बनाकर रखनी चाहिए, आप सफल हो जाएं उसके बाद सोचे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वर्कस्पेस पर आपकी एनर्जी के कारण चारों ओर कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। जिसे देखकर अन्य सहकर्मियों का आत्मविश्वास जागृत होगा और वे प्रोत्साहित होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन गोशिप करने के बजाए उस समय का प्रयोग हुनर सीखने के लिए करें जिससे आप अपना भविष्य सिक्योर कर पाएं।
बच्चों के साथ भी मित्र जैसा व्यवहार रखें, तभी वह अपने मन की बात कह सकेंगे। मन शांत रखने के लिए धार्मिक स्थल पर समय व्यतीत करें, भजन सुने और गाएं।
व्यावसायिक मामलों में सारे डिसीजन स्वयं ही लें, बिजनेस रिलेटेड गवर्नमेंट मामलों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
आयुष्मान योग के बनने से बिजनस में आप भाग्यशाली रहेंगे क्योंकि अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, दिन बढ़िया रहेगा।
शादीशुदा लोग अपने दाम्पत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे और जीवन साथी के करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे।
स्टूडेंट्स के दिन पक्ष में रहेगा।
योग-प्राणायाम से सेहत में सुधार आएगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
स्टूडेंट्स नई ऊर्जा के साथ अपने-अपने फिल्ड में आगे बढ़ते जाएंगे।
बिजनेसमैन की पुरानी मेहनत आपको देगी जिससे बिजनस में आप आगे बढ़ेंगे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
आयुष्मान योग के बनने से पार्टनरशिप में किया गया व्यापार आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
सोशल लेवल पर दो लोगों के मध्य हो रही गलतफहमियों को दूर करने का क्रेडिट आपको दिया जा सकता है।
काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और बॉस से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी एनर्जी का सही दिशा में प्रयोग करते हुए वर्कप्लेस पर अपना वर्चस्व लहराने में सफल होंगे।
परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा। परिवार के लोगों में जो कटुता है, वह धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
अपनी योजनाओं को हकीकत में भी बदलने का प्रयास करें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के समय पक्ष में होने से असंभव लगने वाले कार्य भी इजीली बन सकेंगे।
सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के जटिल मामलों में समस्या आएगी।
डे स्टार्टिंग कौन-कौन से स्किल्स पर काम करना है, कब रेस्ट लेना है, सबकी योजना बनाएं।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट का बजट गड़बड़ा जाने से उनका अपने फील्ड की तरफ ध्यान कम रहेगा।
उधारी पर बिजनेस करने से बचाना है क्योंकि भुगतान लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है आपका दिन खराब हो सकता है।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में हानि का सामना करना पड़ेग, रिर्टन ऑडर आपकी चिंता बढ़ाएगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में कोई भी डिसीजन बहुत अधिक सोच समझकर और धैर्य पूर्ण तरीके से लेने का प्रयास करें।
एंप्लॉयड पर्सन पर आलस्य और थकान हावी होने से आप अपने कार्य को समय पर कम्पलीट करने में असफल हो सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन का काम में मन नहीं लगेगा काम के साथ नई रेस्पोंसिबिलिटी भी आपको मिल सकती है।
पारिवारिक कलह होने से आप टेंशन में रहेंगे जिसका असर आपकी सेहत पड़ेगा।
स्टूडेंट्स के लिए सेहत के मामले में दिनमान कमजोर रहेगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ।
बेवजह के भोजन और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन को कोच का साथ मिलेगा।
बिजनेसमैन जो काम के सिलसिले से बाहर है, वह फोन के माध्यम से ही एंप्लॉयड पर्सन को गाइड करने का काम कर सकते हैं।
बिजनस बढ़िया चलेगा। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आप अपनी क्षमता के अनुसार कार्य को अंजाम देने में सफल रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को पैसों से ज्यादा ज्ञान पर फोकस करना है, यदि न्यू जॉइनिंग है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
ऑफिस में आप पर काम का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन उसके उचित परिणाम मिलने से आप थकान भूल जाएंगे।
किसी राजनीतिक अथवा प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। घरवाले आपको समझाएंगे। शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं।
