AAJ KA RASHIFAL 23 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
23 जुलाई बुधवार
सुरेश श्रीमाली पंचांग-
आज पुरे दिन चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज शाम 05ः54 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गजकेसरी योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद से काम में सफलता मिलेगी।
बिजनेस में अच्छी ग्रोथ होगी, लेकिन साथ ही जरूरत की चीजों पर खर्चे भी ज्यादा होंगे, बिजनेस रिलेटेड ट्रैवलिंग करना फिक्स है, तो जरूरी सामान रखना न भूलें।
बिजनेसमैन एक साथ अधिक मात्रा में माल खरीदने से बचें, क्योंकि इस समय उत्पाद की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए दिन कुछ सीखने वाला रहेगा टीचर आपकी मेहनत और काबिलियत को नोटिस करेंगे।
व्याघात, गजकेसरी योग के बनने से वर्कस्पेस पर किसी मीटिंग में आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन औसत रहेगा, यानी की आप जितनी मेहनत करेंगे लाभ भी उतना ही होगा।
बेस्ट फ्रेंड के साथ किसी पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां कई ओल्ड फ्रेंड्स से भेंट होने की भी संभावना है।
अपने करियर में जो नकारात्मकता महसूस हो रही है, उसे दूर करने के लिए प्रयत्न शुरू करें।
रिलेशनशिप से संबंधित बातों में स्थिरता प्राप्त करने के लिए आपको अपने अंदर की नकारात्मकता को दूर करने पर ध्यान देना है। घरेलू मोर्चे पर खर्चे ज्यादा हो सकते है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन सामान्य रूप से ही चलेगा।
आपकी सेहत स्थिर रहेगी। घुटनों का दर्द तकलीफ दे सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी रखें।
बिजनेस मीटिंग में खास लोगों के बीच किसी गंभीर विषय को लेकर चर्चा होगी, जो कि सकारात्मक रहेगी। इससे आपका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा।
बिजनेमसैन को बिजनेस पार्टनर के साथ बिजनेस में ट्रांसपिरेंशी रखते हुए बिजनेस को बढ़ाना चाहिए पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए साथ ही अपनी बातें भी बिजनेस पार्टनर को समझानी चाहिए।
मार्केटिंग फील्ड रिलेटेड एंप्लॉयड पर्सन के लिए भागदौड़ काफी बढ़ सकती है, लेकिन मेहनत बर्बाद नहीं जाएगी, काम बन जाएंगे।
वर्कस्पेस पर किसी समस्या का हल मिल जाने से डिप्रेशन कम होगा। अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें, सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें, आपकी मेहनत का फल आपको प्रमोशन या सैलरी हाइक के रूप में मिलेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अगर किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम का फॉर्म फील कर रहे है, तो उनके लिए अच्छा रहेगा।
लाइफ पार्टनर का बिहेव्यर आपको उनके प्रति और ज्यादा अट्रैक्ट करेगा, आपको उनसे कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।
पारिवारिक जिम्मेदारियां आपके ऊपर आ सकती हैं, जिन्हें आप कुशलता पूर्ण तरीके से पूरा करने में भी सक्षम रहेंगे। आप अपने घर-परिवार वालों के साथ खूबसूरत यादों को जिएंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर गजब की फुर्ती दिखाएंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व दुखी रहेगा।
अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन और हास-परिहास में भी जरूर व्यतीत करें। अपने विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें।
स्पोर्ट्स पर्सन के फैमिली प्रॉब्लम और फाइनेंशियल सिचुएशन सही होने से वो अपनी प्रैक्टिस में जूट जाएंगे।
व्यवसायिक कार्य को लेकर किसी के साथ भी बातचीत अथवा मीटिंग करते समय पहले उसके बारे में रूपरेखा बना लें। इससे आपको कोई भी निर्णय लेने में आसानी होगी, लेकिन ये समय सहज बने रहने का है। गुस्से से परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं।
बिजनेसमैन के डिसीजन न केवल आपको बल्कि अन्य लोगों को भी प्रभावित करेंगे इसलिए सोच समझकर ही लास्ट डिसीजन पर पहुंचे।
एंप्लॉयड पर्सन हड़बड़ाहट में काम करने से बचें, अन्यथा काम कम और गलतियां ज्यादा हो सकती हैं, जिसकी वजह से आपको काम दोबारा भी करना पड़ सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस पर बेफिजूल के विचारों के बजाय सिर्फ काम पर ध्यान देना है, आपका कार्य ही आपको अन्य से अलग रखता है, इसलिए आप अपने कार्य पर फोकस करें।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का एग्जाम को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है, अपनी तैयारी पहले से कर लें, जरूरी समान को पहले से ही पैक करके रख लें।
सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी।
बात करें लव लाइफ की तो काफी दिनों से आप जिस बात को लेकर आपके मन में शंका थी वो क्लियर हो जाएगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
बिजनेसमैन को बहुत अधिक उधारी पर माल देने से बचना चाहिए, आशंका है की उधारी पर दिए गए माल का भुगतान लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
पार्टनरशिप बिजनेस में वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों में परेशान होने की बजाय हल ढूंढना जरूरी है। किसी मित्र की गलत सलाह आपको भ्रमित कर सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिशियली वर्क को बहुत ही तल्लीनता से करना होगा, साथ ही कार्यों को रिचेक भी करते चले क्योंकि कार्यों में त्रुटि होना अच्छी बात नहीं।
वर्कप्लेस पर विरोधी हावी होने से दिन आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। आपको शांति धारण करनी होगी।
परिवार में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, यही सही भी है। जीवन में आपका साथ देने वाले लोग अति महत्वपूर्ण होते हैं।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर सजग हो जाए अन्यथा परिणाम विपरित प्राप्त होगा। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा बार-बार रिवीजन करें जिससे रिजल्ट आपके पक्ष में आ सके।
आपको चतुर लोगों से सावधान रहना है, क्योंकि वह लोग भावुक बातें करके आपसे काम निकलवाने का प्रयास करेंगे।
छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचें अन्यथा आपका पड़ोसियों के साथ छोटी सी बात पर बड़ा झगड़ा हो सकता है।
कपल के लिए परेशानियों से भरा रहेगा, फैमिली को उनके बारे में पता चल सकता है, जिससे आप दोनों पर फैमिली प्रेशर रहेगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन के अप्स-डाउन वाली सिचुएशन हो सकती है, पॉसिबिलिटी है कि शाम के बाद से सिचुएशन नॉर्मल हो जाएगी।
बिजनस में हर एक काम को पूरा करने के लिए अपेक्षा से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को उम्र का ये पड़ाव भटका सकता है, इसलिए आप भटके नहीं अपने टारगेट को अचीव करने में लग जाएं।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस में सीनियर पोस्ट प्राप्त करने के लिए स्वयं को उस पोस्ट के लायक साबित करने की आवश्यकता है।
वर्कस्पेस पर अपने बॉस और सहकर्मियों के साथ किसी तरह का मिस कम्युनिकेशन न रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी में न रहें।
गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी। आप अपने काम और परिवार के बीच अच्छा तालमेल बिठाएंगे, मेहनत करेंगे और मेहनत का फल भी प्राप्त करेंगे।
स्टूडेंट्स अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकता हैं, तो वो कोई और आप स्वयं ही है।
रिलेटिव के यहां किसी कार्यक्रम को लेकर जाना पड़ सकता है।
शारीरिक दर्द से परेशान रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से आप वर्कोहोलिक रहेगे।
वर्कस्पेस पर अपनी क्षमताओं को आप पहचानते हैं, आपके अंदर इच्छा-शक्ति की कमी नहीं है। हर काम को जल्दी जल्दी निपटाएंगे, जिससे आपके पास काफी समय होगा और उस समय को कहां लगाना है, यह आपको निश्चित करना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन डे स्टार्टिंग से ही नेगेटिविटी से घिरे लेकिन दोपहर बाद पॉजिटिव एनर्जी का संचार महसूस करते नजर आएंगे।
व्याघात, गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में अच्छा-खासा मुनाफा हाथ लगेगा। अपने सिंचित धन को सही तरीके से निवेश करने का प्लान बनाएंगे।
बिजनेसमैन ने यदि किसी को उधारी दी है, तो उसे पैसों के लिए रिमाइंड कॉल जरूर करें, धन वापसी की संभावना है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन सामान्य ही रहने वाला है।
व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज-मस्ती के लिए भी परिवार के साथ व्यतीत होगा। बच्चों की भी परेशानियों को समझने और सुलझाने का प्रयास करें।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स आपको अपने परिजनों के साथ समय बिताने का समय मिलेगा। किसी निकट संबंधी के स्वास्थ्य सुधार संबंधी शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
