AAJ KA RASHIFAL 7 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
7 जुलाई सोमवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 11ः11 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
डे स्टार्टिंग ध्यान और प्राणायाम करें (10-20 मिनट)
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में जिससे सहयोग की आशा थी उन्हें उनसे सहयोग जरूरत के समय सहयोग नहीं मिलेगा जिससे वो व्यथित होंगे।
होलसेल बिजनेसमैन को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए अपने मन और हृदय को पहले से ही मजबूत रखें।
बिजनेस में बहुत ही संजीदगी और गंभीरता से काम करने की जरूरत है। संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार अवश्य करें।
संगीत, कला, साहित्य आदि से संबंधित कार्यों में बेहतरीन कार्य करने के बाद भी असफलता हाथ लगेगी।
एंप्लॉयड पर्सन को आने वाले समय के अनुसार कार्यों की रूपरेखा तैयार करनी चाहिए, जिससे काम निर्धारित समय पर पूरे हो सके।
बॉस तथा अधिकारियों के साथ संबंध बिगड़ सकते है। मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी।
सितारे आपके पक्ष में नहीं चल रहे हैं। नकारात्मक विचारों का त्याग करें।
आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी। आप शाम तक थक सकते हैं और कमजोर महसूस कर सकते हैं।
बात करें सेहत की तो मामूली रूप से स्वास्थ्य की समस्या बेचैन करेगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स नेक्स्ट एग्जाम को लेकर तनाव न ले और स्टडी के बीच खानपान का ध्यान रखें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है।
स्टूडेंट्स को तनाव के बीच कोई अच्छी खबर मिलने से मन को सुख मिलेगा।
मैन्यूफेक्चरिंग बिजनेसमैन की मार्केट में अच्छी पकड़ बनती दिखाई दे रही है, जिस कारण उनको लाभ भी अच्छा होगा।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से व्यवसाय संबंधी आपके प्रयास व परिश्रम के उचित परिणाम हासिल होंगे।
इस समय विरोधाभासी प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन टीम के साथ मिलजुल कर कार्य करें, सहयोगात्मक रवैया रखने पर ही काम समय पर पूर्ण हो सकेंगे।
सहयोगियों के मामले में दखल न दें। सकारात्मक और आसान दिन बिताएंगे।
समय ठीक है। आत्मचिंतन से लाभ होगा।
परिजनों के साथ मनोविनोद से आनंद प्राप्त होगा। प्रेम संबंध में जोश और उत्साह बढ़ेगा। जीवन के प्रति उत्साह बढ़ेगा। आपको भावनात्मक और शारीरिक सहायता का विस्तार करना चाहिए, किसी की मदद करनी चाहिए।
डिफेंस सेक्टर में जाने की इच्छा रखने वाले पर्सन को इसकी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर देनी चाहिए, संभावना है कि जल्दी ही आपको इससे रिलेटेड गुड न्यूज मिले।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन आवश्यक कार्यों की लिस्ट तैयार करने के बाद ही कार्य की स्टार्टिंग करें, इससे आप ज्यादा से ज्यादा काम समय पर पूरा करने में सफल होंगे।
नौकरी पेशा लोगों के विदेश जाने संबंधी सुअवसर बन रहे हैं। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में समर्पण की भावना रखनी होगी तब ही वो अपने फील्ड में सफल हो पाएंगे।
बिजनेसमैन बिजनेस को ज्यादा समय देने के लिए तैयार रहें, क्योंकि कस्टमर की आवाजाही बढ़ सकती है।
नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं। नए काम संबंधी योजनाएं बनाई है, तो उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करें। क्योंकि व्यक्तिगत कार्यों की वजह से आप अपने व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे।
पूरा परिवार आपके आस पास होगा। आपको अपने क्रोध को नियंत्रित करना चाहिए और शांत रहना चाहिए।
गवर्नमेंट जॉब के लिए फॉर्म भर रहे हैं, तो 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए शुभ समय रहेगा।
स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन न ठीक होने का अहसास होगा।
विनम्र स्वभाव ही आपका श्रेष्ठ गुण है, जिसका प्रयोग करके आपको पारिवारिक सदस्यों के साथ सामंजस्य बिठाकर चलना होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा।
