AAJ KA RASHIFAL 16 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
16 जुलाई बुधवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 09ः02 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलों में समस्या आएगी।
बुधवार के दिन बहन, मौसी, बुआ और किसी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए।
हार्ड वर्क के बिना सक्सेस मिलना संभव नहीं है, इसलिए बिजनेसमेन हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करें जल्दी ही सक्सेस मिलेगी।
व्यवसाय अत्यधिक प्रतिस्पर्धा की वजह से आपको व्यवस्थित तथा बेहतर तरीके से काम करना होगा साथ ही व्यापारिक कार्यों में गुणवत्ता पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है, इस समय ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में रहें।
विष दोष के बनने से एंप्लायॅड पर्सन के कार्यों से सीनियर खुश नहीं रहेंगे जिससे उन्हें उनके कोप का भाजन होना पड़ेगा।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर पॉलिटिकल बातों से दूरियां बनाकर रखें समय आपके अनुकूल न होने के कारण आप फालतू ही किसी समस्या में फंस सकते है।
पारिवारिक समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है। आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं।
लाइफ पार्टनर के साथ टकराव की सिचुएशन बन सकती है जिसे उनके मध्य का तालमेल घटेगा।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को अपनी सही स्थिति का आकलन करना चाहिए ताकि वो जिस जगह कमजोर है वहां वे ज्यादा ध्यान दें।
आंखों में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
आप सोच सकारात्मक रखें, तभी आपको राह आसान लगेगी अन्यथा हर एक डगर आपको कठिन ही लगेगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन के लिए कुछ चुनौती पूर्ण हो सकती है, यदि आप धैर्य रखेंगे तो शाम तक अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।
मांसपेशियों में खिंचाव से दर्द और तनाव हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन न्यू जॉब के लिए यदि कोई कोर्स एंड डिप्लोमा आदि करना चाहते हैं, उनके लिए समय बेहद उत्तम चल रहा है।
ऑफिस में कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है जिससे वो कुछ हद तक राहत महसूस करेंगे।
फैमिली में पेरेंट्स की आशा और विश्वास से आत्मविश्वास बढ़ेगा। संयम से काम लेना होगा। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स स्टडी में बीजी रहेंगे।
आप पैसा कमाने के लिए जो भी प्रयास कर रहे थे, खासतौर जो लोग सोशल मीडिया से जुड़कर पैसा कमाते है वह लाभ कमा सकेंगे।
मैरिड लाइफ में मिठास बनाए रखने की कोशिश करें और इसके लिए छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना ही ठीक होगा।
व्यवसाय में संभावनाओं के नए रास्ते खुलेंगे। बहुत व्यस्तता रहेगी। इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई भरोसेमंद कर्मचारी ही आपके साथ धोखा कर सकता है। बेहतर होगा कि सभी गतिविधियां अपनी उपस्थिति में ही करवाएं।
बिजनेस में तरक्की के लिए की गई मेहनत रंग लाएगी कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के पदचिनों पर चले।
स्टूडेंट्स निंदा को दरकिनार करते हुए अपने टारगेट को अचीव करने के लिए काफी व्यस्त रहेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन के वर्कप्लेस पर भाईचारा बना रहेगा, आपके विचारों को लोगों का समर्थन मिलेगा।
ऑफिस में आपको किसी कार्य में सीनियर एंड बॉस की मदद मिल सकती है, साथ ही उनके द्वारा आपके कार्य की तारीफ भी की जाएगी।
जिनका इंटरव्यू है, वह उसे क्रेक करने में सफल होंगे और अपने नाम का एक पद संस्थान में रिवर्स करेंगे।
बिजनेस पार्टनर का बिजनेस में सपोर्ट न मिलने की आशंका है, कार्यों की पूर्ति के लिए बाहरी व्यक्ति का सहारा लेना पड़ सकता है।
शोभन योग के बनने से बिजनेस संबंधी महत्वपूर्ण समाचार मिलेगा। धन प्राप्ति की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। कोई लोन या ऋण के लिए प्रयासरत हैं तो सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है।
युवाओं को करियर संबंधित अच्छे मौके मिल सकते हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट लाइफ के हर पहलू में भाग्यशाली रहेंगे।
लाइफ पार्टनर के द्वारा दी गई एडवाइस के आधार पर आप लाभ कमा सकते हैं।