काम के सिलसिले में आप तेज गति से काम करने की कोशिश करेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
कन्या राशि के जातक के लिए क्रीम रंग पॉजिटिविटी लाता है। परफेक्शनिस्ट कन्या को हर चीज अपनी जगह पर रखना पसंद होता है। इसलिए इसके लिए एक ट्रेंडी ऑर्गेनाइजर वरदान की तरह है।
अन एंप्लॉयड पर्सन जॉब के लिए कॉन्टेक्ट की सहायता लें, संभावना है कि योग्यतानुसार काम मिलेगा।
नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी लापरवाही की वजह से अधिकारी वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को व्यय को संतुलित और कम करना होगा, अन्यथा उनका बजट प्रभावित हो सकता है।
सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें।
घर की किसी समस्या को लेकर पति पत्नी के बीच नोक-झोंक रह सकती हैं। लेकिन प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी और डेटिंग के अवसर भी मिल सकते हैं।
स्टूडेंट्स टिचर से अपने भविष्य के लिए खुलकर चर्चा करेंगे।
सेहत सामान्य रहेगी।
बिजनेस में खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, कुछ खर्चे बेवजह के भी होंगे, जो बाद में आपको तनाव दे सकते हैं।
बिजनेसमैन को प्रोडक्ट डिस्प्ले पर ध्यान देने की जरूरत है, इसके लिए आपको इसके रखरखाव के स्थान में परिवर्तन से लेकर पैकेजिंग पर भी फोकस करना चाहिए।
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से अचानक किसी से मिलने पर धन लाभ हो सकता है।
आयुष्मान योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में दिन कुछ नई खुशियां लेकर आएगा।
बिजनस में जिस प्रकार से आप खुद से अपेक्षा रखते हैं, उसी प्रकार से मेहनत करने की तैयारी करें।
एंप्लॉयड पर्सन के किसी बात में सतर्कता न रखने की वजह से आपको अपेक्षा के अनुसार प्रगति नहीं मिलेगी, इस कारण मन पर नाराजगी रह सकती है।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य विरोधियों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है बस आपको धैर्य को धारण करना होगा।
जीवनसाथी कोई नई डिश खाने में बना सकता है।
स्टूडेंट्स को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
सेहत बढ़िया रहेगी।
इनकम के नजरिए से दिन सामान्य ही रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट क सीनियर के सपोर्ट से अपने फील्ड में आगे बढ़ेंगे।
जिनकी मैरिड लाइफ में प्यार से ज्यादा लड़ाई झगड़े हो रहे थे, उन्हें अपेक्षा अनुसार बदलाव देखने को मिलेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग आत्मविश्वास और आंतरिक शक्ति के लिए ईश्वर-गुरु का स्मरण करें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को फालतु की जिद छोड़नी होगी फिर चाहे वह जिद पेरेंट्स से हो या फिर कोच के साथ।
बिजनेसमैन इनकम टेक्स एंड लोन रिलेटेड फाइलें व्यवस्थित रखें। लापरवाही भारी पड़ सकती है।
व्यवसाय में आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने वाली है, इसलिए पूरा ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें आपकी छोटी सी गलती किए कराए पर पानी फेर सकती है।
बॉस व अधिकारियों के साथ संबंध खराब न करें। भाग्य के भरोसे न रहें।
एंप्लॉयड पर्सन अच्छे काम के लिए लगे रहेंगे पर आपकी तारीफ नहीं होगी क्योंकि एनीमि ने आपके लिए पहले से फील्डिंग सेट कर रखी है।
ग्रहण दोष के बनने से आपकी कोई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम के पेपर आउट व कैंसिल होने का डर सताएगा। जिससे वो अपनी स्टडी पर कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे।
सेहत गड़बड़ा सकती है।
दोस्तों और रिश्तेदारों का घर पर आगमन हो सकता है, उन सभी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
एंप्लॉयड पर्सन का अच्छा कार्य प्रदर्शन देखकर आपको किसी नए प्रोजेक्ट में शामिल किया जाता है, आगे भी कार्य अच्छा ही रखें।
कार्यस्थल पर किसी के साथ चल रहा मनमुटाव सुलझ सकता है। कार्य को लेकर की गई मेहनत और प्रयास रंग लाएंगे।
परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। आपकी कोई बात किसी को नाराज कर सकती है। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा।
शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने वालों के लिए समय अच्छा है, लेकिन इनवेस्ट अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने के बाद ही करें, तो आपके लिए सोने पर सुहागा होगा।
बिजनेस में प्लेनेट आपके फेवर में होने से समय आपके अनुकूल रहने वाला है। आपको तरक्की मिलेगी।
स्टूडेंट्स किसी पर भरोसा करें पर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।
