AAJ KA RASHIFAL | 22 August आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

22 अगस्त सोमवार

नमस्कार दर्शको!


पुराने समय की बात है एक डाकू था जिसको लोग अंगुलिमाल नाम से जानते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को मारकर उनकी उंगलियों की माला बनाता था। उसने कसम खाई कि वो 100 लोगों की उंगलियां पहनेगा। अब तक उसके पास 99 लोगों की उंगलियां पूरी हो चुकी थी। एक बार गौतम बुद्ध उनके रास्ते से गुजरे। उसने गौतम बुद्ध को आते देखा। उसने कहा, आज मैं सौवां मारुंगा। लेकिन जब उसने गौतम बुद्ध को देखा और उनका सुंदर चेहरा देख, उसने कहा कि क्या तुझे जान की परवाह नहीं है। अगर तुम यहां से नहीं गए तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। लेकिन तुम्हारे पास कोई हथियार नहीं है इसलिए मैं फिर किसी दिन सौवा पूरा कर लूंगा। गौतम बुद्ध बोले कि हम तो रास्ते पर है। तुम्हें अपनी कसम पूरी करनी है तो तुम सोचो। बुद्ध की इस बात पर वह बेहद परेशान हो गया। बुद्ध ने उससे पूछा कि क्या इस तलवार से तुम इस वृक्ष की डाल को काट सकते हो। तब उसने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। उसने वृक्ष की डाल एक ही झटके में काट दी। इस पर बुद्ध बोले, क्या तुम अब इसे दोबारा जोड़ सकते हो। यह सुनकर उसने कहा कि यह नामुमकिन है। तब बुद्ध ने कहा, किसी भी चीज को काटना आसान है। लेकिन उसे जोड़ना मुश्किल है। हम जोड़ने का काम करते हैं, काटने का नहीं। जो काम तुम करते हो वो तो कोई बच्चा भी कर सकता है। गौतम बुद्ध की बातों का असर डाकू पर पड़ा। इसके बाद उसने अपनी तलवार व हथियार फेंक दिए।

सीख - हिंसा तो आसान है लेकिन किसी को अपना बनाना आसान नहीं होता है। ऐसे ही किसी को तोड़ना आसान है लेकिन उसे बनाना उतना ही मुश्किल है। 

.............................

एक गाँव में रमन और राघव नाम के दो दोस्त रहा करते थे। रमन धनी परिवार का था और राघव गरीब। दोनों एक साथ स्कूल जाते, खेलते, खाते-पीते, बातें करते। समय बीता और दोनों बड़े हो गए। रमन ने अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाल लिया और राघव ने एक छोटी सी नौकरी तलाश ली। जिम्मेदारियों का बोझ सिर पर आने के बाद दोनों के लिए एक-दूसरे के साथ पहले जैसा समय गुज़ार पाना संभव नहीं था। एक दिन रमन को पता चला कि राघव बीमार है। वह उसे देखने उसके घर चला आया तभी उसने अपनी जेब से कुछ पैसे निकाले और उसे राघव के हाथ में थमाकर वापस चला गया। राघव को रमन के इस व्यवहार पर बहुत दुख हुआ। लेकिन वह कुछ बोला नहीं। ठीक होने के बाद पैसों का प्रबंध कर रमन के पैसे लौटा दिए। कुछ ही दिन बीते ही थे, कि रमन बीमार पड़ गया है। जब राघव को रमन के बारे में मालूम चला, तो वह अपना काम छोड़ भागा-भागा रमन के पास गया और तब तक उसके साथ रहा, जब तक वह ठीक नहीं हो गया। राघव का यह व्यवहार रमन को उसकी गलती का अहसास करा गया। कुछ ही दिनों बाद रमन, राघव के घर गया और उससे अपने किये की माफ़ी मांगते हुए बोला, “दोस्त! जब तुम बीमार पड़े थे, तो मैं तुम्हें पैसे देकर चला आया था। लेकिन जब मैं बीमार पड़ा, तो तुम मेरे साथ रहे। मेरा हर तरह से ख्याल रखा। मुझे माफ़ कर दो। राघव बोला, “कोई बात नहीं दोस्त। मैं ख़ुश हूँ कि तुम्हें ये अहसास हो गया कि दोस्ती में पैसा मायने नहीं रखता, बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्रेम और एक-दूसरे की परवाह मायने रखती है।

सीख - पैसों से तोलकर दोस्ती को शर्मिंदा न करें। दोस्ती का आधार प्रेम, विश्वास और एक-दूसरे की परवाह है।

