AAJ KA RASHIFAL | 21 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

21 अगस्त रविवार

नमस्कार दर्शको!


आजकल के जीवन में स्वयं की प्राथमिकता ज्यादा हो गई। हम स्वयं को दूसरों से पहले रखकर सबकुछ सोचने लगते हैं। छोटी-छोटी बातों से संबंधों में दरार पैदा हो जाती है। गांव में दो भाई रहते थे। वे दोनों मिलकर खेती किया करते थे। उनकी मेहनत से फसलों की पैदावार अच्छी होती थी, जिससे उन दोनों की अच्छी आमदनी हो जाती थी। एक दिन दोनों भाइयों में एक किसी छोटी-सी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर बड़े भाई ने आधा खेत अपने कब्जे में कर लिया और बीच में खाई खुदवा दी। यह देखकर छोटे भाई ने भी तुरंत एक बढ़ई को बुलाया और कहा, मेरे खेत के किनारे लकड़ी की ऊंची-ऊंची बाड़ लगा दो, ताकि मुझे बड़े भाई की शक्ल भी दिखाई दे। बढ़ई को दोनों भाइयों के बारे में पता चला। फिर उसके दिमाग में एक विचार आया। अगली सुबह जब छोटा भाई अपने खेत में गया, तो देखा कि वहां बाड़ की जगह खाई पर लकड़ी का एक पुल बना हुआ था। यह देखकर वह गुस्सा हो गया। वह बढ़ई को डांटने ही वाला था कि उस जगह पर उसका बड़ा भाई भी गया। उसकी आंखों में पश्चाताप के आंसू थे। वह बोला, भाई, मैंने तुम्हारे साथ कितना गलता किया, संबंध तोड़ लेने के प्रयास किए, लेकिन तुमने इतना कुछ हो जाने के बाद भी मुझसे रिश्ता खत्म नहीं किया और संबंधों को जोड़े रखने के लिए पुल बनवा दिया। बड़े भाई ने संकल्प के साथ कहा कि दोनों भाइयों के बीच आई, इस खाई को अब हम काट देंगे और फिर से साथ मिलकर खेती करेंगे। बढ़ई की समझदारी से दोनों भाइयों के बीच संबंध सुधर गए और फिर वे मेहनत करके अच्छी पैदावार पाने लगे।

सीख - नासमझी में आकर हम संबंधों में कड़वाहट पैदा कर लेते हैं, जिसे थोड़ी-सी समझदारी से दूर किया जा सकता है और आपस में प्रेम और सहयोग भाव से रहा जा सकता है।

............................

कई बार लोगों को भ्रम हो जाता है कि उसके जैसा पढ़ा-लिखा या बुद्धिमान कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है। ऐसे में कहा गया है कि व्यक्ति को कभी भी अपने ज्ञान का अहंकार नहीं करना चाहिए। एक व्यक्ति अपने इलाके का सबसे ज्ञानी मनुष्य समझा जाता था। सभी उससे सलाह लेने आते थे। उसका मानना था कि उसके ज्ञान देने से ही वहां के लोग समझदार हो पा रहे हैं। उसने तय किया कि वह सारा ज्ञान हमेशा के लिए छिपा देगा। उसने सारा ज्ञान बटोर कर एक घड़े में भर लिया। वह उसे ऐसी जगह रखना चाहता था, जहां किसी की नजर पड़ सके। उसका बेटा समझ गया था कि पिता जी कोई गोपनीय काम कर रहे हैं। उसने देखा कि पिता जी एक घड़ा घर से बाहर जा रहे हैं। दूर पहुंचकर वह पेड़ के शिखर पर सुरक्षित छिपाना चाहता था, इसलिए उसने पेड़ पर चढ़ते समय अपने सीने पर मटके को बांध लिया। सीने पर मटका होने के कारण पेड़ पर चढ़ना मुश्किल हो गया। अचानक बेटा बोला, पिताजी मटके को अपनी पीठ पर टांगेंगे, तभी आप पेड़ पर चढ़ पाएंगे। वह व्यक्ति हैरान हो गया और बोला, मुझे तो लगता था कि मैंने दुनिया का सारा ज्ञान इस मटके में बंद कर लिया है, लेकिन तुम्हारे पास तो मुझसे भी ज्यादा ज्ञान है। इस बात पर गुस्से में उसने मटका जमीन पर पटक दिया गिरने के कारण वह टूट गया और सारा ज्ञान मनुष्यों में फैल गया।

सीख - ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। ज्ञानी होने का अभिमान करना सबसे बड़ा अज्ञान है इसलिए बड़ा वो नहीं जो दूसरों को छोटा समझे बल्कि बड़ा वो है जिससे मिलकर कोई छोटा महसूस करें।

 

उपाय :-

पढाई में सफलता पाने के लिए करे यह उपाय।

हम बात करें रहे है Teenagers की, इनके मां-बाप का सपना होता है कि यह Foreign जाकर या फिर अच्छी Collage में पढ़ाई करें और हमारा नाम रोशन करें। ऐसे में बच्चे से आप सूर्य भगवान की अराधना करवाएं और एक लोटे में पानी लेकर उसमें थोडे़ से तिल, लाल चन्दन और पुष्प डालकर हर दिन सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाए और "ऊँ घृणी सूर्याय नमः" मंत्र बोले 3 बार और अपने पढ़ाई के स्थान को Maintain करके रखें। ऐसा करने से बुद्धि में निखारता आएगी और Higher Education में Success मिलना शुरु हो जाएगी।

 

पंचाग :-

      आज पुरे दिन दशमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, हर्षण योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06:08 के बाद मिथुन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर 02:22 के बाद स्वगृ लोक की भद्रा रहे है जो शुभ रहेगी।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।            

Workspace पर किसी महत्वपूर्ण काम के बनने से मन में प्रसन्नता भी बनी रहेगी। किसी भी निर्णय को लेने में अपनी अंतरात्मा की आवाज को जरूर सुने। इस समय अस्त-व्यस्त हुई चीजें पुनः व्यवस्थित होना Start हो जाएंगी। निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। नजदीकी मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ Sunday के दिन खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। साथ ही आप आराम करने तथा हल्के-फुल्के मूड में रहेंगे। Students को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए।लक्ष्य जीवन के सबसे कड़वे इम्तिहानों का मीठा फल है।पैरों के दर्द से आराम मिलेगा। Business में दिन आपके लिए अपनी किसी Important Planning को Complete करने के लिए प्रयास शुरू करने का है। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।            

Competitive Students अपनी Planning को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। कुछ समय सकारात्मक गतिविधियों में अथवा प्रकृति के साथ भी जरूर व्यतीत करें क्योंकि परेशानियों की वजह से मानसिक तनाव तथा Blood Pressure से संबंधित समस्या बढ़ सकती हैं। वासी और अनफा योग बनने से व्यावसायिक नजरिये से दिन धन लाभ वाला रहेगा। इस समय कार्यक्षेत्र की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए ज्यादा समय देने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। Sunday के दिन आप Office के कार्य पर नहीं लेकर आए जिसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा कर रहे है।अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान। 

Partnership Business में कुछ वाद विवाद जैसी स्थिति बन सकती है। इस समय धैर्य और विवेक से हल निकालने की जरूरत है। वार्तालाप में नकारात्मक शब्दों का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें। नौकरी में संभावना है कि कुछ परिस्थितियों से आप थोड़े विचलित रहेंगे। Career के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। आपको धैर्य रखना होगा।जो धैर्य रख सकता है वह जो चाहे वो कर सकता है।आप अपनी जरूरतों की ओर ध्यान देना भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। Students को यदि कोई बात उचित लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है। अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। Skin Allergy की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।               

Workspace पर सहकर्मियों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। आपको अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। Business में आपको नया नजरिया प्राप्त होने की वजह से परिस्थिति में भले ही बदलाव नजर आए, लेकिन परिस्थिति का सामना कर पाएंगे। Partnership Business में कुछ नया करने की Planning बना रहे हैं, तो कर सकते है शुभ रहेगा। साथ ही आपको साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। Students अपने Field में जो भी पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।जीवन में जरूरी नहीं कि हम सबसे अच्छे बने, केवल यह जरूरी है कि हम अपना सर्वोत्तम प्रयास करें।पुरानी व्याधी से राहत मिलेगी।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक

सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें, कोई Inquiry आदि की स्थिति बन रही है। काम के साथ-साथ अपने व्यवसाय का भी ध्यान रखें। Sunday के दिन पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना सारी थकान को भुला देगा। Students Social Media पर मजाक के मूड में रहेंगे। स्त्रियों को जोड़ों में दर्द अथवा स्त्री जनित रोगों की वजह से परेशानी रहेगी। Business में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे।समय के साथ हालात बदल जाते हैं, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।          

बुधादित्य योग के बनने से Business में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। परिवार में आपकी सलाह काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक करें। खुले दिल से सभी की सहायता करें। दाम्पत्य जीवन शांतिपूर्ण गुजरेगा संडे के दिन Diner पर जाने की Planning आपकी Life में बदलाव लाएगी।सरल भाषा में दो तन एक मन यही है दाम्पत्य जीवनबहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें। Sports Person जिस लक्ष्य की प्राप्ति आप करना चाहते हैं, वह मिलेगा, लेकिन कई सारी जटिल बातों का सामना करना पड़ सकता है। आंखों के दर्द से आराम मिलेगा।

 

