AAJ KA RASHIFAL 13 July 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
13 जुलाई रविवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी। आज सुबह 06ः53 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06ः53 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10ः15 से 12ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02ः00 से 03ः00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में नयापन आएगा।
मेष राशि वालों को मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ऊँ श्रद्धायै नमः मंत्र का जप करना चाहिए।
प्रीति योग बनने से ऑफिस में आपके जरूरी काम समय पर पूरा होने से आप खुश रहेंगे। आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होगी।
एंप्लॉयड पर्सन प्रोफेसनल कॉर्स करें, संभावना है कि आने वाले समय में आपको प्रोफेसनल डिग्री की आवश्यकता पड़ेगी।
एंप्लॉयड पर्सन के ऊपर कार्यभार रहेगा।
स्टूडेंट्स का किताबें या अच्छी चीजें पढ़ने में वक्त बीतेगा। खुद के विकास के लिए स्वार्थी होना जरूरी है।
बिजनेसमैन के इनकम में बढ़ोतरी होगी परंतु साथ ही खर्चे में बने रहने से सेविंग नहीं हो पाएगी। कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। परंतु अपने पार्टनर व कर्मचारियों की हर गतिविधि और क्रियाकलाप को नजरअंदाज ना करें।
बिजनेसमैन को दीर्घकालीन निवेश की जगह अल्पकालिक निवेश पर फोकस करना है, प्रयास की करें कि बड़ी धनराशि की जगह छोटी धनराशि का निवेश करें।
आपका घर परिवार को प्राथमिकता देना घर का वातावरण मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएंगी। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है।
बात करें सेहत की तो गंभीर बीमारी वाले नियमित रूप से मेडिकल चेकअप आदि अवश्य करवाएं।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने मन को भटकने से रोकना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
डे स्टार्टिंग में कुछ दिक्कतें भी रह सकती हैं। परंतु आप अपनी प्रतिभा व ऊर्जा द्वारा हर परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहेंगे।
वुमन के लिए समय उत्तम चल रहा है, इसलिए अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रयोग करें।
व्यावसायिक गतिविधियों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आपके किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
बिजनेसमैन को बिजनेस में प्लानिंग में चूक के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, पार्टनर के साथ हुआ विवाद आपको मानसिक रूप से प्रभावित कर सकता है, झगड़े वाली बातों को अवॉइड करने में ही समझदारी है।
एंप्लॉयड पर्सन को नए कार्यों की जिम्मेदारियों को लेने से पहले उन्हें बखूबी समझ लें, क्योंकि लोगों को आपसे उम्मीद है और आपको भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है।
एंप्लॉयड पर्सन को कार्यों की नियमित समीक्षा करते रहना है, इसके जरिए आप कमियों का आकलन कर सकेंगे।
कामकाज को लेकर की गई कोई यात्रा का उत्तम भविष्य का रास्ता भी खोल सकती हैं।
युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने कैरियर के साथ कोई समझौता ना करें। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम की प्लानिंग बन सकती है। प्रेम प्रसंग में पढ़ कर अपना समय व्यर्थ ना करें।
मौसमी बीमारियों से सतर्क रहना है। इसके लिए अपना खान पान व दिनचर्या को एकदम व्यवस्थित रखें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
डे स्टार्टिंग आज क्या पढ़ना है, कौन-कौन से टॉपिक कवर करने हैं :- उसकी एक सूची बनाएं।
इस समय व्यर्थ की गतिविधियों में अत्यधिक खर्च होने का योग भी बना हुआ है।
ऑफिस में कुछ लोग आपके लिए रुकावटें व अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं। अपनी काबिलियत और कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को काम करते समय या दूसरों से बात करते समय अनावश्यक रूप से न तो चिड़चिड़ापन और न ही उत्सुकता दिखानी है।
प्रॉपर्टी संबंधित बिजनेस में महत्वपूर्ण डील हो सकती हैं।
व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें ऐसा करना आपके लिए हानि की शुरुआत करवा सकता है।
बिजनेसमैन क्लाइंट के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़े, मानहानि की आशंका है।
परिवार में बड़े बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।
अत्यधिक भागदौड़ तथा मेहनत का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। थकान और कमजोरी जैसी स्थिति महसूस करेंगे।
कला क्षेत्र में कार्यरत व रूचि रखने वाले युवाओं को सम्मान मिलेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
बिजनेसमैन किसी दीर्घकालिक लाभ की प्लानिंग स्टार्ट करने के लिए फैमिली व सलाहकार की सलाह लेवे ताकि कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न आए। पिछले कुछ समय से चल रही चिंता से भी राहत मिलेगी।
बिजनेसमैन को कोई बड़ी डील या आर्डर मिलने की संभावना है, इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें।
स्पोर्ट्स पर्सन को स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखना होगा ताकि वो आने वाले इवेंट में अपना बेहतर दे पाएं।
प्रीति योग बनने से किसी अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात होने पर आपके कई व्यावसायिक कार्य हल हो जाएंगे।
एंप्लॉयड पर्सन की सफलता के रास्ते खुल सकते है। जिसमें लाभ प्राप्ति के साथ-साथ उत्साह व ऊर्जा का संचार होगा।
नौकरी में कोई महत्वपूर्ण कार्यभार की वजह से आज भी काम करना पड़ सकता है।
आपका अनुशासित व्यवहार घर परिवार में बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेगा। परंतु प्रेम संबंध आपकी बदनामी का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी। परंतु फिर भी आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट को पढ़ने और समझने में यदि कठिनाई महसूस हो रही है, तो बड़ों का सहयोग ले और यदि तब भी बात नहीं बन रही है तो टीचर से सलाह लें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
सिंह राशि वाले लोगों को ऊँ सूर्याय नमः मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए, साथ ही कुण्डली में सूर्य की स्थिति को जानने के लिए आप अपनी कुंडली का विश्लेषण अवश्य करवा लें।
कामकाज में व्यस्तता के अलावा आप परिवार व दोस्तों की मौज मस्ती व मनोरंजन में भी समय व्यतीत करेंगे। कहीं से गिफ्ट में कीमती चीज मिल सकती हैं।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली वर्क को समय सीमा के अंदर पूरा करने की पहले से प्लानिंग कर लें, तो यह उनके और उनके संस्थान दोनों के लिए ही अच्छा होगा।
पारिवारिक सदस्यों के साथ भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर कुछ योजनाएं बनेंगी।
बिजनस में विस्तार की प्लानिंग स्टार्ट हो सकती है, नई मशीनरी व नई तकनीक आदि का प्रयोग संबंधी कार्यप्रणाली पर विचार-विमर्श करने के बाद ही आगे बढ़ना होगा।
पार्टनरशिप बिजनेसमैन की व्यावसायिक यात्रा की तैयारी हो सकती है ये यात्रा फायदेमंद रहेगी।
पति-पत्नी मिलकर घर की चल रही किसी समस्या का हल निकालेंगे। प्रेम संबंधों में उजागर होने का खतरा बना हुआ है, सावधान रहें।
न्यू जेनरेशन बुरी आदतों व बुरी संगत से दूर रहें अन्यथा यह आपके भविष्य को बर्बाद कर सकती है।
बात करें सेहत की तो थोड़ी सी सावधानी आपको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगी।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए पेरेंट्स की सलाह काफी लाभकारी होगी, महत्वपूर्ण फैसलों पर उनसे विमर्श जरूर करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
आसपास की एक्टिविटी में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। इससे जान पहचान और संपर्क दायरा बढ़ेगा। आपके द्वारा किया गया कोई महत्वपूर्ण काम तारीफे काबिल रहेगा।
दिन का कुछ समय हास परिहास व मनोरंजन में भी व्यतीत होगा।
एंप्लॉयड पर्सन की ऑफिशियली वर्क में कोवर्कर की मदद से पूरे करने होंगे, इसलिए मदद करने में और लेने में तनिक भी संकोच न करें।
प्रीति योग बनने से कार्यक्षेत्र का माहौल और व्यवस्था अनुशासित बनी रहेगी जिससे आपका कार्य में मन लेगगा।
बिजनेस में नई उपलब्धि मिल सकती है। पार्टनरशिप में बिजनेस को लेकर कोई प्लानिंग पिछले काफी समय से लंबित थी, तो थोड़ा और इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
बिजनेसमैन को अपनी पैनी निगाह काम के साथ-साथ विरोधियों पर भी रखनी होगी, क्योंकि वह आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों को दूर करने वाला होगा जिससे उनका सारा ध्यान स्टडी की तरफ रहेगा।
घर परिवार में आपसी सौहार्द व प्रेम पूर्ण वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणत होने के अवसर प्राप्त होंगे।
कब्ज व वायु विकार जैसी परेशानी रह सकती हैं। अपना खान-पान व दिनचर्या को संयमित रखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
डे स्टार्टिंग अंकुरित अनाज, फल, दूध ले इससे ब्रेन को ऊर्जा मिलती है।
कोई पारिवारिक अथवा कोर्ट संबंधी मसला चल रहा है, तो उसे किसी अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें। किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय सावधानी रखना अति आवश्यक है, अन्यथा छोटी सी बात पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है।
कार्य को भलीभांति न समझना एवं सदैव सपने देखते रहना भविष्य में आपके लिए लिए हानिकारक साबित होगा।
बिजनेस में आप अपनी ऊर्जा और साहस के दम पर कई जरूरी कार्यों को निपटाने की कोशिश करेंगे लेकिन प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग टीम के कारण वो टाइमली कम्पलीट नहीं हो पाएंगे।
बिजनेसमैन की कस्टमर से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर बिना सोचे-समझे किसी का पक्ष न लें नहीं तो मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को टारगेट को अचिव करने के लिए दीन-रात एक करनी पड़ेगी फिर भी वो कुछ दुरी पर रह जाएंगे।
दांपत्य जीवन में परेशानियों का माहौल बन सकता है, आपको अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना होगा।
स्वास्थ्य में हल्का फुल्का उतार-चढ़ाव रहेगा। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।
वास्तु शास्त्र अनुसार वृश्चिक राशि के लोगों को दक्षिण दिशा मुखी घर में निवास नहीं करना चाहिए, तथा शुभ परिणाम के लिए वास्तु ऐसे घर के दक्षिण कोने में भारी फर्नीचर रखने से सुख और समृद्धि की बरसात होती है।
आपके आसपास का वातावरण सुखद रहेगा। घर की साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों में भी आपकी रुचि रहेगी। अपने प्रिय जनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा होंगे। सही समय पर सही निर्णय लेना आपकी कई परेशानियों का हल निकाल देगा।
बिजनेसमैन को बिजनेस मे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है। लिए गए डिसीजन से स्टार्टिंग में दिक्कतें व परेशानियां आएंगी। जिसकी वजह से अपेक्षित लाभ प्राप्त नहीं होगा।
बिजनेस मीटिंग में किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय अपने शब्दों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा सिचुएशन आपके अपोजिट हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में मैनेजमेंट देखकर सभी के मध्य वह आकर्षण का केंद्र बनेंगे, इसके साथ ही अधीनस्थ आपसे प्रेरित भी होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को वर्कप्लेस नर कोवर्कर के साथ ज्ञान का अहंकार दिखाने से बचना होगा, अन्यथा यह दोस्ती के रिश्ते में दरार ला सकता है।
आज विशेष रूप से वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। किसी प्रकार के चोट लगने या दुर्घटना होने जैसी आशंका बन रही है।
पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमियां रहेंगे। परंतु समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएंगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
धनु राशि के जातक भगवान विष्णु की शत् नामावली या सहस्त्र नामावली का पाठ करें। ऐसा करने से रोग, घर के दोष और नकारात्मकता दूर होगी।
कोशिश करने पर मनचाहे कार्य समय पर पूरे हो सकते हैं। आप अपनी चतुराई व समझदारी द्वारा किसी भी परेशानी से उबर जाएंगे। बच्चे भी आपकी क्षमता व काबिलियत को लेकर फक्र महसूस करेंगे।
नई नौकरी के क्षेत्र से जुड़े एंप्लॉयड पर्सन को सफलता मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है, इसलिए अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़े।
एंप्लॉयड पर्सन पर ऑफिशियली वर्कलोड सडनली बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, कार्य का भार कम करने के लिए इसे कोवर्कर के साथ साझा करें तो इससे आपको कुछ राहत मिलेगी।
प्रीति योग बनने से घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा, सुखमय रहेगा।
किसी धार्मिक कार्यक्रम को लेकर किसी रिलेटिव के यहां जाने का निमंत्रण मिल सकता है।
किसी भी व्यावसायिक पार्टी के साथ डील करते समय बहुत अधिक धैर्य और संयम रखने की जरूरत है। इससे नेटवर्किंग व सेल्स में काम करने वाले लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं। मार्केटिंग संबंधी कार्य में विशेष रूप से सफलता मिलेगी इसलिए प्रयासरत रहे।
परिवार के लोगों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा लेकिन प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार की निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि इन बातों से दूर ही रहे।
कॉम्पिटिटिव जनरल स्टूडेंट्स को अपने से बड़े सभी लोगों का और साथ ही अपने गुरुओं का सम्मान करें उनके गाइडेंस से आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा। एलर्जी व पेट से संबंधित दिक्कत रह सकती हैं।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
ज्ञानवर्धक समय है। सांसारिक कार्यों को आप बहुत ही प्रभावशाली व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करेंगे। आप की संवेदनशीलता घर परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगी।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स की अपनी स्टडी के प्रति पूरी तरह एकाग्रता बनी रहेगी।
बिजनेसमैन को विस्तार संबंधी किसी भी योजना पर एक बार पुनर्विचार करने की अति आवश्यकता है।
पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेसमैन अकाउंट रिलेटेड फाइलें व्यवस्थित रखें जब भी उनकी आवश्यकता पड़े तो आपको आसानी से मिल जाएं।
एंप्लॉयड पर्सन के ऑफिशियली वर्क में व्यवधान आने की आशंका है, कार्य अधिक है, तो परेशान न हो बल्कि धैर्य के साथ कार्य करें।
ऑफिस में किसी नए या पुराने प्रोजेक्ट्स को अधुरा छोड़ना आपके लिए गले की फांस बन सकता है।
विपरीत परिस्थितियों में आपको जीवन साथी व परिवार जनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपका आत्मबल बना रहेगा। तथा आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण बनेंगे।
तनाव व अवसाद जैसी स्थिति रह सकती हैं। योगा और मेडिटेशन करना इस समस्या का हल है।
बदलते मौसम को देखते हुए स्पोर्ट्स पर्सन की सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बन सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए कानूनी दांव पेंच को सिखें।
डे स्टार्टिंग सुबह की धूप में 10-15 मिनट बैठना विटामिन और सकारात्मक ऊर्जा देता है।
स्टूडेंट्स पर्सन को कल्पनाओं से बाहर निकलना होगा और वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए अपनी स्टडी पर फोकस करना होगा।
परिवार में व्यवस्था को लेकर सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं। इसकी वजह से मन मस्तिष्क में कुछ तनाव रह सकता है। किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बहुत अधिक सोच-विचार अथवा किसी का मार्गदर्शन लेने की जरूरत है।
बिजनेसमैन को सजगता के साथ कार्य करने होंगे, छोटी सी चूक बड़े नुकसान का सामना करा सकती है।
फाइनेंस रिलेटेड एक्टिविटी तथा पेपर्स आदि का कोई काम करते समय लापरवाही ना करें। नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है।
व्यापार में, खास तौर पर पार्टनरशिप के काम में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। लापरवाही व उदारता व्यापार के लिए घातक रहेगी।
पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंध भावना प्रधान रहेंगे। तथा पति-पत्नी के आपसी प्रेम में नजदीकियां आएंगी।
बदलते मौसम के कारण खांसी, जुकाम व एलर्जी जैसी समस्या आ सकती है। दवाइयों की अपेक्षा प्राकृतिक तरीकों पर अधिक भरोसा करें, तो उचित रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, आप जिस भी कार्य को हाथ में लेंगे वह आसानी से नहीं होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन की वर्कप्लेस पर कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आप पीछा छुड़ाने की कोशिश करेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपका प्रॉफिट किस में उस पर काम करें।
मीन राशि के जातक के लिए उत्तर-पूर्व(ईशान) दिशा शुभ है। यह दो दिशाओं का सर्वोत्तम मिलन स्थान है। यह स्थान भगवान शिव और जल का स्थान भी माना गया है। ईशान को सदैव स्वच्छ और शुद्ध रखना चाहिए।
किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी, जिससे काफी सुकून रहेगा। आज परिश्रम व मेहनत की अधिकता रहेगी। परंतु आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा सभी कार्य को उचित रूप से हल करने में सक्षम रहेंगे।
ऑफिस में आ रही रुकावटें को दूर करने के लिए आप अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें और अपनी साहस और हिम्मत नहीं छोड़ें।
अब्रोड बिजनेसमैन को उचित अनुबंध मिलेंगे।
बिजनेसमैन किसी कर्मचारी की चिकनी चुपड़ी बातों पर भरोसा ना करके खुद ही सब डिसीजन लें क्योंकि हो सकता है वह अपना काम निकालने के लिए यह सब कर रहा हो।
प्रीति योग बनने से मैरिड लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। किसी मित्र के अचानक मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप अवश्य करवाएं। कोई पुराना रोग दोबारा उठ सकता है। और अच्छे चिकित्सक का परामर्श लें।
एंप्लॉयड पर्सन के रेस्पोंसिबिलिटी के साथ-साथ प्रमोशन की संभावना है।
वर्किंग वुमन को घर में भी मुख्य भूमिका निभानी पड़ सकती है।

Comments
Post a Comment