AAJ KA RASHIFAL 11 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
11 जुलाई शुक्रवार, श्रावण मास प्रारंभ
पंचांग-
आज पुरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज पूरे दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 12ः09 के बाद मकर राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे।
मेष राशि के जातकों के राशि स्वामी मंगल हैं। इन्हें लाल, पीला, गुलाबी और केसरिया रंग का रुमाल अपने साथ रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड में कुछ अप्रिय घटनाओं से चिंतित रहेंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन फायदेमंद साबित होगी, लेकिन फिर भी सलाह मशवरे के बिना कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें।
बिजनेसमैन मार्केटिंग और पेमेंट कलेक्ट करने जैसी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें। साथ ही भविष्य को देखते हुए अपने कार्य प्रणाली में भी कुछ बदलाव लाने की जरूरत है।
पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं।
वाशि और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर सहकर्मियों का सहयोग कर उनके टारगेट अचीव करने में उनका सहयोग करेंगे। “दूसरों को सहयोग देकर ही हम उन्हें अपना सहयोगी बनाना है।”
एंप्लॉयड पर्सन के उच्च प्रदर्शन के जरिए बॉस के टॉप वर्कर में अपना नाम दर्ज करने में सफल रहेंगे।
पारिवारिक सदस्यों का आपस में कुछ समय व्यतीत करना संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी। वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत में सुधार होगा।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग पर पंचामृत, दही, दूध, लाल चंदन और पीले पुष्प चढ़ाएं एवं चंदन की माला से 108 बार ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें, धन-धान्य में वृद्धि होगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य आसानी से आगे बढ़ेंगे और आप कुछ सकारात्मक सुनेंगे। आपकी कामयाबी में वृद्धि होने से आपका झुकाव घमंड की तरफ हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन स्वयं की क्षमताओं पर भरोसा रखते हुए अपने फील्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करें।
बिजनेसमैन द्वारा बिजनेस के लिए की गई थोड़ी सी मेहनत रंग लाने वाली है, सकारात्मक फल मिलने की संभावना है।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए बिजनेस में समय अनुकूल रहेगा उनकी मन की इच्छाएं पूर्ण हो सकती है।
सिर्फ व्यवस्थित दिनचर्या और योजनाएं बनाने की जरूरत है। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन आने वाले कॉम्पिटिशन की तैयारी में लगे रहेंगे।
वित्तीय लाभ के संकेत हैं। आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं।
मैरिड लाइफ में लाइफ पार्टनर आपसे अपनी भावनाओं और प्यार का इजहार कर सकता है।
स्टूडेंट्स को भी प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में अपने प्रयासों के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग का गन्ने के रस में मिश्री मिलाकर अभिषेक कर, आक, धतूरा व गुलाब के पुष्प अर्पित करें एवं शिवाष्टक का पाठ करें इससे आर्थिक लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से मनमुटाव हो सकता है।
डे स्टार्टिंग समय पर तैयार हों और ऑफिस निकलने की तैयारी करें।
बिजनेसमैन को अपने क्षणिक क्रोध पर नियंत्रण करना होगा, क्योंकि अचानक आया गुस्सा बनता काम बिगाड़ सकता है।
बिजनेसमैन को शत्रुओं की गतिविधियों को लेकर अधिक सजगता बरतनी है, क्योंकि वह एक्टिव होकर आपके खिलाफ कोई षडयंत्र रच सकते हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन को फालतू की दोस्ती और लव अफेयर के चक्कर से दूर रहना होगा वरना आप अपने टारगेट से भटक सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस के जरूरी कामकाज भरोसेमंद व्यक्ति को ही सौंपे, क्योंकि गलतियों का जिम्मेदार आपको ही ठहराया जाएगा।
ऑफिस में सीनियर एंड बॉस आपके कार्य से नाखुश हो सकते हैं। सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे। आपके सारे करीबी दिल से आपके दोस्त नहीं है, सोच विचार के बाद ही भरोसा करें।
आपकी संतान कुछ गलत करके आपको दुखी कर सकती है।
स्टूडेंट्स का परिवार में सामंजस्य कम रहेगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी है।
प्रेम संबंध से जुड़े युवक और युवती विवाह जैसे निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचें, यह समय एक दूसरे को और बेहतर ढंग से समझने के लिए है।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग पर शहद और जल से अभिषेक कर फूल, भांग एवं अष्टगंध चढ़ाकर पार्वतीनाथाय नमः मंत्र का जाप करने से शांति और समृद्धि में वृद्धि होती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुती होगी।