आपको करियर के लिए नए विकल्पों की तलाश जारी रखनी चाहिए, बेहतर विकल्प मिलने पर ही करियर के फील्ड में आगे बढ़े।
घर के वरिष्ठ लोगों के साथ बातचीत करते रहें, जिससे उनका आशीर्वाद आप पर बना रहे।
तुला राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
व्याघात, गजकेसरी योग के बनने से जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों के आपसी संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। प्रेमी-प्रेमिका को एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना जरूरी है।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के हंसमुख और मजाकिया स्वभाव के चलते फील्ड का माहौल अच्छा रहेगा, आपके साथ हुई बैठक का सभी एंजॉय करेंगे और उनका मूड फ्रेश हो जाएगा।
नेटवर्क ही बिजनेसमैन की ताकत है, इसको बनाए रखने के लिए आपको निरंतर प्रयास करने होंगे।
पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित लोग अपने व्यवसाय पर अधिक ध्यान दें। इस समय आपका पुरा ध्यान आपके बिजनेस पर रहेगा।
आप अपने तेज दिमाग और चतुराई का इस्तेमाल करते हुए बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे।
व्यर्थ के मुद्दों पर आपकी अपने मित्रों के साथ बहस होने की आशंका है, बहस को खत्म करने के लिए यदि आपको ही शांत होना पड़े तो संकोच न करें।
एंप्लॉयड पर्सन को प्रतिभा और कार्य पर भरोसा रखना है, कार्यों को आत्मविश्वास के साथ करना है।
वर्कप्लेस पर किसी सहकर्मी से हुए मनमुटाव को दूर करते हुए सुलह हो सकती है अपना काम बेहतर तरीके से पूरा करने से सीनियर के द्वारा आपको अप्रिशिएट किया जा सकता है।
स्टूडेंट्स पर ग्रहों की कृपा रहेगी, पैरों में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में चाचा से मनमुटाव हो सकता है।
स्टूडेंट्स को यदि किन्हीं विषयों में समस्या आ रही है, तो समस्याओं को दूर करने के लिए अपने टीचर की गाइडेंस लेने में देरी नहीं करनी चाहिए।
बिजनेस में दिन मध्यम से भी कम फलदायक रहेगा। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे।
बिजनेस में मन मुताबिक वृद्धि न मिलने से बिजनेसमैन का मन उदास हो सकता है, लेकिन खुद को हतोत्साहित न होने दें।
ट्रैवलिंग के दौरान सेहत और सामान को लेकर सावधानी बरतनी है, सेहत खराब होने से जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे वह कार्य अधूरे रह सकते हैं।
काम में रुकावट आने से मन दुखी होगा। कभी-कभी मन में कुछ नकारात्मक विचार उठ सकते हैं। ऐसा लगेगा कि आपकी भावनाओं का कोई नाजायज फायदा उठा रहा है, लेकिन यहां सिर्फ आपका भ्रम ही है। अपने आत्मविश्वास और मनोबल को मजबूत बनाकर रखें।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस की गोशिप और गलत अफवाहों से दूर रहे, इसकी चर्चा अन्य लोगों से भी करने से बचें।
आपके परिवार वाले आपका साथ देंगे। खर्चों में तेजी बनी रहेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।
आपका स्वास्थ्य भी गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे।
हुकूमत करने की आदत में बदलाव लाना होगा, क्योंकि घर हो या बाहर किसी पर बेवजह का हुक्म चलाना ठीक नहीं होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को अपनी थिंकिंग को पॉजिटिव बनाए रखना होगा, विपरीत परिस्थितियों से घबराने की बजाय उनसे लड़ने का हौसला लाए।
वर्कस्पेस पर आपकी सतर्कता के कारण चारों ओर कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। जिसे देखकर अन्य सहकर्मियों का आत्मविश्वास जागृत होगा और वे प्रोत्साहित होंगे।
व्यवसायिक मामलों में सारे निर्णय स्वयं ही लें। व्यवसाय संबंधी सरकारी मामलों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
पार्टनरशिप बिजनेस में आप भाग्यशाली रहेंगे, पार्टनरशिप में आपको कुछ ज्यादा मुनाफा हाथ लगेगा।
दाम्पत्य जीवन में प्रेम और रोमांस का आनंद लेंगे। परिवार में बुजुर्गो के साथ आप अपने करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट ने किसी कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट लिया है, उन्हें मेहनत खूब करनी है सफलता मिलने की संभावना है।
स्टूडेंट्स को अपने टारगेट को लेकर सजगता दिखानी होगी, अन्यथा वह अपने टारगेट से कोसों दूर जा सकते हैं।
