AAJ KA RASHIFAL 8 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

8 जुलाई मंगलवार



सुरेश श्रीमाली 
 
पंचांग-
      आज पुरे दिन त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।  
 
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।
डे स्टार्टिंग न्यू जनरेशन को सुबह उठकर ध्यान और विजुलाइजेशन करना चाहिए।
बिजनेसमैन को दूसरों पर अत्यधिक भरोसा करने से बचना चाहिए, दूसरों पर अत्यधिक भरोसा कभी-कभी चोट पहुंचा सकता है, इस ओर सचेत रहते हुए कार्य करना होगा।
ऑफिस में शांतिपूर्ण तरीके से कार्य न होने से आप परेशान रहेंगे। स्टाफ तथा कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी नहीं निभाएंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए चुनौतिपूर्ण रह सकता है, आपको अपने फील्ड में कुछ कठोर डिसीजन लेने पड़ सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन कठिन कार्यों में भाग न लें, तो बेहतर होगा क्योंकि ग्रहों की चाल कार्य में रुकावट पैदा करेगी।
एंप्लॉयड पर्सन  को कामकाज में तेजी अधिक रखनी है, क्योंकि कोवर्कर के साथ कॉम्पटिशन बढ़ सकता है।
मानहानि की स्थिति भी बन सकती है। दिन मुश्किलों और तकलिफों से भरा रहेगा।
करियर के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है।
पारिवारिक तनाव की वजह से ऑफिस का कार्य बाधित होता नजर आ रहा है, इसलिए अपनी ओर से तनाव की जड़ को खत्म करने का प्रयास करें।
घर-परिवार के कामों को पूरा करने में दिन बीत सकता है।
स्टूडेंट्स अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।
कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है।
 
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनस में तेजी आएगी।
वृषभ राशि के जातक जॉब पर जाते समय माँ लक्ष्मी को भोग लगाए हुआ दही शक्कर को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें उसके बाद माँ लक्ष्मी मंत्र का स्मरण करें और दाएं हाथ से सिर छुएं उसके बाद घर से ऑफिस के लिए निकले।
स्टूडेंट्स के आइडियाज बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है।
बिजनेसमैन को अधिक मुनाफा होगा, कस्टमर के साथ विनम्रता का व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा।
बिजनेसमैन के लिए दिल और दिमाग का सही जगह प्रयोग करना ही उचित रहेगा, साथ ही आपको काल्पनिक विचारों से दूर रहना होगा।
बात करें एंप्लॉयड पर्सन की तो अधूरी योजनाओं को पूरा करने का समय आ गया है, इस ओर अपने प्रयास तेजी से बढ़ाएं।
नौकरी में स्थायित्व रहेगा परंतु अपना टारगेट पूरा करने के लिए दबाव भी बना रहेगा। नौकरी में अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा।
आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसे माफ कर दें।
शुक्ल योग के बनने से पेरेंट्ल प्रॉपर्टी से धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
सरल भाषा में कहें तो र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट पर्सन आपके पास करियर बनाने का मौका है, इसलिए अपने टारगेट पर फोकस करते हुए आगे बढ़ें।
 
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन राशि के बिजनेसमैन इलायची, मिश्री खाएं और हरा कपड़ा या रुमाल अपने पास रखें आपके लिए दिन अच्छा रहेगा।
जिन की अभी नई-नई जॉब लगी है उन्हें स्टार्टिंग में अधिक लाभ की चिंता नहीं करनी है, इस समय ज्ञान लेना ही आपके लिए लाभ होगा।
नौकरी में आपको अपने पेंडिंग कामों को पूरा करने के लिए फोकस करना होगा।
आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने टारगेट की ओर कंटिन्यू बढ़ते रहना हैं, समय को बर्बाद न करें।
कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को खुशी से अपनाएं। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।
बिजनेसमैन आर्थिक दृष्टि से पूंजी निवेश, साझेदारी और फंडिंग का समय है, यदि आपके पास धन पर्याप्त मात्रा में है तो आप निवेश कर सकते हैं।
होलसेलर हो या रिटेलर, बिजनस में आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती आ सकती है।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के द्वारा अपने-अपने फिल्ड में किए गए प्रयास सार्थक रहेंगे।
एंसेस्ट्रल प्रॉपर्टी से लाभ होने की संभावना है, जो लोग घर से दूर रहते हैं उन्हें भी यह लाभ मिलेगा।
 
