AAJ KA RASHIFAL 27 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
27 जुलाई रविवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 10ः42 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः23 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे वहीं चंद्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 12ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02ः00 से 03ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुकावट आ सकती है।
स्टूडेंट्स अपने टीचर से स्टडी में आ रही समस्याओं के लिए डिस्कस कर सकते है।
प्रतिद्वद्धि सक्रिय रहेंगे लेकिन उसका असर आपके बिजनेस पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि सितारों का साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
बिजनेस ठीक चलेगा और आपकी इनकम में वृद्धि होगी, लेकिन आप जोखिम भरे कानूनी डिसीजन सोच-समझकर ही ले।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में कोवर्कर के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करे, यही गुण आपकी कीर्ति में चार चाँद लगाएगा जॉब में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।
ऑफिस में वर्क को कम्पलीट करने के लिए टेंशन लेने के बजाय टेंशन फ्री होकर कार्य करें, आत्मनिरीक्षण के लिए एकांत उपयोगी होगा।
करियर निर्माण के क्षेत्र में उम्मीद की किरण जग रही है, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी।
वरियान योग के बनने से आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी।
धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी।
यदि घर को चलाने की जिम्मेदारी आप पर है तो आप उसे बहुत अच्छे से निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत में सुधार रहेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनेसमैन को बड़े कलाइंट के साथ विवाद करने से बचना चाहिए, खासकर जिनसे पुराने संबंध हो।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में अधिक समय देंगे उसके बावजूद भी उन्हें चाही गई सफलता नहीं मिलने से टेंशन होगी।
कोई यात्रा का प्रोग्राम बन रहा है, तो उसमें परेशानियां और खर्चों की अधिकता रह सकती हैं, आप अपने समान को संभाल कर रखें, इस समय कोई भी जोखिम अथवा खतरा उठाने का प्रयास न करें।
आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते है आप अपने कार्य पर कंसंट्रेट करना स्टार्ट करे।
जॉब में कुछ अनचाही गलतियां आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है।
फैमिली मेंबर के विवाह संबंधी कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं।
स्टूडेंट्स आलस्य त्याग कर स्टडी के साथ अपने फील्ड में जुट जाएं।
कमजोर हाजमा स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बन सकता है।
आपको कानूनी दांव पेंच से जितना हो सके दूर रहने की सलाह दी जाती है, फिर वह विवादित मामले दूसरे के ही क्यो न हो।
जिनका अफेयर चल रहा है, वह परिवार के निगाह में आ सकते हैं, इस तरह की स्थिति से बचने के लिए दिन की मीटिंग को स्थगित करें।
स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है इसलिए अनावश्यक क्रोध न आने दें और अकेले रहने के बजाय किसी न किसी के साथ समय व्यतीत करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की कम्पनी नजर रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को कोवर्कर से लेकर सीनियर की हेल्प एंड गाइडेंस मिलेगी जिससे आपके कार्य में कमी आएगी दिन सुकून से काम करते हुए गुजरेगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क को नए ढंग से करने का प्रयास करें, अर्थात् कार्यों में कुछ नयापन लाएं, जिससे कार्य के प्रति तल्लीनता बढ़े।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी कार्य को लेकर एंडवांस वर्क करना पड़ सकता है।
मार्केट में आपके बिजनेस करने के रवैया दूसरों को प्रेरित करेगा।
न्यू टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए बिजनेसमैन ने जो भी प्लानिंग बनाई है, उस पर कार्य करें निश्चित रूप से लाभ होगा।
