AAJ KA RASHIFAL 3 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्रीगणेशाय नमः ||
3 मई शनिवार
सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज सुबह 07:52 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:34 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 06:37 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
Love and married life Hill Station Trip planning Last Month घटना के चलते Cancel करनी पड़ सकती है।
Sportsperson का अंदरूनी Settlement के चलते किसी Sports Event से नाम हटाया जा सकता है।
Business में internal mistake और आज नहीं कल करेंगे के चलते Tender हाथ से निकल जाने के कारण आप तनाव में रहेंगे।
Businessman को सरकारी धन अर्थात Loan, Tax को समय पर चुकाने का प्रयास करना चाहिए।
Social Level पर पूर्व में की गई गलती का खामियाजा आपको अब भुगतना पड़ेगा। पिता की बातों का अनुसरण करें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उनको पलटकर जवाब न दें, अन्यथा मतभेद हो सकता है, Family में संतान का कोई Decision आपकी चिंता बढ़ा सकता है।
बात करें सेहत की तो Chest Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
Love and married life Hill Station Trip planning Last Month घटना के चलते Cancel करनी पड़ सकती है।
Sportsperson का अंदरूनी Settlement के चलते किसी Sports Event से नाम हटाया जा सकता है।
Business में internal mistake और आज नहीं कल करेंगे के चलते Tender हाथ से निकल जाने के कारण आप तनाव में रहेंगे।
Businessman को सरकारी धन अर्थात Loan, Tax को समय पर चुकाने का प्रयास करना चाहिए।
Social Level पर पूर्व में की गई गलती का खामियाजा आपको अब भुगतना पड़ेगा। पिता की बातों का अनुसरण करें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उनको पलटकर जवाब न दें, अन्यथा मतभेद हो सकता है, Family में संतान का कोई Decision आपकी चिंता बढ़ा सकता है।
बात करें सेहत की तो Chest Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
Office में किसी Opposite Gender से debate हो सकती है।
Employed Person को Officially Work को पूरा करने के लिए समय ज्यादा देना पड़ सकता है, काम की अधिकता मानसिक उलझनों को बढ़ा सकती है ।
Employed Person को Officially Work को पूरा करने के लिए समय ज्यादा देना पड़ सकता है, काम की अधिकता मानसिक उलझनों को बढ़ा सकती है ।
Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Business में किसी Project पर Loan Approval की सूचना प्राप्त होने से आपकी धन संबंधित हो रही Tension कम होगी।
Businessman को Sale बढ़ाने के लिए Customers को कुछ Attractive Offer देने होंगे।
सुख हो या फिर दुख अपने मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है, जरूरत
के समय साथ देना सच्चे रिश्ते की पहचान है।
हल्का fever आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है ।
Students को Senior से Support मिलेगा, जिससे वो आ रही समस्या से निजात पाएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Business में किसी Project पर Loan Approval की सूचना प्राप्त होने से आपकी धन संबंधित हो रही Tension कम होगी।
Businessman को Sale बढ़ाने के लिए Customers को कुछ Attractive Offer देने होंगे।
सुख हो या फिर दुख अपने मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है, जरूरत
के समय साथ देना सच्चे रिश्ते की पहचान है।
हल्का fever आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है ।
Students को Senior से Support मिलेगा, जिससे वो आ रही समस्या से निजात पाएंगे।
Office में आपका Confidence level top पर रहेगा।
इसे Top पर रखने के लिए आप मेहनत करना नहीं छोड़े। आलस्य का त्याग करें।
Employed Person को दूसरों के प्रति समर्पण की भावना रखनी होगी, वहीं इसके प्रतिफल में Friends and Team का Full Support करेगी।
Love and life partner के साथ Diner पर पुरानी यादें ताजा करेंगे ।
Family में हर किसी की मदद के तत्पर रहने से रिश्तों में मिठास रहेगी।
Political Level पर आपके public से relation बेहतर होंगे जो आपके लिए आगे की नींव रखेंगे।
Business related traveling हो सकती है।
Sportsperson को अपनी Diet पर ध्यान देना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
Competitive Students को Exam में अपने ही दम पर सफलता मिलेंगी न कि किसी और की सहायता से।
Office में आपके कार्य Seniors की मदद से पूर्ण होने से आप Tension Free Mind होकर Work करें।
Employed Person को जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा, अर्थात Personal Life and Professional Life का तालमेल बनाना होगा ।
