AAJ KA RASHIFAL 30 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
30 जुलाई बुधवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन षष्ठी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11ः53 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के आराम पर पूर्ण विराम लग सकता है, आपको अर्जेंट मोड पर कुछ कार्य करने पड़ सकते हैं।
ऑफिस में आपको काम के सिलसिले में कुछ समस्या हो सकती है, काम पर ध्यान दें, कुल मिलाकर दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
अन्य गतिविधियों के साथ-साथ घर परिवार के प्रति भी अपना दायित्व निभाना जरूरी है, प्रेमी प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध गहरे होंगे, बुरी आदतों तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें।
बिजनेस में एक्सपर्ट सिस्टम आपको नई सौगात देगा, इस समय बिजनेस संबंधी नए ऑफर मिलेंगे, हालांकि बिजनेस एक्टिविटी में मेहनत ज्यादा हो सकती है।
सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी संबंधों में पारदर्शिता रखना जरूरी है, इनकम ठीक-ठाक रहेगी लेकिन आपको बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे।
स्टूडेंट्स धैर्य रखते हुए अपने-अपने फिल्ड में आगे बढ़ते जाएं।
बात करें सेहत की तो स्वस्थ रहने के लिए संयमित दिनचर्या जरूरी है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट मन में आ रहे विचारों को महत्व दे, अर्थात उसे अनुभवी व्यक्ति के साथ साझा करके उस पर कार्य करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार खानपान में बदलाव लाना आवश्यक होगा।
बिजनेस में चल रहे किसी कार्य को नए तरीके से स्टार्ट कर रहे है, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
एन्सेस्ट्रल बिजनेसमैन बिजनेस में चेंज करने से पहले बड़े बुजुर्गों से एक बार विचार विमर्श जरूर कर लेना चाहिए।
डे स्टार्टिंग स्टूडेंट्स एनर्जी से भरपूर रहेंगे, साथ ही आपका कॉन्फिडेंस चरम सीमा पर होगा, जिसके चलते स्टडी में मन लगेगा।
सेल्स मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन लाभ प्राप्त कर सकते हैं, नई प्लानिंग बनेगी, लेकिन आपको लेन-देन में सावधानी रखनी होगी।
वर्कस्पेस पर काम धीमी गति से आगे बढ़ने की वजह से आपके अंदर की चंचलता बढ़ सकती है, लेकिन प्रयत्नों में सार्थक बना रहेगा साथ ही कार्यप्रणाली में सुधार के संकेत भी आ सकते है।
मैरिड लाइफ में लाइफ पार्टनर से दिल की बात कहने का मौका मिलेगा, जिन बातों की वजह से आपको नाराजगी महसूस हो रही है, उनकी ओर ध्यान देने की कोशिश करें, ताकि बदलाव कर सके।
बात लव लाइफ की तो आप से उम्र में छोटे या युवा से लव प्रपोजल प्राप्त हो सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन का टै्रक पर किसी फ्रेंड्स से पुराना झगड़ा दोस्ती में कनवर्ट हो सकता है।
यदि आप घर के बड़े हैं तो छोटों के गलतियों को माफ कर उन्हें सही मार्ग पर लाने का प्रयास करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
बिजनस में किसी कार्य को टालने की प्रवृत्ति बनते कार्यों में रुकावट डाल सकती है, इसलिए कार्यों को तुरंत करने की कोशिश करें, इनकम बढ़ने के साथ-साथ एक्सपेंडिचर भी बढ़ेंगे, इसलिए अभी से बजट बना कर चले, बेवजह की चिंताओं और बढ़ते हुए एक्सपेंडिचर के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए।
होलसेरल बिजनेसमैन के लिए मार्केट में विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते है, अपॉजिट सिचुएशन देखकर बिलकुल भी परेशान न हो, सिचुएशन में जल्द परिवर्तन आने की संभावना बन रही है।
एंप्लॉयड पर्सन गोसिप से दूर रहते हुए वर्कप्लेस पर योग्यता का प्रदर्शन करें, जिससे आप बॉस की नजरों में आ सकते है।
ऑफिस में मनोवांछित काम पूरा करने में भी दिक्कत आएगी, कार्यां की अधिकता रहेगी, जो आपकी चिंता में बढ़ोतरी करेगी, आप आलस और मौज मस्ती में समय व्यर्थ करना नुकसान देगा।
मैरिड लाइफ में डिप्रेशन की सिचुएशन बनेगी लाइफ पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है।
स्टूडेंट्स को उनके फील्ड में विपरित परिणाम मिलेंगे जिससे वो तनाव में रहेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को आपको प्रैक्ट्सि के दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आप किसी बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