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धनलाभ होगा।    
शुक्ल योग के बनने से सेहत के मामले में दिन शानदार रहेगा।
बिजनेसमैन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था, उन्हें राहत मिलने की संभावनाएं बनेगी, साथ ही शासन-प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा।
मार्केटिंग संबंधी कामों में ज्यादा ध्यान दें और व्यवसाय संबंधी रुका पैसा जल्दी निकलवाने की कोशिश करें, अन्यथा फंस सकता है।
स्टूडेंट्स अपने अडियल स्वभाव को दूर करें दिन आपके लिए अच्छा दिन रहेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
वर्क लोड ज्यादा होने पर एंप्लॉयड पर्सन को किसी प्रोजेक्ट को लेकर दोबारा से काम भी करना पड़ सकता है।
नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है।
आपकी राय परिवार में सभी के सामने रखें आपकी राय परिवार वालों को पसंद आएगी और सभी उस पर अमल भी करेंगे। दूसरों की खुले दिल से मदद करें।
सोशल वर्कर को सम्मान मिलेगा, अपने साथ अन्य लोगों को भी इस सहायक कार्यों में शामिल करने का प्रयास करें।
स्पोर्ट्स पर्सन को घर हो या ग्राउड दोनों ही जगहों पर अपनी रेस्पोंसिबिलिटी को पूर्ण करने के लिए जी जान लगा देनी चाहिए।
 
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।  
डे स्टार्टिंग एजेड पर्सन को सुबह जल्दी उठकर सूर्य नमस्कार या योग करना चाहिए लेकिन अपनी शारीरिक बनावट व डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
स्पोर्ट्स पर्सन को मेहनत से भागना नहीं है क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपको आलसी बना सकती है।
बात करें लव लाइफ की तो लवर के साथ किसी बात को लेकर पुनः पुरानी वहीं विवाद वाली सिचुएशन बन सकती है।
ग्रहीय स्थिति को देखते हुए बिजनेसमैन को सलाह दी जाती है, कि बेवजह की बातों में दिमाग खराब करने से बचें और काम पर फोकस करें।
आलस और मौज मस्ती की वजह से बिजनस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे और इसका नकारात्मक असर आपकी बिजनस पर पड़ सकता है।
ऑफिस के कार्यभार की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ेगा। आप अपनी समझदारी और कार्यशीलता के चलते ऑफिस में दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन वर्तमान समय में तनाव के चलते जॉब छोड़ने का विचार बना सकते हैं, डिसीजन लेने से पहले ठंडे दिमाग से अवश्य सोचें।
घर से काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा।
स्टूडेंट्स आप में ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की।
सेहत को लेकर सजग रहें।
 
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में वृद्धि होगी।
जिनका इंटरव्यू है, वह इष्ट आराधना कर व उनके दर्शन करने के बाद ही घर से बाहर जाएं, तो आपके सफलता के चांसेज बन सकते है।
होलसेलर बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें, खासतौर पर यदि आप किसी को उधार देने या कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं।
बिजनेसमैन ने यदि कुछ कार्य अधूरे छोड़ा दिया था, तो उसे फिर से स्टार्ट करने का सही समय है।
लेखन शैली में सुधार लाने का प्रयास करें, इस काम के जरिए आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, अपने से बड़े लोगों का सम्मान करें।
वर्कस्पेस में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। मीडिया और ऑनलाइन गतिविधियों से आपको बिजनस संबंधी नई जानकारियां हासिल होंगी।
शुक्ल योग के बनने से नौकरी पेशा व्यक्तियों को स्थानांतरण संबंधी खुशखबरी मिल सकती है।
दाम्पत्य जीवन में हो रही गलतफहमियों दूर होगी परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा।
स्टूडेंट्स के लिए नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ने का दिन रहेगा।
सेहत ठीक रहेगी, फिर भी सात्विक आहार लेने पर जोर देना होगा।
 
