AAJ KA RASHIFAL | 05 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

05 अगस्त शुक्रवार


नमस्कार दर्शको!

जगत-जननी मां पार्वती ने एक भूखे भक्त को श्मशान में चिता के अंगारो पर रोटी सेंकते देखा तो उनको अजीब सा लगा। वे तुरन्त ही भगवान शंकर के पास गई और कहने लगी भगवन मुझे ऐसा लगता है कि आपका कठोर हृदय अपने अनन्य भक्तों की दुर्दशा देखकर भी नहीं पसीजता। कम से कम उनके लिए भोजन की उचित व्यवस्था तो कर ही देनी चाहिए। महादेव ने हंसते हुए कहा, ऐसे भक्तों के लिए मेरा द्वार सदैव खुला रहता है। यदि कोई वस्तु दी भी जाये तो उसे स्वीकार नहीं करते, कष्ट उठाते रहते है, फिर ऐसी स्थिति में तुम ही बताओं मैं क्या करुं? माता बोली, तो क्या आपके भक्तों को भोजन की आवश्यकता नहीं होती? शिवजी ने कहा, यदि विश्वास न हो तो आप स्वयं ही जाकर क्यों न पूछ लें। भगवान के आदेश की देर ही थी कि मां पार्वती भिखारिन का वेश बदलकर उसके पास पहुंची और बोली। बेटा मैं पिछले कई दिन से भूखी हूं क्या मुझे भी कुछ खाने को दोगे। उसने कहा क्यों नहीं, उसके पास केवल चार रोटियां थी। उनमें से दो माता के हाथ में रख दी। तभी उन्होनें कहा बेटा इन दो रोटियों से कैसे काम चलेगा। घर पर मेरा बूढ़ा पति भी है उसे भी कई दिन से खाने को नहीं मिला है। उसने बची दोनों रोटियां भी उनके हाथ में रख दी। खाना देने के बाद वह वहां से जाने लगा। तभी आवाज सुनाई दी। वत्स, तुम कहां जा रहे हो? भर्तृहरि ने पीछे मुड़कर देखा। माता पार्वती दर्शन देने के लिए पधारी है। माता बोली, मैं तुम्हारी साधना से बहुत प्रसन्न हूं। तुम्हें जो वरदान मांगना है मांगो। भर्तृहरि ने श्रद्धापूर्वक जगदम्बा के चरणों में सिर झुकाया और कहा, यदि आप प्रसन्न है तो यह वर दे कि जो कुछ मुझे मिले उसे दिन-दुखियों के लिए बाँटता रहूं और अभावग्रस्त स्थिति में बिना मन को विचलित किए शांतिपूर्वक रह सकू। माता ने तथास्तु कहकर भगवान शिवजी के पास लौट गई। भगवान शिव यह सब देख रहे थे। उन्होनें मुस्कुराते हुए कहा, मेरे भक्त इसलिए दुखी नहीं रहते कि उन्हें कुछ मिलता नहीं है परन्तु भक्ति के साथ जुड़ी उदारता उनसे अधिकाधिक दान कराती रहती है। और वें खाली हाथ रहकर भी विपुल सम्पतिवानों से अधिक सन्तुष्ट बने रहते है।

सीख - जो हाथ सेवा और मदद के लिए उठते है, वो प्रार्थना करने वाले हाथों से कहीं ज्यादा पवित्र है।

............

 