क्रोध एवं कटु वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, ऐसे में परिवार में तनाव होने की आशंका है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में विशेष सफलता मिलेगी दिन अच्छा गुजरेगा।
यदि चल रहे बिजनेस में कुछ और नया करने की सोच रहे है, लेकिन धन नहीं है तो आपको बिजनेस स्टार्टअप लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए, संभावना है कि आपका लोन क्लियर हो जाएगा।
बिजनेसमैन को बिजनेस में फैमिली मेंबर से आर्थिक सहयोग मिलेगा, जिससे उनके रुके हुए कार्यों में गति आएगी, साथ ही पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन को न्यू कंपनी से बेहतर पैकेंजेज के साथ जॉब का ऑफर मिल सकता है, ऑफर एक्सेप्ट करने से पहले पद प्रतिष्ठा जैसी चीजों के बारे में जरूर गौर करें।
ऑफिस के अत्यधिक कार्यभार की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है, अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने से आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
कोई शुभ समाचार मिलने से पारिवारिक वातावरण खुशनुमा और सकारात्मक बना रहेगा, आप अपने अंदर से खुश होंगे और आपके मन में प्रेम और रोमांस की भावना रहेगी, जिससे आपका दाम्पत्य जीवन भी खुशनुमा रहेगा।
घुटनों और जोड़ों के दर्द की पुरानी समस्या बढ़ सकती है। अपना उचित इलाज और व्यायाम पर भी ध्यान दें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ।
सेहत के मामले में कुछ समय व्यायाम योग आदि के लिए भी जरूर निकालें। मधुमेह और ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। लापरवाही ना बरतें।
स्टूडेंट्स को स्टडी में परिवार वालों का साथ मिलेगा जिससे स्टडी में आ रही मुश्किलें दूर होगी।
बिजनेस के साथ घरेलू कार्यों में भी संतान का सहयोग प्राप्त होगा, जहां मेहनत का बंटवारा होगा तो लाभ में वृद्धि होगी।
बिजनेस ऐरा में एक्सपेंशन संभव है लेकिन हियरिंग प्रोफेशनल स्टाफ की करे, साथ ही बिजनेसमैन को भविष्य से संबंधित बातों पर धीरे-धीरे विचार करना होगा, परिणामों की चिंता न करते हुए आप बिजनेस में सतर्कता बनाए रखें।
परिवार संग सामाजिक रूप से लोगों की मदद करने की योजना बनाते हुए नजर आएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के करियर में प्रोग्रेस होगी, मन लगाकर काम करें जो भी दिक्कतें आएगी उनका समाधान स्वयं ही निकालने में सक्षम होंगे।
वर्कस्पेस पर काम का बोझ न होने के बाद भी तनाव महसूस हो सकता है, जिन बातों में आपको प्रगति प्राप्त हो रही है, उनसे संबंधित आनंद लेना सीखें, अधिकतर जिम्मेदारियां पूरी हो सकती हैं, काम में बदलाव न होने से चिंता हो सकती है।
युवाओं को अपने करियर में गंभीरता बढ़ाने की आवश्यकता होगी।
शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन प्यार से भरा रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक-विकास होगा।
फैमिली मेंबर के मध्य गलतफहमी को दूर करने के लिए फैमिली मेंबर के साथ बैठक करें।
ऑफिस में कंपनी द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है और सीनियर की मदद से आप कोई प्रोजेक्ट भी पूरा कर लेंगे, आप अपने काम में व्यस्त रहते हुए कार्य में एंजॉय करेंगे, इससे आपकी छवि मजबूत होगी, आपके बॉस भी आपकी तारीफ करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को एक्टिव होकर कार्य तो करना ही है, साथ ही अपनी वाणी को मधुर बना कर रखना होगा।
स्टूडेंट्स की स्टडी या करियर से संबंधित किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा, तथा मेहनत के अनुकूल परिणाम भी सामने आएंगे।
शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, आप अपनी रेस्पोंसिबिलिटी को समझेंगे, रिश्ते को बढ़िया बनाने का प्रयास करेंगे।
स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत इलाज ले। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
अपने व्यवसाय के प्रमुख विरोधियों को अध्ययन करें और उनसे मुकाबला करने की रणनीति तैयार करें।
बिजनेस में कुछ दिक्कतें और परेशानियां रहेंगी, लेकिन आप उन समस्याओं का हल चुटकियों में निकाल लेंगे, आप व्यावसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को फैमिली मेंबर के साथ फ्यूचर के लिए प्लानिंग करें और उसके अनुसार चलें।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी सम्पर्क से काम में रुकावट आएगी।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा, आप स्वयं की अन्य से तुलना करें जिसमें स्वयं को उनसे काफी पीछे रखेंगे।
बिजनसमैन बिजनस में अपनी इनकम को बढ़ाने के नए-नए तरीके आजमाएंगे, कोशिशे करेंगे पर सक्सेस नहीं मिलेगी।
बिजनेसमैन तनाव की स्थिति में रहेगी किसी पर बहुत अधिक भरोसा करने से बचें नहीं तो नुकसान हो सकता है।
समय आपके पक्ष में नहीं रहेगा जिससे फैमिली मेंबर के साथ वक्त बिताना आपको अच्छा नहीं लगेगा, अनएक्सपेक्टेड एक्सपेंडिचर की वजह से घर का बजट बिगड़ भी सकता है, कटौती रखना जरूरी है।
वर्कप्लेस पर बॉस के साथ संवाद में सच्चे और ईमानदार बनकर रहें, उनके सामने झूठ कतई न बोलें बॉस आपसे नाराज हो सकते है आप अपने कार्य पर कंसंट्रेट करना स्टार्ट करें।
एंप्लॉयड पर्सन का किन्हीं कारणों से मन वर्कप्लेस पर उदास रह सकता है, किंतु हिम्मत न हारें क्योंकि आपको करियर के झंडे गाड़नें है।
युवा वर्ग अपने करियर को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को उनके फिल्ड में किसी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
सेहत के मामले में सतर्क रहें, बी.पी. की समस्यां आपके परेशानी खड़ी कर सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
स्टूडेंट्स के लिए दिन एंजॉय भरा रहेगा वो अपने फील्ड में सक्सेस होंगे।
बिजनेस में ग्रोथ लाने के लिए कामों में नयापन लाने की जरूरत है, बिजनेस में हो रहे प्रॉफिट को देखते हुए आप अपने सर्पोटिव स्टाफ के लिए एक पार्टी का आयोजन करें उनके साथ अच्छा ट्रीट करें, दिन अनुकूल रहेगा।
सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से टैक्स, लोन आदि जैसे मामलों में उलझने बढ़ पहले आप उन्हें कम्पलिट कर पाने में सफल होंगे।
अपने से छोटे लोगों को नैतिक मूल्यों की उपयोगिता समझाइए और उनके अनुसार चलने के लिए प्रेरित करें।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क को लेकर कोई नजदीकी यात्रा करनी पड़ सकती है, जोकि उनके लिए लाभदायक साबित होगी।
एंप्लॉयड पर्सन का उनकी टीम फुल सपोर्ट करेगी लेकिन डिसीजन तो आपको ही लेने हैं इसलिए सोच समझ कर कदम आगे बढ़ाएं।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को उनके फील्ड में बेहतर करने पर समाज या किसी संस्था के द्वारा कोई बड़ा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा सकता है।
शादीशुदा लोगों को अपनी संतान के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगेगा।
बात करें आपकी सेहत की तो आपकी सेहत में सुधार होगा।
परिवार में उदासी का माहौल न होने दें और उत्साह बनाए रखने की रेस्पोंसिबिलिटी आप ही के कंधे पर रहेगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति होगी।
फैमिली मेंबर के मध्य प्यार की भावना बढ़ाने के लिए एक साथ बैठकर भोजन करें, रात में सब निश्चित समय पर गपशप जरूर करें।
बिजनेसमैन को अपने कस्टमर की संख्या को बढ़ाने के बारे में चिंतन करना चाहिए, इसके लिए नई योजनाएं बनाकर लागू करनी होंगी।
कॉर्पोरेट बिजनस मीटिंग में नए लोगों के साथ जुड़े रहने की वजह से उत्साह बढ़ सकता है, लेकिन बिजनस में दिन मिले-जुले परिणामों वाला रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को अपनी जिम्मेदारी और काम को पूरा करने की कोशिश करें, अपने काम के साथ-साथ श्रेय और पैसों को भी उतना ही महत्व देना होगा, जितना आप अपनी जिम्मेदारियों को देते हैं, काम के सिलसिले में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और विरोधियों से सावधान रहें।
एंप्लॉयड पर्सन अपने अच्छे कार्यों की लिस्ट बना कर सीनियर को भी बताएं और हर काम को देखते भी रहें कि गलती न होने पाए।
पूर्व प्रेमी के व्यवहार की वजह से मन में नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है, वह दूर होने लगेगी।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन पिछली बातों की वजह से आपको पछतावा महसूस हो सकता है।
बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
आप अपने जीवन की उचित दिशा तय करने के लिए टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखें।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में समस्या आ सकती है।
बिजनस में पिछले कुछ समय से चले आ रहे उतार-चढ़ाव में ठहराव आएगा, इनकम स्थिर रहेगी लेकिन एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी होने से कुछ चिंता की लकीरें आपके माथे पर आ सकती हैं।
बिजनेसमैन अपने बिजनेस से रिलेटेड एक्सपर्ट के साथ संपर्क करके और उनके सुझावों पर ध्यान देकर बिजनेस को और बेहतर बनाएं।
आप अपनी पर्सनालिटी एंड प्रोफेशनली अप्रोच को डेवलप करने के बारे में विचार करें।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने काम की क्वालिटी को और बेहतर बनाने की जरूरत है ऑफिस की आंतरिक व्यवस्था में कुछ सुधार होंगे जो कि उचित रहेंगे।
सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में आनन्द आएगा आपकी जॉब में बदलाव संभव है, आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब ऑफर की जा सकती है।
पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा, आप कोशिश करेंगे कि सभी कामों को छोड़कर घर वालों के साथ वक्त बिताया जाए।
दाम्पत्य जीवन कुछ उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा, समय कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स के लिए दिन उन्नति दायक साबित होगा।
सेहत की बात करें तो दिन आपके लिए सामान्य रहेगा।
किसी खेल से जुड़ें क्योंकि खेलने से हमारे शरीर में हार्मोनल बैलेंस ठीक होता है और बीमारियों का सामना करने की क्षमता बढ़ती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
गवर्नमेंट की तरफ से आपको कोई अच्छा फायदा मिलते मिलते रह सकता है जिससे बिजनेस में लॉस होगा, स्वयं पर विश्वास रखें, कोई नाकामयाबी मिलने पर तनाव और घबराहट हावी ना होने दें, किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा।
बिजनेस में यदि पार्टनर है और उनसे अनबन है लेकिन वह कमाई करा सकते हैं तो उनसे संबंध बना कर चलने में ही भलाई है।
प्रेम प्रसंग में पार्टनर यदि नाराज है, तो उन्हें मनाने में देर बिलकुल भी न करें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट का मन अशांत रहेगा, गलत बातों में उलझे नजर आ सकते हैं।
युवा लोग अपने लक्ष्य के प्रति लापरवाही न बरतें।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन कुछ प्रतिकूल रहेगा, जॉब में आप की पकड़ ढीली होगी, आप बॉस को बुरी तरह निराश कर सकते हैं, आलस्य और लापरवाही में रहने से आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी होगी।
एंप्लॉयड पर्सन को सीनियर की ओर से मिले सुझावों पर गौर करना चाहिए और उसी अनुसार कार्य योजना बनाने पर फोकस करना चाहिए, अन्यथा समय आपके लिए परेशानिया खड़ी कर सकता है।
परिवार की जिम्मेदारियां नहीं समझेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने फील्ड में कुछ नया सोचेंगे लेकिन उसे कर नहीं पाएंगे।
संतान का स्वास्थ्य कुछ नरम हो सकता है, उसके साथ समय व्यतीत करें और उसकी सेहत का ध्यान भी रखें, आपकी सेहत में कमजोरी आएगी।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर के बहस हो सकती है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को काफी लंबे समय के बाद एंटरटेनमेंट का मौका मिलेगा।
घर परिवार में खुशियां रहेंगी, अच्छा भोजन करेंगे, दिनमान अच्छा रहेगा, आप जितना महत्व रिलेशनशिप और पार्टनर को देते हैं, उतना ही खुद को देना सीखें।
अपनी प्रॉब्लम को बेस्ट फ्रेंड्स के साथ शेयर करें, उनकी बातें हीलिंग का काम करेगी।
पार्टनरशिप बिजनेस में आपको सफलता मिलेगी, दिक्कत आने पर किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।
बिजनेस में दिन सामान्य फलदायक रहेगा, गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्ट रिलेटेड कुछ कार्य कर रहे हैं, तो उसकी स्टार्टिंग आप प्रातः 7.00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करना आपके उत्तम रहेगा अगर टेंडर भर रहे हैं, तो आप किसी सरकारी योजना से फायदा मिल सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में न्यू एनर्जी के साथ पुनः कार्य करें, भविष्य में सफलता की पूर्ण संभावना है।
सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से आपकी नौकरी अच्छे से चलेगी और आपकी चिंताओं को कम करेगी, आपका काम अच्छी सफलता अर्जित करेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन को शारीरिक और मानसिक थकान बार-बार क्यों महसूस हो रही है, इस बात की जांच-पड़ताल अवश्य करें।
आप कुछ चिंता मग्न व्यवहार करेंगे, जिसकी वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
सोसायटी में मान सम्मान बढ़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर घर के लिए कुछ जरूरी आइटम की परचेजिंग हो सकती है।
अगर आप किसी भी तरह का कमिटमेंट करते है, तो सोच-समझकर ही करें, फिर चाहें वह फ्रेंड हो या लव पार्टनर।

Comments
Post a Comment