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।
डे स्टार्टिंग ऑफिस के कार्य समय पर पूरा करने का प्रयास करना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी किसी हॉबी को प्रोफेशन बनाने की सोच रहे हैं वह लोग प्लानिंग करना स्टार्टिंग कर दें, भविष्य में शुभ फल प्राप्त होंगे।
नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें।
घर से काम की परिपाटी में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें।
स्टूडेंट्स टेशन फ्री रहते हुए अपने फील्ड में लगे रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ कम होने लगेगी।
बिजनेसमैन को कस्टमर की संख्या बढ़ाने के लिए उनकी जरूरतों और सुविधाओं पर ध्यान दें।
शुक्ल योग के बनने से बिजनस में अनुभवी इंसान की सलाह से रुकावटें दूर होंगी।
आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल करवाएगा।
इंश्योरेंस तथा कमीशन रिलेटेड पार्ट-टाइम जॉब में आपको विशेष सफलता मिलेगी।
खानपान पर विशेष ध्यान दें, अधिक तला-भुना खाने से बचें, नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें ताकि स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।
 
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन दुःखी व विचलित रहेगा।
वृश्चिक राशि के जातक ऊँ हं हनुमते नमः या ऊँ श्री रामदूताय नमः मंत्र की एक माला का जप करें।
स्टूडेंट्स एकाग्र होकर अपने गोल को प्राप्त करने में जूट जाएं। उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है।
बिजनेस रिलेटेड प्रॉब्लम को दूर करने में लोग मदद करेंगे, इसलिए सभी से तालमेल बनाए रखना फायदेमंद रहेगा।
व्यवसायिक काम मनोनुकूल तरीके से पूरे हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति भी पहले से और बेहतर होगी।
आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे।
कोई महत्त्वपूर्ण डील आपके हक में हो सकती है।
शुक्ल योग के बनने से बिजनेसमैन के प्रयास रंग लाएंगे और बिजनेस का अच्छे से एक्स्टेंड करने में सफल होंगे।
वर्कस्पेस पर दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो।
जीवनसाथी के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
सेहत अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगी। इस दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें। माना जाता है कि इस दिन लिए गए उधार को चुकाना कठिन हो जाता है।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने टारगेट को अचिव करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें, नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार रखें।
 
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दावपेचों को सिखे।          
डे स्टार्टिंग वर्किंग वुमन “ऊँ विष्णवे नमः“ या “ऊँ नमो नारायणाय“ जप से करें।
इस समय बिजनस या कोई भी ऑफिशियल यात्रा को स्थगित रखना ठीक रहेगा।
काबिलियत के दम पर आपको नई उपलब्धियां हासिल होंगी।
सरकारी नौकरी वाले लोग एक्स्ट्रा जिम्मेदारी की वजह से तनाव में रह सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन को एक बात का ध्यान रखना है कि गलतियां सदैव उन्नति में अवरोध का काम करती है, इसलिए काम में से गलतियों को ढूंढ कर उसे ठीक करें।
बिजनेसमैन को आस्तीन के सांप से सजग रहना चाहिए, किसी पर अति भरोसा करना तनाव दे सकता है।
बिजनेसमैन को कार्यों को पूरा करने में कुछ देर हो सकती है, जिस कारण कस्टमर से भी नोकझोंक होने की आशंका है।
माता की बात को बिलकुल न टाले उनकी बातों को प्राथमिकता दें।
किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों।
परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताने के लिए निकालना चाहेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने फिल्ड पर फोकस नहीं बना पाएंगे। अपनी सेहत का पूरा खयाल रखें।
मैरिड लाइफ में वाद-विवाद चल रहा है, तो कुछ समय के लिए संवादहीन बने रहने में ही फायदा है, बात करने से और बात बढ़ सकती है।
 