अपने बढ़ते वजन का ध्यान रखें। व्यायाम जरूर करें।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य।
दिनचर्या व्यवस्थित रखें जिससे आप हेल्दी एंड फिट रह सके, साथ ही सुबह जल्दी उठकर सूर्य नमस्कार भी करें।
आपके पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी। दूसरों की भावनाओं की कद्र करें। अपने काम को नया रूप देने के लिए किए गए प्रयासों के उचित परिणाम मिलने वाले हैं।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट मौज मस्ती से दूर रहते हुए भविष्य को लेकर गंभीर दिखेंगे, रुचिकर कार्यों को समय देंगे और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के प्रयास करेंगे।
बिजनेस वुमन को डेडिकेशन के साथ काम करना होगा, जब आप काम को लेकर एक्टिव रहेगी तभी स्टाफ के लोग भी काम को लेकर एक्टिव रहेंगे।
व्यावसायिक गतिविधियां उत्तम रहेगी, तथा अपनी कार्यकुशलता द्वारा अन्य कार्यों को भी पूरा करने में सक्षम रहेंगे। किसी प्रकार का धोखा हो सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन की राय सीनियर के लिए गुरु मंत्र साबित होगी, ज्ञान बांटना भी एक तरह का दान है इसे आगे भी जारी रखें लेकिन मूर्खों की सभा में नहीं बांटे।
वर्कस्पेस पर बाधाएं और मुश्किलें दूर होने से आपकी परेशानियां में कमी आएगी।
शोभन योग के बनने से जॉब में आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा जिससे वो अपने कार्य को कम्पलीट कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स को सकारात्मक रूप से स्टडी करने में आनंद आएगा।
बात करें लव लाइफ की तो लव मैटर को बैलेंस बनाए रखना होगा, हालांकि आपस में बैठकर समझाने से सिचुएशन संभल ही जाएंगी।
आपका लव पार्टनर बीमार पड़ सकता है।
मैरिड लाइफ में आप अपनी पर्सनल बातें दूसरों के साथ शेयर करने से बचें, खासतौर से रिलेशन से जुड़ी बातें तो किसी से भी साझा नहीं करनी है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा में किसी से अनबन हो सकती है।
डे स्टार्टिंग आप अपने इष्ट देव की आराधना करें जिससे कार्यों को निर्विघ्न पूरा करने में सफल होंगे।
फाइनेंशियल डिसीजन को कुछ समय के लिए स्टॉप करना ही बिजनेसमैन के लिए उचित रहेगा, इन्वेस्ट सोच समझकर करें।
व्यावसायिक यात्राओं को फिलहाल स्थगित रखें और सबसे पहले बिजनेस में अच्छी टीम तैयार करें, इससे आपको काम और फंड के मामलों में सफलता मिलेगी। आप का कार्यभार भी हल्का होगा।
एंप्लॉयड पर्सन के हाथ आए बेहतरीन अवसर उनकी मूर्खता की वजह से उनके हाथ से निकल किसी और के हिस्से में जा सकते है।
विष दोष के बनने से नौकरी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही हो सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट भाग्य के भरोसे न बैठे जो भी करना है आपको अपने बलबूते पर ही करना होगा।
परिवार में अधिकतर मौन रहें और जो होता है उसे होने दें, क्रोध पर नियंत्रण करें अन्यथा मैरिड लाइफ में सुखों की कमी के साथ अन्य क्षेत्रों में भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
लव-लाइफ में प्यार नदारद रहेगा। आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा।
जीवनसाथी के बीमार पड़ने की संभावना है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स स्वयं को असमंजस में पाएंगे कि क्या करें क्या न करें भविष्य की चिंता उन्हें सताएगी।
इंटर्नशिप कर रहे लोगों को कार्यों पर ही पूरा फोकस करना है, इस समय फालतू की गोशिप पर फुल स्टॉप लगाएं।
बात करें सेहत की तो आप मांसपेशियों के दर्द से परेशान रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।
काम के लिहाज से आप वर्कस्पेस पर बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकेंगे। नौकरी में आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। पदोन्नति होने के योग हैं।
एंप्लॉयड पर्सन के सीनियर के साथ अच्छे संबंध काम आ सकेंगे, कठिन कार्यों में सीनियर का सपोर्ट मिलेगा।
समय की स्थिति को देखते हुए बिजनेस रिलेटेड प्रॉब्लम सॉल्व होगी और आप अच्छे से काम कर सकेंगे।
व्यवसाय से संबंधित किसी नए कार्य को शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो अनुकूल रहेगा।
कुछ लाभदायक स्थितियां बनेंगी। आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम तुरंत ही हासिल होंगे। मीडिया जैसी गतिविधियों से दूर रहें।
मैरिड लाइफ में आप दोनों का अच्छा तालमेल बना रहेगा जिससे आपकी लाइफ पटरी पर चलेगी।
धर्म-कर्म और पूजा-पाठ में रुचि रहेगी।