एक बार एक शिव भक्त अपने गांव से केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकला। वह पैदल ही निकल पड़ा, रास्ते में जो भी मिलता उससे केदारनाथ धाम का रास्ता पूछ लेता। चलते-चलते उसे महींनों बीत गए। आखिर वह केदारनाथ धाम पहुंच ही गया। वह उस समय पहुंचा जब मंदिर के द्वार बंद हो रहे थे। पंडित जी को उसने बताया कि वह बहुत दूर से महिनों की यात्रा करके आया है। उसने कहा कृपा करके प्रभु के दर्शन करवा दिजिए। लेकिन वहां का तो नियम है एक बार बंद तो बंद। वह बहुत रोया बार-बार भगवान शिव को याद किया। पंडित जी बोले, अब यहां 6 महिनें बाद आना, वह वहीं पर रोता रहा और रोते-रोते रात होने लगी। तभी उसने देखा कि एक सन्यासी बाबा उसकी तरफ आ रहे थे। बाबा उसके पास आये और बैठ गए। बाबा ने पूछा बेटा कहां से आये हो? वह बोला, मैं बहुत दूर से आया हूँ लेकिन मेरा यहां आना व्यर्थ हो गया बाबा जी। बाबा जी ने उसे समझाया और खाना भी दिया। बाबा जी को उस पर दया आ गई। वह बोले, बेटा मुझे लगता है कल मंदिर जरुर खुलेगा। बातों-बातों में उस भक्त को ना जाने कब नींद आ गई। सवेरे के साथ उसकी नींद खुली तो उसने इधर-उधर बाबा को देखा किंतु वह कही नहीं थे। तभी उसने देखा की पूरी मंडली के साथ पंडित जी आ रहे है। उसने पंडित जी को प्रणाम किया और बोला, कल आपने तो कहा था कि मंदिर 6 महिनें बाद खुलेगा। लेकिन आप तो सुबह ही आ गए। पंडित जी ने उसे घोर से देखा और पूछा कि तुम वही हो ना जो मंदिर बंद होने पर आए थे। 6 महिने होने पर वापस आ गए। उस आदमी ने आश्चर्य से कहा, नहीं मैं तो कहीं नहीं गया। पंडित जी के आश्चर्य का ठीकाना नहीं था। उन्होनें कहा, लेकिन मैं तो आज 6 महिने बाद आया हूं। तुम 6 महिनें तक इस सर्दी में जिंदा कैसे हो? तब उस भक्त ने कहा, कि एक सन्यासी आये थे। वह लम्बे थे और उनकी बड़ी-बड़ी जटाये थी एक हाथ में त्रिशुल और एक हाथ में डमरु लिए मृगशाला पहनें हुए थे। पंडित जी और सब लोग उसके चरणों में गिर गए और कहने लगे। हमने तो जिंदगी लगा दी लेकिन प्रभु के दर्शन ना पा सके। तुमने तो साक्षात् भगवान शिव के दर्शन किये है। उन्होनें ही अपनी योग माया से 6 महिने को एक रात में परिवर्तित कर दिया। काल खंड को छोटा कर दिया। यह सब तुम्हारे पवित्र मन, तुम्हारी श्रद्धा और तुम्हारे विश्वास के कारण ही हुआ है। आपकी भक्ति को प्रणाम।

सीख - ईश्वर आपकी परेशानियां जानता है इसलिए प्रार्थना करते समय अपनी परेशानियों को मत दोहराइए सिर्फ ईश्वर के नाम को दोहराइए। शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है। जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।


उपाय :- 

पितृ दोष का निवारण के लिए भोलेनाथ करें यह उपाय।

अगर आप भी चाहते है की पूजा करने से पितृ दोष का निवारण हो जाए तो भोलेनाथ को सोमवार प्रातः काल में स्नान कर नंगे पैर शिव मंदिर में जाकर आक के 21 पुष्प, बिल्वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें। 21 सोमवार करने से पितृदोष का प्रभाव कम होता है। प्रतिदिन इष्ट देवता व कुल देवता की पूजा करने से भी पितृ दोष निवारण होता है।

 

पंचाग :-

आज पुरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी। आज शाम 06:36 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, शुभ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। सूर्योदय से दोपहर 04:31 तक पाताल-लोक की भद्रा रहेगी। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।      

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता मनमुटाव।        

पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं। Workspace पर आपके नए संपर्क बनेंगे जो आपके लिए लाभकारी होंगे। पेशेवर जीवन के बारे में उत्साहजनक बातें सुनेंगे। Marketing क्षेत्र से जुड़े लोग Online काफी व्यस्त रह सकते हैं। अचानक धन लाभ होगा। किसी नए Project का शुभारंभ करने की Planning बना रहे हैं, तो किसी और दिन करे तो बेहतर रहेगा क्योंकि प्रातः से लेकर दोपहर 4:31 तक भद्रा है, इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ना आपके लिए शुभ रहेगा। एक आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है। Students को अपने से छोटों से कड़ी मेहनत और कुछ सीखने को मिलेगा। “सीखने की कोई उम्र नहीं होती। और न ही सीखाने वाले व्यक्ति की कोई उम्र होती है, आप एक बच्चे से भी कई नई बाते सीख सकते है।” स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।        

