AAJ KA RASHIFAL 5 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
5 जुलाई शनिवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज शाम 06ः59 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज शाम 07ः51 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।
आप जल्दबाजी में आकर किसी के लिए भी सोच बनाने से बचें, फिर चाहे वह सोच नेगेटिव हो या पॉजिटिव यदि संभव हो तो घर में रामचरितमानस का पाठ कराएं, और प्रभु की मन से भक्ति और पाठ करें इससे आपको शांति का अनुभव होगा।
सेहत के मामले में आपको कैलोरिज बर्न करने और शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम में संलग्न होना पड़ेगा तथा कुछ चुनौतीपूर्ण व्यायाम में शामिल होना होगा।
बिजनेस में किसी डिसीजन को लेने के लिए ज्यादा सोच विचार करने में ज्यादा समय न लगाएं, अन्यथा कोई महत्वपूर्ण अनुबंध या ऑर्डर रद्द होने के साथ किसी अन्य को भी मिल सकते है।
बिजनेसमैन ने प्लानिंग स्टार्ट करने के लिए जो समय निर्धारित किया था, वह उससे काफी आगे बढ़ सकते हैं।
सीनियर की सलाह से एंप्लॉयड पर्सन की समस्या का समाधान निकलेगा, इसलिए जितना हो सके उनके संपर्क में रहने का प्रयास करें।
कार्यक्षेत्र में सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते जाएंगे। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को लेकर सहयोगी के साथ वाद विवाद हो सकता है।
करियर को आगे बढ़ाने के लिए पॉजिटिव थिंकिंग से नए विकल्प क्रिएट करना चाहेंगे।
वीकेंड पर संतान से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कठिन अध्ययन और अधिक प्रयास करने का सही समय है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
प्रैक्ट्सि के दौरान स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।
बिजनेसमैन ऑफिस में कुछ बदलाव करते हुए नजर आएंगे, न्यू टीम का संगठन या माल रखने की व्यवस्था बनाना आदि।
व्यवसाय में आप अपने प्रयासों से नए अचिवमेंट हासिल करने में सक्षम रहेंगे।
सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सफल होंगे।
नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो समय अनुकूल है।
बॉस अधिकारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें। ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा बस धैर्य धारण करें।
फैमिली में किसी खास के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। स्वास्थ्य के सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
ऐसे युवा जिन्होंने करियर के फील्ड में अभी कदम रखा है, उन्हें इमोशनल होने की बजाय व्यवहारिक होकर कदम रखा है, उन्हें इमोशनल होने के बजाय व्यावहारिक होकर काम करना चाहिए।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को अपने-अपने फील्ड पर होलिडे के बाद पुनः फोकस करके अपने टारगेट को पाना है।
प्रेम संबंधों से जुड़े मामलों में युवा वर्ग को थोड़ा सावधान रहना होगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
डे स्टार्टिंग भगवान हनुमान की आराधना से करें, हो सके तो हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
बिजनेसमैन को पड़ोसियों से सहयोग लेना पड़ सकता है, यह सहयोग किसी भी तरह का हो सकता है।
बिजनेसमैन यदि किसी डील के उद्देश्य से ट्रैवलिंग करने वाले हैं, तो लाभ होगा, व्यवसाय संबंधी संपर्क सूत्रों को और मजबूत करने से आपको नए मौके मिल सकते हैं।
स्टूडेंट्स को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन बॉस आपसे कार्यों को नए ढंग से करने के लिए बोल सकते हैं, इसलिए वर्किंग स्टाइल में बदलाव के लिए पहले से ही तैयार रहे।
इस समय कार्यक्षेत्र की व्यवस्था के प्रति कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। क्योंकि किसी अहम कर्मचारी की वजह से कार्यक्षेत्र की व्यवस्था खराब हो सकती है।
आपका व्यक्तिगत व्यवहार जैसे आपका दृष्टिकोण, रवैया और आपकी राय आपके जीवन में बदलाव लाएंगे। इन बदलावों का सामना खुले दिल से करें।
परिवार में किसी बात को लेकर हठ छोड़ना आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को अपने-अपने फील्ड में ऑनलाइन विडियों से कुछ हेल्प मिल सकती है, जो उनके सही गाइडेंस करेगी।
आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
डे स्टार्टिंग आपको अन एक्सपेक्टेड एक्सपेंडिचर का सामना करना पड़ सकता है।
