AAJ KA RASHIFAL 10 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्रीगणेशाय नमः ||
10 मई शनिवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज शाम 02ः30 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 01ः42 के बाद तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़ीया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुती होगी।
पॉलिटिशियन को किसी संस्था द्वारा बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है।
बिजनेसमैन मार्केट की रिसर्च करें अपने टारगेट ऑडियंस, प्रतिस्पर्धियों और उद्योग की सिचुऐशन के बारे में इंफॉर्मेशन जुटाएँ। इससे आप सही डिसीजन ले सकते हैं।
संतान आपके बिजनेस में जुड़ने की इच्छुक है तो कुछ दिन के लिए उसे रिस्पॉन्सिबिलिट सौंपी जा सकती है।
आप बेड एक्टिविटि से दूर रहें, अन्यथा कोई बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।
पॉजिटिव दृष्टिकोण से आप लव एंड मैरिड लाइफ की हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन इजिली कर पाएंगे।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ऑफिस में आप अपने कार्यों से विरोधियों के मुंह बंद करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस के लोगों के प्रति आपका सौम्य व्यवहार सभी को प्रसन्न कर देने वाला होगा।
फैमिली के साथ कहीं बाहर घुमने की प्लानिंग बन सकती है।
सेहत के मामले में नज़ला, झुखाम से आप परेशान रहेंगे।
स्टूडेंट्स स्टडी पर कॉन्संट्रेट एंड फोकस करके ही सफलता की सीढ़ियां चढ पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
बिजनेस को पूर्व स्थिति में लाने के प्रयास में आपको कुछ हद तक सफलता मिलेगी, जो आपको और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा।
बिजनेस में प्रसार-प्रचार पर भी ध्यान दें और न्यू टैकनोलजी को बिजनेस में शामिल करें।
फैमिली में रिश्तों को लेकर आपका स्नेहपूर्ण रवैया आपकी इज्जत बढ़ाएगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को स्टडी रिलेटेड ट्रेवलिंग के लिए अदर सिटि में जाना पड़ सकता है।
वर्कप्लेस पर आप अपनी मेहनत और टीम वर्क से कार्यों को टाइमली कम्पलिट करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को अपनी पोस्ट की गरिमा का ध्यान रखना होगा और पद को क्षति पहुंचाने वाले कामों से दूरी बनानी होगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मोज-मस्ती में गुजरेगा।
सोशल लेवल पर बड़ों की सलाह आपके लिए बहुत काम आएगी। और सबसे अधिक का व्यवहार काम आएगा।
जोड़ और सर के दर्द में कुछ आराम मिलेगा।
जिनके लाइफ पार्टनर एंड बिजनेस पार्टनर एक हैं, उनको लाइफ पार्टनर के भाग्य से लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा।
आप डे की र्स्टाटिंग एर्नजेटिक होकर करनी होगी तभी वह सारे कार्यों को ऊर्जा के साथ निपटाने में सफल होंगे।
ब्यूटि प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने के लिए आपको न्यू टिम हायर करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उन्हें अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बनाकर रखने चाहिए जिससे बिजनेस सुचारू रूप से चल सके।
स्टूडेंट्स असफलता के डर से पीछे हट सकते है, जो उनके लिए सही नहीं रहेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर से आप अपने मन की भावनाएं फोन पर व्यक्त करेंगे।
वर्कप्लेस पर आप नए सिरे से अपने कार्य को समय पर करने में लगे रहेंगे।
ऑफिस में टीम को लीड करने वाले एंप्लॉयड पर्सन को टीम को स्किल करने के लिए मीटिंग करनी चाहिए।
सोशल लेवल आपका फोकस सिर्फ और सिर्फ आपके कार्य पर बना रहेगा।
फैमिली में आपकी सलाह सभी मानेंगे और उस पर अमल भी करेंगे।
