AAJ KA RASHIFAL 31 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
31 जुलाई गुरुवार
सुरेश श्रीमाली पंचांग-
आज पूरे दिन सप्तमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 11ः15 के बाद तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।
बिज़नेस से रिलेटेड एक्टिविटी में अतिरिक्त कोशिशों की जरूरत रहेगी, जिससे मशीनरी, स्टाफ से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं हल होती जाएंगी।
साध्य योग का साथ मिलेगा जिससे मार्केट में लोगों से मेलजोल बढ़ेगा जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
टारगेट बेस्ड एंप्लॉयड पर्सन अपने टारगेट को इजीलि कंपलीट कर सकेंगे, इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा तो वहीं प्रोग्रेस के रास्ते भी खुलेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को बॉस की ओर से पसंदीदा कार्य सौंपे जा सकते है, जिनके आप काफी समय से प्रतिक्षा कर रहे थे साथ ही आप इनोवेटिव ढंग से आगे बढ़ेंगे जिससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को स्टडी में आ रही समस्या पर टिचर का साथ मिलने से समस्या दूर होगी जिससे उनका ध्यान स्टडी पर लेगगा।
सितारों की चाल आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी, बेवजह के भोजन से और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं। अपने स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा।
न्यूली मैरिड कपल को साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आप पिकनिक स्पॉट पर भी जा सकते हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए एक बात अच्छी रहेगी कि उनका पूरा ध्यान अपने फील्ड पर रहेगा जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन आप काम के बाद का समय अपनी कला और प्रतिभा को निखारने में खर्च करें, यानी कि जिन कार्यों में रुचि है उन्हें समय दें।
वर्कस्पेस पर आप अपने चारों ओर देखेंगे तो कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे।
किसी जमीन जायदाद से जुड़े मामले पर चर्चा हो सकती है।
ग्रह गोचर अनुकूल होने से बिजनेस में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा, बिजनेस में कि गई आपकी पुरानी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी।
बिजनेस कोई भी काम करने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करना तथा प्रारूप बनाना आपको निश्चित ही सफल करेगा।
शादीशुदा लोग अपने दाम्पत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे और जीवन साथी के करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन पक्ष में रहेगा फील्ड में जो चाहेंगे वो उन्हें मिलेगा।
योग-प्राणायाम से सेहत में सुधार आएगा, बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें, इसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
अतिथि आगमन की संभावना है, जिसके कारण प्लान को पॉस्टपोंड करना पड़ सकता है।
घर पर सभी लोगों के साथ मेलजोल बनाकर रखें, क्योंकि जरूरत के समय अपने ही काम आएंगे और उन्हीं लोगों का सहयोग मिलेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा।
प्रेमी प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे, दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा, परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा, परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे।
बात करें कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स की तो वह अपने फील्ड में सफल होने के लिए अपनी जी जान लगा देंगे।
व्यवसायिक जीवन में तालमेल ना बनने के कारण परिवार में हल्का-फुल्का मतभेद रह सकता है, जो दोपहर बाद सामान्य हो जाएगा, आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिससे व्यापार बढ़िया चलेगा।
बिजनेसमैन काम को लेकर स्वयं भी एक्टिव रहें, क्योंकि सिर्फ एंप्लॉयड पर्सन पर ही निर्भर रहने से बिजनेस नहीं चलेगा।
संतान अभिभावकों की उम्मीद पर खरी उतरेगी, जिसे देखकर घर पर सभी लोग खुश होंगे।
वर्कस्पेस पर आप में एनर्जी भरपूर रहेंगे लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे, जो आपको परेशान करेंगे, काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और बॉस से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन दूसरों की मदद करते रहें, क्योंकि दूसरों की लिए की गई मदद आपका भाग्य चमकाने में मदद करेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन नई ऊर्जा के साथ अपने फील्ड में आगे बढ़ते जाएंगे।