अनुभवी लोगों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे, कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम बनेगा, तथा इस यात्रा में सुखद अनुभूति भी होगी।
आप अपने कॉम्पिटिटर को करारा जवाब देने में सक्षम रह सकते हैं।
परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। कुल मिलाकर दिन सुकून भरा व्यतीत होगा।
स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन परिश्रम में ढिलाई न बरतें।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में सफलता हासिल हो सकती है।
सिरदर्द की शिकायत रह सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करे।
स्टूडेंट्स गाइडेंस के लिए बुजुर्गों और टीचर का सहारा लेंगें और किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा।
बिजनेस स्पेश में क्रिएटिव एंड न्यू डेवलपमेंट, अर्निंग एंड लर्निंग को बढ़ाएगी, बिजनेस के लिए की गई व्यावसायिक यात्रा सफल होगी।
वरियान योग के बनने से बिजनेसमैन के लोन अप्रुवल से संबंधित हो रहे समस्यां दूर होगी।
एंप्लॉयड पर्सन की पार्ट टाइम जॉब के प्रति रुचि बढ़ेगी, जॉब में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में जहां एक ओर मान-सम्मान बढ़ेगा तो वहीं दूसरी और न्यू रेस्पोंसिबिलिटी भी उठानी पड़ सकती है।
मैरिड लाइफ में आ रही परेशानियां को आप अपनी बुद्धिमता से दूर करने में सफल होंगे।
पूरा दिन लाभ के इर्द-गिर्द ही रहेगा अब वह पैसा हो, स्वास्थ हो या फिर पारिवारिक जीवन किसी भी आयाम से जुड़ा हो सकता है।
आपको अपने नैतिक मूल्यों और सभ्यता का परिचय देना होगा, बड़ों के साथ वार्ता करते समय अच्छे शब्दों का प्रयोग करें और उन्हें पूरा मान सम्मान दें।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से एन्थुसिअसम में वृद्धि होगी।
वर्कस्पेस पर आप अपने विरोधियों से भी अपने कार्य करवाने की कला में महारत हासिल करेंगे। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन ने अगर होम लोन ले रखा था, वह उसे जल्द-जल्द से चुकाने के प्रयास करने चाहिए।
बिजनेसमैन बिजनेस टिप्स एंड वर्किंग सपोर्ट के साथ हर मुश्किल से पार पा लेंगे।
बिजनेस मे आ रही कानूनी अड़चने दूर होगी, साथ ही आप अपनी प्लानिंग और एक्टिविटि के बारे में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें जिससे बिजनस अच्छा चलेगा लाभ प्राप्त करेंगे।
घर और व्यवसाय दोनों जगह बहुत सोच समझकर फैसले लेंगे।
स्टूडेंट्स करियर बनाने के लिए स्टडी में जुटे रहेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है।
एनवायरमेंट को संरक्षित रखने की ओर अपना फर्ज निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा प्लांटिंग करें, इसके साथ ही औरों को भी प्लानिंग करने के लिए इंस्पायर करें।
बड़ा भाई भी पिता समान होता है, इसलिए उन्हें और उनकी बातों को मान सम्मान दें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उसे तत्काल करने का प्रयास करें।
फ्रेंड्स एंड रिलेटिव किसी के लिए भी मन में बदले की भावना रखने से बचें, जितना हो सके नाराजगी को दूर करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि होगी।
पार्टनरशिप बिजनेस में दिन विवाद वाला साबित हो सकता है, धैर्य बना कर रखें, ध्यान रखें कि आपकी कोई गोपनीय बात उजागर ना हो, वरना आपकी मेहनत व्यर्थ हो सकती है।
बिजनेसमैन को प्रजेंट टाइम को देखते हुए जोखिम भरे कार्यों व संपत्ति में निवेश करने से बचना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में क्रोध में आकर किसी से अहंकार की वाणी न बोलें, अन्यथा सीनियर-जूनियर एंड कोवर्कर के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं।
जॉब के लिहाज से दिन आपकी उमीदों पर खरा नहीं उतरेगा, उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
वर्कस्पेस पर आपसे सभी वरिष्ठ जनों की अपेक्षाएं अधिक रहेगी और संभवतया आप उनकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाएं।
घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा।