Business में किसी भी जगह की यात्रा आपको फिलहाल Avoid करनी होगी। Workspace पर आपके पराक्रम में वृद्धि और धन लाभ के योग बन रहे हैं। शुभ योग के बनने से कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी। स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को आनंद पहुंचाएगा। परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं। जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है। Students अपने Field में कुछ नया करने के प्रयास में कुछ गलत कर सकते है। “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। 

जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम और आनंद बढ़ेगा। Students के हाथ कई अवसर लगेंगे। “अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है देर करने वाले इन्हे हमेशा खो देते है।” नए लोगों से बात करने में समय व्यतीत करेंगे व नए दोस्त बना सकते हैं। सेहत में आपको अपच संबंधित कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा। Business में सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे और यात्रा प्रवास शुभफलदायक रहेगी। Workspace पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उस कार्य में आप महारथ हासिल करने में सफल होंगे। कुल मिलाकर शुभ दिन रहेगा।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।         

घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे तथा व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय निकालने की कोशिश में लगे रहेंगे। व्यक्तिगत संबंधों में घनिष्ठता लाने के लिए जुटे रहेंगे। बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद व स्नेह से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। ग्रहण योग के बनने से Workspace पर अंजाने में कही गई सही बात भी आपके लिए गलत हो सकती हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें। आध्यात्मिक व्यवहार मानसिक शांति दे सकेंगे। संतान की तबीयत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। Students को अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा। “श्रेष्ठता मिलती है संस्कारों से, पर सिद्ध होती है व्यवहार से।” आपका स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा।

  


चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेंगे मदद।           

Business के अलावा वित्तीय निवेश की योजना बनाएंगे। वे कुछ नए लाभ अर्जित करेंगे। काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा। रोजगार में कुछ अच्छा करेंगे। वे एक जटिल समस्या को हल कर सकते हैं। आप अपनी माँ और बहन के कारण लाभ प्राप्त करेंगे। अनफा योग के बनने से घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। आप स्वस्थ और उत्साहित महसूस करेंगे। Students नकारात्मक विचारों से दूर रहें। “एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियां बनती है, लेकिन एक तीली लाखों पेड़ो को जला देती है। इसी प्रकार एक नकारात्मक विचार आपके हजारों सपनों को जला सकता है। इसलिए आप हमेशा सकारात्मक सोचे।" बेहतर सेहत के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें। पौष्टिक भोजन खाएं।  

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।          

Business में दिन मिश्रित फलदायी होगा। दोपहर के बाद कारोबार में बेहतरी आएगी। सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा। Workspace पर नए संपर्क बनेंगें जो आपके Career के लिए लाभकारी रहेंगे। कर्ज लेने और देने के हिसाब से दिन सही नहीं है। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। प्यार फैलाने के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें। Sports Person में दिन-रात एक कर देंगे लेकिन उन्हें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। “मस्तिष्क के लिए अध्ययन की उतनी ही जरूरत है, जितनी शरीर के लिए व्यायाम की” आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं। मुंह के छालों के संकेत हैं।

 

वास्तु Segment :-

वेद कहते हैं रूद्राक्ष के समान पवित्र और मंगलमयी वस्तु और कोई है ही नहीं। एक मुखी रूद्राक्ष शिव का प्रतीक है, अभिमंत्रित एकमुखी रूद्राक्ष धारण करने से चित्त में प्रसन्नता रहती है, अक्षय लक्ष्मी की कृपा मिलती है, Personality में निखार आता है, शत्रुओं पर विजय और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। तो यह आंखों की अनेक बीमारियों, सिरदर्द, लीवर के रोगों में अत्यंत उपयोगी है। विशेषकर सावन में रूद्राक्ष धारण करना अति शुभ होता है। इससे घर का वास्तु दोष भी दुर होता है।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बैद्धिक-विकास।           

Business में उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा। पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की संभावना बन रही है। Workspace पर विरोधी भी आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे और गृहस्थ जीवन में आनंद ही आनंद होगा। आसान दिन बिताएंगे। आप अच्छे भोजन और संगीत जैसी सुख-सुविधाओं का लुत्फ उठाएँगे। Students Study में कुछ नया करने में लगे रहेंगे। “एक विद्यार्थी के जीवन का लक्ष्य जीतना नही, हर दिन कुछ नया सिखना होता है।” आपको अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हो सकती है समस्या।