Social Level पर पूर्व में किए गए किसी कार्य से आपको बेहतर output प्राप्त होगा, जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Family Member के साथ आप जैसा व्यवहार कर रहे है उसमें सुधार करें। अन्यथा जैसे करनी वैसी भरनी।
Loan के लिए प्रयासरत Businessman को Loan मुहैया कराने के लिए बेहतर मौके मिलेंगे, ऐसे अवसर को हाथ से न जाने दे।
Business मे Financial Condition को सुधारने के लिए जो भी Decision लेने हो उसे सोच समझकर ही लेवें और उसे जल्दी लागू करें। जो भी करना है उसकी स्टार्टिंग आज और अभी से करों क्योंकि कल कभी नहीं आने वाला।
Music में Interest रखने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
Employed Person को दूसरों के प्रति समर्पण की भावना रखनी होगी, वहीं इसके प्रतिफल में Friends and Team का Full Support करेगी।
Love and life partner के साथ Diner पर पुरानी यादें ताजा करेंगे ।
Family में हर किसी की मदद के तत्पर रहने से रिश्तों में मिठास रहेगी।
Political Level पर आपके public से relation बेहतर होंगे जो आपके लिए आगे की नींव रखेंगे।
Business related traveling हो सकती है।
Sportsperson को अपनी Diet पर ध्यान देना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
Competitive Students को Exam में अपने ही दम पर सफलता मिलेंगी न कि किसी और की सहायता से।
Office में आपके कार्य Seniors की मदद से पूर्ण होने से आप Tension Free Mind होकर Work करें।
Employed Person को जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा, अर्थात Personal Life and Professional Life का तालमेल बनाना होगा ।
Social Level पर पूर्व में किए गए किसी कार्य से आपको बेहतर output प्राप्त होगा, जो भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Family Member के साथ आप जैसा व्यवहार कर रहे है उसमें सुधार करें। अन्यथा जैसे करनी वैसी भरनी।
Loan के लिए प्रयासरत Businessman को Loan मुहैया कराने के लिए बेहतर मौके मिलेंगे, ऐसे अवसर को हाथ से न जाने दे।
Business मे Financial Condition को सुधारने के लिए जो भी Decision लेने हो उसे सोच समझकर ही लेवें और उसे जल्दी लागू करें। जो भी करना है उसकी स्टार्टिंग आज और अभी से करों क्योंकि कल कभी नहीं आने वाला।
Music में Interest रखने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
सेहत के मामले में समय आपके Favor में रहेगा।
Love and married life में रोमांस और रोमांस भरपूर रहेगा।
Sports Person उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व प्रसन्नचित रहेगा।
Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।
Sportsperson के लिए दिन शानदार रहेगा, उनकी सेहत में सुधार आएगा।
Business में हो रही घाटे की भरपाई के लिए किसी बाहरी स्रोत से आमदनी आने के कारण आर्थिक स्तर पर मजबूती रहेगी। याद रखना जिंदगी हर लूजर को लीजेंड बनने का मौका देती है।
जिन Businessman का अपने Client से झगड़ा चल रहा था, वह अब खत्म होता नजर आ रहा है।
किसी बीमारी से निकलने के बाद आप खुद को उत्साहित महसूस करेंगे।
आप अपनी चतुराई से कठिन कार्य को आसानी से और कम समय में पूरा करने में सफल रहेंगे।
Employed Person को Workplace पर Multiple कार्य करने पड़ सकते हैं, इसलिए शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने के लिए तैयार रहें।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Workplace पर किसी मनचाही Company से joining letter मिल सकता है।
Students सहपाठियों के साथ नोट साझा करने में स्पष्ट रहें क्योंकि ये दोनों के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
Weekend पर Family में किसी Relative के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
Business में आपके कठोर और अडियल रवैये की वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
Partnership में जो Business कर रहे हैं, उन्हें Partner के प्रति व्यवहार में और सुधार लाना होगा।
Social Level पर अधूरे छोड़े गए किसी काम की वजह से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
किसी आवश्यक कार्य को लेकर Family Outing टालना पड़ेगा।
Life Partner के साथ अहंकार का टकराव करने से बचना चाहिए, इस समय ऐसा कोई भी काम न करें जिससे झगड़ों को हवा मिले।
Students का ध्यान कही और होने से study से ध्यान भटक सकता है।
संतान यदि छोटी है तो सेहत में छोटे मोटे बदलाव को लेकर भी Alert रहना होगा, क्योंकि लापरवाही के चलते बीमार होने की आशंका है।
Employed Person को Officially Work में बेहद परिश्रम की आवश्यकता है, Boss की उम्मीदों पर खरा उतरने से ही Promotion जल्दी मिलेगा।
Workplace पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसी से बहस न करें।
Love and married life में रोमांस और रोमांस भरपूर रहेगा।