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से कर्तव्यों को पुरा करें।    
मकर राशि के जातकों को पश्चिम मुखी घर में रहना चाहिए। इस दिशा में बना घर आपको उन्नति, सफलता, सुख-शान्ति देगा ज्यादा जानकारी के लिए आप वास्तु जानकार से सलाह मशहवरा ले सकत है।
सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
पेरेंट्स र्स्पोट्स पर्सन के करियर को लेकर चिंतित हो सकते हैं, लेकिन आपको उन्हें मोटिवेट करते रहना होगा।
कार्यस्थल पर कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल रखने से व्यवसायिक काम होते जाएंगे और आपका प्रभुत्व बना रहेगा।
वर्कस्पेस पर आपको अपने काम के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी।
शुक्ल योग के बनने से होलसेलर बिजनेसमैन के बढ़िया डील होने की संभावना दिखाई दे रही है।
मल्टिनेशनल कंपनी से बिजनेस को जोड़ना लाभदायक साबित हो सकता है, इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
आत्मतविश्वास की कमी न होने दें, कोई भी डिसीजन लेने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें।
स्टूडेंट्स नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।
 
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के आदर्शो पर चले।
कुंभ राशि के जातक घर में सफेद रंग के पत्थर से बनी मूर्ति घर में रखने से आर्थिक स्थिति होने की संभावना प्रबल बनती है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को एंटरटेंटमेंट एंड अपने फील्ड के मध्य संतुलन बनाकर चलना चाहिए माइंड फ्रेश रखने के लिए एंटरटेंटमेंट जरूरी है तो वहीं फ्यूचर के लिए फील्ड भी।
किसी प्रोजेक्ट पर पैसा लगाने का प्लान है तो उसके संदर्भ में उचित सोच विचार अवश्य कर लें। व्यवसाय में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी।
मीडिया एंप्लॉयड पर्सन के लिए सकारात्मक अवसर मिलने की संभावना है, बस आपको अलर्ट रहना होगा जिससे अवसर हाथ से निकलने न पाएं।
बिजनेसमैन बड़े निवेश के चक्कर में छोटे निवेश करने से बचें, वर्तमान समय में लघु निवेश से अच्छी आमदनी हो सकती है।
शुक्ल योग के बनने से वर्कस्पेस पर अपने साथियों से पूरा सहयोग मिलेगा।
अपने भविष्य को लेकर आप ज्यादा सतर्क रहेंगे। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।
आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं।
स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए।
पैर के दर्द से राहत मिलेगी।
 
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।      
मीन राशि के जातको को अपने घर में मेहमानों का स्वागत करना बहुत पसंद होता है इस राशि के जातको को कमल गट्टे की माला मंदिर में दान करें, गोबर के उपलों का धुंआ घर में फैलाएं यह आपके घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है।
परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा।
वर्कप्लेस पर सीनियर एंड बॉस की आवाजाही बनी रहेगी, जिस कारण वर्कप्लेस पर हलचल भी बनी रहेगी।
एंप्लॉयड पर्सन बचे हुए कार्यों को लेकर ढिलाई करने की बजाय उन कार्यों का समाधान त्वरित ढूंढने का प्रयास करें।
शुक्ल योग के बनने से व्यवसायिक नजरिये से समय अच्छा चल रहा है।
बिजनेसमैन को काम के सिलसिले से दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है, पेकिंग के दौरान बिजनेस रिलेटेड डॉक्यूमेंट रखना कतई न भूलें।
इस समय भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्त रूप देने की भी कोशिश कामयाब रहेगी। लेकिन साथ ही ज्यादा कोशिश और मेहनत की भी स्थिति बनी रहेगी।
कोर्ट केस संबंधी मामलों में ज्यादा न उलझें।
स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट के लिए दिन सहयोग और समर्थन का रह सकता है।
स्टूडेंट्स अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे। आंखों में जलन की समस्या से परेशान रहेंगे।

Comments