ग्रहण दोष के बनने से Business में खर्च की अधिकता रहेगी। किसी न किसी कारण से अनावश्यक खर्च हो सकता है। व्यर्थ की कोशिश से दूर रहें। “प्रकृति से मनुष्य बहुत कुछ सीख सकता है, कोहरा हमें सिखाता है जीवन में जब अंधकार छा जाए, कुछ दिखाए न दें तो व्यर्थ की कोशिश करने के बजाय एक-एक कदम सावधानी से चलने चाहिए।” Workspace पर स्वयं की गलती के कारण किसी तरह की जांच से निपटना होगा। आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी। राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी मां आपको समस्या से निकाल सकती है। Students स्वयं को कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे। आपको स्वस्थ भोजन खाने की आवश्यकता है।

 


चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।            

Business में आप खाली समय का उपयोग करेंगे और सभी काम आसानी से पूरे करेंगे। “जिसे समय का सदुपयोग करने की कला आ गई, उसने सफलता के रहस्य को समझ लिया।” कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और घर में सुख-सुविधा में वृद्धि होगी। नए संपर्क बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे। घर में मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में समय व्यतीत होगा। सामाजिक क्षेत्र में प्रभाव और सम्मान मिलेगा। जप और ध्यान से शांति अनुभव करेंगे। Competitive Students अगर Exam देने के लिए घर से निकल रहे हैं, तो मीठा दही अपनी मां के हाथ से खाकर अपने ईष्ट देव को याद करते हुए घर से बाहर निकलते समय अपना सीधा पैर पहले बाहर निकाले। आप घर के भोजन और निर्बाध नींद का आनंद लेंगे। आप अच्छे संगीत का आनंद ले सकते हैं।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक।       

वेतनभोगी लोग बिना किसी तनाव या प्रतिस्पर्धा के आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे। अभी आप अपने बाहरी रूप को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी सहायक है। धार्मिक स्थल और अपने इष्ट, देवी-देवता के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होगी। मित्रों, सगे-संबंधियों और बुजुर्गों से लाभ प्राप्ति का संकेत है। Students अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। “कड़ी मेहनत किए बिना ही शीर्ष तक पहुंचा हो, कड़ी मेहनत ही एक उपाय है, जो शायद आपको ज्यादा ऊपर तक न ले जाए, लेकिन आपको काफी करीब पहुंचा देता है।” पैरों में चोट के संकेत मिल रहे हैं। Business में भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नए निवेश पर विचार करेंगे।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।      

वासी और अनफा योग के बनने से Business के कार्यों में आने वाली बाधाएं स्वतः ही दूर होंगी। शुभ समाचार मिलेगा और मनोबल बढ़ेगा एवं सर्वव्यापी लाभ के प्रबल संकेत हैं। व्यवसाय में दिन आपके लिए शुभ फलदायी होने से आपके चेहरे की मुस्कान लोटेगी। लेकिन Workspace पर किसी और की समस्या के कारण आपका काम प्रभावित हो सकता है। सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे। परोपकार की भावना रखते हुए पाप कर्मों से दुर रहें। पहली परोपकार करना पुण्य होता है और दूसरी पाप का अर्थ होता है दूसरों को दुख देना।” Sports Persons Track पर अपना 100% देने में सफल होंगे। सेहत के मामले में आप चैन से रह सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे।

 


चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।             

व्यवसायियों के लिए दिन लाभप्रद नहीं है। स्थितियां अभी पूरी तरह आपके अनुकूल नहीं है। व्यवसाय में सुधार से भी राहत नहीं मिलेगी और नए क्षेत्रों में विस्तार के अवसर नहीं आएंगे। Workspace पर आप अपनी कल्पना के अनुरूप कार्य नहीं कर पाएंगे। “व्यक्ति जब अपनी कल्पना के अनुरूप परिश्रम करना शुरू कर देता हैं, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।” घरेलू मोर्चे पर तनाव और कठोरता रहेगी। जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। Students आसानी से पढ़ नहीं सकेंगे। ग्रहण दोष के बनने से आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है।

 

Astrology ज्ञान :-

कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्राणप्रतिष्ठित मातंगी यंत्र का पूजन करे। भोग के रूप में खीर चढ़ाएं। शुक्र से जुड़ी चांदी, दूध, दही, इत्र, चावल, मिश्री, सफेद चंदन आदि का दान सूर्योदय के समय करें।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625

 

 

 


Comments