पेट में बढ़ती गैस आपके लिए तकलीफ का कारण हो सकती है।
नजदीकी संबंधों तथा मित्रों के साथ गेट टुगेदर होने से विशेष मुद्दों पर चर्चाएं भी होगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
बिज़नेस में आपके द्वारा बनाई गई प्लानिंग में कुछ न कुछ बदलाव करना पड़ सकता है, खर्चों की अधिकता रहेगी, परंतु साथ ही आय के साधन भी प्रशस्त होंगे इसलिए चिंता ना करें।
बिजनेसमैन यदि बिजनेस की ग्रोथ के लिए कर्ज लेना आवश्यक हो तभी लें बेमतलब लोन न लें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट मौज मस्ती में अपने टारगेट को न भूले वह आपके जीवन की नैया पार लगाएगा।
एंप्लॉयड पर्सन काम संबंधी गलती करने से बचें, क्योंकि इस बार गलती के लिए पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है।
नौकरीपेशा लोग काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे, अपनी प्लानिंग को तुरंत क्रियान्वित करें, ज्यादा सोच विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं।
मैरिड लाइफ में लाइफ पार्टनर कटु बातों से आपको दुखी करेगा और ससुराल के लोगों से भी मनमुटाव वाली बातचीत होगी।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ घूमने फिरने में व्यस्त रहकर अपना अमूल्य समय बर्बाद करेंगे।
आपकी सेहत में सुधार होता हुआ महसूस नहीं होगा और कुछ पुरानी समस्याओं से मुक्ति नहीं मिलेगी।
लाइफ पार्टनर का फैमिली में इन्वॉल्वमेंट कम देखने को मिलेगा, वह घर परिवार से ज्यादा दोस्ती यारी को अहमियत देते हुए नजर आएंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
बिज़नेस में मार्केटिंग क्षेत्र में आपका रुझान बढ़ने से आपकी सोच भी सकारात्मक और संतुलित होगी।
बिजनेसमैन अपने प्रॉडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए नए बाजारों में पहुंचाने का प्रयास करें, इसके लिए आप कोई सेल्समैन भी हायर कर सकते हैं, साथ ही पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में काफी काम पेंडिंग हो गया है, तो उसे निपटाने के लिए प्रमुखता के आधार पर सूची तैयार कर ले और फिर उसी के अनुसार कार्यों को पूरा करते जाएं।
नौकरी पेशा लोगों को उनके काम का कोई बड़ा पुरस्कार मिल सकता है, साथ ही वह किसी निजी काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
समय स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के पक्ष में होने से दिन उनके लिए बढ़िया निकलेगा, उनकी मनचाही इच्छा पूर्ण हो सकती है।
परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा, लेकिन गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करेंगे और इसके लिए किसी दोस्त से बात कर सकते हैं, आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को स्टडी के दौरान थोड़ी सावधानी बरतनी होगी कि कहीं वह आउट ऑफ कॉर्स तो नहीं पढ़ रहें।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
बिज़नेस में आप अपने लिए एक या दो लक्ष्य बनाकर पूरी तरह से उनके लिए डेडीकेशन बढ़ाने की कोशिश करें, धीरे-धीरे प्रगति होती हुई नजर आएगी।
अपेक्षा के अनुसार जीवन में बदलाव हो सकता है। किसी भी प्रकार की मेहनत से आप डरे नहीं।
बिजनेसमैन यदि अपनी कंपनी को दूसरी कंपनी के साथ मर्ज करने जा रहे है, तो एक बार अच्छे से विचार जरूर कर लें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट एक बात समझ लें कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है इसलिए उससे बचने की कोशिश न करें।
फैमिली के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं और यदि ऑफिस की तरफ से बाहर जाएं तो फैमिली के टच में रहें।
एंप्लॉयड पर्सन यदि न्यू जॉब चाहते तो है लेकिन जॉब नहीं मिल रही है, तो नहीं मिलने की स्थिति में धैर्य बनाए रखें तब तक प्रजेंट जॉब को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
साध्य योग के बनने से काम में आ रहे बदलाव की वजह से नए शहर में तबादला या नई जगह काम करने का प्रस्ताव मिल सकता है।
मैरिड लाइफ में कोई कही हुई बात लाइफ पार्टनर को गुस्सा दिला सकती है, पार्टनर को खुश रखने की कोशिश बढ़ाएं।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को अपने टीचर से भविष्य के लिए खुलकर चर्चा करनी चाहिए।
सेहत सामान्य रहेगी, सुबह के वक्त थकान महसूस हो सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मसम्मान व आत्म-चिंतन बढेगा।
