AAJ KA RASHIFAL 17 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 जुलाई गुरुवार
सुरेश श्रीमाली पंचांग-
आज शाम 07ः10 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, अतिगंड योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज एक समय है। शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा। सुबह 08ः08 तक मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
डे स्टार्टिंग जल्दी उठने से पढ़ाई का समय बढ़ता है और मानसिक स्पष्टता मिलती है।
बिजनेसमैन के लिए दिन बहुत संतोषजनक नहीं दिख रहा है, सोचे गए मुनाफे प्राप्त करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
व्यवसाय संबंधी राजकीय मामलों में किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना जरूरी है, इस समय निर्धारित यात्राओं को टालना ही उचित है।
पार्टनर को लेकर यदि कोई बात परेशान कर रही है, तो इसे पूछने में संकोच न करें, बात मन में रखने से शंका का बीज और पनप सकता है।
स्टूडेंट्स किसी बात को लेकर उग्र स्वभाव वाले और चिड़चिड़े रहेंगे, इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें।
विष दोष के बनने से नौकरी पेशा लोगों को अपना टारगेट हासिल करने में दिक्कत रहेगी, लेकिन उच्चाधिकारियों का सहयोग भी मिलेगा। किसी टेंशन को लेकर आपका काम में मन नहीं लगेगा।
वर्कस्पेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। मानसिक तनाव रहेगा।
नियमित सुख में गिरावट आने से वैवाहिक जीवन सामान्य में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के फील्ड में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते वो अपने-अपने फील्ड पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत में गिरावट दिखाई दे रही है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
दिनचर्या कितनी ही व्यस्त क्यों न हो, परंतु आपको इष्टदेव की आराधना से दिन की शुरुआत करनी है।
सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
आपको बड़े से लेकर छोटों तक सभी के साथ प्रेम और स्नेह का भाव रखना होगा, किसी के साथ भी मिसबिहेव करने से बचे।
व्यापारिक गतिविधियां अभी यथावत ही रहेंगी, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए धैर्य और संयम रखना ही उचित है।
अभी कोई भी कारोबारी योजना लंबित हो सकती है। सरकारी सेवारत लोग अपना टारगेट पूरा करने में समर्थ रहेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन औसत रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के हाथों में कार्य परीक्षण की जिम्मेदारी है, वह अपना काम बड़ी बारीकी के साथ करते हुए नजर आएंगे।
वर्कस्पेस पर काम में मन लगेगा। आपके लंबित कार्य पूरे होंगे। दोपहर बाद नौकरी में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
आपके और आपके भाई-बहनों के बीच रिश्ते बेहतर में लगे रहेंगे। जो आपके कुछ नया सीखाएंगे।
अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे।
अभिभावक संतान की शिक्षा में उनकी मदद करें, अपनी ओर से उनकी समस्याओं का निदान ढूंढने का प्रयास करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में कुछ परिवर्तन से लाभ होगा।
व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। अभी ज्यादा इनकम की उम्मीद नहीं है, लेकिन फिर भी रोजमर्रा की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
बिजनेसमैन असमंजस की स्थिति में आ सकते हैं ऐसे में बेहतर होगा, कि आप किसी एक्सपर्ट एडवाइस पर ही काम करें।
जॉब में कार्यभार की अधिकता की वजह से अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे।
वर्कस्पेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी।
टेक्नोलॉजी रिलेटेड सेमिनार में यदि शामिल होने का अवसर मिलता है, तो आपको ऐसी अपॉर्च्यूनिटी को हाथ से जाने नहीं देना है।
घर परिवार को समय देंगे। संतान से सुख मिलेगा। दिन अच्छा रहेगा। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा।
अपॉजिट जेंडर का आपके प्रति अट्रेक्शन बढ़ सकता है।
स्टूडेंट्स स्टडी पर कंसंट्रेट करने में सफल होंगे।
बात करें सेहत की तो आपकी सेहत ठीक रहेगी।