कर्क राशि के जातकों को अपने इष्ट देव मंत्र-ऊँ हिरण्यगर्भाय अव्यक्त रुपिणे नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए, इससे उन्हें विशेष लाभ मिलता है।
आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनशील मामलों पर चर्चा न करें। आपको खर्च पर विराम लगाना होगा।
न्यू जनरेशन को करियर में उन्नति के नये मार्ग प्रशस्त होंगे, कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी।
आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे।
बिजनेसमैन मार्केट में अपने द्वारा दिए गए वचन का मान रखें। बार-बार खुद के निर्णय बदलने की वजह से लोग आपको गैर जिम्मेदार समझ रहे हैं, जो आपके लिए निराशा का कारण बन रहा है।
बिजनेस के बदलाव को लेकर विचार करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहें बदलाव के दौरान सहयोगियों की संख्या कम न हो।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है।
नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे। पदोन्नति होने के योग हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने भाग्य को चमकाने के प्रयास में लगे रहेंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग पर दूध, चावल और शुद्ध घी अर्पित कर पीले पुष्प अर्पित करते हुए प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं और शिवाष्टक का पाठ करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव हो सकता है ।
न किसी को उधार दें और न लें मान्यता है कि शुक्रवार के दिन किसी को कर्ज देने से मां लक्ष्मी नाराज होती है। इसलिए इस दिन भूलकर भी न तो किसी को पैसे उधार दें और न ही किसी से पैसे लें।
स्टूडेंट्स अपनी पुरानी असफलता को भुलाकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।
व्यवसाय में कुछ मंदी का दौर रहेगा। आय के साधन भी सामान्य ही रहेंगे। किसी भी व्यवसाय संबंधी फोन कॉल को नजरअंदाज न करें।
बिजनेसमैन को अगर किसी नए कार्य को शुरू करने की प्लानिंग है तो अभी उसे स्थगित करने में ही भलाई है।
ऑफिस की गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।
एंप्लॉयड पर्सन पर सीनियर एंड बॉस यदि नाराज होते हैं, तो बातों को नजरअंदाज न करते हुए गलतियों को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
आप अपने छोटे भाई के कारण आपको खुशी मिलेगी। आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा लेकिन दंपत्तियों के बीच तनाव की कुछ संभावना रहेगी।
जोड़ों के दर्द, गैस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ेगा।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल व मिश्री अर्पित करते हुए ऊँ चन्द्रमौलेश्वर नमः मंत्र का जाप करें फिर गुलाब के पुष्प व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ाएं और नित्य रुद्राष्टक का पाठ करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।
प्रॉपर्टी अथवा किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने के लिए प्लानिंग बना रहे हैं, तो समय अनुकूल रहेगा।
किसी निकट संबंधी से कोई खुशखबरी मिलने से परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा।
लोन जो बिजनेसमैन के लिए चिंता का विषय था, उन्हें अब कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है।
बिजनेस के लिए फायनेंसर ढूंढ रहे बिजनेसमैन को बड़े क्लाइंट मिलने की प्रबल संभावना है, इसलिए उम्मीद के साथ तलाश जारी रखें।
शेयर्स अथवा तेजी मंदी जैसी गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों को सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन शुभ है, ऑफिशियली वर्क सुचारू रूप से होते चले जाएंगे विरोधी भी परेशान हो जाएंगे।
वाशि और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर नई जिम्मेदारियां मिलने के साथ-साथ आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
आपके कामकाज से अधिकारी खुश हो सकते हैं। अविवाहितों के बेहतर रिश्ते प्राप्त हो सकते है। परिवार में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स बेकार की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें।
सेहत के मामले में भी समय अच्छा रहेगा।
श्रावण मास प्रारम्भ- मिश्री मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए ऊँ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ऊँ नमः मंत्र का जाप करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
डे स्टार्टिंग न्यूज या इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी लें अपने क्षेत्र से जुड़ी अपडेट रखें, जैसेः-मार्केट, टेक्नोलॉजी, पॉलिसी, कॉर्पोरेट न्यूज आदि।
बिजनेसमेन ने यदि कोई उधारी ले रखी है, तो इसे चुकाने की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए।
बिजनेस में आप अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप में इस्तेमाल करें। अपने ईगो और अति आत्म विश्वास जैसी कमियों पर काबू करने का प्रयास करें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट मेंटली एंड फिजीकली फीट नहीं होने से अपने-अपने फील्ड में पीछे रहेंगे।
इस समय ज्यादा मेलजोल न बढ़ाकर अपने काम से ही मतलब रखना उचित रहेगा। समय धैर्य और शांति रखने का है।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने जूनियर एंड कोवर्कर पर क्रोध करने से बचना है, संभावना है कि वह आपसे एक ही कार्य को बार-बार पूछ सकते हैं।
वर्कस्पेस पर आपको आपके कार्यों में असफलता मिलेगी जिसके परिणामस्वरूप आप दिन भर तनाव में रहेंगे।
संतान से जुड़ा मामला तनाव देगा। आपका खर्च कुछ अधिक रहेगा। शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी की दिल से कंपनी की कमी महसूस करेंगे।
स्टूडेंट्स के आलसी होने की संभावना है।
पैर पर बढ़ रही सूजन का कारण जानने की कोशिश करनी होगी।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग पर दही, गुलाब जल, केवड़ा, जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग मिलाकर अभिषेक कर शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम में होगी वृद्धि।
वृश्चिक राशि के जातकों को पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए ऊँ पद्माक्ष्यै नमः मंत्र का जपना चाहिए।
सेहत के मामले में जंक फूड से दूरी बनाकर रखें। व्यायाम और योग पर ध्यान देना जरूरी है।
बिजनेसमैन को कस्टमर की पसंद के अनुसार स्टॉक स्टोर करना चाहिए, इससे आपको मन मुताबिक मुनाफा होगा।
वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन के सडनली कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में सभी से प्यार का बर्ताव करना चाहिए, यह आपके व्यक्तित्व को और निखारने में मदद करेगा।
नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। काम की तारीफ होगी। सामंजस्यपूर्ण और खुशहाल दिन व्यतीत करेंगे।
पार्टनर के व्यक्तिगत जीवन में आ रहे बदलाव का असर आपके रिलेशनशिप पर नजर आएगा। बच्चों की सेहत में सुधार नजर आ सकता है। घर से काम में चीजें सुगमता से आगे बढ़ेंगी। लाइफ पार्टनर से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है।
न्यू जेनरेशन को एकांत में वक्त बिताना अच्छा लगेगा, दूसरों की बातें सुनने के बजाय आप अपने अंतर्मन की सुनेंगे।
स्टूडेंट्स की अपने फ्रेंड के साथ समझ ठीक रहेगी जिससे उनको स्टडी में परेशानियां नहीं आएगी।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग पर लाल पुष्प, गुलाल और जल से अभिषेक करते हुए ऊँ रुद्राय नमः मंत्र जाप करें साथ ही कनेर के पुष्प अर्पित करें व शिव चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाईनेशियली से स्ट्रोग रहेगे।
अपने व्यवसाय की प्लानिंग को हर किसी के साथ शेयर न करें। धोखा होने की आशंका बन रही है।
बिजनेसमैन आत्मबल को मजबूत रखते हुए नई योजनाओं पर कार्य करें, आत्मविश्वास के साथ कार्य करने पर काम के अपेक्षित परिणाम भी हासिल होंगे।
व्यवसाय में पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
न्यू जॉब जॉइन करने वाले एंप्लॉयड पर्सन को कामकाज के नए तरीके खोज कर कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने का प्रयास करना होगा।
वर्कस्पेस पर कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन और तनाव आपकी कार्य क्षमता में रुकावट डाल सकता है। कुछ समय कारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी व्यतीत करें।
पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से घर का माहौल उचित और अनुशासित बना रहेगा। हालांकि परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सकारात्मक रहेगा। दान देने पर धन खर्च होने की संभावना है।
आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। दोस्तों से मदद मिल सकती है।
न्यू जनरेशन का दिमाग तेजी से कार्य करेगा, जिसके चलते वह कठिन काम को भी अपनी चतुराई से आसानी से संपन्न कर सकेंगे।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग का भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें और रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें, इससे आपको अत्यंत लाभ होगा।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