 

उपाय :-

चन्द्रमा को मजबुत करने के लिए करे यह उपाय।

चंद्र ग्रह को अपने अनुकूल रखने के लिए सोमवार के दिन रात को सोने से पहले अपने सिरहाने के नीचे दूध का गिलास रख दें और सुबह इस दूध को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। यह उपाय 11 सोमवार करें।

 

पंचाग :-

      आज पुरे दिन एकादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:40 तक मृगशिरा नक्षत्र फिर आद्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, वज्र योग, सर्वामृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

  

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।           

अनफा योग बनने से Students के द्वारा Study में की गई कोशिशों से उन्हें सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहे। खांसी जुकाम जैसी परेशानी बढ़ सकती है। Business में पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन है। “जब आप गुजरे समय पर अफसोस कर रहे होते है, उस समय भी समय गुजर रहा होता है।” Share व Stock Market के कामों में फायदा होने की संभावना है। साथ ही किसी नए काम की शुरुआत होगी। Workplace पर कामकाज करते हुए आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। इसके चलते आप बिना किसी ज्यादा परेशानी के परिस्थितियों पर नियंत्रण पा सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। लेकिन प्रेम संबंधों में छोटी सी बात को लेकर खटास आ सकती है।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।            

आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे। सर्वामृत योग के बनने से Business में किसी नवीन Planning को कार्य रूप देने के लिए अनुभवी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। कामकाज में साथियों से पूरा सहयोग मिलेगा। काम की Deadline पूरी करने में परेशानी हो सकती है। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें। Workspace पर आपकी कोई मन मुताबिक इच्छा भी पूरी हो सकती हैं। जिसकी वजह से मन प्रसन्न रहेगा। Sports Person Track पर अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। “लक्ष्य पर आधे रास्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे क्योंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा।”

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।            

Workspace पर कामकाज में दिन आपके लिए सहयोग और समर्थन का रह सकता है। आपको अपने आसपास के लोगों या टीम के सदस्यों से काफी मदद मिल सकती है। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। “शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइए, लाजवाब मोती कभी किनारों पर नहीं मिलते।” Phone पर या Social Media पर मजाक का मूड रहेगा। Students के अपने Field में कुछ Ideas बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा Practical बनाने की भी आवश्यकता है। सेहत के मामले सितारे आपके फेवर में रहेंगे। Business में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों, नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान करवा सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे। 

Business में कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है। “आपको अपने विरोधी से सिखना चाहिए, लेकिन कभी नकल न करें, नकल किया और आप मरे।” कोई Loan लेने की योजना बन रही है तो पहले उस पर अच्छी तरह विचार अवश्य करें। Workspace पर आपको Projects से Related सारी File Secret रखनी होगी। अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा भी उठा सकता है। अभी खुद को साबित करने के लिए और अधिक मेहनत की भी जरूरत है। किसी पारिवारिक बात को लेकर अगर आप चिंतित है, तो उसे परिवार के साथ शेयर करें जिससे आप स्वयं को हल्का महसूस करेंगे। Students भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। हल्का Fiver आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।

दाम्पत्य जीवन में घर की व्यवस्था को लेकर कुछ वाद विवाद की स्थिति रहेगी। बेहतर होगा कि शांतिपूर्ण तरीके से परिस्थितियों को सुलझाएं। Business में किसी Order को कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधीनस्थ कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी भी गैर कानूनी काम को करने से बचें, अन्यथा बुरी तरह फंस सकते हैं। Workspace पर आपको अपने Pending कामों को पूरा करने के लिए Focus करना होगा। आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। Competitive Students के नकारात्मक विचार उठने से तनाव और Depression हावी हो सकते हैं। Meditation करें तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें। परिवार में किसी की सेहत नाजुक हो सकती है।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।

Workspace पर आपको नए अवसर मिलेंगे। आपको अपने काम के प्रति समर्पण दिखाना होगा। “रिश्ते कभी अपने आप नहीं टुटते रवैये उन्हें तोड़ देते है।” इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। सहकर्मियों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। किसी अध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के सानिध्य में रहना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। वासी और सुनफा योग बनने से Business में जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आप प्रयास करते रहें। आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला दिन है। आपको साझेदारी के कुछ नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकते है। Students को अपने Career से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। थकान और सर्दी जैसी तकलीफ हो सकती है।

 