किसी भी पारंपरिक संस्कार की उपेक्षा करने से बचें, ऐसा करना आप की छवि को धूमिल कर सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पहचान बढेगी।
कर्क राशि के जातक अपने पास सीप और कौड़ियां रखें यह उनके लिए लाभकारी रहेगा।
बिजनेसमैन को एंप्लॉयड पर्सन के साथ थोड़ा सौम्य रहने की सलाह दी जाती है, उनके साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करें।
वर्तमान वातावरण की वजह से कार्य प्रणाली में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। वित्तीय लाभ के संकेत हैं। आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं। आपका खर्च कम रहेगा।
आपको खुद पर थोड़ा भरोसा रखना होगा, स्थिति को देखते हुए आपको दूसरों के कहने पर नहीं बल्कि अपने विवेक के आधार पर डिसीजन लेने होंगे।
वरिष्ठ लोगों से पारिवारिक संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन पर वर्कलोड ज्यादा रहेगा, तो वहीं उन्हें काम के साथ कॉम्पिटिटर के कार्य पर भी नजर रखनी होगी, क्योंकि वह आपके बने बनाए काम को खराब कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन का स्थान परिवर्तन हो सकता है, इस परिवर्तन को लेकर सकारात्मक सोच रखें।
स्टूडेंट्स को कामयाबी पाने के लिए छोटे बदलावों पर अमल करना होगा जिससे उनकी कामयाबी में वृद्धि होगी।
सेहत के मामले में पेट संबंधित कुछ समस्याओं से सामना करना पड़ेगा।
जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, उन्हें आपस में तालमेल बनाकर चलना चाहिए, मुश्किल दौर में अपने ही अपनों से काम आते हैं।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी अनबन हो सकती है।
डे स्टार्टिंग ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें।
विष दोष के बनने से कोई भी व्यवसायिक निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है।
व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय घर के सदस्यों की भी सलाह अवश्य लें, निश्चित ही आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा।
आपको अपने करियर को लेकर कुछ चिंता रह सकती है। आपको अपनी नकारात्मकता पर नियंत्रण करना होगा।
जॉब के लिए प्रयासरत अन एंप्लॉयड पर्सन को जॉब सर्चिंग में समस्या आ रही है, तो इसको लेकर वह मूड ऑफ न करें।
एंप्लॉयड पर्सन पर ऑफिशियली वर्क का लोड अधिक होगा जिस कारण आपको ऑवर टाइम भी काम करना पड़ सकता है।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए दिन अड़चनों भरा रहेगा, कुछ न कुछ भुलने से आप परेशान रहेंगे।
आपकी संतान कुछ गलत करके आपको दुखी कर सकती है। घर में सामंजस्य कम रहेगा।
बात करें सेहत की तो आपको एसिडिटी होने की संभावना है।
छोटे-छोटे खर्चों पर लगाम लगानी होगी, क्योंकि खर्चों का लगातार बढ़ता दबाव आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन के फील्ड पर सीनियर एंड जूनियर के साथ किसी प्रकार के मतभेद हो सकते है जिसका असर उनकी प्रैक्ट्सि पर पड़ेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, आय और व्यय में समानता रहेगी, मार्केटिंग रिलेटेड बिजनेस धीमी गति से चलेंगे।
पार्टनरशिप बिजनेस में लेनदेन जितना साफ सुथरा रखेंगे, पार्टनरशिप की उम्र उतनी ही लंबी होगी।
करियर बनाने के लिए समय अनुकूल चल रहा है, बस जरूरत है तो युवा वर्ग को मेहनत करने की।
सरकारी नौकरी में अपने काम के प्रति लापरवाही न बरतें, किसी के द्वारा आप के खिलाफ कोई कंप्लेंट हो सकती है।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे, पदोन्नति होने के योग हैं।
स्टूडेंट्स को स्टडी पर फोकस करना होगा क्योंकि इधर-उधर की बातें ध्यान को भटका सकती है।
धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे। आप अपने भाई-बहनों के साथ सामंजस्यपूर्ण समय बिताएंगे। संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा। आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा उन्हें किसी संस्था के द्वारा स्पॉन्सर किया जा सकता है।
सेहत में सुधार आपके चेहरे मुस्कान लाएगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
गुरुवार के दिन घर के बुजुर्गों और शिक्षकों का अपमान नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से गुरु दोष लग सकता है।