बिजनेस में रुका हुआ पैसा लेट होने से आपकी नेक्स्ट प्लानिंग पर पानी फिर सकता है। फाइनेंशियल डिसीजन सोच समझकर लें। कामकाज में लापरवाही बिल्कुल न करें। वरना आप प्रॉब्लम में फंस सकते हैं।
टै्रवलिंग के दौरान अनजान लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचना है, बिजनेस की बातें तो उनसे बिल्कुल नहीं करनी है।
स्पोर्ट्स पर्सन फील्ड पर अपने स्वार्थी स्वभाव के कारण ट्रैक पर उनके साथ कोई प्रैक्टिस नहीं करना चाहिए जिसके चलते वो पीछे रह सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन को यदि कार्यों के लिए किसी ने टोका है, तो उसे रिचेक करने में देर न करें, बाद में गलती पकड़े जाने पर ज्यादा किरकिरी हो सकती है।
जॉब में काफी टाइम से अटका हुआ इन्क्रिमेंट एंड प्रमोशन रिलेटेड गुड न्यूज मिलने में टाइम लग सकता है।
न्यू जनरेशन आप बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें।
परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे। चारों ओर के टेंशन के माहौल में घर से काम करना आसान नहीं होगा।
स्टूडेंट्स को अपने क्षेत्र में संसाधनों की कमी खलेगी।
बात करे सेहत की तो आपकी सेहत का पाया गड़बड़ा सकता है।
लव लाइफ में आप दोनों के मध्य तालमेल गड़बड़ा जाने से रिलेशन में टकराव की सिचुएशन बन सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि।
डे स्टार्टिंग मेडिटेशन करना चाहिए जिससे आपका अपने टारगेट से ध्यान न भटके इसके लिए आपको डेली मेडिटेशन करना है।
जीवनसाथी और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे, जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपनी रेस्पोंसिबिलिटी से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए, आपकी रेस्पोंसिबिलिटी आपको ही पूर्ण करनी होगी कोई दूसरा नहीं कर सकता।
आप एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, और आपकी पिछली बचत आपको भविष्य में कठिन समय को पार करने में सहायता करेगी।
बिजनेसमैन को एक बात भली भांति समझनी होगी कि परिणाम सिर्फ अधिक प्रयास से ही मिलेंगे, इसलिए मेहनत करने में जी तो बिलकुल भी न चुराए।
व्यवसायिक स्थल पर अनुभवी लोगों से संपर्क बनाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। कोई असंभव काम भी संभव होने की उम्मीद है।
आर्थिक मामलों में दिन अच्छा है। निवेश में फायदा मिलने के योग हैं।
एंप्लॉयड पर्सन पेशेंस और सकारात्मक दृष्टिकोण के जरिए सिचुएशन को परिवर्तित करने में सफल रहेंगे।
कार्यस्थल पर व्यस्त रहेंगे और आप चल रही परियोजनाओं को पूरा करेंगे और नई शुरुआत करेंगे।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट दोनों अपने-अपने फील्ड में मस्ती के मूड में रहेंगे।
बात करें सेहत की तो आपको जोड़ों में दर्द से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
कन्या राशि के जातकों के राशि स्वामी बुध है। अतः इस राशि के लोगों को हरा, पैरोट, नीला, जामुनी एवं पीले रंग का रुमाल अपने पास रखना चाहिए।
एंप्लॉयड पर्सन पर कुछ न्यू रेस्पोंसिबिलिटी आ सकती हैं। आप उन्हें पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। करियर में चुनौतियां आने से आपकी कार्य में स्थिरता देखने को मिल सकती है।
सिद्ध, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से एडमिनिस्ट्रेटिव एंप्लॉयड पर्सन की लोकप्रियता और साख में वृद्धि होती दिखाई दे रही है।
स्टूडेंट्स को माइंड फ्रेश करने के लिए स्टडी से कुछ समय निकालकर माइंड गेम या स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करनी चाहिए।
संबंधों में मधुरता आएगी। जीवनसाथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा।
बात करें बिजनेसमैन की तो उन्हें प्लानिंग बनाकर काम करने की जरूरत है, जिसके लिए दिन शुभ है।
इस समय बिजनेस संबंधी कार्य प्रणाली के प्रति उचित मूल्यांकन करने की जरूरत है। कोशिशों से आप परिस्थितियों को अनुकूल बना लेंगे।
वर्किंग वुमन के लिए समय ठीक नहीं रहेगा उन्हें दूसरों की परेशानियां भी अपनी लगेगी।
स्पोर्ट्स पर्सन अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे जिससे वो अपने टारगेट को अचीव कर पाएंगे।
आपको मैत्री संबंधों में अहंकारी व्यवहार दिखाने से बचना है, अन्यथा मन में गांठ पड़ सकती है।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