कपल के मध्य गिफ्ट का आदान-प्रदान होगा, गिफ्ट देने पर रिटर्न गिफ्ट भी मिल सकता है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास कर पाएंगे।
सेहत को लेकर आप कुछ चिंतित रहेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट दोस्तों के साथ मनोरंजन के स्थान पर जाने की प्लानिंग बनेगी।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से सावधान रहें।
यदि पारिवारिक यात्रा करना तय है, तो दिशाशूल जरूर चेक करें, उसके बाद ही यात्रा की शुरुआत करें।
कोई मनचाहा प्रोजेक्ट मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। जिसकी वजह से मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा। परंतु साथ ही व्यवसायिक कार्यों में कुछ रुकावटें आएंगी तथा विलंब भी होगा। रुपए पैसे के लेनदेन संबंधी मामले स्थगित रखें, क्योंकि इसमें किसी प्रकार की गलतफहमी हो सकती है।
बिजनेसमैन प्रचार प्रसार के काम तेजी से करें क्योंकि इससे आपको निश्चित रूप से लाभ होगा।
शोभन योग के बनने से योग के बनने से जॉब में आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है।
वर्कस्पेस पर एंप्लॉयड पर्सन के मन में दोपहर बाद उल्टे-सीधे विचार आ सकते है, जिससे उनका ध्यान उनके कार्यों पर नहीं रहेगा।
लव एंड मैरिड लाइफ में पार्टनर के इमोशन्स को लेकर सेंसिटिव रहें, तभी रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और संबंध मजबूत होंगे।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट प्रसन्न मन से अपने-अपने फील्ड में लगे रहेंगे।
आपका संचित धन खर्च होगा, पार्टनर के लिए या अपने लिए शॉपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
मैरिड लाइफ में मधुरता रहेगी, अन्य रिश्तों में भी प्यार बढ़ेगा।
आपके स्वास्थ्य के सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा।
आप अपने कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे, आपका विश्वास आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा, संध्याकाल में भी पूजा पाठ जरूर करें साथ ही देवी को पीले और हरे रंग की चुन्नी चढ़ाएं, माता के आशीर्वाद से घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।
प्रेम जीवन और पारिवारिक जीवन में तालमेल बना रहेगा।
बिजनेसमैन विनम्र से जितना झुकोगे, उतना ही आप ऊपर उठेगें, इस ओर विशेष ध्यान दें।
व्यावसायिक दृष्टि से ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। व्यवसाय में आपके नेतृत्व और प्रबंधन द्वारा सभी कार्य उचित तरीके से व्यवस्थित रहेंगे। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।
एंप्लॉयड पर्सन को कार्यों के गूढ़ रहस्यों का पता चलेगा, जिसका आप उपयोग करेंगे और लाभ भी उठाएंगे।
ऑफिस की जिम्मेदारियां भी भली-भांति निभाएंगे, नौकरी में कुछ सकारात्मक सुनेंगे, आपको कुछ गलत काम करने के लिए किसी के द्वारा लालच देने की संभावना है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स घर में अच्छी तरह से स्टडी कर सकेंगे।
पेट दर्द की समस्या से आप परेशान हो सकते है।
पारिवारिक सदस्यों के साथ कोई विवाद या मुकदमा चल रहा है, तो उसको समाप्त करने की पहल करनी चाहिए।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
बिजनस में बेहतर रिजल्ट के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आपकी प्रतिभा व योग्यता के अनुरूप मार्केट में रुतबा बनाने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। नए अनुबंध मिलने की संभावना है।
बिजनेसमैन प्रोडक्ट की प्राइस बहुत सोच समझकर तय करें, लोगों को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उन्हें ठग रहे हैं।
एंप्लॉयड पर्सन की कोवर्कर के साथ काम को लेकर बहस बाजी हो सकती है, आप सभी को अपना कार्यभार ज्यादा लगेगा।
विष दोष के बनने से नौकरीपेशा लोगों का काम भी बढ़ सकता है। आप नकारात्मक विचारों का त्याग करें, ऑफिस में काम का अत्यधिक बोझ झेलना पड़ेगा।
परिवार की प्रतिष्ठा में कमी आएगी। दिन भर तनावग्रस्त और चिंतित रहेंगे।
स्टूडेंट्स को सफलता पाने के लिए अपने फिल्ड में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी।
बात करें सेहत की तो खान-पान में संयम रखें। तनाव न लें।
आपको अवसर तो मिलेंगे लेकिन आलस्य के चलते अवसरों को आवश्यकता अनुसार बनाने में पीछे रह जाएंगे।