ग्रहण दोष के बनने से स्पोर्ट्स पर्सन अपने फील्ड में अपनी निपुणता सिद्ध नहीं कर पाने से परेशान रहेंगे।
बात करें हैल्थ की तो आपको पेट संबंधित समस्यां का सामना करना पड़ेगा।
आप यदि किसी नए संबंध में जुड़े हैं तो उन्हें समय दें, रिश्तो में कम्यूनिकेशन गेप होना अच्छी बात नहीं है।
जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं उनको सदस्यों के साथ कुछ मनमुटाव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें।
सेहत के मामले में आपको अपनी सेहत पर धन खर्च करना पड़ सकता है।
वर्कस्पेस पर शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके, विवादों से दूरी बनाए रखने में ही आपकी भलाई है।
एंप्लॉयड पर्सन मल्टीनेशनल कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे थे तो उन्हें गुड न्यूज प्राप्त हो सकती है।
एंटरप्रेन्योर एंड फिलैंथरोपिस्ट के लिए अब सक्सेस दूर नहीं जल्द ही सफलता की चाबी आपके हाथ होगी।
बिजनेस मीटिंग या किसी विशेष प्रयोजन को लेकर की गई मुलाकात अथवा यात्रा सार्थक साबित होगी, सभी कार्य मन की इच्छा अनुसार होंगे, साथ ही बिजनेस में अभी सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें, मेहनत निकट भविष्य में लाभदायक द्वार खुलेगी।
बिजनेसमैन को बिजनेस रिलेटेड डॉक्यूमेंट संभालकर रखना होगा, क्योंकि इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है।
पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। वस्तुएं संभालकर रखें। सामाजिक तथा पारिवारिक गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी।
स्टूडेंट्स नए और पुराने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
पेरेंट्स को किसी वस्तु विशेष की आवश्यकता हो तो उनको अवश्य ला कर दें, उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का जोश व नशा आप में रहेगा।
आपके सहज भाव और व्यवहार के चलते लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवादों को खत्म करने में मदद करेगा।
लाइफ पार्टनर को टाइम दें, घर में आनंद का माहौल बनेगा।
हायर एजूकेशन स्टूडेंट्स को स्टडी के साथ-साथ प्लेसमेंट की तलाश भी स्टार्ट कर देनी चाहिए, थोड़े इंतजार के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है।
वर्कस्पेस पर पुराने मतभेद को दूर करते हुए आप अपने कार्य को प्रगति की और ले जाएंगे।
अन एंप्लॉयड पर्सन का फर्स्ट इंटरव्यू है, उन्हें पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट एंड ऑफिशियली तौर तरीके से बात करने की थोड़ी प्रैक्ट्सि कर लेनी चाहिए, इससे आपका प्रभाव अच्छा पड़ेगा।
बिजनेस में न्यू मार्केटिंग टैक्स से बहुत सारे मैजिक मोमेंट आएगे।
ऑनलाइन बिजनेसमैन के दिन मध्यम फलदायक रहेगा, लेकिन मेहनत के बल पर आप दिन को लाभदायक बना देंगे।
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे, अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।
स्पोर्ट्स पर्सन आप कड़ी परीक्षा के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहेंगे, सफलता भी हासिल करेंगे।
सेहत को लेकर आप टेंशन फ्री रहेंगे।
वरियान योग के बनने से आपका कोई सपना साकार होने वाला है दिन आपके लिए कामयाबी वाला रहेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक नॉलेज बढेगा।
किसी लंबी अवधि की प्लानिंग में निवेश करने की प्रबल इच्छा पूर्ण हो सकती हैं।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन के लिए कुछ अप्स-डाउन की सिचुएशन के साथ हो सकती है, लेकिन धैर्य बनाए रखें डे एंड सिचुएशन नॉर्मल होगी।
बकाया वसूली के प्रयास के लिए की गई व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, धन लाभ के योग बन सकते है।
वर्कस्पेस पर कोई बड़ा काम करने का मन बन सकता है, प्रसन्नता में वृद्धि होगी साथ ही थकान महसूस होगी, लेकिन आपको सीनियर एंड एनिमी से उलझने से बचना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में सजगता काफी लाभ देगी, तो वहीं दूसरी और अगर आप अन्य जॉब सर्च कर रहे है, तो आपको गुड न्यूज मिल सकती है।