के दिन पक्ष में रहेगा।
बात करें सेहत की तो आपको अच्छी सेहत के लिए योग-प्राणायाम का सहारा लेना चाहिए।
घर में नए मेहमान के आने की सूचना मिल सकती है, नए मेहमान का आगमन घर में खुशियों की बरसात लेकर आएगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से मानसिक तनाव हो सकता है।
स्टूडेंट्स के द्वारा स्वयं के फील्ड में किए गए प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे।
न्यू जनरेशन अपने करियर के लिए ध्यान केंद्रित रखें यही उनका भविष्य को तय करेगा कि आप क्या करेंगे।
व्यापारिक कार्यों को करने में संतान का सहयोग मिलेगा, कार्यभार ज्यादा होने पर मदद लेने में संकोच न करें।
व्यापार में दिन काफी फायदेमंद रहेगा। ग्रहों की स्थिति आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यस्थल पर आप काफी आत्मविश्वास से भरपूर होकर काम करेंगे लेकिन दोपहर बाद कामों में कुछ दिक्कतें आएंगी।
व्याघात, गजकेसरी योग के बनने से वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे।
अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका प्रयास रहेगा। किसी नजदीकी मित्र से मुलाकात खुशी देगी।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अगर लाइफ में सफल होना है, तो स्वयं को डिसिप्लिन में रखना होगा।
आपकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं।
बात करें लव लाइफ की तो लवर के साथ चल रहा पुराना विवाद का दी एंड होगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें।
यदि आप कोई इम्पोर्टेंट डिसीजन लेने जा रहे हैं तो एक बार बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर विचार विमर्श जरूर करें तत्पश्चात ही डिसीजन लें।
बिजनेसमैन अपने नेटवर्क को एक्टिव रखने पर फोकस करें, जिससे लाभ के साथ-साथ आधे-अधूरे कार्य भी समय रहते पूरे हो सकेंगे।
व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य ही रहेंगी। किसी भी गतिविधि में ज्यादा निवेश न करें, क्योंकि कुछ अनावश्यक खर्चे सामने आने की स्थिति बन रही है।
इस समय मार्केटिंग और ऑनलाइन गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी न्यू प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने लिए आवश्यकता से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।
नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है। आप अपनी अच्छाई का फायदा प्राप्त करेंगे और आपके रुके हुए काम बनेंगे।
पति-पत्नी का एक-दूसरे के लिए सहयोगात्मक व्यवहार आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्टूडेंट्स को अच्छे नतीजे मिलेंगे।
आपको सामाजिक कार्यों में योगदान देने का कोई अवसर मिले तो उसमें अवश्य हिस्सा ले, दान पुण्य जैसे कार्यों के लिए दिन उत्तम है, छोटी कन्याओं को जूस, चॉकलेट, या सफेद चीजों का दान भी कर सकते हैं।
आपकी लाइफ में किसी न्यू मेंबर की एंट्री हो सकती है, किसी के प्रति अट्रैक्शन महसूस करेंगे और दिल की बात भी कह डालेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
बिजनस में दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची न करें। इसकी वजह से आपका बजट भी बिगड़ सकता है।
बिजनेसमैन को लिगल मेटर में अलर्ट रहने की एडवाइस दी जाती है, क्योंकि समय आपके पक्ष में न होने के चलते आप को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट करियर को लेकर कुछ कंफ्यूजन में रहेंगे कि क्या करें और क्या न करें।
आपके स्वभाव में इगो और जल्दबाजी जैसी स्थिति रहेगी। जिसकी वजह से किसी के साथ मनमुटाव भी संभव है। घाटा हाथ लगेगा। आप कुछ विचलित हो सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन मौज मस्ती के साथ जिन लोगों की काम करने की आदत है, वह थोड़ा संभल जाए क्योंकि आप सीनियर की नजरों में है इसलिए संभलकर काम करें।
वर्कस्पेस पर चली आ रही समस्यां के चलते आप कुछ डिप्रेशन में रहेंगे।
परिवार का माहौल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है।
स्टूडेंट्स अपने क्षेत्र में चाह कर भी कुछ खास नहीं कर पाएंगे। आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।
आंखों में जलन की समस्या से परेशान रहेंगे।
समय की सिचुएशन आपको नेगेटिविटी के ट्रैप में फंसा सकती है, जिससे आपको बचने के प्रयास करने हैं।

Comments
Post a Comment