आपको बेस्ट फ्रेंड का साथ मिलेगा, जिनके साथ आप अपने कई सीक्रेट शेयर करेंगे।
व्यावसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी दोपहर बाद कोई डिसीजन लेने में दुविधा हो सकती है, बेहतर होगा कि किसी अनुभवी सदस्य की सलाह अवश्य लें।
बिजनस में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी।
स्टूडेंट्स जिस सब्जेक्ट में वीक हैं, उनको ठीक करने के लिए अधिक मेहनत और कोचिंग की मदद लेनी चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में मैनेजमेंट के साथ काम करना होगा, जिससे काम समय पर पूरा हो सके।
एंप्लॉयड पर्सन कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें तो बेहतर है, क्योंकि सामने वाला अच्छे कार्यों का श्रेय खुद ले सकता है।
संतान के प्रति चिंता बढ़ेगी। तनाव के बीच कोई अच्छी खबर मिलने से मन को सुख मिलेगा। परिजनों के साथ मनोविनोद से आनंद प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में आपको भावनात्मक सहायता का विस्तार करना चाहिए। प्रेम संबंध में जोश और उत्साह बढ़ेगा।
प्रैक्ट्सि के दौरान स्पोर्ट्स पर्सन टै्रक पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।
स्वास्थ्य के सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
अतिगंड, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से अपनी कार्यप्रणाली में किए गए बदलाव के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
मीडिया और ऑनलाइन कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें। इससे व्यवसाय को गति देने में सहायता मिलेगी।
आपका मन विलासिता की ओर आकर्षित होगा, जो उनकी मेहनत पर ब्रेक भी लगा सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन अपनी कमजोरियों को शत्रु पक्ष को एहसास न होने दे, अन्यथा वह आपकी कमजोरियों का लाभ उठा सकते हैं।
ऑफिस में अधिकारियों से मतभेद होने की संभावना है। कार्य पर एकाग्रता नहीं रख पाएंगे।
रिश्तों के मामले में आपको संभलकर रहना होगा। मानसिक और शारीरिक रूप से आप परेशान हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट अपने-अपने फिल्ड में बेटर करने के प्रयास में जुटे रहेंगे।
आप दिन भर चुस्त बने रहेंगे जिससे आपके महत्वपूर्ण काम में देरी होने की कोई संभावना नहीं रहेगी।
घर के बड़ों का सानिध्य मिलेगा, बड़ों के सानिध्य में रहने से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
डे स्टार्टिंग ब्रह्म मुहूर्त में उठना मानसिक स्पष्टता और आत्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है।
पार्टनरशिप बिजनेस से रिलेटेड कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें। इस समय धैर्य और संयम रखने की जरूरत है।
बिजनेसमैन को बिजनेस मे सुरक्षा संबंधी इंतजाम बढ़ा देने चाहिए, क्योंकि इस समय चोरी होने की आशंका है।
ऑफिस में नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। अपने काम पर ही ध्यान दें। प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है।
विषदोष के बनने से एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में काम करते समय होने वाली गलतियों पर भी निगाह रखनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है आपकी गलतियों का खामियाजा सबको भुगतना पड़े।
सरकारी कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं।
आपका खर्च कुछ अधिक रहेगा।
शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी की दिल से कंपनी की कमी महसूस करेंगे।
स्टूडेंट्स किसी और की सफलता को देखकर डिप्रेशन में रहेंगे। शारीरिक तनाव के साथ-साथ भावनात्मक तनाव भी रहेगा।
बात करें सेहत की तो हेल्थ में गिरावट के चलते आप स्वयं को बार-बार पराजित मानेंगे साथ-साथ बीमार भी महसूस करेंगे।
आपको क्रोध रूपी राक्षस को खत्म करके, मन को शांत रखना चाहिए. शांत चित्त के साथ विचार करने पर समस्याओं के हल निकलेंगे।
लाइफ पार्टनर की अधिकार पूर्ण बातों को आप दबाव समझकर उनसे झगड़ा कर सकते हैं।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद मिलेगी।
व्यावसायिक व्यवस्था में सुधार करने में आप सफलता हासिल करेंगे। साथ ही कुछ कानूनी अथवा निवेश संबंधी जटिलताओं को सुलझाने के प्रयास में आप सफल होंगे। लेकिन कुछ ऑनलाइन कार्य करने की वजह से कुछ दिक्कतें भी आएंगी।