परिवार के साथ आनंद आएगा। ध्यान और योग में मन लगाएं।
बात करें बिजनेसमैन की तो उन्हें एक्स्ट्रा एक्टिविटी के साथ निवेश पर भी ध्यान देना चाहिए, यदि आपके पास निवेश की धनराशि नहीं है तो आपको लोन लेने के लिए अप्लाई कर देना चाहिए।
व्यवसाय संबंधी नई जानकारियां मिलेंगी। वर्तमान में चल रहे बिजनेस के कामों के साथ नए काम पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें। परिस्थितियां आपके पक्ष में है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को समय का सदुपयोग करते हुए सुनहरे भविष्य को तैयार करें और वर्तमान में अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लें।
नौकरीपेशा लोगों को कोई ऑफिशियल कामों के लिए दूर जाना पड़ सकता है।
सरकारी सेवारत लोगों को अतिरिक्त कार्यभार मिलेगा। आप वित्तीय योजनाओं में पैसा लगाने का सोचेंगे पर फिलहाल विचार टालें। काम के लिहाज से आप बढ़िया परफार्मेंस दे सकेंगे।
आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। पदोन्नति होने के योग हैं।
धर्म-कर्म और पूजा-पाठ में रुचि रहेगी।
स्टूडेंट्स स्टडी में अपना बेहतर देंगे। आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग नया स्टेप सीखना है इस तरह का लक्ष्य मन को केंद्रित करता है।
बिजनेस को लेकर कुछ चिंताजनक स्थिति हो सकती हैं इसलिए बिजनेस के मामले हर कदम सोच समझ कर उठाएं।
जिन बिजनेसमैन ने लोन ले रखा है वह अब इसे चुकाने की तैयारी शुरू कर दे, अन्यथा लेनदार दरवाजे पर खड़े हो सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही अपनी मेहनत से काम निपटाने की कोशिश करें। किसी भी परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपकी समस्या को हल करेगा। विरोधी पक्ष आपके कार्यों में रुकावट उत्पन्न कर सकते है।
कार्यस्थल पर आपको अपनी योग्यता के अनुसार उचित परिणाम हासिल नहीं होने से आप परेशान रहेंगे।
नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं। ऑफिस में हालात सामान्य नहीं रहेंगे। आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं।
आपको अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है, बेवजह की यात्रा आपके समय को खराब करने के साथ आपको बीमार भी कर सकती है।
स्टूडेंट्स को कुछ नया सीखने का प्रयास अद्भुत अहसास कराएगा।
लाइफ पार्टनर से प्रेम और तालमेल बढ़ेगा।
फैमिली मेंबर के सडनली बीमार होने की आशंका है, बुजुर्ग लोगों की सेहत के मामले में जरूरी एहतियात बरतें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की संगत पर नजर रखें। कन्या राशि के जातकों को अपनी संतान की सुरक्षा एवं सेहत के लिए “ऊँ श्री गणेशाय नमः“ मंत्र का 108 बार जप करें साथ ही बुधवार को बच्चों को हरी सब्जियां दान करें, गणेश जी की पूजा करें यह उपाय भी करें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन कुछ मानसिक उलझन प्रदान करने वाला रहेगा।
इनकम में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है इसलिए बिजनेसमैन इधर-उधर की बातों से खुद को दूर रखें।
आपके सभी व्यवसाय संबंधी काम चलते रहेंगे। सहयोग भी मिलेगा। इस समय किसी भी व्यावसायिक योजना में निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर कर लेवें।
एंप्लॉयड पर्सन डिसीजन लेने में जल्दबाजी न करते हुए किसी सीनियर के गाइडेंस में चलना बेहतर रहेगा।
वर्कस्पेस पर सोचने की बजाय अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें तो स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
आपके पारिवारिक जीवन में कुछ शांति बनी रहेगी। दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें।
पेट दर्द की समस्यां से परेशान रहेंगे।
वुमन सेविंग को लेकर काफी एक्टिव दिखेगी, गवर्नमेंट प्लानिंग में पैसा लगाना लाभदायक साबित हो सकता है।
स्टूडेंट्स का यदि स्टडी में मन न लगे तो थोड़ी देर के लिए विराम लें और पसंदीदा काम करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ।
तुला राशि के स्टूडेंट्स स्नानादि से निवृत होकर “ऊँ श्रीं शुक्राय नमः या ऊँ लक्ष्म्यै नमः“ मंत्र की एक माला का जप करें।
स्पोर्ट्स पर्सन को इंजरी से उभरकर पुनः अपनी प्रैक्टिस में लग जाएंगे।
रिश्तों के मामले में आपको संभलकर रहना होगा। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए बिजनेसमैन की परियोजनाएं सुचारू रूप से अपनी गति से आगे बढ़ेगी।
आपकी कार्यप्रणाली में बदलाव व्यवसाय के लिए सकारात्मक गतिविधियां उत्पन्न करेगा। परंतु अपने गुस्से और आवेश पर कंट्रोल रखना जरूरी है। क्योंकि इसका असर आप की कार्य क्षमता और व्यवसाय पर भी पड़ सकता है।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से नौकरी पेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से खुशी रहेगी। काम में मन लगेगा।
उच्च अधिकारी या पिता का सहयोग मिलेगा। नौकरी में काम बनने के योग बन रहे हैं।
स्टूडेंट्स के स्टडी में चल रहे प्रयास उन्हें सफलता की और ले जाएंगे। आपके स्वास्थ्य सितारे बढ़िया हैं।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-विश्वास बढेगा।
ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। परंतु अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर भी रखना जरूरी है। बेहतर होगा कि सभी कार्य अपनी देखरेख में ही करवाएं।
कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
विवादित मामलों में बिजनेसमैन को राहत मिलेगी, कोर्ट कचहरी के जो चक्कर लगाने पड़ रहे थे वह बंद होंगे।
बिजनेसमैन को डील को स्वीकृत करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करने की सलाह दी जाती है।
यदि आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो स्टडी के समय को बढ़ाना होगा, तभी एग्जाम में सिलेक्शन संभव होगा।
परिवार में माता-पिता की आशा और विश्वास से आत्मविश्वास बढ़ेगा। संयम से काम लेना होगा।
कोई अच्छी खबर मन को गुदगुदाएगी।
मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव हो सकता है।
आप एंथुयिज़ाम एंड एक्टिव रहेंगे, एक्टिव रहने से आप अपने पेंडिंग वर्क को पूरा करने पर जोर लगा देंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन कोच की सलाह अनुसार ही प्रैक्टिस करते हुए आगे बढ़ेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
डे स्टार्टिंग पेड़-पौधों के बीच समय बिताएं, सूरज को नमन करें या अपने इष्ट को प्रणाम करें।
कोई भी मीटिंग या मार्केटिंग संबंधी कामों में महत्वपूर्ण निर्णय न लें तो अच्छा है। क्योंकि इसके कोई बेहतर परिणाम नहीं मिलने वाले हैं।
बिजनेसमैन को कानूनी दांव पेच से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कानून के जाल में फंसने से आपका फ्यूचर खराब हो सकता है।
साझेदारी के व्यवसाय में मुनाफे दायक स्थितियां न के बराबर बनेगी।
पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा।
कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं।
एसेंस्ट्रल सर्विस का काम करने वाले को कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण काम कुछ दिनों के लिए बढ़ सकता है।
प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है। मन में उल्टे-सीधे विचार आकर आपको परेशान करेंगे। दिन मिलाजुला यानी मिश्रित फलदायी है।
आपका कोई पारिवारिक कार्य बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स पर एग्जाम का प्रेशर रहेगा जिससे खान-पान पर ध्यान नहीं देने के कारण सेहत का पाया गड़बड़ा सकती है।
स्टूडेंट्स को अपने से अनुभवी की सलाह और नाराजगी से निराश नहीं होना चाहिए।
जोड़ों में दर्द से परेशान रहेंगे।
फैमिली मेंबर के इमोशन को अहित करने से बचें, अपनी खुशियों के साथ उनकी खुशियों का ख्याल रखना भी आपकी जिम्मेदारी है।
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढाने का प्रयास करें।
एंप्लॉयड पर्सन को सीनियर से संबंध मजबूत बनाकर रखने हैं, जल्द ही आपको इनको जरूरत पड़ सकती है।
नौकरीपेशा लोगों को उनके पूर्व में किए गए कार्य का श्रेय मिलेगा। आनंद की तलाश घर के बाहर नहीं, अंतर्मन में करें।
आप अपने जीवन साथी द्वारा दी गई सलाह के आधार पर लाभ कमा सकते हैं। जीवन के हर पहलू में भाग्यशाली रहेंगे। दिन आपके लिए सुखद और आनंददायक रहेगा।