Sports Person उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व प्रसन्नचित रहेगा।
Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।
Sportsperson के लिए दिन शानदार रहेगा, उनकी सेहत में सुधार आएगा।
Business में हो रही घाटे की भरपाई के लिए किसी बाहरी स्रोत से आमदनी आने के कारण आर्थिक स्तर पर मजबूती रहेगी। याद रखना जिंदगी हर लूजर को लीजेंड बनने का मौका देती है।
जिन Businessman का अपने Client से झगड़ा चल रहा था, वह अब खत्म होता नजर आ रहा है।
किसी बीमारी से निकलने के बाद आप खुद को उत्साहित महसूस करेंगे।
आप अपनी चतुराई से कठिन कार्य को आसानी से और कम समय में पूरा करने में सफल रहेंगे।
Employed Person को Workplace पर Multiple कार्य करने पड़ सकते हैं, इसलिए शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने के लिए तैयार रहें।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Workplace पर किसी मनचाही Company से joining letter मिल सकता है।
Students सहपाठियों के साथ नोट साझा करने में स्पष्ट रहें क्योंकि ये दोनों के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
Weekend पर Family में किसी Relative के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से काम में रुकावट आएगी।
Business में आपके कठोर और अडियल रवैये की वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।
Partnership में जो Business कर रहे हैं, उन्हें Partner के प्रति व्यवहार में और सुधार लाना होगा।
Social Level पर अधूरे छोड़े गए किसी काम की वजह से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
किसी आवश्यक कार्य को लेकर Family Outing टालना पड़ेगा।
Life Partner के साथ अहंकार का टकराव करने से बचना चाहिए, इस समय ऐसा कोई भी काम न करें जिससे झगड़ों को हवा मिले।
Students का ध्यान कही और होने से study से ध्यान भटक सकता है।
संतान यदि छोटी है तो सेहत में छोटे मोटे बदलाव को लेकर भी Alert रहना होगा, क्योंकि लापरवाही के चलते बीमार होने की आशंका है।
Employed Person को Officially Work में बेहद परिश्रम की आवश्यकता है, Boss की उम्मीदों पर खरा उतरने से ही Promotion जल्दी मिलेगा।
Workplace पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसी से बहस न करें।
Sportsperson को Track पर मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए प्रयास करने होंगे।
Married life में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
Artist and Sportsperson के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी। Workplace पर आपकी activity and smart work पर उच्च अधिकारियों की नज़र में आ सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
Artist and Sportsperson के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी। Workplace पर आपकी activity and smart work पर उच्च अधिकारियों की नज़र में आ सकती है।
Employed Person के Officially Work में Change के योग बन रहे हैं, संभवतः शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।
बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
Weekend पर Property Related traveling हो सकती है, जो आपके लिए Profitable हो सकती है।
आपके मन में आ रहे विचारों को महत्व दें, इसका सही दिशा में प्रयोग कर आगे बढ़े।
आपके मन में आ रहे विचारों को महत्व दें, इसका सही दिशा में प्रयोग कर आगे बढ़े।
General and Competitive Students को Learning and Revision का काम तेजी से Start कर देना चाहिए।
Business में online platform से आप अपने Old and New Stock की Sale Easily से कर पाएंगे।
Business Partner के साथ हुए आपसी विवादों को भूल कर वार्तालाप करनी चाहिए, समझौते के तौर पर अच्छी Deal करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए ।
Life Partner और बच्चों के साथ बेहतर Time Spend करेंगे।
सेहत को लेकर Alert रहें Healthy और पौष्टिक Diet को अपने Diet Chart में ऐड करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के पदचिन्हों पर चले।
Workplace पर transfer में थोड़ी बाधाएं आ सकती है। लेकिन आप अपने कार्य को निष्ठा के साथ करते रहें।
आप अपनी किसी problem को Family के साथ share करे वह problem easily solve होगी।
Ancestral Property से लाभ मिलने की संभावना है, संपत्ति का बंटवारा करते समय समानता का ध्यान रखना होगा।
Business में proper planning कर किए गए कार्य से आप संतुष्ट होंगे, साथ ही अगर आप किसी New Business की Planning बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करना आपके लिए फलदायक रहेगा।
Business में online platform से आप अपने Old and New Stock की Sale Easily से कर पाएंगे।
Business Partner के साथ हुए आपसी विवादों को भूल कर वार्तालाप करनी चाहिए, समझौते के तौर पर अच्छी Deal करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए ।
Life Partner और बच्चों के साथ बेहतर Time Spend करेंगे।
सेहत को लेकर Alert रहें Healthy और पौष्टिक Diet को अपने Diet Chart में ऐड करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के पदचिन्हों पर चले।
Workplace पर transfer में थोड़ी बाधाएं आ सकती है। लेकिन आप अपने कार्य को निष्ठा के साथ करते रहें।
आप अपनी किसी problem को Family के साथ share करे वह problem easily solve होगी।
Ancestral Property से लाभ मिलने की संभावना है, संपत्ति का बंटवारा करते समय समानता का ध्यान रखना होगा।
Business में proper planning कर किए गए कार्य से आप संतुष्ट होंगे, साथ ही अगर आप किसी New Business की Planning बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करना आपके लिए फलदायक रहेगा।
Businessman को Business में कुछ बदलाव लाने के लिए विचार करना चाहिए, Business की Technique को बदलने से अच्छे परिणाम मिलेंगे।
Friends और किसी खास के साथ picnic spot पर जाने की Planning बन सकती है।
Competitive Students को संघर्ष और तकलीफ सहनी पड़ेगी।
सेहत के मामले दिन normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
आपको कुछ ऐसा Plan करना होगा, जिससे उनका ज्ञानार्जन हो सके, आप ज्ञान के दम पर ही सफलता हासिल कर सकेंगे।
Love and life partner के साथ सुकून भरे पल बीतेंगे, रोमांच और रोमांस भरी बाते होगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
Students की Study में रूचि बढ़ने से Study में गलती की गुंजाइश कम होगी, जो सभी प्रशंसा करने के लिए मजबूर भी करेगा।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Workplace पर promotion की Good News आपके चेहरे के हाव-भाव बदल देगी।
Employed Person को लगातार Active और ऊर्जावान बने रहना होगा, Boss काम की कतार लगा सकते हैं जिससे आपको आराम करने का मौका भी नहीं मिलेगा।
Friends और किसी खास के साथ picnic spot पर जाने की Planning बन सकती है।
Competitive Students को संघर्ष और तकलीफ सहनी पड़ेगी।
सेहत के मामले दिन normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
आपको कुछ ऐसा Plan करना होगा, जिससे उनका ज्ञानार्जन हो सके, आप ज्ञान के दम पर ही सफलता हासिल कर सकेंगे।
Love and life partner के साथ सुकून भरे पल बीतेंगे, रोमांच और रोमांस भरी बाते होगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।
Students की Study में रूचि बढ़ने से Study में गलती की गुंजाइश कम होगी, जो सभी प्रशंसा करने के लिए मजबूर भी करेगा।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Workplace पर promotion की Good News आपके चेहरे के हाव-भाव बदल देगी।
Employed Person को लगातार Active और ऊर्जावान बने रहना होगा, Boss काम की कतार लगा सकते हैं जिससे आपको आराम करने का मौका भी नहीं मिलेगा।
Joint Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
Love and life partner के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर Time Spend करेंगे।
Love and life partner के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर Time Spend करेंगे।
समय की मांग है कि आप अपने आपको Maintain करें, Physical Fitness को लेकर घर पर ही योग आदि करते रहें ।
Player fitness first के motto के साथ अपने Field में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
Business को बेहतर बनाने के लिए आपमें कुछ करने की हिम्मत को बढ़ाना होगा। और व्यर्थ की बातों से दूरियां बनाए रखनी होगी।
Businessman के लिए दिन शुभ है, Sale में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी।
परिवार के लोगों से चर्चा करें, साथ ही सकारात्मक माहौल बनाते हुए सबको Positive रखें, Family में हो रहे टकराव दूर होंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी रखें।
Business में Ups-Down की Situation आपके लिए चिंता का विषय बनेगी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी ।
Partnership में Business करने वाले लोगों को Partner के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।
Students को Study के साथ कुछ समय धर्म पूजा पाठ को भी देना चाहिए, आध्यत्मिकता आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने में मदद करेगी।
संतान की सेहत खराब होने से आपकी चिंता बढ़ेगी।
Family में किसी की बातों में आकर आप घर का माहौल खराब कर सकते है ।
अपनों की राय के आधार पर ही कार्य करने चाहिए, उनकी राय आपका मार्गदर्शन करने में मदद करेगी।