वास्तु Segment :- 

कई बार हम यह नहीं जानते है पानी जो है वो वास्तु को खराब कर सकता है ऐसे में आपके घर की पानी की बहुत कुछ Indication देती है क्योंकि पानी चंद्रमा को Re-present करता है। अगर पानी गंदा होगा तो यह आपका तन, मन, धन तीनों से Related Problem को Face करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको महिने में एक बार पानी की टंकी को जरुर Clean करें और अगर आपके घर में RO Purifier है तो उसको हमेशा Maintain करें।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।

Business में आपकी कोई Planning आगे बढ़ जाने से आ रहा Pressure कम होगा। दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की Starting कर रहे है तो प्रातः 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए हितकर रहेगा। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें। “नकारात्मक सोच कामयाबी की राह में बाधा है।” Partner की अनुमति के बिना उनके व्यक्तिगत जीवन का निर्णय लेना गलत होगा। Students के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर गुजरेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। सेहत से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।               

Market में आप किसी के साथ व्यर्थ के वाद विवाद में ना पड़े तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इससे आप के मान-सम्मान पर आंच सकती हैं। कहीं भी पैसा ना लगाएं, क्योंकि इसके लिए समय अनुकूल नहीं है। Workspace पर आपके ऊपर जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ेगा। नौकरी में संभावना है कि कुछ परिस्थितियों से आप थोड़े विचलित रहें। Career के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। आप उनसे निकलने के लिए प्रयास करेंगे। घर-परिवार के कामों को पूरा करने में दिन बीत सकता है। किसी व्यक्ति के जीवन में दखलअंदाजी करने की वजह से आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत करते समय शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। Students अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। अपनी सेहत का पूरा खयाल रखें। “हर मनुष्य अपने सेहत का स्वयं लेखक होता है।”

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।

Workspace पर विरोधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा। “हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत है।” संतान की ओर भी ध्यान दें। Market में पैसा उधार देने से पहले उसकी वापसी को सुनिश्चित करना जरूरी है। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। व्यापार में महवपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा दिन है। यदि आप आज के दिन कर्ज चुकता करते हैं, तो लेकिन नही ले तो आपके लिए बेहतर रहेगा। Students की सेहत में सुधार आने से उनका ध्यान Study की तरफ रहेगा। वर्तमान मौसम में बदलाव की वजह से शरीर में दर्द तथा हल्के बुखार जैसी स्थिति रह सकती है। इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान देना जरूरी है।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।

Business में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए थोड़ी Extra Efforts करने का दिन है। धन लाभ के अवसर मिलेंगे। वासी और सुनफा योग के बनने से उन्नति और तरक्की के योग हैं। आपको अपनी सोच भी बदलनी होगी। “सोच Branded होनी चाहिए कपड़े नहीं।” Workspace पर अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। आपको अपने रिश्तों के लिए समय निकालने की आवश्यकता है। इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। युवा वर्ग अपने Career के प्रति पूरी तरह एकाग्र रहेंगे और सफल भी होंगे। Students व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं। जीवनसाथी की सेहत में सुधार आएगा।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।    

Business में Future से Related किसी Planning पर सोच-विचार करने के बाद ही उस पर कार्य करें। सर्वामृत योग के बनने से आपको अतिरिक्त आय मिल सकती है। केवल चिंता को महत्व देने की वजह से कार्यक्षमता का इस्तेमाल ठीक से नहीं कर पा रहे हैं और अधिकतर समय चिंता को दूर करने के लिए खर्च हो रहा है। इस कारण जो महत्वपूर्ण काम हैं, उन्हें करने में देरी हो सकती है। काम की गति के साथ Deadline पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। Partner के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित छिपी हुई बातें सामने आ सकती हैं। Practice के दौरान Sports Person को चोट लग सकती है। घबराहट और Blood Pressure से संबंधित समस्या बढ़ेगी।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।         

Business में आपकी लापरवाही की वजह से व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चे की स्थिति रहेगी। कभी-कभी गुस्से व जिद जैसी नकारात्मक बातों की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी हो सकती है। Workspace पर क्षमता से अधिक काम लेना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। अपनी कुछ पूर्व योजनाओं में बाधा आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है। ये दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों। परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताने के लिए निकालना चाहेंगे। Students को अपने Field पर Focus करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। Low Blood Pressure की समस्या तकलीफ दे सकती है।

 

Astrology ज्ञान

कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के शिवरक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से आत्म विश्वास में वृद्धि होती है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments