Akshay Tritiya-2018 || विवाह बाधा निवारक साधना || Suresh Shrimali


विवाह बाधा निवारक साधना



साधना सामग्री:- शिव शक्ति यंत्र, शिव पारदेश्वर शंख, विवाह बाधा निवारक गुटिका, विवाह बाधा निवारक माला, विवाह बाधा निवारक रूद्राक्ष। 

साधना विधान:- सर्वप्रथम आप स्नानादि करके पूर्वाभिमुख होकर बैठे। संभव हो सकें तो इस प्रयोग को सम्पन्न करने के लिए पीले वस्त्र पहने। अपने सामने गेहूं की एक ढेरी बना लें उस पर थाली स्थापित कर दें, उस पर केसर अथवा अष्टगंध से ‘‘ऊँ‘‘ का चिन्ह बनाएं। तत्पश्चात् थाली पर प्राणप्रतिष्ठायुक्त अभिमंत्रित शिव शक्ति यंत्र विराजमान करें, उस पर प्राणप्रतिष्ठायुक्त अभिमंत्रित विवाह बाधा निवारक गुटिका एवं विवाह बाधा निवारक रूद्राक्ष स्थापित करें। तत्पश्चात् अभिमंत्रित शंख द्वारा सभी सामग्री पर सर्वप्रथम दूग्ध से, फिर पंचामृत से, फिर स्वच्छ जल से स्नान करवाएं तथा शुद्ध वस्त्र से सभी सामग्री को पोंछकर पुनः थाली में स्थापित करें, उन पर केसर-चंदन का तिलक करें, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य चढ़ाएं तथा घी का दीपक जलाकर इस मंत्र की 11 माला का जाप विवाह बाधा निवारक माला से करें। मंत्र जाप करते-करते आपको हल्दी मिश्रित अक्षत यंत्र पर चढ़ाते रहें - 

मंत्र:-

‘‘ऊँ नमः मनोभिलाषितं वरं/वधुं देहि ऊँ गौरा पार्वती देव्यै नमः।‘‘

मंत्र जाप पूर्ण होने के पश्चात् यंत्र एवं शंख को मंदिर में रखें तथा एक शुद्ध लाल कपड़ा लेकर उसमें अभिमंत्रित विवाह बाधा निवारक रूद्राक्ष एवं गुटिका को बांध दें तथा किसी गुप्त स्थान में रख दें। 
  

Comments