Shradh Paksha-2018 || श्राद्ध में क्या न करें || Suresh Shrimali
श्राद्ध में क्या न करें
दातुन करना, पान खाना, तेल लगाना, भोजन करना, स्त्री-प्रसंग, औषध-सेवन, दूसरे का अन्न- ये सात श्राद्धकर्ता के लिये वर्जित है।
दौहित्र (पुत्री का पुत्र), कुतप (मध्याह्न का समय) तथा तिल- ये तीन श्राद्ध में अत्यन्त पवित्र हैं तथा क्रोध, अध्वगमन ( श्राद्ध कर एक स्थान से अन्यत्र दूसरे स्थान में जाना) तथा श्राद्ध करने में शीघ्रता- ये तीन वर्जित है।
श्राद्ध पक्ष के 15 दिनों में अगर आप मांस का सेवन करते हैं, शराब पीते हैं। किसी के साथ झगडा करना या गाली गलौच करते हैं तो निश्चित मानिए आपको शांति नहीं मिल पाएगी।
Comments
Post a Comment