वास्तु Segment :-

आपने देखा होगा की जरुरतमंदो की सेवा करना दुनिया का सबसे बड़ा कर्म है, ऐसे में अगर एक छोटे से प्रयोग से किसी का भला हो तो हर्ज कैसा। आप घर पर एक गुल्लक लाएं। Daily Routine में कम से कम एक रुपया डाल दें फिर महिने के आखिर में इस गुल्लक के पैसे निकालकर किसी जरुरतमंद को Donate कर दें। ऐसा करने से आपको बहुत अच्छा लगेगा, मन हल्का, बैचेनी, चिंता सब दूर होने लगेगी वास्तु दोष भी दुर होने लग जाऐगा। आप बहुत Happy Fill करेंगे क्योंकि आपने Donation से किसी जरुरतमंद की Help की है।

     

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।               

Business में Machinery के रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चे बढ़ेंगे। जल्दबाजी और भावुकता में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं। यह समय धैर्य पूर्वक व्यतीत करने का है। Workspace पर आप किसी सहकर्मी को ज्यादा रोक-टोक ना करें। युवा वर्ग को अपने Target को हासिल करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है। Family में दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा दिन रह सकता है। Students भविष्य को लेकर परेशान हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के सामान है, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मूल्यवान हो जाता है। सेहत के मामले में किसी बात को लेकर चिंतित रहने से आप तनाव में रहेंगे।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।             

Workspace पर किसी Projects में आपकी वजह से जो नुकसान हुआ है, उसे दूर करने के लिए अनुभवी व्यक्ति का साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन में रिश्तों के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है। इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। Business में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी Extra Efforts करने का दिन है। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। बुधादित्य योग के बनने से धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। Students व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को गवाएं।हानि क्या अवसर चुक जाना।वाहन संभलकर चलाने की आवश्यकता होगी। Accidents के कारण लगी हुई चोट को ठीक होने में वक्त लगेगा।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।         

अगर आप Business Related किसी Traveling पर जा रहे हैं, तो आज आप जा सकते शुभफलदायी रहेगा। Online Meeting से उसे पूरा करें तो आपके लिए और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा। Workspace पर कामकाज के मामले में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है।साहस ही जीवन है।आपका शिष्ट व्यवहार सभी को आपकी और आकर्षित करेगा। घरेलु समस्याओं पर आप बिना किसी ज्यादा परेशानी के नियंत्रण पा लेंगे। बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर भी ध्यान रखें। वर्तमान वातावरण को नजर रखते हुए समय बहुत ही सावधानी से व्यतीत करने का है। Students की परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।

पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल से घर की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी। विवाहेतर संबंधों से दूर ही रहे। अनफा योग बनने से Business में आपका अधिकतर समय Marketing संबंधी कार्य में व्यतीत होगा, रुकी हुई Payment भी हासिल होगी। Business की Growth में इजाफा होगा। Share तथा तेजी मंदी से संबंधित व्यवसाय में उचित मुनाफा होने की स्थिति बन रही है। नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव में रहेंगे। Workspace पर आपको अपने Pending कामों को पूरा करने के लिए Focus करना होगा। Students के अपने Field में प्रयास सार्थक रहेंगे। हार्मोन्स संबंधी जांच करवाएं तो ठीक रहेगा। इसकी वजह से थकान और Depression जैसी स्थिति महसूस हो सकती है।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।         

इस समय व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है। अधिक मेहनत और परिणाम कम मिलने जैसी स्थिति रहेगी। कार्य विस्तार संबंधी योजनाएं भविष्य में जल्दी ही फलीभूत होगी लेकिन कुछ समस्याएं आएगी। Workspace पर दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। घर परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। Students के लिए दिन अपनी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही जिम्मेदारियां लेने का है।अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता।क्षमता से अधिक आपके लिए मुसीबत बन सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना प्राथमिकता पर रखें। हालांकि पिछले कुछ समय से चल रही किसी शारीरिक परेशानियों से कुछ राहत मिल सकती है।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।           

Students के उन्नति और तरक्की के योग बन सकते हैं।स्वयं की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि किसी दूसरे की बुराई का वक्त ही मिले।” Business में जितनी अधिक एकाग्रता बनी रहेगी, उतनी आसानी से आपका अपने Business को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। Workspace पर काम अपेक्षा के अनुसार आगे बढ़ता रहेगा, लेकिन किसी भी प्रकार की बड़ी प्रगति या बड़ा बदलाव देख नहीं पाएंगे। Sunday के दिन पति-पत्नी में संवाद सुधरता हुआ नजर आएगा। आपको सेहत पर अधिक ध्यान बनाए रखना आवश्यक होगा। सेहत से संबंधित चिंता नहीं होगी, लेकिन शारीरिक स्वास्थ्य ठीक बनाए रखने के प्रयास करते रहें। शारीरिक कमजोरी अधिक रह सकती है।

 

Astrology ज्ञान

कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप रामायण के बाल्यकाण्ड का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments