AAJ KA RASHIFAL | 09 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

9 अगस्त मंगलवार

नमस्कार दर्शको!

      

धैर्य रखें और हमेशा शांत रहें

शिव की चर्चित कथाओं में मां काली की कथा भी है, जब सभी देवता मिलकर भी काली का क्रोध शांत नहीं कर पाये, तब शिव ने ही उनके क्रोध को शांत किया था। यह कथा सिखाती है, कि हालात कोई भी हो अगर आप मन से शांत रहें, धैर्य रखें तो मुश्किल से मुश्किल हालात पर भी जीत हासिल कर सकते हैं। भोलेनाथ के शरीर पर स्थित भभूत, शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। ठीक इसी तरह जिंदगी में हमें किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। ऐसे में हमारे शरीर का तापमान नियंत्रित रहेगा। ऐसे में हम हर समस्या का हल जल्द ही निकाल सकते हैं। वहीं शिव का डमरू कहता है कि अपने शरीर को डमरू की ध्वनि की तरह मुक्त कर दो। इससे सारी इच्छाएं, मुक्त हो जाएंगी। इस तरह हम कई मनोविकारों से भी मुक्त हो सकते हैं।

...........

कहानी :-

एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव से कहा, प्रभु मैनें पृथ्वी पर देखा है कि जो व्यक्ति पहले से ही दुखी है, आप उसे और ज्यादा दुख प्रदान करते है, और जो सुख में है, आप उसे दुख नहीं देते। भगवान ने इस बात को समझाने के लिए माता पार्वती को धरती पर रुप बदलकर लेकर गए और एक गांव के पास रहने लगे। माता ने कहा अब हमें यहां भोजन सामग्री की व्यवस्था करनी होगी। भगवान के जाते ही माता पार्वती चूल्हा बनाने के लिए ईटें लेने गई। गांव में कुछ मकान टुटे हुए थे। माता ने वहां से ईटे लाकर चूल्हा तैयार कर दिया। तभी भगवान शिव अचानक से वहां प्रकट हुए। माता ने पूछा, आप तो कुछ लेकर नहीं आए। अब हम खाना कैसे बनाएंगे। तब भगवान बोले, पार्वती, तुम चूल्हा बनाने के लिए इन ईंटो को कहां से लेकर आई। माता ने कहा, प्रभु पास के ही गांव मे कुछ ऐसे मकान है, जहां पर घर सही ढंग से नहीं बने है वहां से यह ईटे लायी हूं। तब भगवान ने कहा, जो घर पहले से खराब थे, तुमने उन्हें और खराब कर दिया। तुम ईंटे उन सही घरों की दीवर से भी तो ला सकती थीं। माता बोली, प्रभु उन घरों में रहने वाले लोगों ने उनका रख रखाव बहुत सही तरीके से किया है। ऐसे में उनकी सुंदरता को बिगाड़ना उचित नहीं होता। भगवान बोले, पार्वती यही तुम्हारे द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर है। जिन लोगों ने अपने घर का रख रखाव अच्छी तरह से किया है, यानि सही कर्मों से अपने जीवन को सुंदर बना रखा है, उन लोगों को दुख कैसे हो सकता है। इसलिए हर एक मनुष्य को अपने जीवन में ऐसे ही कर्म करने चाहिए कि जिससे इतनी मजबूत खूबसूरत इमारत खड़ी हो कि कभी भी कोई भी उसकी एक ईट भी निकालने पाए।

सीख - अपना सपना यह सोचकर बर्बाद ना करो की दुसरों ने तुम्हारे साथ क्या बुरा किया, तुम्हारी जगह कर्मों को उनको जवाब देने दो।

 

उपाय :-

घर के वातावरण को सुखमय रखने के लिए करे यह उपाय।

अगर आप Office या Business के काम से खुश होकर आते है और घर के अंदर कदम रखते ही आपका मुड खराब हो जाता है या बात-बात पर परिवार पर गुस्सा करने लग जाते है। तो ऐसे में आप सोमवार के दिन सुबह बेल पत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर मनोरथ बोलकर शिवलिंग पर अर्पित करें। सुबह घर से निकलने से पहले आप अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाकर जरुर जाए। इससे आप और आपके घर का वातावरण हमेशा सुखमय रहेगा।

 

पंचाग :-

आज शाम 05:46 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:17 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग रूचक योग का लाभ मिलेगा। वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।  

  

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।      

नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें। आप खाली समय का उपयोग करेंगे और सभी काम आसानी से पूरे करेंगे। वेतनभोगी लोग बिना किसी तनाव या प्रतिस्पर्धा के डर के काम करेंगे।जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे, तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करना असंभव बना रहेगा।वासी योग का साथ मिलने से व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल है। आपके Business में आपको Revenue का Graph ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा। Share Market तथा तेजी-मंदी के कामों से दूर रहे या ज्यादा सावधान रहें। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य ले। परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं। Students भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरेंगे। पैरों में चोट का संकेत मिल रहे हैं।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।             

इस समय व्यवसायिक स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना ज्यादा जरूरी है। क्योंकि कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान होने की स्थिति बन रही है Office की Meeting में किसी महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा रहेगी। आप के योगदान की सराहना होगी। किसी भी Paper पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कानूनी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। वित्तीय निर्णय सोच-समझकर लें। अतीत में की गई गलती के कारण किसी तरह की जांच से निपटना होगा। आपकी तबियत खराब होने से जीवनसाथी परेशान रहेगा।बीमारी को भगाना हैं, योग और व्यायाम को अपनाना है।जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है। Students के Concentrate में कमी आएगी, आप योगा Meditation अपनी Life Style में जरूर Add करे।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।          

आपके अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है। इस समय अपने व्यवसाय के प्रति और अधिक मनन चिंतन करने की जरूरत है। आपके Business के सही Finance Management के कारण आप Success के नए आयाम हासिल कर सकेंगे। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी Tender अथवा किसी बड़ी संस्था से Order दिलवा सकते हैं। Office में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है। Workspace पर दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। आपकी महत्वाकांक्षाएं नई सफलता की ओर बढ़ेंगी। आपका जीवनसाथी उत्तेजित और चिड़चिड़ा रह सकता है। आपको वापस उसी तरीके से जवाब नहीं देना चाहिए। Students नए और पुराने दोस्तों के साथ Social-Media के माध्यम से जुड़े रहेंगे।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।        

इस समय Business में परिस्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी। सही समय पर सही फैसला लेने से आप सफल हो सकते हैं। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। यदि Bank या वित्तीय संस्थान से ऋण की तलाश है, तो अपने प्रयासों को जारी रखें क्योंकि भाग्य आपके साथ है। कुछ नए लाभ अर्जित करेंगे। आज के दिन आप किसी को भी कर्ज नहीं दे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी मे सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। Workspace पर आपको दूसरों की गलतियों और व्यवहार को ठीक करने पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। दूसरों को सलाह दें। आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं। घरेलू मोर्चे पर तनाव और अप्रियता रहेगी। Sports Person कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ेंगे। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी कमजोर दिखाई देता है।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।   

Students अपने हर Assignment को समय से पूरा कर पाएंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे।हमेशा याद रखों कि प्रयास और संघर्ष सफलता के पहले हैं, यहां तक शब्दकोष में भी। पदोन्नति होने के योग हैं। आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे। घर में परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है। Import-Export से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। कोई रुकी हुई Payment में जाने से आर्थिक व्यवस्था सुधर जाएगी।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे आज दो माँ को याद करेंगे         

Production संबंधी कामों में रुकावट आने की वजह से नुकसान हो सकता है। समय के अनुसार कार्य प्रणाली में भी लचीलापन लाने की जरूरत है। Marketing संबंधी कामों को भी बहुत सावधानी से करें। Office में कर्मचारियों को अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करने से ही काम पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठों द्वारा काम पर लगाया जाएगा। आप अपने गुस्से पर काबू रखें। घर में बड़ा झगड़ा हो सकता है। इसलिए हमेशा "गुस्से के वक्त रूक जाना चाहिए और गलती के वक्त झुक जाना चाहिए।आप बहुत कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे। आपको सुपाच्य भोजन खाने की आवश्यकता है। Students अपने Field पर बे-मन ध्यान दे पाएंगे। सफल होने के लिए आपको अपने Field पर Concentrate करना होगा। चित्त शान्ति के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें।

 

वास्तु Segment :-

वास्तु के अनुसार Laughing Buddha कहां रखे?

शयनकक्ष, भोजन कक्ष या अन्य कमरों में हंसता हुआ बुद्धा नहीं रखना चाहिए, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति व्यापार स्थल, Lobby या फिर बैठक कक्ष में होनी चाहिए लेकिन ध्यान रहे यह जमीन से ढाई फीट ऊपर एवं मुख्य दरवाजे के सामने होनी चाहिए। इन जगह रखने से इनके जैसे आप Positivity के साथ Happy Feel करेंगे।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगा शुभ समाचार।           

व्यवसायिक कार्यप्रणाली में विस्तार करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल है।
Shares 
तथा तेजी-मंदी के कार्यो से दूर रहे या ज्यादा सावधान रहें। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह और मार्गदर्शन अवश्य ले। आपका व्यवसाय अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक हो। नौकरी में अभी किसी भी तरह के परिवर्तन की आशा ना करें। आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होगी। आप संपत्ति या वाहन खरीद सकते हैं। कार्य संबंधी यात्रा करने जा रहे है तो आप प्रातः 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करें, लाभकारी होगी। Love Partner अब Life Partner बन सकता है आपके प्रयास अब सफल होंगे। आपकी नियमित दिनचर्या करने में असमर्थता आपके जीवनसाथी को नाराज कर सकती है। Students को कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता। सेहत को लेकर आप पौष्टिक भोजन खाएं।हमेशा करें स्वस्थ्य आहार का सेवन, श्रेष्ठ आरोग्य रहे हर क्षण।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।           

Family में छोटे-मोटे Issue के कारण Professional Life पर Effect पड़ेगा इसलिए Professional And Personal Life को अलग रखे। यह समय परिवार को समर्पित करने का है। शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके। अभी सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें। घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। Business में भय और डर को छोड़कर आत्मविश्वास से अपने Business में लगे रहे। जटिल समस्या को हल करके अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातो से जंग जीती है, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा। Sports Person कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे। आप स्वास्थ्य और उत्साहित महसूस करेंगे।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।           

Students को अपनी माँ से कुछ महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी, जिसका पालन करना आपके लिए बेहतर होगा। Business Units के लिए Golden Time होगा जिससे आपकी Working Style Customer Support ही आपका Advertisement होगा। पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। नौकरी मे सहकर्मियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। पेशेवर मोर्चे पर अच्छा करेंगे। Workspace पर आप द्वारा किए गए योगदान की सहकर्मियों द्वारा सराहना की जाएगी। सुबह टहलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है।पहला सुख निरोगी काया।पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की संभावना बन रही है। Charity या बिना लाभ वाले कार्य भी आपके जीवन और चरित्र को श्रेष्ठ बनाने के उपयोगी तरीके हैं। सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

आपके Business में Investor Interest दिखा सकते है, लेकिन आप सोच समझ कर ही Partnership में Business करे। Business में आप बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे लेकिन जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से आपको नुकसान होगा।कहते है कि जिन्दगी में जल्दबाजी बिल्कुल अच्छी नहीं है सिवाय, जल्दी सोने और जल्दी उठने के।आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अपने खर्चों पर अंकुश रखें। Workspace पर आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे लेकिन आपका मन स्पष्ट होना चाहिए। अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना उचित होगा क्योंकि वे अपनी गतिविधियों को रोकने का प्रयास करेंगे। आप स्पष्ट रूप से नहीं सोच पाएंगे। घरेलू मोर्चे पर तनाव और कठोरता रहेगी। जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। Students उत्तेजित महसूस करेंगे क्योंकि कुछ भी आपके लिए सही नहीं लग रहा है। सेहत के मामले में आपको Alert रहना होगा।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करे।              

अनफा योग के बनने से Imports-Export से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे, साथ ही आपके हाथ कोई रुकी हुई Payment आ सकती है। आपके New Business या Already Established Business की Growth में भारी उछाल आएगा। Business विस्तार की Planning बन सकती है। “Record तभी टूटते है जब हम बहाने नहीं, Plan बनाते है।वित्तीय स्थिति में सुधार होगा लेकिन अनावश्यक खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। सोचने की बजाय Workspace पर आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और स्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो जाएंगी। आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा। परिवार के जरूरी मामलों पर आपको अपने से बड़ों की सलाह लेनी चाहिए। बुजुर्गो की सलाह हमेशा फलदायी रहती है। Students कड़ी मेहनत करेंगे और सीखना जारी रखेंगे। आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेंगे कर्मशील।       

Marketing संबंधी कामों और Payment Collect करने के लिए समय अनुकूल है। अपनी कार्यप्रणाली में अभी कोई भी बदलाव ना लाए। किसी Deal को Final कर रहे है तो आप 12:15 से 02:00 के मध्य Final करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। Workspace पर लंबित Assignment को पूरा करने में सक्षम होंगे। सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि होगी। आपको समय-समय पर मित्रों और शुभ-चिंतकों का समर्थन मिलता रहेगा। आपको लोगों की सीमाओं को अनदेखा करना चाहिए। Students किसी और की समस्या को लेकर परेशान हो सकते है, जिसका असर आपके Field को प्रभावित करेगा।हर समस्या के दो समाधान होते है भाग लो (Take Part) या भाग लो (Run Away)सेहत को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, नियमित योग प्राणायाम करना सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा।

 

Astrology ज्ञान :-

तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप हनुमान जी को लौंग एवं गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए एवं चमेली के तेल का दीपक करें इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 

9314728165, 8955896625

 

 

 

Comments