स्टूडेंट्स के लिए दिन क्षणिक रूप से उल्टा असर देने वाला हो सकता है।
बढ़ते वजन का ध्यान रखें। व्यायाम जरूर करें।
लाइफ पार्टनर के प्रति अपनी रेस्पोंसिबिलिटी को निभाने का अवसर मिले तो आगे बढ़कर आए, यदि उनका स्वास्थ्य खराब है तो मन लगाकर उनकी सेवा करें।
बिजनेसमैन काम के मामले में दूसरों पर निर्भर होने से बचना है, अपने काम स्वयं करेंगे तो अच्छा होगा।
बिजनस संबंधी सभी काम दिन की शुरुआत में निपटा लें, लेकिन ज्यादा मुनाफे की उम्मीद न रखें।
नया काम शुरू करने के लिए प्रातः 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करना आपके लिए शुभ समय रहेगा
आपको धार्मिक कार्यों का हिस्सा बनकर उसे संपन्न कराने का प्रण भी लेना चाहिए।
आप अपनी समझ और विवेक का प्रयोग दूसरों की भलाई में करें, इसे दूसरों को नुकसान पहुंचाने में प्रयोग तो बिलकुल भी न करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा।
कुंभ राशि के जातक अगर किसी कार्य को लेकर किसी प्रकार की ट्रेवलिंग कर रहे है, तो ट्रेवलिंग पर जाने से पूर्व अपने इष्ट देव का स्मरण कर उनका व अपने पेरेंट्स का आशीर्वाद लेवें व दही शक्कर खाकर घर से बाहर निकलें।
अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें। किसी प्रियजन को कष्ट हो सकता। अनावश्यक मानसिक चिंता हो सकती है। किसी अपने की याद आएगी। परिवार में प्रेम और तालमेल बना रहेगा। पैसों की आमद होगी।
आपको करियर रिलेटेड प्लानिंग स्टार्ट कर देनी चाहिए, जिससे वह सही समय आने पर एक्शन तुरंत ले सके।
एंप्लॉयड पर्सन को अपनी दिन की स्टार्टिंग प्लानिंग के बिना करने से बचना चाहिए, अन्यथा कार्य अधूरा हो सकता है।
कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ दोस्ताना संबंध रखें। ज्यादा रोक-टोक की वजह से स्टाफ परेशान हो सकता है।
ऑफिस के कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे। आपको कुछ गलत काम करने के लिए किसी के द्वारा लालच देने की संभावना है। सावधानी जरूरी है।
चल रही ग्रहों की सिचुएशन को देखते हुए बिजनेसमैन को कुछ सजग रहने की आवश्यकता है, जल्दबाजी और लापरवाही में लिए गए फैसले को लेकर बाद में पछताना पड़ सकता है।
साझेदारी के व्यवसाय में आप और पार्टनर दोनों ही कोई इम्पोर्टेंट डिसीजन ना ले अगर लेते है तो दोनों एक साथ बैठकर उस पर रिसर्च करने के बाद ही फाइनल डिसीजन लें।
स्टूडेंट्स व्यर्थ की बातों से दूरी बनाते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। सेहत में बदलाव लाने के लिए धीरे-धीरे प्रयास करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
मीन राशि के एंप्लॉयड पर्सन अगर जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है, तो जाने से पूर्व गुड़ व चना खाएं और अगर संभव हो तो मछलियों को आटे की गोली डालें। आपके कार्य के बनने की प्रबल संभावना बनेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड में बड़े-बुजुर्गों के आशिर्वाद से आगे बढ़ेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी कमजोरियों को शत्रु पक्ष को एहसास न होने दे, अन्यथा वह आपकी कमजोरियों का लाभ उठा सकते हैं।
वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम वाला लग रहा है आपका मन भी बेचैन रहेगा।
शुभ, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में मेहनत कर सकेंगे, सितारों का साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है। कहीं से धन प्राप्त होने की संभावना है।
बिजनेसमैन को बिजनेस में पैनी निगाह बनाए रखनी होगी, इसके साथ ही सिक्योरिटी व्यवस्था भी टाइट रखें।
किसी पुराने मित्र के संपर्क से मन आनंदित होगा।
अनावश्यक चिंतन से मन व्यथित रहेगा। किसी जटिल समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा।
पुराने स्टूडेंट्स पुराने फ्रेंड से फोन पर बातें करने से आनंद में इजाफा, घर में रहते हुए बोर हो चुके हैं तो मन हल्का होगा।
आपके स्वास्थ्य के सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं।

Comments
Post a Comment