एंसेस्ट्रल प्रॉपर्टी के विवाद के चलते कानूनी मामलों में धन खर्च भी करना पड़ सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से पराक्रम में होगी वृद्धि।
ऑफिस से संबंधित कार्यों को लेकर सीनियर के साथ मीटिंग के सकारात्मक परिणाम आपके वजह से मिलेंगे।
शोभन योग के बनने से वर्कस्पेस पर एक उत्कृष्ट दिन होगा आपको न्यू रेस्पोंसिबिलिटी मिल सकती हैं साथ ही आपकी कुछ परेशानियां भी खत्म हो सकती है।
पार्टनरशिप बिजनेस में भी अभी स्थिति सामान्य ही रहेगी, आपको कस्टमर की पसंद के हिसाब से अपडेट होना होगा, तभी आप का बिजनेस अच्छे से ग्रोव कर सकेगा।
बिजनस में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है।
फैमिली और लाइफ पार्टनर के इर्द-गिर्द ही आपका पूरा दिन गुजरेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने फील्ड में किए गए परिणाम की ताक में बैठे रहेंगे।
सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
जो लड़के या लड़कियां विवाह योग्य हैं, उनके विवाह से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंशियल स्ट्रांग रहेगे।
स्टूडेंट्स स्टडी करते समय अपना मुख पूरब की ओर रखें, इससे भी सूर्य नारायण की कृपा मिलती है।
रिश्तों के मामले में आपको संभलकर रहना होगा।
पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी, किसी महत्वपूर्ण कार्य में हमसफर द्वारा आपके योगदान की सराहना की जाएगी।
आर्टिस्ट की रचनात्मक, कलात्मक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी, रूटीन के कार्यों से हटकर आप इन कार्यों को भी समय देना शुरू करेंगे।
सॉफ्टवेयर एंड टेक्नोलॉजी रिलेटेड पर्सन को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
पेंडिंग वर्क को कम्पलीट करने के लिए बिजनेसमैन के लिए दिन उत्तम रहेगा, आफ्टरनून तक कार्य पूरे कर पाएंगे।
व्यावसायिक गतिविधियों में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। लेकिन फिर भी मेहनत के मुताबिक नतीजे मिल जाएंगे। कोई मनोनुकूल ऑर्डर भी मिल सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन कोवर्कर का सपोर्ट लेने में संकोच न करें, बल्कि वर्कप्लेस पर सहयोगात्मक की भावना को बढ़ावा दें।
एंप्लॉयड पर्सन को जॉब में अप्स-डाउन की सिचुएशन का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें अब राहत मिलने की संभावना है हो सकता है आपको परमानेंट जॉइनिंग लैटर मिल जाए।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के द्वारा उनके फील्ड में किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी।
बात करें सेहत की तो आपके स्वास्थ्य सितारे बढ़िया हैं।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान व आत्म-चिंतन बढेगा।
आपके लिए उत्तर-पूर्व (ईशान) दिशा शुभ है। यह स्थान भगवान शिव और जल का स्थान भी माना गया है। ईशान को सदैव स्वच्छ और शुद्ध रखना चाहिए। इस दिशा में चांदी के घड़े में पानी भरकर मोती माला से सजाकर रखने से जीवन में सुख शांति मिलेगी, साथ ही पूजा करने से कामयाबी और समृद्धि में मदद मिलती रहेगी।
स्टूडेंट्स का स्टडी में मन न लगे तो अपनी रूचि के कार्य करने चाहिए, लेकिन ध्यान रहें मोबाईल का प्रयोग इसमें शामिल नहीं है अगर करते है, तो कुछ मोटिवेशनल वीडियो देखें।
बिजनेसमैन को काम को लेकर जो भी तनाव था उसमें कुछ गिरावट देखने को मिल रही है, आप थोड़ा हैप्पी रहेंगे।
व्यवसाय क्षेत्र में उचित व्यवस्था बनान से प्रोडक्शन और आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे। बिजनस मीटिंग में ट्रांसपिरेंसी रखना जरूरी है।
शोभन योग के बनने से नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलने की संभावना है।
वर्कस्पेस पर सकारात्मक और आसान दिन बिताएंगे समय ठीक है आत्मचिंतन से लाभ होगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट की अपने-अपने फील्ड पर पकड़ अच्छी रहेगी जिससे वो अपने फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
पैरों में खिंचाव की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
बात करें मैरिड लाइफ की तो पुरानी बातों से जोड़ने की गलती न करें, जो भी संवाद करें उसमें सिर्फ वर्तमान को शामिल करें।
संतान पर गर्व महसूस होगा, उसकी सफलता आपके मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि का का कारण बनेगी।
बात करें न्यू जेनरेशन की तो वो किसी बात का जवाब कटुता के साथ न दें भले ही सामने वाला व्यक्ति आपसे ईर्ष्या ही क्यों न करता हो।

Comments
Post a Comment