मकर राशि के जातकों को रामभक्त हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए साथ ही खासकर शनिवार के दिन शनि महाराज से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए।
अपने जीवनसाथी के साथ विनम्रता से बात करने की जरूरत है।
वाशि और सुनफा योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में आपस में चल रही गलतफहमी किसी की मध्यस्थता से दूर होगी।
समय की सिचुएशन को देखते हुए बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, बिजनेस को लेकर अच्छे ऑफर व सहयोगी आपके साथ जुड़ सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर कोई उपलब्धि हासिल कर लेंगे। कुल मिलाकर दिन सुखद व्यतीत होगा।
ऑफिस में कामकाज में आ रही रुकावटें दिन दूर हो सकती है। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है।
स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट के लिए दिन शुभ रहने वाला है, अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने का कई जगह से अवसर मिल सकता है।
आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपको खानपान में सावधानी बरतनी चाहिए।
परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलें और छोटी-छोटी बातों पर उलझने के बजाय उसे इग्नोर करना सीखें।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने फील्ड पर अपना ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे जिससे उन्हें उनके फील्ड में सफलता मिलेगी।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवजी को धतूरा, भांग चढ़ाकर साथ में ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें उससे आपको मनोवांछित लाभ होगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से लीगल कॉम्प्लिकेशन हो सकता है सावधान रहें।
डे स्टार्टिंग परिवार से 5-10 मिनट बातचीत करना मानसिक संतुलन के लिए अच्छा होता है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क दबाव के चलते आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं, ऐसे में मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन करें।
एंप्लॉयड पर्सन को अहंकार करने से बचना होगा, क्योंकि सीनियर एंड जूनियर के साथ अहंकार की भाषा आपकी छवि को खराब कर सकती है।
आपके जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं रहेंगी क्योंकि आप अहंकारी व्यवहार से ग्रस्त हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन की ग्रह स्थितियां विपरीत होने से वाणी आक्रामक होगी जो किसी को आहत कर सकती है।
बीमार पड़ सकते हैं या खुद को घायल कर सकते हैं।
बिजनेसमैन को बिजनेस में पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहना होगा, नया सौदा सोच-समझकर करना होगा।
बिजनेसमैन व्यर्थ की मौज-मस्ती में समय व्यतीत करने से आपके कार्यों में रुकावट आ सकती हैं। अचानक आर्थिक हानि होने की संभावना है। आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें, क्योंकि यह समय मेहनत और परिश्रम करने का है।
प्रेम संबंध में चल रहे युवाओं को अपने पार्टनर को समय देना होगा, कम्युनिकेशन गैप के चलते पार्टनर आपसे नाराज हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए गंभीरता दिखाने की जरूरत है, लापरवाही के चलते रिजल्ट और करियर दोनों ही बिगड़ सकता है।
श्रावण मास प्रारम्भ- आप शिवलिंग पर जल, शहद, चमेली के फूल चढ़ाकर रुद्राष्टाकम का पाठ करने से आपको आशातीत लाभ होगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम में होगी वृद्धि।
मीन राशि के जातक जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा पाने हेतु ऊँ विष्णवे नमः मंत्र की एक माला का जप करें।
पार्टनरशिप बिजनेस में पार्टनर के भूतकाल की बातों का जिक्र होने से विवाद वाली परिस्थिति बन सकती है।
जो लोग घर से ही व्यापार करते हैं उनके लिए समय उपयुक्त है, इसके साथ ही उन्हें ऑनलाइन बिजनेस की प्लानिंग बनानी चाहिए।
काम से संबंधित अलग-अलग अवसर आपकी दुविधा बढ़ा सकते हैं। किसी एक अवसर का चुनाव करके उस पर टिके रहने की कोशिश करें।
वेतनभोगी लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
यात्रा में थोड़ी सतर्कता रखें।
अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। आपके जीवनसाथी पर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट अपनी-अपनी स्ट्रीम पर ध्यान देंगे जो उनके बेहतर भविष्य की द्वारा खोलेगी।
बदलते मौसम को देखते हुए आपका पेट खराब होने की संभावना है आपको खान-पान पर ध्यान देना होगा।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग पर हल्दी मिश्रित जल, केसर और पीले पुष्प से अभिषेक करे व बिल्वपत्र, कमल पुष्प या कमल गट्टा बीज अर्पण करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

Comments
Post a Comment