बिजनेसमैन को सभी तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आसानी होगी वहीं बैंक से अटका हुआ काम सुलझ सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिशियली वर्क करने में बहुत ज्यादा मन नहीं लगेगा इसलिए तेजी के साथ काम करने पर ध्यान देना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने कार्य में तेजी रखनी होगी साथ ही गलतियों पर भी पैनी निगाह रखनी है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स की किसी जटिल समस्या के समाधान में पिता का सहयोग उपयोगी साबित होगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट कुछ अप्रिय घटनाओं से चिंतित हो सकते हैं।
आपके और आपके लाइफ पार्टनर के बीच एक नई सुखद सन्धि हो सकती है। जीवन में कोई बड़ी समस्या खड़ी नहीं होगी क्योंकि भाग्य आपके पक्ष में होगा।
आप पेरेंट्स की बातों का उल्लंघन न करें, उनका मान सम्मान करें, उन्हें खुश रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
आपको नए दौर के साथ-साथ अपने धर्म के प्रति भी सजग रहना चाहिए पूजा पाठ करें, इससे मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।
बिजनस में आपको अपने स्टाफ की जरूरतों को ध्यान में रखना होगा तब ही आप अपने बिजनस की ग्रॉथ को बढ़ा पाएंगे।
बिजनेसमैन किसी भी तरह की उधारी से बचें फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी हो, यह आपके आर्थिक बजट को गड़बड़ कर सकते है।
स्पोर्ट्स पर्सन अन्य कॉम्पिटिटर को देखकर उनकी टेक्नीक को कॉपी करने में लगे रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में मदद के लिए कोवर्कर पर निर्भर न रहें तो बेहतर है, क्योंकि वह अच्छे कार्यों का श्रेय खुद ले सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन काम की अधिकता देखकर तनाव लेने के बजाय, काम करने में फोकस रखें, काम पूरा करने के लिए यदि ओवरटाइम भी करना पड़े तो पीछे न हटे।
जिस कार्य को आप बहुत सहज और सरल समझ रहे थे, उसमें कुछ मुश्किलें आएंगी। डाक्यूमेंट्स संभाल कर रखें। आपके कामकाज से अधिकारी खुश हो सकते हैं। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।
इस दिन आपकी कुछ परेशानियां खत्म हो सकती है। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। जो लोग सिंगल हैं उन्हें अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स फोन पर बात उतनी ही करें जितनी आपके काम की आपको समय की अहमियत को समझना होगा।
सेहत के मामले में भी समय अच्छा रहेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व दुखी रहेगा।
घर या कार्यस्थल पर कोई गरीब दिखे तो आगे बढ़कर उसकी मदद करे, अपने साथ अन्य लोगों को भी मदद के लिए प्रेरित करें।
व्यवसाय में किए गए कुछ परिवर्तन व्यवसाय में गति लाएंगे। प्रतिष्ठित लोगों के साथ संबंधों को खराब न करें तो आपके लिए और बिजनेस के लिए दिन बेहतर रहेगा।
मार्केट में पकड़ मजबूत बनाने के लिए, बिजनेसमैन को कुछ निवेश संबंधी योजनाओं पर काम करना चाहिए लेकिन उसके बारे रिसर्च करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं।आपका मन हर्षित रहने वाला है, वहीं दूसरी ओर सकारात्मक विचारों से ओत-पोत रहेंगे।
स्टूडेंट्स लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संकल्पित रहेंगे, उनका कठिन परिश्रम उन्हें सफलता दिलाने में पूरी मदद करेगा।
एंप्लॉयड पर्सन किसी कंपनी में लम्बे समय से कार्यरत है, उन लोगों को उच्च पद से सम्मानित किया जा सकता है।
सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है। दूसरों के मामले में ध्यान न देकर अपने काम से ही मतलब रखें।
वर्कस्पेस पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप ऑफिस की गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।
अपने छोटे भाई के कारण आपको खुशी मिलेगी। आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा लेकिन दम्पत्तियों के बीच तनाव की कुछ संभावना रहेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन कोई अच्छी खबर ला सकता है।
घुटनों के दर्द से राहत मिलेगी।

Comments
Post a Comment