सेहत को लेकर ट्रेवल करना पड़ सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी आएगी।
वर्कप्लेस पर आपके अहंकार के कारण आपके कार्य में कुछ रुकावटे आएगी और आपके कार्य डिले हो सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में विवाद की स्थिति में किसी को जवाब न दें क्योंकि विवाद बढ़ सकता है, तुरंत दिया गया रिएक्शन तिल का ताड़ बना देगा।
फैमिली में किसी कुटुम्बीजन से वाद-विवाद न करें, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन को प्रेक्ट्सि के दौरान चोट लग सकती है।
सडनली ट्रेवलिंग की प्लानिंग आपके लिए किसी परेशानी से कम नहीं होगी साथ ही आप सोशल एग्जाईटी के कारण भी परेशान रहेंगे।
बिजनेस में अप्स-डाउन की सिचुऐशन बनेगी जिससे आपका फोकस बिजनस पर नहीं रहेगा।
वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए बिजनेसमैन कम रिस्क वाले कार्यों में पैसा लगाएं, बड़ा रिस्क लेने का समय अभी नहीं है।
लव एंड मैरिड लाइफ में आप बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे।
स्टूडेंट्स स्टडी के दौरान सतर्कता एवं एकाग्रता की अत्यंत आवश्यकता रहेगी।
सेहत को लेकर अर्लट रहें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि।
बिजनेसमैन बेहतर प्रॉडक्ट्स एंड सर्विस देवे जिससे आपके कस्टमर संतुष्ट होंगे और वो दोबारा आपको चयन करेंगे।
बिजनेसमैन ने अगर न्यू बिजनेस र्स्टाट किया है उन्हें परिश्रम ज्यादा करना पड़ सकता है, अतिरिक्त परिश्रम करने की स्थिति में धैर्य का साथ न छोड़ें।
फैमिली में सभी के साथ आपके रिश्ते मधुर रहेंगे।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहें स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट करेंगे जिससे दिन उनके लिए अनुकूल रहेगा।
पीठ के दर्द से आप परेशान रहेंगे।
घरेलू चुनौतियों में महिलाओं को सफलता प्राप्त होगी, जिसकी सराहना करते हुए सभी लोग नजर आएंगे।
सोशयल लेवल पर आपकी पोस्ट को सबसे कम बार लाइक किया जाएंगा। जिससे आप काफी हैरान रहेंगे।
सर्वार्थसिद्धि, सिद्धि योग के बनने से आपकी एनर्जी लेवल टॉप पर रहने से वर्कस्पेस पर आपकी प्रफॉर्मेंस आपको आगे तक ले जाएगा।
एंप्लॉयड पर्सन का कार्य का प्रदर्शन धीमा नहीं होना चाहिए, दिन के अंत तक पॉजिटिव डिसीजन लेने में समक्ष होंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच एण्ड रोमांटिक मुड में रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक-सम्पति की देखभाल करें।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस से किसी प्रॉजेक्ट्स में आपको गाइडेंस मिलेगी, जिससे आपका साहस बढ़ेगा।
एंप्लॉयड पर्सन यदि जॉब चैंज करना चाहते हैं और हाथ में ऑफर लैटर भी है तो बदलाव के लिए समय उपयुक्त चल रहा हैं।
लव एंड लाइफ पार्टनर की हैल्प से आपके कार्यों में आ रही बाधाए दूर होगी, और आपके मध्य संबंध प्रगाढ होंगे।
सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
आप मन की बात कहने में जल्दबाजी न दिखाते हुए थोड़ा समय ले, व्यक्ति को और जानने का प्रयास करें, उसके बाद ही अपनी बात रखें।
विकेंड पर फैमिली में अविवाहित पर्सन के विवाह की बात चल सकती है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट एंड र्स्पोट्स पर्सन अपने-अपने फील्ड पर पर ध्यान देते रहें और अपना बेहतर प्रयास देते रहें।
बिजनेसमैन को अपेक्षित मुनाफा होने की प्रबल संभावना है, कस्टमर की आवाजाही मन को प्रसन्न करने वाली होगी।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में न्यू क्लाइंट जुड़ेगे साथ ही आपकी बिजनस की ग्रोथ भी बढ़ेगी।
पॉलिटिकल लेवल पर आपकी कही गई कोई बात ज्यादा से ज्यादा लाइक किया जाएगा।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डवलपमेंट होगा।
