AAJ KA RASHIFAL 3 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
3 जुलाई गुरुवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज दोपहर 02ः07 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01ः51 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव दूर होगा।
मंगल के द्वारा मेष राशि का नियंत्रण होता है, बल वृद्धि के लिए हनुमान जी से सम्बन्धित भजन, चौपाई, चालीसा, दोहों को पढ़ना या सुनना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
बिजनेसमैन को अच्छे ऑर्डर मिलने से उनकी चिंता दूर होगी। बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो प्रातः 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा।
बिजनेस में पब्लिक रिलेशन और मजबूत करें। भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कामों में महत्वपूर्ण डील हो सकती है।
स्टूडेंट्स को अपने प्रोजेक्ट्स टाइमली कम्पलीट कर सबमिट करने का प्रेशर रहेगा।
फैमिली मेंबर का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात लाभदायक साबित होगी।
एंप्लॉयड पर्सन के काफी दिनों से ड्यू चल रहे प्रोजेक्ट्स कम्पलीट होने से आपको सुकून की प्राप्ति होगी।
वर्कस्पेस पर यह समय शांति से काम करने और हर परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का है।
वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। आपकी सेहत स्थिर रहेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन को कोच से नई-नई चीजें सीखने को मिलेगी, दूसरों की अच्छी फिटनेस आपके मन में जलन पैदा कर सकती है, और स्वयं को उसके जैसा फिटनेस पाने के लिए प्रेरित करेगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
वृषभ राशि के जातकों के लिए दक्षिण-पूर्व मुखी घर शुभ होता है, अगर आप इस तरह का घर लेते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में स्नेहशीलता बनाए रखता है, साथ आप घर का वास्तु विजिट अवश्य करवाएं।
वर्कप्लेस पर कुछ बदलाव का सामना करना पड़ सकता है, जिसे खुशी खुशी ही स्वीकार करने में ही समझदारी है।
नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी, जो आपके काम आएगी।
दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव बना रहेगा। घरेलू समस्याओं के कारण चुनौतियों का सामना पूरी निडरता से कर पाएंगे।
आपको किसी पुराने दोस्त से बातचीत करने का मौका मिलेगा और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी, जिससे मन हल्का होगा।
व्यापार में ग्रह स्थितियां आपके लिए विशेष रूप से बेहतरीन समय प्रदान कर रही हैं। इनका उपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है।
परिध योग के बनने से बिजनेसमैन के बिजनेस में रुके हुए काम कंप्लीट होंगे।
स्टूडेंट्स एग्जाम को देखते हुए टाइम टेबल बनाकर स्टडी में जुटेंगे जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
बात करें सेहत की तो आरोग्य बना रहेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग योग या हल्की एक्सरसाइज करें जिससे शरीर चुस्त और तनाव मुक्त रहेगा।
धन की कमी बिजनेसमैन के मन में उथल पुथल मचा सकती है, साथ ही बिजनेस के प्रति रुचि में गिरावट भी ला सकती है।
इस समय व्यावसायिक क्षेत्र से संबंधित कोई भी निर्णय लेते समय बहुत अधिक धैर्य और संयम बना कर रखना जरूरी है। छोटी सी असावधानी नुकसान का कारण बन सकती हैं।
एंप्लॉइड पर्सन को ऑफिस में कार्य के दौरान सजगता दिखानी होगी, क्योंकि कोई बड़ी चूक होने की आशंका है।
एंप्लॉयड पर्सन को जूनियर्स के साथ समझदारी से पेश आने की सलाह दी जाती है, उनके साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार करने से बचें।
स्पोर्ट्स पर्सन को विरोधियों से अलर्ट रहना होगा, वह आपको शारीरिक नुकसान पहुंचा सकते है।
परिवार में आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। किसी विवाद के निपटाने क लिए आपको आगे आना पड़ेगा।
रक्तचाप व उदर विकार से परेशान हो सकते हैं। खान-पान में संयम रखें।
स्टूडेंट्स अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताकत की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों से मदद मिलेगी।
कर्क राशि के जातकों के राशि स्वामी चंद्रमा है। अतः इस राशि के लोगों को सफेद, गुलाबी, क्रीम, लाल या सैफ्रॉन कलर का रुमाल रखने से बहुत लाभ होगा। ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
बात करें लव लाइफ की लवर से आपको रिटर्न में सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन को सडनली किसी र्स्पोट्स इवेंट में पार्टिसिपेट के लिए कॉल आ सकती है।
परिध योग के बनने से बिजनेस में नए अनुबंध मिलेंगे जो आर्थिक नजरिये से फायदेमंद साबित होंगे।
न्यू बिजनेस स्टार्ट करने की प्लानिंग बना रहे है उन्हें बिजनेस स्किल को सीखने की तैयारी र्स्टाट कर देनी चाहिए।
नौकरीपेशा व्यक्तियों का किसी टारगेट को पूरा करने से कंपनी को फायदा होगा साथ ही आपके लिए नए रास्ते ओपन हो सकते है।
वर्कप्लेस पर सीनियर द्वारा आपको किसी प्रोजेक्ट्स में मदद मिल सकती है।
कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों और स्टाफ का योगदान रहेगा।
आप अपने काम और परिवार के बीच अच्छा तालमेल बिठाएं, मेहनत करेंगे और मेहनत का फल भी प्राप्त करेंगे और जिससे आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिता सकते है। ध्यान परिवार की ओर रहेगा।
स्टूडेंट्स अपने सीनियर्स के साथ किसी तरह का मिस कम्युनिकेशन न रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी न रहें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
सिंह राशि वालों को ऊँ ह्रीं श्रीं सौः बीज मंत्र का 108 बार प्रतिदिन जाप करना चाहिए इससे धन, यश और वैभव की प्राप्ति होती है।
स्टूडेंट्स काफी दिनों के बाद अपने परिवारजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
बिजनेसमैन बिजनेस में उचित रणनीति बनाकर काम करने से बिजनेस के काम चलते रहेंगे।
बिजनेस में किसी कर्मचारी की वजह से दिक्कत भी आ सकती है। आंतरिक व्यवस्था उचित रखने के लिए कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है।
वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में भी आपको अधिक प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलेगी लेकिन कुछ लोगों से सावधान रहें, जो आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं।
एम्प्लॉइड पर्सन अवसरों का लाभ उठाने के लिए संयम, सकारात्मकता और सक्रियता के साथ आगे बढ़ें।
पेरेंट्स के प्रति आपके जो भी रेस्पॉन्सिबिलिटी है उसे ऑनेस्टी से निभाने का प्रयास करें, इसके लिए आपको समय ज्यादा लगे तो निसंकोच खर्च करें।
आपकी सेहत मजबूत होगी, जिससे काम धीरे-धीरे ही सही हो जाएंगे।
घर-परिवार वालों के साथ आपको समय बिताने का अवसर मिलेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन की फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होने से उनका पूरा ध्यान अपनी प्रैक्टिस पर रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
बुध के द्वारा कन्या राशि का नियंत्रण होता है, इन्हें प्रथम पूज्य गणेश जी से सम्बन्धित आरती, भजन, मंत्रों का जप या स्मरण करना चाहिए, अगर उसके बाद भी लाइफ में समस्या का निवारण नहीं हो रहा है तो आपको अपनी कुंडली का विश्लेषण अवश्य करवा लेना चाहिए।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में सफलता का परचम फहराने में सफल होंगे।
लवर के साथ किसी पुरानी बात को लेकर हो रहे विवाद पर आज फुल स्टॉप लग सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को कोई महत्वपूर्ण कार्य भार मिल सकता है। जिसकी वजह से आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी।
वर्कस्पेस पर अपने साथी कर्मियों के साथ बातचीत करना अच्छा लगेगा। आपके कार्यों में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा।
बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ हो सकता है, क्योंकि शाम तक शानदार डील होने की संभावना है।
व्यावसायिक गतिविधियों और कार्यप्रणाली में कुछ सुधार आएगा लेकिन बिजनेसमैन जोखिम भरे कामों में ज्यादा निवेश न करें। नुकसान हो सकता है।
परिवार और पिता का सम्मान बढ़ेगा। परिवार के लोगों द्वारा सर्वसम्मति से किसी काम में आप को आगे बढ़ाया जाएगा।
स्टूडेंट्स घर में ही अपनी अपनी स्ट्रीम में पारंगत होने के लिए अभ्यास कर सकेंगे।
बात करें सेहत की तो दिन सेहत के मामले में मजबूत रहेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी सम्पर्क से हानि होगी।
डे स्टार्टिंग थोड़ी कमजोर रहने से वर्कस्पेस पर किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी रह सकता है। अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें।
बात करे स्टूडेंट्स की तो तो उन्हें अपनी एनर्जी की बचत करते हुए इसे सही काम में खर्च करना चाहिए, अनावश्यक कार्य उलझनों को बढ़ावा दे सकते हैं।
व्यावसायिक गतिविधियों में निवेश करने से पहले उसकी लाभ-हानि संबंधी उचित जानकारी जरूर प्राप्त करें।
बिजनेसमैन को इस समय बहुत अधिक गंभीरता से सोच विचार तथा मूल्यांकन करने की जरूरत है। इस समय किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें, आपके साथ कोई धोखा या छल हो सकता है।
एम्प्लॉइड पर्सन ऑफिस में बॉस के सामने अपने कार्य की शेखी बाघने से बचे अन्यथा शेखी बघारना आपके लिए मुश्बित खड़ी कर सकता है।
मार्केटिंग एम्पलॉइड पर्सन की वाणी और ज्ञान ही उनकी इनकम का सोर्स है, उन्हें एडवाइस देते समय थोड़ी सतर्कता बरतनी है।
आप फैमिली में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, यही सही भी है। जीवन में आपका साथ देने वाले लोग अति महत्वपूर्ण होते हैं।
प्रैक्ट्सि के दौरान स्पोर्ट्स पर्सन किसी से झगड़ा ना करें इसमें नुकसान आपका ही होगा आपको चोट लग सकती है।
बात करें सेहत की तो आप अपनी सेहत का ध्यान रखें अन्यथा आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
आपका जीवन साथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा। आप अपने घर-परिवार वालों के साथ खूबसूरत यादों को जियेंगे। आपकी गृहस्थी में शांति बनी रहेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट की किसी उपलब्धी पर पेरेंट्स स्वयं को भाग्यशाली समझेंगे और गौरवान्वित महसूस करेंगे, क्योंकि संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
इस समय कार्य क्षेत्र की आर्थिक व्यवस्था पर उचित निगरानी रखना जरूरी है। किसी कर्मचारी नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। बेहतर होगा कि सभी निर्णय स्वयं ही ले।
परिध योग के बनने से वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।
आपके मन में सकारात्मक विचार आएँगे और आप अधिक मेहनत भी करेंगे।
स्टूडेंट्स अपने अंदर छुपी कला को प्रदर्शित करके अपने टिचर और अपने सीनियर्स को इंप्रेस करने की कोशिश में कामयाब होंगे।
बिजनेसमैन सोशल स्टेट्स को ध्यान में रखते हुए ही कार्य करें, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे इमेज पर आंच आए।
बिजनेसमैन के महत्वपूर्ण लोगों से संबंध बनेंगे जिससे उनको बिजनेस में प्रॉफिट होगा।
मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे।
उत्तर-पूर्व मुखी घर धनु राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायक रहता है, ज्यादा विशेष शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए घर का वास्तु विजिट करना आपके लिए हितकर रहेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन कार्यों को लेकर टाइम मैनेजमेंट कर ले, यह पहले तय कर ले कि किस कार्य को कितना समय देना है।
वर्कस्पेस पर कार्य करते समय आपको मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों या अधिकारियों का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं। आप अपनी संतान के साथ वक्त बिताने में आनंद अनुभव करेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी। सेहत अच्छी रहेगी लेकिन फिर भी सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
व्यावसायिक गतिविधियों में इस समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उचित सोच विचार करें। हालांकि कर्मचारियों का सहयोग आपको कोई भी निर्णय लेने में सहायक रहेगा।
बिजनेसमैन की डे स्टार्टिंग बेहतर होगी, बेहतर सेल होने से प्रसन्नता बनी रहेगी।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को जरूरी नोट्स को लेकर लापरवाही करना उचित नहीं है, ऐसा ना हो कि समय आने पर आपको पछताना पड़े।
न्यू जेनरेशन रिलेशनशिप से जुड़ी बातें फैमिली के मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, उनकी एडवाइस से रिलेशन में सुधार होगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
मकर राशि वाले घर की पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। हर रोज इस पौधे में जल अर्पित करें साथ ही उचित देखभाल करें, ऐसा करने से रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी।
स्टूडेंट्स को अपने सपने सच करने के प्रयास में लग जाना चाहिए।
व्यावसायिक दृष्टि से समय कुछ अनुकूल रहेगा। परंतु समय का सदुपयोग करना आपकी कार्यक्षमता पर भी निर्भर करता है।
बिजनेस पार्टनर की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने से बिजनेसमैन को रोकना होगा।
सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर कार्यभार बढ़ सकता है। और इसे समय पर पूरा करना आपके लिए चुनौती रहेगी।
परिध योग के बनने से वर्कस्पेस पर सेहत अच्छी रहेगी और आपके अंदर गजब की फुर्ती होगी।
एंप्लॉयड पर्सन अपने हर काम को जल्दी जल्दी निपटाएंगे, जिससे आपके पास काफी समय होगा। उस समय को कहां लगाना है, यह आपको निश्चित करना होगा।
दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेमी युगल के लिए दिन सामान्य है।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने स्वभाव में सरलता लानी होगी तब ही वो अपने फील्ड में आगे बढ़ पाएंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन छोटी मीटिंग करें (5-10 मिनट की) ताकि सबको लक्ष्य पता हो।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने फ्रेंड्स सर्किल पर ध्यान देना होगा, कहीं उनकी वजह से आपके करियर में बाधाएं न आ जाएं।
गर्वरनमेंट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, क्योंकि बिजनेसमैन के गॉवरमेंट रिलेटेड वर्क रुक सकते हैं।
ऑफिस में गतिविधियों में अभी मुताबिक सुधार और गति आने की संभावना नहीं है। परंतु वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अभी धैर्य और संयम ही रखना उचित है।
ऑफिस की कार्यप्रणाली घर से होने की वजह से कुछ परेशानियां बनी रहेगी।
वर्कस्पेस पर किसी बात को लेकर आप काफी विचारमग्न रहेंगे जिससे आपका ध्यान आपके कार्य की तरफ नहीं रहेगा जिसके चलते आपके कार्य में लेट लतिफी होगी।
परिवार का माहौल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। कुछ दिक्कतें चली आ रही हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास करें।
अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें।
न्यू जेनरेशन का कोई जरूरतमंद गैजेट खराब हो सकता है, जिसमें बड़ा खर्चा भी आ सकता है।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड में चाह कर भी कुछ खास नहीं कर सकेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुती होगी।
मीन राशि के जातक घर में समुद्री नमक या फिर साधारण नमक के टुकड़े रखें जिससे उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी की समझदारी आपको बहुत पसंद आएगी। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे।
घर में एकता-भाईचारे का भाव देखने को मिलेगा।
पब्लिक डीलिंग और मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें। फोन तथा ऑनलाइन कार्य प्रणाली द्वारा आपके कई व्यावसायिक कार्य बन सकते हैं।
इंपोर्ट एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय में किसी उच्चाधिकारी की वजह से परेशानी आ सकती है। परंतु बहस जैसी स्थिति ना उत्पन्न होने दें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के फाइनेंशियल इश्यू दूर होने से उनका अपने-अपने फील्ड में मन लगेगा।
एम्प्लॉइड पर्सन ऑफिशियल किसी भी कार्य में ढील न दे, साथ ही बीते दिन के कार्य भी यदि अधूरे रह गए हैं तो कंप्लीट कर लें।
वर्कस्पेस पर अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे।
सेहत के मामले में आप लक्की रहेंगे।
स्टूडेंट्स रिकॉर्ड बनाने के लिए बहाने न बनाकर भविष्य के लिए प्लान बनाएं।

Comments
Post a Comment