शादीशुदा जातक अपने गृहस्थ जीवन में आ रही परेशानियों के लिए आपस में बातचीत कर सुलझाने में सफल होंगे, और जीवन साथी को खुश रखने के लिए उनके लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश करेंगे।
साध्य योग के बनने से बिजनेस में अपनी सूझबूझ और समझदारी से किसी समस्या का हल पाने में सफल रहेंगे।
उच्च अधिकारियों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए प्रगति दायक रहेगा, अपने काम में एकाग्र रहने से नई उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं।
एंप्लॉयड पर्सन काम सीखने के साथ ही अपने को टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट भी करें तब ही आप आगे बढ़ पाएंगे।
वर्कप्लेस पर साथियों को लेकर मन विचलित हो सकता है लेकिन दूसरों का काम देखने से ज्यादा अच्छा होगा कि आप अपने काम पर फोकस करें।
स्पोर्ट्स पर्सन का कॉन्फिडेंट वापस आ जाने से टै्रक पर अपना रिकॉड तोड़ने के प्रयास में लग जाएंगे। लेकिन आप ऑवर कॉन्फिडेंस से दुरिया बनाकर रखें तो आपके लिए और भी बेहतर रहेगा।
जोड़ों में दर्द से आप परेशान रहेंगे।
आप अपने मनोरंजन पर कम पैसा खर्च करें, जिन स्टूडेंट्स की हाल ही में परीक्षा है वह कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें।
लाइफ पार्टनर के साथ बढ़िया तालमेल बना कर चलना होगा व्यर्थ के विवाद करने से बचें क्योंकि टकराव की आशंका है।
आप अपने करियर पर फोकस करें और समय का मोल समझते हुए हर क्षण का उपयोग करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखें।
बिज़नेस में खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है, हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करना पड़े।
कॉम्पिटिटर आपका नुकसान करा सकते हैं उनसे अलर्ट रहें, बिजनेसमैन एक बात का ध्यान रखें कि संचित धन को धंधे में ही लगाना है ताकि पूंजी बढ़ने के साथ ही बिजजनेस भी बढ़े।
एंप्लॉयड पर्सन गलत तरीकों से धन कमाने का विचार बिल्कुल भी मन में न लाएं, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह अब छोड़ दें।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर बॉस के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना है, मेहनत करें और परिणाम देरी से मिलने पर अधीर न हों।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट नेगेटिविटी को दूर रखें, आपकी सोच ही आपके फ्यूचर को तय करती है।
अपने अंदर अहम की भावना ना आने दे, इसकी वजह से रिश्तो में खटास भी आ सकती है।
आप मौज मस्ती में अपना समय व्यर्थ ना करके अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दें।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स के लिए दिनमान कमजोर रहेगा।
आपकी सेहत में गिरावट आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है।
न्यू जनरेशन आप नशेबाजी से दूर रहें, उनकी गलत संगत विवाद करा सकती है मेहनत करते रहें।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
साध्य योग के बनने से सेहत बढ़िया रहेगी, भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को भाग्य का साथ मिलेगा उनकों जिनसे उम्मीद नहीं थी उनसे मदद मिल सकती है।
परिवार में बच्चों को अच्छी बातें बताएं ताकि वह समृद्ध विचारशील जीवन जीने के लिए प्रेरित हों।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करें और कोवर्कर को भी प्रेरित करें।
एंप्लॉयड पर्सन अगर आप ऑफिस में सीनियर है, तो जूनियर पर अधिक प्रोफेशनल रवैया अपनाने से बचें इसकी बजाय भरपूर मेहनत और योग्यता से अपना टारगेट हासिल करने में जूट जाएं, लेकिन अपनी कार्य क्षमता को साबित करने के लिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना पड़ सकता है।
धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे, शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
स्टूडेंट्स अपने फ्रेंड्स के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर एंजॉय करेंगे।
सेहत के मामले में पुराने दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए और सुरक्षित बाजारों का विकास करें ताकि बिक्री को बढ़ाया जा सके।
अधिकारी और बड़े लोगों से संपर्क बना कर रखना व्यवसाय के लिए फायदेमंद रहेगा, अपने काम में एकाग्र रहने से नई उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन मानसिक रूप से दबाव वाला हो सकता है लेकिन दोपहर बाद आपका आत्मबल मजबूत होता दिखाई देगा।
शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से बात करके उनके मन की जानने की कोशिश करेंगे, घर में पूजा पाठ और धार्मिक माहौल रहेगा।
जिन बिजनेसमैन ने हाल फिलहाल में ही न्यू बिजनेस स्टार्ट किया है, उन्हें इसकी समय सारणी का विशेष ध्यान रखना होगा साथ ही ध्यान रखना होगा कि व्यावसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें।
साध्य योग के बनने से गवर्नमेंट ऑफिस का टेंडर मिल सकता है, लेकिन बिजनेसमैन किसी डील को पाने के लिए अनुचित कार्य को करने से बचें, आपके पास जो भी है उसे ही बेहतर बनाने का प्रयास करें।
काम के सिलसिले में नौकरी पर किसी नए काम के मिलने से उत्साहित होंगे, ऑफिशियली ट्रैवलिंग के दौरान अचानक ही किसी घनिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात आपको प्रसन्नता देगी, किसी खास मुद्दे पर उनका विचार जानने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, बस अब आपको मेहनत जी तोड़ करनी है जिससे कर्म और भाग्य दोनों मिलकर आपके करियर को आगे बढ़ा सके।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स की पढ़ाई व करियर संबंधित समस्या का समाधान मिलने से तनावमुक्त महसूस करेंगे।
आपको सचेत रहना है और उन कार्यों से दूरी बनाकर रखनी है जिससे अपमान हो, विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए, सभी के साथ बैठकर बात करेंगे तो विवादित बातें खत्म होगी।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
बड़े बुजुर्गों के साथ तालमेल अच्छा रखें, दिन का कुछ समय उनके साथ व्यतीत जरूर करें।
पार्टनरशिप बिजनेसमैन को कुछ बातों को सुलझाने के लिए प्रयास करने की कोशिश करनी होगी, बातें जब पैसे और व्यवहार संबंधित हो तो विवादों से दूर ही रहना ठीक रहेगा, बिजनेसमैन मेहनत से ही बिजनेस में उन्नति पा सकते है।
व्यापार से संबंधित बातों में अपनी मनमर्जी बिल्कुल न चलाएं, अपने हर एक डिसीजन का रिजल्ट क्या होगा, इस बात को ठीक से परखने की आवश्यकता है, दोपहर बाद दिन अनुकूल रहेगा, धन की आवक होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी।
काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं, काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे, साथ ही बेरोजगारी दूर करने के प्रयास में आप सफल रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है क्योंकि आपका कोई पुराना टारगेट कंप्लीट होता हुआ नजर आ रहा है।
आपके मन में किसी के प्रति आकर्षण भाव आ सकता है, परिवार में पति-पत्नी के लिए दिन अच्छा रहेगा, शाम को दोनों लोग किसी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं।
बजट को ध्यान रखते हुए ही परचेजिंग करनी है, अन्यथा आगे के लिए आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स अपने-अपने फील्ड में संतुष्ट नजर आएंगे और सेहत भी बढ़िया रहेगी।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन को कोई बड़ी उपलब्धि हाथ लगते-लगते रहे जाएगी, जिसका मुख्य कारण उनकी सेहत और आलस्य रहेगा।
बिजनेसमैन अपनी कमियों को जानकर उस पर काम करें, कमियों को जानने के लिए कस्टमर से फीडबैक जरूर लें।
यदि पिता जी भी बिजनेस से जुड़े है, तो उनके कहे अनुसार चले अन्यथा आप दोनो के संबंध बिगड़ सकते हैं जिसका असर आपके बिजनेस पर दिखेगा।
संतान के जिद्दी और बिगड़ी संगत का दोषी लाइफ पार्टनर को ठहराने से बचना है, अन्यथा आप दोनों के बीच विवाद हो सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में आपके कार्य और आपसे जलने वाले पर्सन से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि वह आपके लिए कहीं न कहीं गड्ढा खोदने की कोशिश कर रहे हैं।
नौकरीपेशा लोग अच्छे काम के लिए लगे रहेंगे पर आपकी तारीफ नहीं होगी, कोई भी प्लानिंग बनाने से पहले उस पर गंभीरता से विचार अवश्य करें, अन्यथा कुछ गलतियां हो सकती हैं, नकारात्मक प्रवृत्ति लोगों की गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं।
लव रिलेशन में सिचुएशन बिगड़ने की संभावना है, इसलिए उससे पहले ही उस पर काबू करने का प्रयास करें।
बीते समय किए गए अनावश्यक खर्चों के चलते, आज जरूरी कामों में आर्थिक तंगी के कारण हाथ खड़े करने पड़ सकते हैं।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में खुशी महसूस नहीं होगी।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।

Comments
Post a Comment