बिजनेस में प्रोडक्शन युनिट में कुछ बदलाव ही आपके बिजनस को आगे ले जाएगा।
जिन लोगों ने कहीं से लॉन ले रखा है, उन्हें पैसा समय पर चुकाने की प्रक्रिया को तोड़ना नहीं चाहिए, यानी इंस्टालमेंट जमा करते रहें।
फैमिली में दूसरों के नजरिये को भी देखें तब ही हर मसला हल कर पाएंगें।
स्टूडेंट्स स्टडी के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दें।
जॉइंट पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर से किसी बात पर फोन पर या सोशल मीडिया पर मजाक का मूड रहेगा।
सोशल लेवल पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।
प्रॉपर्टी को लेकर कोई मुकदमा या विवाद चल रहा है तो उसका समझौता एवं सुलह करते हुए निपटाना चाहिए।
ऑफिस में स्वयं में बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी साथ ही आपको अपने आत्मविश्वास को बनाएं रखना होगा।
एंप्लॉयड पर्सन को बॉस के अनुपस्थिति में कुछ डिसीजन लेने पड़ सकते हैं, डिसीजन लेने से पहले लिगल एडवाइसर से एक बार एडवाइस जरूर कर लें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दावपेंचो को सिखे।
बिजनेसमैन को गवर्नमेंट गवर्नमेंट टेंडर मिला है, तो मानक के अनुकूल ही कार्य करें क्योंकि बाद में इसका ऑडिट भी किया जाएगा।
पार्टपरशिप बिजनेस में मिशन एंड विजन क्लियर न होने और आपकी टीम कस्टमर को प्रॉपर्ली रिप्लाय न दे पाने का नुकसान आपको बिजनेस में भुगतना पड़ेगा।
विकेंड पर फैमिली में आपकी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए ही रेस्पोन्सिबिलिटि दी जा सकती है। जिसे आप प्रॉपर तरिके से हेंडल नहीं कर पाएंगे।
सेहत के मामले में जंक फूड को खाने से बचें।
वर्क लॉड ज्यादा होने के कारण लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।
आपको दूसरे पर आश्रित रहने की आदत में बदलाव लाना होगा, यदि किसी कार्य की जिम्मेदारी लेते हैं तो उसे स्वयं की कोशिशों से पूरा करें।
आपका क्रोधी स्वभाव निजी संबंधों में दूरियां ला सकता है, क्रोध कम करें इसके लिए मेडिटेशन करें।
वर्कस्पेस पर अलर्ट रहें विरोधी आपके कार्य में नुक्श निकालकर आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में कॉवकर्स को सहयोग के लिए बोल दे और आपको अपने कार्यों के साथ उसका काम भी करना पड़ सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन हैल्थ इश्यु एंड जंक फुड के चलते अपनी प्रेक्टिस पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रोफिट को बढाने की प्लानिंग करें।
पॉलिटिशियन को किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना होगा, अन्यथा अपॉजिट रिजल्ट प्राप्त हो सकते है।
वर्कस्पेस पर पेंडिंग वर्क कम्पलीट करने के लिए आपको एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ेगा।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए एंप्लॉयड पर्सन को परिश्रम पर ही भरोसा करना चाहिए, कड़ी मेहनत निश्चित रूप से फल देगी।
फैमिली में किसी के इंगेजमेंट की बात चल सकती है।
किसी पर भावनात्मक रूप से निर्भर न रहते हुए, स्वयं को मजबूत बनाना होगा।
सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस का किसी बड़ी चैन से पार्टनरशिप होने से आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लगेगा।
एंसेस्ट्रल बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें अपने बड़ों के एक्सपिरियंस का लाभ लेना चाहिए, उनके पास बैठकर अपनी समस्याएं बताकर बिजनेस को बढ़ाने में सुझाव लें।
लव एंड लाइफ पार्टनर से आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
ब्लड प्रेशर की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
आपको गैर जरूरी कामों में टाइम टेबल बिल्कुल नहीं करना है।
स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी में कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पडेंगी।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के आदर्शो पर चले।
बिजनेस में बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा कोशिशें करनी होगी।
सर्वार्थसिद्धि, सिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर थोड़ी सी और ज्यादा मेहनत करने से पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त हो सकते है।
स्टूडेंट्स को अपने फील्ड में काफी संघर्ष करना पड़ेगा।
फैमिली में किसी के बर्ताव के कारण आप थोड़े चिंतित हो सकते है।
सेहत के मामले में दिन बेहतर रहेगा।
एंप्लॉयड पर्सन द्वारा ऑफिशियली वर्क को लेकर की गई मेहनत रंग लाने वाली है, जल्दी ही आपको सैलेरी इंक्रीमेंट एंड प्रमोशन जैसी गुड न्यूज मिल सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए तरक्की के बारे में भी विचार करना चाहिए।
लव एंड लाइफ पार्टनर की सलाह आपको किसी बड़ी मुश्किल से निकाल सकती है।
पॉलिटिकल लेवल पर आपको किसी कार्य में पब्लिक का फूल सर्पोट मिलेगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
बिजनेस को पूर्व स्थिति में लाने के प्रयास में आपको कुछ हद तक सफलता मिलेगी, जो आपको और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा।
बिजनेस में प्रसार-प्रचार पर भी ध्यान दें और न्यू टैकनोलजी को बिजनेस में शामिल करें।
फैमिली में रिश्तों को लेकर आपका स्नेहपूर्ण रवैया आपकी इज्जत बढ़ाएगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को स्टडी रिलेटेड ट्रेवलिंग के लिए अदर सिटि में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
कार्यस्थल पर आप अपनी मेहनत और टीम वर्क से कार्यों को टाइमली कम्पलीट करने में सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को अपनी पोस्ट की गरिमा का ध्यान रखना होगा और पद को क्षति पहुंचाने वाले कामों से दूरी बनानी होगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मोज-मस्ती में गुजरेगा।
सोशल लेवल पर बड़ों की सलाह आपके लिए बहुत काम आएगी। और सबसे अधिक का व्यवहार काम आएगा।
जोड़ और सर के दर्द में कुछ आराम मिलेगा।
जिनके लाइफ पार्टनर एंड बिजनेस पार्टनर एक हैं, उनको लाइफ पार्टनर के भाग्य से लाभ मिलेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी में अनबन हो सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में अप्स एंड डाउन की सिचुऐशन बन सकती है।
विकेंड पर जॉब सर्चर के आलस्य के चलते हाथ आए हुए जॉब निकल सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस की अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करें, क्योंकि बॉस कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, वीकनेस महसूस होगी।
फैमिली में किसी की बात को लेकर आप कुछ उखड़े-उखड़े रहेंगे जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है।
आपको जनसंपर्क को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए खासकर उन लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है जो जन कल्याण के लिए कार्यरत हैं।
बिजनेस में डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया गुगल एड्स एंड डिजिटल चैनल का प्रोपर युज न कर पाने से घाटे का साकना करेंगे।
बात करें बिजनेसमैन की तो प्रॉपर्टी डिल बिजनेस को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है उनकी कोई बड़ी केंसल हो सकती है।
स्टूडेंट्स अपने फील्ड मे समय पर कुछ खास नहीं कर पाने से उदास, परेशान रहेंगे।
सोशल लेवल पर आपके कार्यों में बधाए आ सकती है। जो आपको आपके कार्यों से आपको विचलित कर सकती है।

Comments
Post a Comment