स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन लापरवाह होना उचित नहीं है। नियमित रूप से योग और व्यायाम पर ध्यान दें।
आप लव रिलेशन को सुधारे, आपके थोड़े से प्रयास भी रंग ला सकते हैं।
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते।
मकर राशि के जातक घर में घोड़े की नाल रख सकते हैं। घोड़े की नाल रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगी।
स्टूडेंट्स को स्टडी के मामले जो भी समस्याएं आ रही थी, वह धीरे-धीरे अब दूर होने लगेगी।
बिजनेसमैन एंप्लॉयड पर्सन के द्वारा हितकारी सलाह दी जाती है सलाह कौन दे रहा है इस पर ध्यान देने की बजाय, सलाह से होने वाले फायदे नुकसान को समझें।
बिजनेस में कोई नया कार्य र्स्टाट करना चाहते हैं, तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद उसे स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।
नौकरी पेशा व्यक्तियों को ओवरटाइम करना पड़ सकता है। ज्यादा तनाव और कार्यभार की वजह से थकान और कमजोरी हावी रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन एकाग्रता और कार्य क्षमता को कैसे मजबूत करें, यह आपके दिन का काम हो सकता है।
पति-पत्नी के बीच सामंजस्य सुखद बना रहेगा। किसी विपरीतलिंगी मित्र के साथ व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें।
स्पोर्ट्स पर्सन टै्रक पर बेस्ट फ्रेंड्स के साथ प्रैक्टिस करते हुए वक्त बिताते हुए नजर आएंगे।
स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांति रहेगी।
त्वचा से संबंधित विकार उत्पन्न हो सकते हैं।
मैरिड लाइफ अच्छा रहेगा, पार्टनर के साथ लंच एंड डिनर के लिए बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
बिजनेस मीटिंग में आपको अपनी इच्छा शक्ति और कार्य क्षमता का अंदाजा मिलेगा, इस कारण अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जो निर्णय और मेहनत करने की आवश्यकता है, उस पर काम करना तुरंत शुरू करें। आपके द्वारा तय की गई अधिकतर बातों को अंजाम तक पहुंचाना संभव हो सकता है।
बिजनेसमैन को बड़ी धनराशि का लेन देन हैंड टू हैंड करने के बजाय लिखा पढ़ी के साथ करें, जिससे आने वाले समय में किसी तरह की दिक्कत न हो।
इंजिनियरींग एंड मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को जॉब एंड स्डटी रिलेटेड अब्रोड टै्रवलिंग करने का मौका मिल सकता है।
जिन लोगों की न्यू जॉब है, उन्हें कार्यों को सीखने और करने में कॉवर्कर का पूरा सपोर्ट मिलने वाला है।
काम संबंधित प्राप्त हो रही संधि का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी। काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे। बेकार के प्रेम संबंधों से दूर रहना ही आपके लिए ठीक रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन इंजॉय करेंगे और लंबे समय तक अपने फील्ड में बिताएंगे।
फैमिली की गुडविल के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयास अच्छे साबित होंगे और उनके फल भी आपको अपेक्षा के अनुरूप मिलेंगे, एन्सेस्ट्रल प्रॉपर्टी में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
डे स्टार्टिंग एक प्यार भरा “गुड मॉर्निंग“ मैसेज या प्रेरणादायक कोट्स भेजें।
घर से जुड़ा किसी भी प्रकार का बिल बकाया है तो समय पर अदा करें, देरी होने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
बिजनेस में समय बहुत ही सूझबूझ द्वारा डिसीजन लेने का है। क्योंकि अपनी प्लानिंग को क्रियान्वित करने में कुछ मुश्किलें सामने आएंगी।
बिजनेसमैन का कस्टमर से छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता हैं, अच्छा होगा कि आप विवादों को हवा देने से बचें।
युवा वर्ग लाभ प्राप्ति के लिए किसी गलत मार्ग को न अपनाएं। अपनी योग्यता और क्षमता पर विश्वास रखें, इनकम घटेगी और पैसा जाने के योग बनेंगे।
नौकरीपेशा लोग काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क से संतुष्ट रहेंगे वहीं मेहनत से सफलता के द्वार खोलने में सफल रहेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से शादीशुदा जीवन में जीवनसाथी कटु बातों से आपको दुखी करेगा और ससुराल के लोगों से भी मनमुटाव वाली बातचीत होगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ घूमने फिरने में व्यस्त रहकर अपना अमूल्य समय बर्बाद करेंगे।
सेहत गड़बड़ा सकती है।
मित्र की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है, हां लेकिन कई बार लोग आपका फायदा उठाने का प्रयास भी करते हैं इसलिए समस्या जानने के बाद ही धन दें।

Comments
Post a Comment