Workplace पर Workload बढ़ने पर आपको Senior से Help लेनी पड़ेगी उससे आपको फायदा ही होगा, क्योंकि आपसे कोई गलती नहीं होगी।
Employed Person पर बॉस का Complete Support रहेगा ऐसे में Workplace पर आपको Co-Workers से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति भी होगी।
Traveling के दौरान सतर्क रहे, आपकी कोई किमती वस्तु चोरी हो सकती है।
Love and life partner से मतभेद हो सकता है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार में सुधार करना होगा।
Sportsperson को YouTube पर अपने Field Related Vedio से कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन कुछ गलत भी हो सकते है ।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ ।
Practice करते समय Sportsperson को अपने क्रोध को सही जगह पर Divert करना होगा।
Business में दूसरों की देखा देखी करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। Businessman के मन मुताबिक काम होने में, अपेक्षित समय से ज्यादा समय लग सकता है।
Family के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के क्षण चुराएं जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं। क्योंकि समय अपनी चाल से चलता है।
आपको उनकी हार का भय परेशान कर सकता है, मेहनत किए बिना पहले से हार मान लेना ही आपके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।
Workplace आपके विरुद्ध की गई साजिश का पर्दाफाश होगा, जिससे आपको Hidden Enemy का पता चलेगा।
Employed Person कार्यप्रणाली को लेकर नाखुश थे, उन्हें आज स्वेच्छा अनुसार कार्य करने के लिए स्वतंत्र किया जा सकता है।
Love and life partner के साथ Diner की Planning बन सकती है।
सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें, और Diet chart बनाएं और उसे Follow करें।
Player fitness first के motto के साथ अपने Field में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
Business को बेहतर बनाने के लिए आपमें कुछ करने की हिम्मत को बढ़ाना होगा। और व्यर्थ की बातों से दूरियां बनाए रखनी होगी।
Businessman के लिए दिन शुभ है, Sale में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी।
परिवार के लोगों से चर्चा करें, साथ ही सकारात्मक माहौल बनाते हुए सबको Positive रखें, Family में हो रहे टकराव दूर होंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी रखें।
Business में Ups-Down की Situation आपके लिए चिंता का विषय बनेगी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी ।
Partnership में Business करने वाले लोगों को Partner के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।
Students को Study के साथ कुछ समय धर्म पूजा पाठ को भी देना चाहिए, आध्यत्मिकता आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने में मदद करेगी।
संतान की सेहत खराब होने से आपकी चिंता बढ़ेगी।
Family में किसी की बातों में आकर आप घर का माहौल खराब कर सकते है ।
अपनों की राय के आधार पर ही कार्य करने चाहिए, उनकी राय आपका मार्गदर्शन करने में मदद करेगी।
Workplace पर Workload बढ़ने पर आपको Senior से Help लेनी पड़ेगी उससे आपको फायदा ही होगा, क्योंकि आपसे कोई गलती नहीं होगी।
Employed Person पर बॉस का Complete Support रहेगा ऐसे में Workplace पर आपको Co-Workers से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति भी होगी।
Traveling के दौरान सतर्क रहे, आपकी कोई किमती वस्तु चोरी हो सकती है।
Love and life partner से मतभेद हो सकता है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार में सुधार करना होगा।
Sportsperson को YouTube पर अपने Field Related Vedio से कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन कुछ गलत भी हो सकते है ।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ ।
Practice करते समय Sportsperson को अपने क्रोध को सही जगह पर Divert करना होगा।
Business में दूसरों की देखा देखी करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। Businessman के मन मुताबिक काम होने में, अपेक्षित समय से ज्यादा समय लग सकता है।
Family के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के क्षण चुराएं जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं। क्योंकि समय अपनी चाल से चलता है।
आपको उनकी हार का भय परेशान कर सकता है, मेहनत किए बिना पहले से हार मान लेना ही आपके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।
Workplace आपके विरुद्ध की गई साजिश का पर्दाफाश होगा, जिससे आपको Hidden Enemy का पता चलेगा।
Employed Person कार्यप्रणाली को लेकर नाखुश थे, उन्हें आज स्वेच्छा अनुसार कार्य करने के लिए स्वतंत्र किया जा सकता है।
Love and life partner के साथ Diner की Planning बन सकती है।
सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें, और Diet chart बनाएं और उसे Follow करें।
General and Competitive Students को Family का Full Support मिलेगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
किसी बड़े Projects information के लिए लिए आपको Office में ppt presentation करने के लिए कहा जा सकता है।
Employed Person को काम को लेकर बेवजह की मानसिक उलझन हो सकती है, चाहते हुए भी जिम्मेदारियों का भार उठाना पड़ेगा ।
Social Level पर आपको अपनी Planning में कुछ चेंजेंज हो सकता है ।
Love and married life में relations बेहतर होंगे।
Weekend पर Family मे तनाव को दूर करने के लिए अपनी Lifestyle में बदलाव करना होगा।
Higher Education प्राप्त कर रहे हैं, और यदि उनकी कोई परीक्षा होने वाली है तो उनके लिए सफलता में विलंब की स्थिति बनेगी।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Social media पर आपके business and product को free में Promote करने के लिए आपको Offer मिल सकता है।
Businessman को Stock का ध्यान रखना होगा, माल की कमी होने से Customers वापस लौट सकता है।
Student's अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा तब ही आप सफल होंगे।
स्वस्थ संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे ।
Sports Person को किसी प्राइज से सम्मानित किया जा सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
Personal Relation को लेकर कोई Decision लेना पड़ सकता है, Decision लेने से पहले अच्छे से विचार जरूर करें उसके बाद ही Decision लें।
Business में आपको अपना पूरा ध्यान उसे सफल और विस्तार करने पर लगाना होगा। उम्र उसमें कहीं मायने नहीं रखती है। तब ही आपके business की market value बढ़ेगी और आपके revenue में इजाफा होगा।
Parents की सेहत को लेकर Alert रहें, किसी पुरानी बीमारी के लक्षण दिखाई दे सकते है कम बोलना और खर्चों में कटौती करना आपके लिए बेहतर रहेगा ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
किसी बड़े Projects information के लिए लिए आपको Office में ppt presentation करने के लिए कहा जा सकता है।
Employed Person को काम को लेकर बेवजह की मानसिक उलझन हो सकती है, चाहते हुए भी जिम्मेदारियों का भार उठाना पड़ेगा ।
Social Level पर आपको अपनी Planning में कुछ चेंजेंज हो सकता है ।
Love and married life में relations बेहतर होंगे।
Weekend पर Family मे तनाव को दूर करने के लिए अपनी Lifestyle में बदलाव करना होगा।
Higher Education प्राप्त कर रहे हैं, और यदि उनकी कोई परीक्षा होने वाली है तो उनके लिए सफलता में विलंब की स्थिति बनेगी।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Social media पर आपके business and product को free में Promote करने के लिए आपको Offer मिल सकता है।
Businessman को Stock का ध्यान रखना होगा, माल की कमी होने से Customers वापस लौट सकता है।
Student's अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा तब ही आप सफल होंगे।
स्वस्थ संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे ।
Sports Person को किसी प्राइज से सम्मानित किया जा सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होगा।
Personal Relation को लेकर कोई Decision लेना पड़ सकता है, Decision लेने से पहले अच्छे से विचार जरूर करें उसके बाद ही Decision लें।
Business में आपको अपना पूरा ध्यान उसे सफल और विस्तार करने पर लगाना होगा। उम्र उसमें कहीं मायने नहीं रखती है। तब ही आपके business की market value बढ़ेगी और आपके revenue में इजाफा होगा।
Parents की सेहत को लेकर Alert रहें, किसी पुरानी बीमारी के लक्षण दिखाई दे सकते है कम बोलना और खर्चों में कटौती करना आपके लिए बेहतर रहेगा ।
Students अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरुआत करेंगे।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Workplace पर आपके Work से impress होकर boss आपकी Salary बढ़ा सकते है।
Employed Person को Confidence and Time Boundation के साथ काम करना होगा, दोनों को तालमेल बनाकर ही चलने पर सफलता हासिल हो सकेगी।
Love and married life के लिए समय अनुकूल रहेगा।
Driving करते समय traffic rules का पालन करना आपके और आपकी Family के लिए सही रहेगा।
लक्ष्मी, शूल योग के बनने से Workplace पर आपके Work से impress होकर boss आपकी Salary बढ़ा सकते है।
Employed Person को Confidence and Time Boundation के साथ काम करना होगा, दोनों को तालमेल बनाकर ही चलने पर सफलता हासिल हो सकेगी।
Love and married life के लिए समय अनुकूल रहेगा।
Driving करते समय traffic rules का पालन करना आपके और आपकी Family के लिए सही रहेगा।

Comments
Post a Comment