यह समय परिवार को समर्पित करने का है। दूर रह रहे संबंधियों से मोबाइल पर संवाद होगा।
किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
अध्ययनरत स्टूडेंट्स के लिए अत्यंत ही सुखद और तरक्की वाला समय है।
जोड़ों में दर्द से आराम मिलेगा।
संतान यदि छोटी है तो अभी से उसे हाइजेनिक होने की सीख दे, जैसे खाने से पहले और बाद में हाथ धोना, दो बार ब्रश करना आदि।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी नोक-झोंक हो सकती है।
सेहत के मामले में खुली हवा में समय बिताने की कोशिश करें, बढ़ रही उदासीनता दूर होने लगेगी।
बिजनेसमैन को प्रोडक्ट कंपलेन का मौका कस्टमर को देने से बचें, अन्यथा आपकी बिजनेस रेपुटेशन में डाउन फॉल आ सकता है।
फाइनेंस संबंधी मामले आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं, साथ ही बिजनेस में आपके किसी पुराने विवाद के फिर से उभरने के आसार लग रहे हैं।
ग्रहण दोष के बनने से नौकरीपेशा लोग सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में असमर्थ महसूस करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन अगर सेकंड जॉब जॉइन करने की प्लानिंग बना रहे है, तो वह करियर में चेंज लाने का डिसीजन सोच-समझकर लें।
परिवार के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को कल के लिए नहीं टालें अन्यथा आपके लिए भविष्य में कोई जटिल समस्या उत्पन्न हो सकती है।
आर्टिस्ट अगर अपने शॉ को ऑनलाइन करेंगे तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
आप रुमर को हवा देने से बचें, अन्यथा आप अकारण ही प्रॉब्लम को बुलावा दे सकते हैं।
घर के बच्चों को विवाद और मनमुटाव से दूर रखे, जो भी है उसे सिर्फ बड़ों तक सीमित रहने थे अन्यथा बच्चों के मन-मस्तिष्क पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दोपहर के बाद का समय आय के लिए अनुकूल रहेगा, समस्याओं का निदान होगा।
वर्कप्लेस पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ अट्रैक्ट होंगे।
संतान से आपको हौसला मिलेगा, परिवार के साथ भोजन करें और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं, मित्र व संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा।
ऑनलाइन बिजनेसमैन को कुछ न्यू प्लेटफॉर्म की सर्चिंग करनी होगी, एक ही प्लेटफार्म से
बिजनेस के लिए अगर आप किसी जमीन या ऑफिस लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।
अभी आप अपने बाहरी रूप को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स स्टडी में जरूरी टॉपिक्स के भुल जाने का अफसोस करेंगे।
स्वास्थ्य का पाया मजबूत रहेगा।
यात्रा के योग हैं, मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित यात्रा करने का मौका मिलेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
बिजनेसमैन की फ्रेंड्स के साथ भी कॉम्पिटिशन जैसी स्थिति बन सकती है, प्रतिस्पर्धा में अपने सिद्धांतों के साथ समझौता न करें।
आपकी समझदारी और बुद्धिमता से ऑनलाइन व्यवसाय में आपके हाथ लाभ लगेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को भाग्य का साथ मिलने से विशेष कार्य के प्रति की गई मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे।
वरियान योग के बनने से जॉब में मान-सम्मान मिलेगा। कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है तो उस पर उचित ध्यान दें। आप सहज तथा धैर्य पूर्वक तरीके से कार्य को संपन्न करके सफलता प्राप्त करेंगे।
लाइफ पार्टनर से तालमेल आपके लिए टॉनिक का काम करेगा।
स्टूडेंट्स की कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार होगा, बस जरूरत है सही स्मार्ट स्टडी की।
स्वास्थ्य को लेकर किए गए प्रयासों से आपको सेहत में सुधार महसूस होगा।
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह आपका जिद्दी स्वभाव काम के मामले में उन्नति दिलाने में मदद करेगा, अपनों की उम्मीद पर खरा उतरने से बड़ों का आशीर्वाद और अन्य लोगों से स्नेह मिलेगा।
यदि किसी कारण से आपको बाहर जाना पड़ता है, तो पेकिंग करते समय जरूरतमंद सामान रखना न भूलें।

Comments
Post a Comment