बात करें लव लाइफ की तो लव लाइफ में हो रही दूरियां अब दूर हो सकती है, संबंधों में मिठास घुल सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेगा।
तुला लग्न राशि के लोगों के पन्ना धारण करना बेहद शुभ होता है। तुला लग्न में मिथुन भाग्य स्थान का स्वामी होता है जिससे बुध का रत्न पन्ना इनके लिए बेहद लाभकारी रहता है।
वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपका दृष्टिकोण बहुत आशावादी है और ऐसा लगता है कि आप इस समय कोई बुरा डिसीजन नहीं ले सकते। यह समय कुछ कठिन है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन शुभ है, जो अवसर हाथ से जा चुके थे, वह पुनः मिल सकते हैं।
सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस रिलेटेड कार्यों में सिचुएशन आपके लिए कुछ बेहतर हो सकती है, लेकिन डिसीजन लेने में आलस्य न करें।
अपेक्षित मुनाफा बिजनेसमैन की खुशियों की वजह बनेगा, जिस कारण आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन चैलेंजिंग भरा रहेगा लेकिन इसमें उन्हें मजा आएगा।
प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों को बहुत ही सावधानी से निपटाए। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। परिवार में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। आपकी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेंगी।
स्टूडेंट्स समझने में कामयाब रहेंगे और उनका हौसला बुलंद होगा।
एसिडिटी की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांवपेच को सिखे।
इस वार को नए वस्त्र पहनना एवं सिलवाना उपयुक्त नहीं होता। इस वार में नए कार्य आरंभ न करें न कोई यात्रा करें।
किसी भी व्यवसाय संबंधी नए कार्य को स्टार्ट करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। इस समय व्यवसाय संबंधी कोई भी गतिविधि को सामान्य ही रखें। दूसरों के मामलों में ना उलझ कर अपने कार्यों पर ही ध्यान दें।
बिजनेस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे।
लाइफ पार्टनर यदि अस्वस्थ है तो उनका ध्यान रखना आपकी रेस्पोंसिबिलिटी है, अपनी रेस्पोंसिबिलिटी को निभाने में कोताही न बरतें।
एंप्लॉयड पर्सन स्वयं की ओर से कार्यों में कोई बदलाव न लाएं, बदलाव से पहले और लोगों की राय जानना भी आपके लिए जरूरी है।
वर्कप्लेस पर समय की धारा को समझते हुए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा।
विवाहित जातकों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। धार्मिक पुस्तकें पढ़ें, मन शांत होगा।
घरेलु वातावरण को लेकर स्टूडेंट्स का अपने क्षेत्र में मन नहीं लगेगा। आप चिड़चिडे़पन के शिकार हो सकते है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
कोई ट्रैवलिंग रिलेटेड प्रोग्राम भी बन सकता है।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपका प्रॉफिट किस में उस पर काम करें।
धनु राशि वाले जातकों को “ऊँ ह्रीं क्लीं सौः बीज मंत्र का जप प्रतिदिन 108 बार करना चाहिए।
स्पोर्ट्स पर्सन को तनाव नहीं लेना है, दूसरों की अपेक्षाओं का दबाव खुद पर न बनने दें धैर्य धारण करें।
जीवनसाथी के सहयोग से घर का रुका हुआ कोई इम्पोटेंट कार्य पूर्ण हो सकता है। लेकिन कुछ व्यवधान भी रहेंगे, फिर भी आपका उत्साह और आत्मविश्वास सफलता देने में सहायक होगा।
सोशलिस्ट एंड पॉलिटिशियन के लिए दिन कुछ विशेष उपलब्धि प्रदान करने वाला रहेगा।
अपने व्यावसायिक संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाएं। बाहरी पार्टियों से आपको व्यावसायिक ऑर्डर मिल सकते हैं। जो कि फायदेमंद साबित होंगे।
बिजनेस पार्टनर के साथ इंपॉर्टेंट मीटिंग करने का विचार बनेगा, यदि वह बाहर रहते है तो इस उद्देश्य से आप यात्रा भी कर सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन के अटके कार्य में गति आएगी या यूँ कह लीजिए कि रुके हुए कार्य बनेंगे।
नौकरी करने वालों के लिए यह दिन लाभदायक रहेगा एंप्लॉयड पर्सन काम की सफलता पर जूनियर एंड सीनियर की शुभकामनाएं प्राप्त कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स का अपने फिल्ड के प्रति पॉजिटिव एटिट्यूड आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा।
सेहत के मामले में मेडिशन पर खर्चा बढ़ सकता है।
बात करें पारिवारिक माहौल की तो आप किसी बात से उदासीन हो सकते है, अपने सहयोग से उसे सामान्य करने की कोशिश करें।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा।
ग्रहों में न्यायाधीश शनि मकर राशि के नियंत्रक हैं, अतः मकर राशि वालों को शनि से सम्बन्धित अथवा हनुमान जी से सम्बन्धित भजन, मंत्र एवं श्लोक का जप या स्मरण करना चाहिए।
ऑफिस के कार्यों की कमी रहने से सुकून रहेगा। वर्कप्लेस की बाधाएं समाप्त होंगी। सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को स्थान परिवर्तन की सूचना मिल सकती है, जिसके लिए अभी से अपना बैग तैयार कर लें।
बिजनेसमैन के नेटवर्क ही उनके लिए संजीवनी है, इसलिए इस संजीवनी को हमेशा बढ़ाने और ताजा रखने का प्रयास करें।
बिजनेस में पब्लिक रिलेशन और मजबूत करें। भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कामों में महत्वपूर्ण डील हो सकती है।
किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात लाभदायक साबित होगी। धार्मिक कार्यों की और ध्यान लग सकता है।
स्टूडेंट्स आप अपने लक्ष्य तक तब ही पहुंच पाएंगे जब आपका मन स्पष्ट होगा और आपका कंसंट्रेशन अपने लक्ष्य पर होना चाहिए।
सेहत में सुधार आने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
यदि बहुत दिन से बच्चों के साथ समय नहीं बिताया है तो उनके साथ पिकनिक का प्लान करें, इससे आप साथ समय तो व्यतीत करेंगे ही साथ ही बच्चे भी खुश हो जाएंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
कुंभ राशि के जातक भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु पूजा के समय ऊँ महाकाल नमः मंत्र का जप करें।
स्टूडेंट्स अपने गोल को लेकर गंभीर रहेंगे यह गंभिरता ही उन्हें, उनके टारगेट तक पहुंचाएगी।
बिजनेसमैन को कस्टमर को हाइ क्वालिटी का प्रोडक्ट देने का प्रयास करना चाहिए यही आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएगा।
बिजनेसमैन ने अगर नए कार्य के स्टार्टिंग की प्लानिंग बनाई है, तो तुरंत उस पर अमल करें साथ ही उसे धरातल पर लाने के तैयारी कर रहे हैं, तो उचित समय दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 के मध्य करना आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन को करियर की चिंता परेशान कर सकती है, ऐसे में गाइडेंस की तौर पर आपको अपने गुरु से बात करनी चाहिए, प्रबल संभावना है कि वह आपकी दुविधाओं को दूर करने में सफल होंगे।
वर्कस्पेस पर कार्य को लेकर मेहनत ज्यादा रहेगी।
इस समय आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। घर में रहते हुए कोई नया कौशल सीखने और नए रास्ते आजमाने के लिए यह समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी।
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी चिंतित रहेंगे।
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं।
बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का कार्य करें, उनकी स्टडी में उनका सपोर्ट तो करें साथ ही मनोरंजन भी साथ में करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
डे स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन को सावधानी बरतते हुए कार्य को संपन्न करना चाहिए, कोशिश करें कि काम में गलती की गुंजाइश न रहें।
नौकरीपेशा लोग अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की कोशिश न करें।
वर्कस्पेस पर व्यर्थ की चिंताएं रहेंगी। ऐसी स्थिति आपको चिड़चिड़ा बनाएगी। आपके घर के किसी सदस्य के बीमार हो जाने के योग हैं।
व्यवसाय स्थल पर कार्यप्रणाली और कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखना जरूरी है। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धैर्य और संयम से काम लेना होगा।
बिजनेसमैन यदि इन्वेस्ट करने की प्लानिंग बना रहें है तो बिजनेस में पैसा लगाने से पहले, सभी तथ्यों की पुष्टि कर लें उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।
भविष्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए स्पोर्ट्स पर्सन को अपने फील्ड में ढिलाई ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें।
माता के स्वास्थ्य की खराबी आपकी परेशानियां बढ़ा सकती है। किसी खास से धोखे का सामना करना पड़ सकता है।
अवसादित विचारों से आप दूर रहें, क्योंकि यह आपको आपके टारगेट से भटका सकता है।
समय रहते ही रिश्तों की अहमियत को समझे और उसे लेकर गंभीरता दिखाएं।
कॉम्पिटिटिव की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को टाइम की इंर्पोटेंस को समझना चाहिए, टाइम इज मनी इसे एंटरटेनमेंट में वेस्ट न करके स्टडी पर खर्च करें।

Comments
Post a Comment